समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने आज यहां कहा है कि प्रकृति की मार से बेहाल किसान को भी कुछ विपक्षी दल अपनी घटिया राजनीति का मोहरा बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं। संकट की इस घड़ी में जहां विपक्ष को सरकार के साथ रचनात्मक भूमिका निभानी चाहिए थी, वह इस आपदा को और बढ़ाने में लगा है। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव स्वयं किसान परिवार से हैं और वे इस विषम स्थिति से निबटने तथा किसानों को भरपूर राहत देने के लिए स्वयं कई कदम उठा रहे हैं।
वे मौसम बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को राहत पहुॅचाने के लिए 300 करोड़ रूपए का अतिरिक्त धन देने का निर्णय लिया है। इससे पूर्व 200 करोड़ रूपए की राशि जारी की जा चुकी है। इस तरह कुल 500 करोड़ रूपए राज्य सरकार आवंटित कर जारी कर चुकी है। इसके अतिरिक्त राहत कार्य के त्वरित वितरण के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे टीआर 27 के तहत 370 करोड़ रूपए आकस्मिक आहरण कर किसानों को प्राथमिकता पर मदद पहुॅचाएं।
किसानों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने मुख्य देयों की वसूली स्थगित कर दी है और अन्य मदों में वसूली में किसी भी प्रकार की उत्पीड़न की कार्यवाही में रोक लगाई जा चुकी है। केन्द्र सरकार द्वारा नुकसान के संबंध में दी जानेवाली दैवीय आपदा राहत राशि से दो गुनी अधिक राशि राज्य सरकार अपने संसाधनों से किसानों को उपलब्ध करा रही है। किसी भी किसान की मृत्यु होने पर जिलाधिकारियों को तत्काल मौके पर जाकर तथ्यों को पता लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने केन्द्र सरकार से किसानों को हुई भारी क्षति को ध्यान में रखते हुए 25 से 50 प्रतिशत नुकसान वालों को भी सहायता देने और 744 करोड़ रूपए का राहत पैकेज स्वीकृत करने की भी मांग की है। उत्तर प्रदेश से निर्वाचित केन्द्र में भाजपा के एक दर्जन मंत्री और 71 सांसद है इनका फर्ज प्रदेश की जनता के प्रति भी बनता है कि वे केन्द्र सरकार पर दबाव डालकर प्रदेश के किसानों को ज्यादा से ज्यादा मदद दिलाएं।
लेकिन बिडंबना है कि भाजपा के प्रदेशीय नेता उल्टे अनर्गल बयानबाजी करके किसानों के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम कर रहे हैं। सरकारी राहत कामों में सहयेाग के बजाय कुछ विपक्षी नेता महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन देकर फोटो खिंचाने में ही लगे है। किसान इतना समझदार है कि वह जानता है कि इस विपत्ति में कौन वास्तव में मददगार है और कौन सिर्फ घडि़याली आंसू बहा रहा है। मुख्यमंत्री जी की नेकनीयती पर प्रदेश की जनता को पूर्ण विश्वास है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com