उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव द्वारा बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि/अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों को त्वरित गति से राहत पहुंचाने के निर्देशों के क्रम में अब तक 20 लाख 11 हजार किसानों को 914 करोड़ रुपए की धनराशि का वितरण किया जा चुका है।
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रबी फसल की व्यापक क्षति तथा किसानों को तत्काल राहत वितरण हेतु राज्य सरकार द्वारा किए गए त्वरित प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रदेश में ओलावृष्टि/अतिवृष्टि के सापेक्ष किसानों को 1135.57 करोड़ रुपए की धनराशि आवंटित की गई है, जिसमें से 914 करोड़ रुपए का वितरण किया जा चुका है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने जनपदों द्वारा भेजी गई कृषि क्षतियों के विवरण के आधार पर भारत सरकार को 66 अरब 77 करोड़ 65 लाख रुपए का मेमोरेण्डम भी केन्द्र सरकार को पूर्व में भेज दिया है, जिसका अनुश्रवण मुख्य सचिव कर रहे हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि ओलावृष्टि/अतिवृष्टि से प्रभावित जनपदों में कृषि क्षति, शासन द्वारा स्वीकृत धनराशि के वितरण, क्षति के सापेक्ष और धनराशि की व्यवस्था किए जाने तथा कृषि फसल बीमा योजना लागू किए जाने की स्थिति के साथ-साथ भारत सरकार से इसके सम्बन्ध में अद्यतन प्रगति के बारे में भी निरन्तर अनुश्रवण किया जा रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com