Archive | April, 2015

अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव (आई.सी.एफ.एफ.-2015) का दूसरा दिन पं ख्यात हास्य अभिनेता राजन श्रीवास्तव, मिस इण्डिया रनरअप वर्तिका सिंह व अन्य जानी-मानी हस्तियों की उपस्थिति से गुलजार हुआ बाल फिल्मोत्सव जीवन मूल्यों की शिक्षा देने का कारगर तरीका है बाल फिल्मोत्सव — डा. दिनेश शर्मा, महापौर,

Posted on 09 April 2015 by admin

सिटी मोन्टेसरी स्कूल के तत्वावधान में चल रहे सातवें अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव
(आई.सी.एफ.एफ.-2015) के दूसरे दिन का आज पं्रख्यात हास्य अभिनेता राजन श्रीवास्तव एवं मिस इण्डिया रनरअप वर्तिका सिंह समेत कई अन्य जानी-मानी हस्तियों की उपस्थिति से गुलजार रहा और लखनऊ के विभिन्न विद्यालयों से पधारे लगभग 10,000 से अधिक बच्चों ने 80 देशों की शानदार बाल फिल्मों का खूब आनन्द उठाया एवं जीवन मूल्यों की शिक्षा ग्रहण की। बाल फिल्मोत्सव के दूसरे दिन का भव्य उद्घाटन आज प्रातः सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में बड़े ही उल्लासपूर्ण माहौल में हुआ। इस अवसर पर पं्रख्यात हास्य अभिनेता राजन श्रीवास्तव एवं मिस इण्डिया  रनरअप वर्तिका सिंह की उपस्थिति ने बाल फिल्मोत्सव की रौनक में चार चाँद लगा दिये। सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में शैक्षिक फिल्मों से प्रेरणा ग्रहण करने पधारे हजारों छात्रों ने तालियां बजाकर श्री श्रीवास्तव एवं वर्तिका सिंह का भरपूर स्वागत किया। किशोर व युवा छात्रों में इन हस्तियों से मिलने व उनसे हाथ मिलाने का सहज उल्लास देखा जा सकता था। इस अवसर पर श्री राजन श्रीवास्तव ने अपने चिर-परिचत अंदाज में बच्चों का खूब मनोरंजन किया और बच्चों ने भी ‘लकड़ी की काठी’, ‘पापा कहते हैं’ जैसे गीत गाकर उनका खूब साथ दिया। विदित हो कि सी.एम.एस. फिल्म्स डिवीजन द्वारा संयुक्त राष्ट्र सूचना केन्द्र, नई दिल्ली के सहयोग से सातवें अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव का आयोजन 7 से 15 अप्रैल तक सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत 80 देशों की बेहतरीन शैक्षिक बाल फिल्में निःशुल्क प्रदर्शित की जा रही हैं।
इससे पहले, बाल फिल्मोत्सव में छात्रों की हौसलाअफजाई करने पधारे लखनऊ के मेयर डा. दिनेश शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि सी.एम.एस. का यह बाल फिल्मोत्सव अपने आप में अद्वितीय है जहाँ छात्रों को मनोरंजन के साथ ही साथ जीवन मूल्यों की शिक्षा प्राप्त हो रही है। डा. शर्मा ने कहा कि पढ़ने से अच्छा समझना होता है, जीवन व्यवहार की ऐसी बहुत सारी बातें होती हैं जो किताबों से नहीं सीखी जा सकती। बच्चे उन चीजों का ज्यादा याद रख पाते हैं जिसे वे स्वयं देखते हैं, ऐसे में बाल फिल्मों का यह खजाना बच्चों के चारित्रिक विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने सी.एम.एस. को धन्यवाद दिया कि वह बच्चों को स्वस्थ मनोरंजन के साथ साथ उपयुक्त शिक्षा भी दे रहा है।
शिक्षात्मक फिल्मों की कड़ी में आज फिल्मों का प्रदर्शन एनीमेशन बाल फिल्म ‘‘प्रिंसेज मिस्ट्री’’ से हुआ। इसके अलावा मनोरंजन से भरपूर अनेक शिक्षात्मक फिल्में सी.एम.एस. के कानपुर रोड के विभिन्न आॅडिटोरियम में प्रदर्शित हुई, जिनमें द एडवेन्चर आॅफ स्पाइकी, अनलकी बर्ड, ट्विन्स इन बेकरी, मीठी नींद, लिटिल हीरोज, प्रगति, द सर्किल, द सिंगिंग पाॅण्ड, टू घोस्ट्स, बापू के साथ, मैं भी चलना चाहती हूँ, मिस्ट्री आॅफ गिफ्ट, आई एम रघु, एक यात्रा, बीअर्स आॅन द रोड, द स्मेल आॅफ नाइट्स, डांस विद रैट, ड्रीम आॅफ बर्ड, आओ दोस्ती करंें, ड्रीम, प्ले विद मी, ए लाइफ स्टोरी, घर किसका है, गुड एण्ड स्मार्ट, ए मदर, आॅवर वीपन इज आॅवर टंग, द साइलेन्ट हीरोज आदि प्रमुख हैं। इन शिक्षात्मक बाल फिल्मों को देखने एवं इनसे प्रेरणा लेने हेतु भारी संख्या में छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों की गहमागहमी देखने को मिली। खास बात यह है कि इस अन्तर्राष्ट्रीय चिल्ड्रेन्स फिल्म फेस्टिवल के दौरान लखनऊ के गरीब, अनाथ व पिछड़े तबके के बच्चों को भी मुफ्त में फिल्में देखने का मौका मिल रहा है और वे बच्चे जो कि आर्थिक अभाव में स्कूल तक नहीं जा सकते वे भी नैतिक शिक्षा का ज्ञान प्राप्त कर रहे हैं। कुल मिलाकर लगभग 10,000 से अधिक बच्चों ने शिक्षात्मक बाल फिल्मों का खूब आनन्द उठाया, जिसमें हार्नर कालेज, आर्मी पब्लिक स्कूल, एस.डी. मान्टेसरी स्कूल, लारेटो कान्वेन्ट, केन्द्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, अवध स्कूल, सेंट जोसेफ इण्टर कालेज, प्ले वे स्कूल, यू.पी. सैनिक स्कूल, जनता जूनियर हाई स्कूल, आशियाना कान्वेन्ट स्कूल, आदि प्रमुख हैं।
अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव में पधारे हास्य अभिनेता श्री राजन श्रीवास्तव व मिस इण्डिया रनरअप वर्तिका सिंह आज अपरान्हः सत्र में सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों से रूबरू हुए एवं इस भव्य आयोजन पर दिल खोलकर पत्रकारों से चर्चा की। श्री राजन श्रीवास्तव ने कहा कि मेरे लिए अत्यन्त प्रसन्नता की बात है कि मुझे इस अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव में आने का अवसर मिला। बच्चों को प्रेरणा देने वाले इस पुनीत कार्य में जो भी योगदान दे सकें, वह थोड़ा है। उन्होंने छात्रों को संदेश दिया कि अपने अन्दर छिपी प्रतिभा का भरपूर इस्तेमाल करें तो सफलता आपके कदमों में होगी। इस बाल फिल्मोत्सव की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए श्री श्रीवास्तव ने कहा कि सचमुच सी.एम.एस. का यह बाल फिल्मोत्सव अपने आप में अनूठा है। इस प्रेरणादायी महोत्सव में पूरे विश्व की एक से बढ़कर एक शिक्षात्मक फिल्में दिखाई जा रही हैं। मिस इण्डिया रनरअप वर्तिका सिंह ने कहा कि मुझे इस बाल फिल्मोत्सव में आकर बहुत अच्छा लग रहा है खासकर इन छोटे-छोटे बच्चों के बीच स्वयं को पाकर मैं अभिभूत हूँ। सी.एम.एस. की बदौलत ही आज मुझे बच्चों के बीच आने का सुअवसर मिला है।
अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव के चेयरमैन व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी, संस्थापक, सी.एम.एस. ने कहा कि इस महोत्सव की सबसे अच्छी बात यह है कि जीवन के जिन नैतिक सिद्वान्तो के बारे में हम बच्चों को पढ़ाते रहे हैं उन्हें बाल फिल्मों के माध्यम से जीवन्त रूप से बच्चों को दिखाना व उससे प्रेरणा देना अनूठा अहसास है। उन्होंने कहा कि यहाँ दिखाई जाने वाली फिल्में खासतौर पर बच्चों के लिए बनाई गई हैं लेकिन फिर भी उनमें माता-पिता, अभिभावकों व शिक्षकों के लिए सीखने को बहुत कुछ है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि बच्चों के साथ ही माता-पिता को भी इन फिल्मों से संदेश ग्रहण करना चाहिए। डा. गाँधी ने कहा कि सी.एम.एस. का विश्वास है कि शिक्षा ऐसी होनी चाहिए जो वर्तमान युग के प्रश्नों के उत्तर दे सके। आज हमारे विद्यालयों के साथ ही माता-पिता को यह प्रश्न विचलित कर रहा है कि घरों में और बच्चों की पढ़ाई के कमरों तक में घुस आयी अश्लीलता की इस महामारी से हम अपने बच्चों को कैसे बचायें? इस प्रश्न का उत्तर ढूढ़ने के लिए ‘चिल्ड्रेन्स फिल्म फेस्टिवल’ की आवश्यकता महसूस की गयी है।
फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर श्री वर्गीस कुरियन ने बताया कि यह अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव सभी के लिए पूर्णतया निःशुल्क है एवं लखनऊ के सभी स्कूलों के बच्चे, युवक, माता-पिता, अभिभावक व शिक्षक ‘प्रथम आगत प्रथम स्वागत’ के आधार पर बाल फिल्में देखने के लिए आमंत्रित हैं। उन्होंने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में रोजाना दो शो आयोजित किये जा रहे हैं जिसमें प्रथम शो प्रातः 9.00 बजे से एवं दूसरा शो दोपहर 12.00 बजे से प्रारम्भ होता है। श्री कुरियन ने कहा कि विश्व शान्ति व विश्व एकता को समर्पित सी.एम.एस. के इस अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव का मुख्य उद्देश्य शैक्षिक बाल फिल्मों के माध्यम से छात्रों व युवाओं के नैतिक, चारित्रिक व आध्यात्मिक गुणों को विकसित कर समाज का आदर्श नागरिक बनाना है।
सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने कहा कि सी.एम.एस. सभी संभव माध्यमों से बच्चों के चारित्रिक व नैतिक उत्थान में संलग्न है एवं हमारा प्रयास छात्रों को सर्वांगीण शिक्षा उपलब्ध कराकर समाज का आदर्श नागरिक बनाना है। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में बच्चों के चरित्र निर्माण एवं जीवन मूल्यों की शिक्षा देने हेतु यह अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। श्री शर्मा ने बताया कि आई.सी.एफ.एफ.-2015 के तीसरे दिन का उद्घाटन कल 9 अप्रैल, वृहस्पतिवार को प्रातः 9.00 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में होगा। भारत में बेल्जियम के राजदूत श्री यान लुइक्सि एवं उनकी पत्नी श्रीमती राका सिंह इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे जबकि फिल्म ‘तारे जमीं पर’ के बाल कलाकार दर्शील सफारी एवं बाल नृत्यांगना अवनीत कौर अपनी उपस्थिति से बाल फिल्मोत्सव की रौनक बढ़ायेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

शिक्षकों को धन्यवाद

Posted on 09 April 2015 by admin

उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री एवम् प्रवक्ता डा0 महेन्द्र नाथ राय ने मुख्यमंत्री के वादों का स्वागत करते हुए आशा जताई है कि शिक्षकों की समस्त समस्याओं को जल्द ही दूर कर दिया जायेगा। मुख्यमंत्री के साथ समझौता वार्ता जिसमें हाई स्कूल की कापियां के मूल्यांकन की पारिश्रमिक दर 2 रूपये और इण्टरमीडिएट की कापियां के मूल्यांकन की पारिश्रमिक दर 3 रूप्ये बढ़ाने और तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण का अगली बैठक में रखकर उसको विनियमितीकरण कर दिया जायेगा तथा 6 महीने के अंदर वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय देने की घोषणा तथा एल0टी0 ग्रेड से प्रोन्नत वेतनमान पाने की स्नातकोत्तर उपाधि की बाध्यता समाप्त  भी कर दी जायेगी एवम् सी0टी0 एल0टी0 ग्रेड की विसंगतियों को दूर किया जायेगा, इनका स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री की सकारात्मक वार्ता से संगठन के उत्साहित ह¨ने की बात कही और यह उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री की इस घोषणा से मांगों को सरकार पूरा करेगी।
शिक्षकों के संघर्ष के लिए समस्त शिक्षक भाइयों को बधाई देते हुए उनका आभार व्यक्त  किया कि उन्होंने पूरी ताकत के साथ उपलब्धियों को अर्जित किया है। लखनऊ के सभी मूल्यांकन केन्द्र®ं पर उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री एवं प्रवक्ता डा0 महेन्द्र नाथ राॅय, जिला अध्यक्ष श्री निर्मल श्रीवास्तव जिला मंत्री श्री आर0 एस0 विष्वकर्मा, संयुक्त षिक्षक संघर्ष मोर्चा के संयोजक तेज नारायण पाण्डेय तेजेष आदि के नेतृत्व में संघ ने द©रा कर के सभी शिक्षक बन्धुओं से अनुरोध किया कि पूरी ताकत से मूल्यांकन कार्य प्रारम्भ कर दें और समय के अन्दर ही कापियों को जांचने का कार्य पूरा करने की कोशिश करें।    उन्होंने शिक्षकों से भी धन्यवाद ज्ञापित किया है कि उन्होंने मूल्यांकन बहिष्कार में संगठन का साथ देते हुए जिस तरह प्रभावी ढंग से अपनी उपलब्धियों को हासिल किया है वह प्रशंसनीय है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राष्ट्रपति ने पद्म पुरस्कार प्रदान किए

Posted on 09 April 2015 by admin

राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने आज ;08 अप्रैलए 2015द्ध राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक नागरिक अलंकरण समारोह में पद्म विभूषणए पद्म भूषण और पद्म श्री पुरस्कार प्रदान किये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुद्रा बैंक रोजगार चाहने वाले युवाओं से लेकर रोजगार सृजकों तक

Posted on 09 April 2015 by admin

भारत दुनिया के उन सबसे युवा देशों में से है जहां 25 वर्ष से कम लोगों की कुल आबादी 54 प्रतिशत से अधिक है। हमारे युवाओं को इक्क2सवीं शताब्दीग की नौकरियों के लिए शिक्षित और नौकरियों के लायक बनना चाहिए। हमारे यहां काम करने लायक 5 प्रतिशत से भी कम लोगों को औपचारिक कौशल प्रशिक्षण मिलता है जिससे वे नौकरी के लायक बन सकें और नौकरियां कर सकें। भारत की आबादी का करीब 70 प्रतिशत गांवों में रहता है जिसके कारण नौकरी करने लायक इन युवाओं की संख्या  बढ़ रही है।

वर्ष 2022 में भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सैव होगा। राज्यों  के नेतृत्वर और केंद्र सरकार के निर्देशन में टीम इंडिया के बारे में प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता में अन्यक उद्देश्यों2 के अलावा युवाओं को शिक्षा और कौशल प्रशिक्षण देना शामिल है ताकि उन्हेंत रोजगार मिल सके। इस उद्देश्य से स्किल इंडिया और मेक इन इंडिया कार्यक्रम शुरू किए गए हैं और हमें भी भारत में उद्ममिता की भावना को प्रोत्सााहित करना चाहिए और नए उद्ममों को शुरू करने के लिए सहयोग करना चाहिए तभी हमारी युवा रोजगार ढूंढने वालों से रोजगार सृजक बन सकते हैं।

हालांकि कारपोरेट और व्याावसायिक संस्थागओं की भी भूमिका हैए अनौपचारिक क्षेत्र के उद्यमों द्वारा इसकी सराहना की जानी चाहिए जिससे अधिक से अधिक संख्याृ में लोगों को रोजगार मिलेगा। कुल मिलाकर 5ण्77 करोड़ लघु व्यािवसायिक इकाईयां हैंए जिनमें से अधिकतर एकल स्वािमित्वक वाली हैं जो लघु निर्माणए ट्रेडिंग या सेवा व्यएवसाय चलाती हैं। इनमें से 62 प्रतिशत का स्वाकमित्वक अनुसूचित जातिध् अनुसूचित जनजातिध्ओबीसी के पास है। निचले स्तनर के कठोर परिश्रम करने वाले उद्यमियों की ऋण तक औपचारिक पहुंच कठिन हो गई है। इस दिशा में हाल के बजट में एक प्रमुख पहल करने की घोषणा की गई है‍जिसका नाम मुद्रा बैंक है।
माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट रिफाईनेंस एजेंसी ;मुद्राद्ध बैंक की घोषणा 2015 के बजट में की गई है जिसके लिए 20ए000 करोड़ रुपये का कोष निर्धारित किया गया है और इसमें 3ए000 करोड़ रुपये की ऋण गारंटी राशि की घोषणा की गई है। मु्द्रा बैंक प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के जरिए सूक्ष्मक वित्तश संस्था नों का पुनर्वित्तीरयन करेगा। कर्ज देते समय अनुसूचित जातिध्जनजाति उद्ममों को प्राथमिकता दी जाएगी। इन उपायों से युवाओंए शिक्षित अथवा कौशल प्राप्तन श्रमिकों का आत्म विश्वाीस बढ़ेगा जो पहली पीढ़ी के उद्यमी बनने की आकांक्षा रखते हैंय साथ ही इसमें वर्तमान लघु उद्यमी भी शामिल हैं जो अपनी गतिविधियों का विस्ताीर कर सकेंगे।
केंद्रीय वित्त् मंत्री श्री अरुण जेटली ने अपने 2015.16 के बजट भाषण में कहा कि उनकी सरकार का दृढ़ मत है कि समग्र विकास होना चाहिए़। सरकार का एक वैधानिक अध्याादेश के जरिए मुद्रा बैंक बनाने का प्रस्तासव है। यह बैंक निर्माणए ट्रे‍डिंग और सेवा गतिविधियों में लगे सूक्ष्मदध्लघु व्याावसायिक संस्था ओं को ऋण देने के कार्य में लगे सभी सूक्ष्म  वित्तीलय संस्था नों के नियमन और पुनर्वित्तीध्यन के लिए जिम्मेिदार होगा।
मुद्रा बैंक प्रमुख रूप से निम्नन बातों के लिए जिम्मेादार होगारू.
1द्ध सूक्ष्मरध् लघु संस्था ओं वित्ती य व्यकवसाय के लिए नीति.निर्देश तैयार करना
2द्ध एमएफआई संस्था ओं का पंजीकरण
3द्ध एमएफआई संस्था ओं का नियमन
4द्ध एमएफआई संस्था ओं को मान्यरताध्रेटिंग
5द्ध ऋणग्रस्तंता से बचने और ग्राहक के उचित संरक्षण सिद्धांतों और वसूली के तरीके सुनिश्चित करने के लिए जिम्मे दार वित्ती य व्यिवस्थाू तैयार करना
6द्ध सभी सूक्ष्म ध्लघु उद्यमों को अनुबंध के साथ ऋण
7द्ध ऋण के लिए सही प्रौद्योगिकी समाधान को बढ़ावा
8द्ध सूक्ष्मि उद्यमों को दिए जाने वाले ऋणों के लिए गारंटी प्रदान करने के उद्देश्यक से ऋण गारंटी योजना की व्यिवस्थाम और संचालन करना
9द्ध प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत सूक्ष्मा व्यरवसायों तक ऋण पहुंचाने के लिए संरचना तैयार करना।
ऊपर बताये गए उपायों से न केवल उन लोगों को कर्ज मिल सकेगा जिनकी पहुंच बैंकों तक नहीं है साथ ही अनौपचारिक क्षेत्र से जुड़े अधिकतर सूक्ष्मपध्लघु उद्यमों को निचले स्तएर तक कर्ज वितरित किया जा सकेगा।
इस बैंक के जरिए दलितों और आदिवासी उद्यमियों को प्राथमिकता दी जाएगी जिससे सामाजिक न्यारय को बढ़ावा मिले। उद्योग में अधिकतर कुशल श्रमिक दलित समुदायों से हैं। उनमें अपनी सूक्ष्मि इकाइयां शुरू करने की संभावना है बशर्तों उन्हें  आसान शर्तों पर कर्ज मिल सके। हालांकि अधिकतर कौशल प्राप्तं हैं और अपने काम की तकनीकी बारीकियों को समझते हैंए लेकिन बहुत कम धन अथवा संपत्ति नहीं होने के कारण उनकी पहुंच वित्तीसय सुविधाओं तक नहीं है। ऐसे में जब अनुसूचित जाति के छात्रों के बीच शिक्षा का प्रसार हो रहा है सूक्ष्मस इकाइयों की पुनर्वित्तीुयन सेवा उनके लिए उत्साेहवर्द्धक हो सकती है।
सरकार के मुद्रा बैंक प्रस्तातव से इन संस्थाेओं के लिए समान नियामक और आचरण संहित स्थारपित हो सकेगी जिससे सभी कर्जदाताओं को जिम्मे दार कर्ज सिद्धान्तआ अपनाने होंगे और बदले में कर्जदारों के फायदा उठाने के मुद्दों से बचा जा सकेगा। यह गैर बैंकिंग वित्तीाय कम्प नियों.सूक्ष्मे वित्तीजय संस्थाैओं और इस क्षेत्र से जुड़े अन्यो उद्यमियों को आर्थिक मदद और नगदी का प्रमुख स्रोत हो सकता है। 3000 करोड़ रुपये का ऋण गारंटी कोष सूक्ष्मइए लघु और मध्य म उद्यम  क्षेत्र को बढ़ावा दे सकता है। एमएसएमई क्षेत्र ने मुद्रा बैंक की स्थाजपना की सराहना की है। एमएसएमई क्षेत्र के प्रतिनिधियों का मानना है कि यदि इसे सही तरीके से लागू किया गया तो एनडीए सरकार की पहल से दोहरे अंकों में विकास दर हासिल करने में मदद मिलेगी और हम चीन से भी आगे निकल जाएंगे।
जन.धन से जन सुरक्षा के जरिए वित्तीोय समावेशन
वित्ती य समावेशन सरकार की सर्वोच्चत प्राथमिकताओं में से एक है क्यों कि वित्ती‍य सेवाओं तक बड़ी संख्याय में लोगों की पहुंच नहीं होने के कारण देश के विकास में बाधा पड़ती है। दुनिया में वित्तीखय समावेशन की सबसे बड़ी पहलए प्रधानमंत्री जन.धन योजना के अंतर्गत 26 जनवरीए 2015 तक देश में 7ण्5 करोड़ परिवारों के बैंक खाते खोलने का लक्ष्य  रखा गया था जबकि इससे आगे बढ़ते हुए 17 जनवरीए 2015 तक 11ण्50 करोड़ खाते खुल चुके थे। अब तक खोले गए खातों में 60 प्रतिशत ग्रामीण इलाकों में और 40 प्रतिशत शहरी इलाकों में हैं। महिला खाताधारकों की हिस्सेहदारी करीब 51 प्रतिशत है। रूपे कार्ड 10 करोड़ से ज्याैदा लाभार्थियों को जारी किए जा चुके हैं जिन्हें  योजना के अंतर्गत एक लाख रुपये के व्यडक्तिगत दुर्घटना बीमा का लाभ मिलेगा साथ ही पात्र लाभार्थियों के लिए 30ए000 रुपये के जीवन बीमा की भी व्यदवस्थाक है।
इस बात को ध्या न में रखते हुए भारत की आबादी के अधिकांश हिस्सेे के पास स्वाास्य्पा ए दुर्घटना अथवा जीवन बीमा जैसी कोई सुविधा नहीं है। प्रधानमंत्री जन.धन योजना की सफलता से प्रोत्सा हित होकर सरकार सभी भारतीयोंए खासतौर से गरीबों और सुविधाओं से वंचित लोगों के लिए समान सामाजिक सुरक्षा व्यकवस्थाय कर रही है। जल्दीर ही शुरू की जाने वाली प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत हर वर्ष 12 रुपये का प्रीमियम देकर 2 लाख रुपये का दुर्घटना मृत्युष जोखिम कवर मिलेगा। इसी तरह अटल पेंशन योजना के अंतर्गत एक निश्चित पेंशन दी जाएगी लेकिन यह योगदान और पेंशन की अवधि पर निर्भर करेगा। लोगों को इस योजना में शामिल होने के लिए प्रोत्सापहित करने के उद्देश्यल से सरकार लाभान्वित होने वालों के लिए 50 प्रतिशत योगदान देगी। इसके लिए प्रीमियम की सीमा 5 वर्ष तक हर वर्ष के लिए 1000 रुपये तय की गई है जो नए खाते 2015 से पहले खोले जाएंगे। तीसरी सामाजिक सुरक्षा योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योैति बीमा योजना है जिसमें स्वालभाविक और दुर्घटना के कारण मृत्युन के लिए जोखिम की राशि 2 लाख रुपये होगी। इसके लिए 18.50 आयु वर्ग के लिए प्रीमियम की राशि हर वर्ष 330 रुपये अथवा प्रतिदिन 1 रुपये से भी कम होगी।
इसके अलावा बजट में पीपीएफ में करीब 3000 करोड़ रुपये और ईपीएफ कोष में पड़ी 6000 करोड़ रुपये की बिना दावे वाली जमा राशि का उपयोग करते हुए वरिष्ठ़ नागरिक कल्याअण कोष बनाने का भी प्रस्ताेव किया गया है जिसका इस्तेएमाल बुजुर्ग पेंशनरोंए बीपीएल कार्ड धारकोंए लघु और सीमान्ता किसानों और अन्यि कमजोर समूहों के प्रीमियम के लिए आर्थिक सहायता देने के लिए किया जाएगा।
देश में करीब 10ण्5 करोड़ वरिष्ठ‍ नागरिकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए नई योजना शुरू की गई है जिसके अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले वरिष्ठर नागरिकों को विभिन्नय सहायता यंत्रों के लिए सहायता दी जाएगी। इनमें से करीब एक करोड़ वरिष्ठ‍ नागरिक 80 वर्ष से अधिक उम्र मे हैं जिनमें 70 प्रतिशत ग्रामीण इलाकों से और अधिकतर बीपीएल श्रेणी के हैं।
सामाजिक सुरक्षा की ये योजनाएं सरकार की जन.धन मंच का इस्तेसमाल करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं ताकि कोई भी भारतीय नागरिक बीमारीए दुर्घटना अथवा बुढ़ापे में अभाव को लेकर चिंतित न हो। गरीबोंए सुविधाओं से वंचित लोगों और शोषितों की जरूरतों को लेकर संवेदनशील सरकार अनुसूचित जातिए अनुसूचित जनजाति और महिलाओं के लिए वर्तमान कल्याणकारी योजनाओं को लेकर प्रतिबद्ध है।
सुकन्या समृद्धि योजना युवा महिलाओं के विवाह और शिक्षा के लिए सहायता प्रदान करेगी।
अल्प्संख्यजक युवाओं के लिए समेकित शिक्षा और आजीविका योजना नई मंजिल इस वर्ष शुरू की जाएगी।
अंत में संस्कृंत में प्रधानमंत्री के इस श्लो्क .सुहास्यम मूलम धर्मए धर्मस्यी मूलम अर्थए अर्थस्य  मूलम राज्यसम. के अनुसार सरकार का दायित्वव है कि आर्थिक गतिविधियों में लोगों को शामिल किया जाए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव की अनुमति से जनपद

Posted on 09 April 2015 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव की अनुमति से जनपद गाजियाबाद महानगर कार्यकारिणी महानगर अध्यक्ष श्री धर्मवीर ढवास सहित तथा समस्त महानगर प्रकोष्ठो के महानगर अध्यक्ष उनकी महानगर कार्यकारिणी सहित तत्काल प्रभाव से भंग करते हुये महानगर अध्यक्ष पद पर श्री संजय यादव, ए-4/एफ ब्लाक कवीनगर गाजियाबाद को महानगर अध्यक्ष नामित किया है।
जनपद बागपत की जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष श्री ओमकार सिंह यादव तथा समस्त जिला प्रकोष्ठो के जिलाध्यक्ष उनकी जिला कार्यकारिणी सहित तत्काल प्रभाव से भंग करते हुये जिलाध्यक्ष पद पर डा0 सूरज पाल सिंह यादव, देवभूमि नर्सिग होम बालौनी बागपत को जिलाध्यक्ष नामित किया  है।
नवनियुक्त अध्यक्षो से अपेक्षा है कि वह प्रस्तावित कार्यकारिणी प्रकोष्ठो के अध्यक्षो की सूची 10 दिन के अन्दर अनुमोदन हेतु प्रदेश कार्यालय में प्रस्तुत करने का कष्ट करे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने आज यहां कहा है कि

Posted on 09 April 2015 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने आज यहां कहा है कि प्रकृति की मार से बेहाल किसान को भी कुछ विपक्षी दल अपनी घटिया राजनीति का मोहरा बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं। संकट की इस घड़ी में जहां विपक्ष को सरकार के साथ रचनात्मक भूमिका निभानी चाहिए थी, वह इस आपदा को और बढ़ाने में लगा है। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव स्वयं किसान परिवार से हैं और वे इस विषम स्थिति से निबटने तथा किसानों को भरपूर राहत देने के लिए स्वयं कई कदम उठा रहे हैं।
वे मौसम बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को राहत पहुॅचाने के लिए 300 करोड़ रूपए का अतिरिक्त धन देने का निर्णय लिया है। इससे पूर्व 200 करोड़ रूपए की राशि जारी की जा चुकी है। इस तरह कुल 500 करोड़ रूपए राज्य सरकार आवंटित कर जारी कर चुकी है। इसके अतिरिक्त राहत कार्य के त्वरित वितरण के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे टीआर 27 के तहत 370 करोड़ रूपए आकस्मिक आहरण कर किसानों को प्राथमिकता पर मदद पहुॅचाएं।
किसानों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने मुख्य देयों की वसूली स्थगित कर दी है और अन्य मदों में वसूली में किसी भी प्रकार की उत्पीड़न की कार्यवाही में रोक लगाई जा चुकी है। केन्द्र सरकार द्वारा नुकसान के संबंध में दी जानेवाली दैवीय आपदा राहत राशि से दो गुनी अधिक राशि राज्य सरकार अपने संसाधनों से किसानों को उपलब्ध करा रही है। किसी भी किसान की मृत्यु होने पर जिलाधिकारियों को तत्काल मौके पर जाकर तथ्यों को पता लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने केन्द्र सरकार से किसानों को हुई भारी क्षति को ध्यान में रखते हुए 25 से 50 प्रतिशत नुकसान वालों को भी सहायता देने और 744 करोड़ रूपए का राहत पैकेज स्वीकृत करने की भी मांग की है। उत्तर प्रदेश से निर्वाचित केन्द्र में भाजपा के एक दर्जन मंत्री और 71 सांसद है इनका फर्ज प्रदेश की जनता के प्रति भी बनता है कि वे केन्द्र सरकार पर दबाव डालकर प्रदेश के किसानों को ज्यादा से ज्यादा मदद दिलाएं।
लेकिन बिडंबना है कि भाजपा के प्रदेशीय नेता उल्टे अनर्गल बयानबाजी करके किसानों के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम कर रहे हैं। सरकारी राहत कामों में सहयेाग के बजाय कुछ विपक्षी नेता महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन देकर फोटो खिंचाने में ही लगे है। किसान इतना समझदार है कि वह जानता है कि इस विपत्ति में कौन वास्तव में मददगार है और कौन सिर्फ घडि़याली आंसू बहा रहा है। मुख्यमंत्री जी की नेकनीयती पर प्रदेश की जनता को पूर्ण विश्वास है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति के विरूद्ध जाँच हेतु गठित समिति ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की विचारोपरान्त राज्यपाल निर्णय लेंगे

Posted on 09 April 2015 by admin

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल एवं कुलाधिपति, श्री राम नाईक को प्रो0 मुन्ना सिंह, कुलपति, चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कानपुर के विरूद्ध शिक्षकों आदि की चयन/नियुक्ति के संबंध में प्राप्त शिकायतों पर गठित तीन सदस्यीय जाँच समिति ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी है। समिति द्वारा प्रेषित जाँच रिपोर्ट पर विधिवत विचार करने के बाद राज्यपाल अपना निर्णय लेंगे।
ज्ञातव्य है कि राज्यपाल द्वारा कुलपति, चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कानपुर के विरूद्ध शिक्षकों आदि की चयन/नियुक्ति के संबंध में प्राप्त शिकायतों की प्रारम्भिक जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया था। प्रारम्भिक जांच के लिए गठित समिति में अवकाश प्राप्त न्यायमूर्ति श्री एस0के0 त्रिपाठी, उच्च न्यायालय इलाहाबाद को अध्यक्ष तथा डाॅ0 मिल्खा सिंह औलख, कुलपति, बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा तथा डाॅ0 अख्तर हसीब, कुलपति, नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कुमारगंज फैजाबाद को समिति का सदस्य नामित किया गया था।
चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कानपुर के कुलपति द्वारा गत मासों में उक्त विश्वविद्यालयों के शिक्षकों आदि की नियुक्ति हेतु सम्पन्न की गयी चयन/नियुक्ति प्रक्रिया के विरूद्ध विश्वविद्यालय के लगभग 75 शिक्षकों, कतिपय सांसदों, भूतपूर्व मंत्री एवं अन्य व्यक्तियों से चयन एवं नियुक्ति प्रक्रिया में कुलपति द्वारा व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार व अनियमितता किये जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी। राज्यपाल ने प्रारम्भिक जाँच हेतु समिति गठित करते हुये कुलपति को प्रश्नगत चयन/नियुक्ति प्रक्रिया के संबंध में अग्रिम आदेश तक आगे कार्यवाही करने से निषिद्ध कर दिया था।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

ताजनगरी में होगी सुरक्षाए स्वच्छता व आवभगतरू केन्द्रीय पर्यटन राज्यमंत्री

Posted on 09 April 2015 by admin

केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री  श्री महेश शर्मा आज बुधवार को ताजनगरी आगरा पहुंचे और उन्होने सबसे पहले मेहताबबाग का निरक्षण किया। श्री शर्मा ने बताया की केंद्र सरकार पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए कई नयी योजनाएं ला रही है॰
श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की भी अपेक्षा है कि आगरा एक हैपनिंग जगह बनेए उसका फायदा हमारे उत्तर प्रदेश को भी हो। उन्होने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से तीन चीजें जरूरी होती हैंए ये हैं सुरक्षाए स्वच्छता और आवभगत। और ये सब मुहैया कराने की दिशा में काम चल रहा है।
आगरा में पर्यटकों की सुरक्षा पर श्री शर्मा ने कहा कि अगर जरूरी हुआ तो गृहमंत्री से बात करके कानून में संशोधन पर भी काम करेंगे। साथ ही उन्होने कहा कि इस बात पर भी विशेष ज़ोर दिया जाएगा कि आसपास के क्षेत्रों का भी विकास हो आगरा के विकास के साथ।
श्री शर्मा ने कहा कि ताजमहल के दीदार में आ रही पर्यटकों की कमी का कारण इन्फ्रास्ट्रचर मे कमी है। उन्होने कहा कि रात्रि में यहां पर मनोरंजन के कोई साधन न होना पर्यटकों में आ रही कमी का एक बड़ा कारण है।
वहीं आगरा मे अर्तराष्ट्रीय हवाईअड्डा बनने के मामले मे श्री शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से पत्र आया है उस पर विचार किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान उन्होने पर्यटको की सख्या मे कैसे इजाफा हो इस पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि ताजमहल का दीदार जल्द ही रात्रि मे पर्यटक मेहताबबाग से कर सकेंगे। उन्होने आगे कहा किए इसके लिए खाका तैयार कर लिया गया है और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कई प्रयास किए जाएंगे। उन्होने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि पर्यटक रात में आगरा में रुकें।
माननीय पर्यटन राज्यमंत्री ने यमुना मे वोटिंग को भी बढावा देने की बात कही। ताजमहल के अलावा अन्य एतिहासिक इमारतो खासकर आगरा किला पर रेंजर लाइटिग की शुरुआत करने की बात कही।
वही आगरा मे अतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के मामले पर कहा कि राज्य सरकार की ओर से पत्र केन्द्र को मिल गया है इस पर विचार किया जा रहा है।
मेहताबबाग का निरीक्षण करने के बाद उन्होने पर्यटन अधिकारियो के साथ एक बैठक की जिसमे घटते पर्यटको की सख्या पर उन्होने चिंता जताते हुए उसे बढाने पर जोर देने की हिदायत दी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मंगल पांडे को याद किया गया

Posted on 09 April 2015 by admin

दिन बुधवार को अखिल भारतीय लोधी राजपूत टेलीफोन डायरेक्टरी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में आजादी की पहली क्रांति के नायक शहीद मंगल पांडे को देह्तोरा ग्राम मैं याद किया गया। आयोजित कार्यक्रम में शहीद मंगल पांडे के 158वें शहीदी दिवस पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर अखिल भारतीय लोधी राजपूत टेलीफोन डायरेक्टरी के सम्पादक मानसिंह राजपूत एडवोकेट ने कहा कि आज युवा मंगल पांडे की शहादत व उनकी जलाई गई क्रांति की ज्वाला के महत्व को भूलते जा रहे है। मंगल पांडे की प्रज्वलित चिंगारी ही आगे चलकर देश में स्वतंत्रता आंदोलन की आग बनी और देश आजाद हो सका।
कार्यक्रम में अखिल भारतीय लोधी राजपूत टेलीफोन डायरेक्टरी के उपसम्पादक ब्रहमानंद राजपूत ने कहा कि स्कूली पाठ्यक्रम में विस्तृत रूप से मंगल पांडे के जीवन के बारे में पढ़ाया जाना चाहिए ताकि बच्चों को उनके कार्य व महत्व की जानकारी हो सके। इसके अलावा उन्होने कहा कि भारतीय स्वाधीनता संग्राम में मंगल पांडे का नाम अग्रणी योद्धाओं के रूप में लिया जाता है जिनके द्वारा भडकाई गई क्रांति की ज्वाला से ईस्ट इंडिया कंपनी का शासन बुरी तरह हिल गया था। अंत में उन्होंने कहा कि शहीद मंगल पांडे को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी, यदि हम उनके बताये गये रास्ते पर चलकर, शोषण और अन्याय से मुक्त समाज की स्थापना कर सकें, देश में मजदूरों, किसानों, औरतों और नौजवानों का राज कायम कर सकें।
कार्यक्रम का संचालन पवन राजपूत ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अरबसिंह राजपूत, प्रभाव सिंह, लवली लोधी, दुष्यंत लोधी, मोरध्वज राजपूत, नीतेश, राकेश, विष्णु लोधी, दीपक, मुकेश, लोकेश, दिनेश, जीतेन्द्र,राजवीर आदि उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उ0प्र0 की समाजवादी पार्टी की सरकार एवं केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक

Posted on 09 April 2015 by admin

उ0प्र0 की समाजवादी पार्टी की सरकार एवं केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक श्री ए0के0 जैन को तीन माह का सेवा विस्तार देकर मा0 उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय इलाहाबाद के दिशा निर्देशों की अवहेलना करते हुए न केवल एक  अलोकतांत्रिक कार्य किया है बल्कि कानून की भी धज्जियां उड़ाकर न्यायपालिका का अपमान किया है।
मा0 उच्चतम न्यायालय ने अपने एक निर्णय में यह स्पष्ट प्रावधान किया है कि सेवा विस्तार किसी उच्च पद पर आसीन व्यक्ति को प्रदान नहीं किया जा सकता है यदि उसके  विरूद्ध जांच की कार्यवाही लम्बित है। उ0प्र0 कंाग्रेस की पूर्व अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी के घर में आगजनी उस समय के आई0जी0 पुलिस श्री ए0के0 जैन की मौजूदगी में किया गया था। श्री ए0के0 जैन के विरूद्ध सी0बी0सी0आई0डी0 ने कार्यवाही कर भारतीय दण्ड संहिता की अनेक धाराओं में जिसमें धारा 307 भी शामिल है के तहत मुकदमा चलाने की अनुमति सरकार से मांगी है। इसके बावजूद भी भाजपा की  केन्द्र सरकार एवं समाजवादी पार्टी की राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय केा धता बताते हुए श्री ए0के0 जैन को तीन माह का सेवा विस्तार को मंजूरी प्रदान करके न्यायपालिका की धज्जियां उड़ाने का कार्य किया है, जो लोकतंत्र के लिए बहुत ही घातक है।
केन्द्र एवं राज्य सरकार का यह निर्णय इस बात की पुष्टि करता है कि भारतीय जनता पार्टी एवं समाजवादी पार्टी आपस में गलबहियां करके प्रदेश का प्रशासन चला रहे हैं और जनता को दिखाने के लिए भाजपा सड़क पर उतरकर सपा सरकार के विरोध का ड्रामा करती है। यह निर्णय स्पष्ट करता है कि भ्रष्टाचार रोकने भारतीय जनता पार्टी का का प्रचार मात्र एक चुनावी जुमला था।
केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा किये गये श्री ए0के0 जैन के सेवा विस्तार सम्बन्धी इस निर्णय की उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी घोर निन्दा करती है तथा मांग करती है कि किस कारण से श्री ए0के0 जैन  को सेवा विस्तार दी गयी, कौन सी ऐसी आपातकालीन परिस्थितियां प्रदेश में बनी  हुई थीं जिसकी वजह से 28मार्च 2015 को सेवा विस्तार के लिए दिये गये प्रार्थनापत्र पर 30मार्च को सेवा विस्तार दिये जाने हेतु संस्तुति का निर्णय केन्द्र के गृह मंत्रालय एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा ले लिया गया, इन कारणों को प्रदेश के मुख्यमंत्री सार्वजनिक करें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2015
M T W T F S S
« Mar   May »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
27282930  
-->









 Type in