छिपरी (टीकमगढ़)! सायं 8 बजे से सांस्कृतिक संध्या में विश्व प्रसिद्ध पद्मश्री पं. हरिप्रसाद चैरसिया, मुंबई द्वारा बांसुरी वादन तथा सांवरी ब्रदर्स, मुंबई द्वारा सुफियाना प्रस्तुति हुई। पं. हरिप्रसाद चैरसिया द्वारा राग माल्हू भक्ति राग के द्वारा कार्यक्रम का आगाज़ किया गया। कार्यक्रम प्रारंभ में अतिथि श्री रवि शर्मा - विधायक झांसी, श्रीमती अनुराध शर्मा - चेयरमेन, बैद्यनाथ आयुर्वेदिक फार्मा ग्रुप तथा अजय सिंह ‘राहुल भैया’ - म.प्र. पूर्व नेता प्रतिपक्ष व विधायक थे।
इस अवसर पर श्री रवि शर्मा - विधायक झांसी ने कहा कि यह जो सामाजिक कुंभ चल रहा है, वह एक चमत्कारिक घटना है, इसे सामान्य नहीं माना जा सकता। श्री रावतपुरा सरकार द्वारा कुंभ के रूप में इतने बड़े धार्मिक अनुष्ठान को किये जाने का जो संकल्प लिया है वह बजरंग बली के कृपा से और रावतपुरा सरकार साहब पर बजरंग बली की कृपा है। मेरी सोच है कि इस आध्यात्मिक शक्ति के साथ रहकर हम अभीष्ट को प्राप्त करें। विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए श्रीमती अनुराधा शर्मा ने गुरुकृपा को सर्वोपरि बताया। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म ही इस देश की ऊर्जा है। गुरु के माध्यम से ही ईश्वर की प्राप्ति होती है। कबीर ने भी कहा है कि गुरु के सहारे ही जीवन की इस नैया को पार लगाया जा सकता है।
इसी अवसर पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष मध्यप्रदेश विधानसभा एवं विधायक कांग्रेस श्री अजय सिंह ‘राहुल भैया’ ने कहा कि बहुत कम समय में इतने छोटे स्थान को पवित्र एवं विशाल बनाना गुरु के सच्चे प्रेम का घोतक है। रावतपुरा सरकार जिस स्थान, जगह या चीज को हाथ लगा देते हैं वह जगह स्वयं ही अपना महत्वपूर्ण स्थान बना लेती है। महाराजश्री की जन्म स्थली एक पवित्र स्थान बनेगी ऐसा मेरी आशा है।
देर रात्रि से स्वामी श्री राम शर्मा रासाचार्य, वृदावन के साथी कलाकारों द्वारा रासलीला की प्रस्तुति की गई, जिसमें भक्त दामापंत के चरित्र एवं विट्ठल भगवान की लीलाओं पर संगीतमय प्रस्तुति दी गई, जो कि अर्धरात्रि तक चली। भारी संख्या में आस पास के गांव व पूरे टीकमगढ़ जिले से जन समुदाय उपस्थित था।
आज (दि. 25.4.2015, शनिवार)
प्रातः 6 बजे से यज्ञशाला में श्री लक्ष्मीनारायण भगवान की पूजन के साथ 108-108 श्री सूक्त एवं पुरुसूक्त के पाठों के साथ यजमानों द्वारा विद्वान आचार्यों की उपस्थिति में आहुतियां दी गईं।
आज छत्तीसगढ़ के केबिनेट मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल एवं मध्य प्रदेश के मंत्री श्री राम पाल सिंह ने छिपरी सामाजिक कुंभ में पहुंचकर रावतपुरा सरकार महाराजश्री का आशीर्वाद लिया और लक्ष्मीनारायण महायज्ञ में पूजन व आहुतियां दीं। श्री बृजमोहन अग्रवाल ने विशाल भण्डारे में खीर व मालपुए श्रद्धालुओं को परस कर सेवा दी। अपरान्ह 2 बजे से प्रारंभ हुई श्रीमद्भागवत कथा में भागवताचार्य श्यामसुंदर पाराशर जी ने अपने श्रीमुख से भगवान की कृष्ण लीला के अंतर्गत राजा पारीक्षित द्वारा देह त्याग तथा मार्कण्डे ऋषि की तपस्या का वर्णन किया। 19 तारीख से चल रही भागवत कथा के सातवें दिन के समापन पर श्री बृजमोहन अग्रवाल तथा रावतपुरा सरकार के माता-पिता ने आरती की।
छत्तीसगढ़ के केबिनेट मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि सामाजिक महाकुंभ महाराजश्री की सकारात्मक प्रेरणा एवं आध्यात्मिक पूजा के कारण ही 40 दिनों की मेहनत का परिणाम है। यदि यह आयोजन सरकारी होता तो 40 माह में हो पाता। राजनीति को आज धर्म एवं आध्यात्म के रास्ते पर चलना अनिवार्य है तभी राजनीति अपने उद्देशों को साकार करने में सफल होगी। सामाजिक एकता का संदेश देने का श्रेय इस महाकुंभ को जाता है। इस महाकुंभ ने आध्यात्म और धर्म को एक नई दिशा प्रदान की है।
आज सामाजिक कुंभ में पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन, नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बी.डी. शर्मा जी तथा रावतपुरा सरकार के माता-पिता शामिल हुए। श्री शर्मा द्वारा नेहरू युवा केन्द्र की क्षेत्रीय गतिविधियां संचालित करने के लिए छिपरी में उसका नया केन्द्र खोलने के लिए घोषणा की।
इस आयोजन में मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री रामपाल सिंह तथा सांसाद फग्गन सिंह कुलस्ते भी उपस्थित थे।
अष्ठोत्तर पाठ, रूद्राभिषेक, हरे राम - हरे कृष्ण संकीर्तन के साथ आध्यात्मिक कार्यक्रम लगातार जारी है। आज अष्टोत्तर पाठ का समापन होगा।
प्रातः 9 बजे से प्रारंभ हुई रामलीला में आदर्श रामलीला नाटक समाज, कानपुर द्वारा प्रस्तुति के अंतर्गत राम-लक्षमण शूर्पणखा संवाद की संगीतमयी प्रस्तुति हुई।
रात्रि 7 बजे से शेखर सेन, मुंबई के द्वारा एकल नाट्य की आकर्षक प्रस्तुति होगी।
कल रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत लखबीर सिंह लक्खा, मुंबइ द्वारा भजनों की प्रस्तुति होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com