Posted on 11 March 2015 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने निर्देश दिए हैं कि आम नागरिकों की यातायात की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए भारतीय राष्ट्रीय राज्यमार्ग प्राधिकरण द्वारा प्रदेश में बनाये जा रहे सड़कों के निर्माण कार्य में तेजी लाई जाय। उन्होंने कहा कि लखनऊ-कानपुर सड़क मार्ग के उन्नाव ब्रिज के अवशेष कार्य को मार्च माह के अन्त तक तथा रामादेवी चैराहे के कार्यों को आगामी जून माह तक अवश्य पूर्ण कराना होगा। उन्होंने कहा कि कानपुर-झांसी रोड की मरम्मत का कार्य भी प्राथमिकता से यथाशीघ्र पूर्ण कराया जाय। उन्होंने कहा कि सड़कों की मरम्मत समय से न होने के कारण आम नागरिकों को यातायात में अत्यधिक कठिनाई होती है जो उचिन नहीं है। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्य में अनावश्यक विलम्ब होने पर सम्बन्धित अधिकारियों की जिम्मेदारी नियत कर आवश्यक कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिश्चित कराई जाय।
मुख्य सचिव आज योजना भवन में भारतीय राष्ट्रीय राज्यमार्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं सम्बन्धित अधिकारियों तथा सम्बन्धित जनपदों के जिलाधिकारियों के साथ प्रदेश के विभिन्न जनपदों में निर्माणाधीन राष्ट्रीय राज्यमार्गों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने सम्बन्धित जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि सम्बन्धित राष्ट्रीय राज्यमार्गों के निर्माण में आने वाली जनपद स्तर पर कठिनाईयों-भूमि अधिग्रहण, नामांतरण, पुनर्वास तथा पुनस्र्थापना, प्रतिकर का वितरण आदि को चिन्हित कर उच्चस्तरीय कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि विभागों की समस्याओं के निस्तारण हेतु जनपद स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति गठित कर दी गई है जिसकी बैठक कर समस्याओं का निस्तारण हेतु निरन्तर अनुश्रवण सुनिश्चित किया जाय।
श्री रंजन ने आगरा-अलीगढ़ एन0एच0-93, रायबरेली-जौनपुर एन0एच0-23, बरेली-सितारगंज एन0एच0-74, टाण्डा-रायबरेली एन0एच0-232, रायबरेली-बांदा एन0एच0-232, इटावा-चकेरी एन0एच0-02, मुरादाबाद-बरेली एन0एच0-24, गाजियाबाद-अलीगढ़ एन0एच0-91, बरेली-सीतापुर एन0एच0-24, आगरा बाईपास एन0एच0 2 एण्ड 3, लखनऊ-कानपुर एन0एच0-25, जाजमऊ-गंगब्र्रिज एन0एच0-25, अलीगढ़-कानपुर एन0एच0-91, मेरठ-बुलन्दशहर एन0एच0-235, लखनऊ-सुल्तानपुर एन0एच0-56, सुल्तानपुर-वाराणसी एन0एच0-56, घाघरा ब्रिज-वाराणसी एन0एच0-233,वाराणसी-गोरखपुर एन0एच0-29,अलीगढ-मुरादाबाद एन0एच0-93, वाराणसी बाईपास एन0एच0 29,आगरा-इटावा बाईपास एन0एच0 2, दिल्ली-मेरठ एक्सपे्रस वे एन0एच0 24, ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे, वाराणसी एयरफोर्ट से वाराणसी सिटी एन0एच0 56,बाराबंकी से जरवलजंक्शन के निकट एमडीआर-13 एन0एच0 28सी, बहराइच बाईपास से रूपैइडिहा एन0एच0 28सी,सोनौली गोरखपुर एन0एच0-29ई, इण्डोनैपाल बार्डर से रूदौली एन0एच0-233,रूदौली से बस्ती साइड अप्रोच आफ घाघरा ब्रिज एन0एच0-233 आदि सड़क मार्गों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए।
बैठक में प्रमुख सचिव नियोजन श्री देवेश चतुर्वेदी, विभिन्न विभागों के प्रमुख सचिव एवं सचिव, राष्ट्रीय राज्यमार्ग प्राधिकरण के पदाधिकारी तथा जिलाधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 March 2015 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बुन्देलखण्ड पैकेज के अन्तर्गत फेस-1 के अवशेष कार्य आगामी जून माह तक प्रत्येक दशा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराये जायं। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित विभाग निर्गत धनराशि के सापेक्ष कराये गये कार्यों का उपयोगिता प्रमाण-पत्र तत्काल भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाय कि फेस-2 के कार्य प्रत्येक दशा में निर्धारित अवधि के पूर्व अवश्य पूर्ण हो जायं।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में बुन्देलखण्ड पैकेज के अन्तर्गत कराये जाने वाले कार्यों की विभागवार समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि बुन्देलखण्ड पैकेज के अन्तर्गत भारत सरकार से प्राप्त की जाने वाली धनराशि को निर्गत कराने हेतु निरन्तर अनुरोध सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि वन, लघु सिंचाई, सिंचाई, भूमि एवं जल विकास कार्यक्रम, ग्राम विकास, कृषि तथा कृषि विपणन, पशुधन, दुग्ध विकास, ऊर्जा, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग से सम्बन्धित विभिन्न विकास योजनाओं का क्रियान्वयन प्राथमिकता से सुनिश्चित कराया जाय।
बैठक में प्रमुख सचिव, नियोजन श्री देवेश चतुर्वेदी सहित सम्बन्धित विभागों के प्रमुख सचिव एवं सचिव उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 March 2015 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने आज राष्ट्रीय फाइलेरिया दिवस के अवसर पर फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को प्रदेश में सफल बनाने हेतु स्वयं तीन गोलिया डी0ई0सी0 तथा एक गोली एलबेन्डाजाल की खाकर फाइलेरिया कार्यक्रम के अन्तर्गत आच्छादित प्रदेश के 51 जनपदों के नागरिकों से अपील की कि वे उम्र के अनुसार निर्धारित मात्रा में दवा खाकर प्रदेश को फाइलेरिया मुक्त करने में योगदान करें। इस अवसर पर प्रमुख सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य श्री अरविन्द कुमार, प्रमुख सचिव, वित्त श्री राहुल भटनागर, प्रमुख सचिव आवास श्री सदाकान्त एवं उपस्थित समस्त वरिष्ठ अधिकारीगणों एवं कर्मचारीगणों ने दवा खाई।
मुख्य सचिव ने निर्देश दिए हैं कि राष्ट्रीय फाइलेरिया दिवस के अवसर पर फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत दवा खाने से छूटने वाले लोगों को आगामी 10 एवं 11 मार्च को भी दवा खिलाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाय कि दो साल से कम आयु के बच्चांे, गर्भवती महिलाओं एवं गम्भीर बीमार व्यक्तियों को फाइलेरिया की दवा न खिलाई जाय।
जनपद लखनऊ में राष्ट्रीय फाइलेरिया दिवस का शुभारम्भ बलरामपुर चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 एस0एन0 यादव, महाप्रबन्धक राष्ट्रीय कार्यक्रम डा0 अनिल मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 ईश्वर शरण, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 आर0के0 चैधरी एवं जिला मलेरिया अधिकारी डी0एन0 शुक्ल स्वयं दवा खाकर एवं जनसामान्य को दवा खिलाकर किया। जनपद में उक्त कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालन हेतु रीजनल डायरेक्टर, डा0 के0के0 मित्रा एवं ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में जनपदीय टीम के साथ भ्रमण कर जनता को दवा खिलाने में सहयोग प्रदान किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 March 2015 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने कहा कि आगामी 13 से 15 मार्च, 2015 तक जनेश्वर मिश्र पार्क में लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर जनेश्वर मिश्र ‘‘हार्टीफेयर 2015’’ का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने इस आयोजन में बालू से निर्मित कलाकृतियां, शाकभाजी एवं फल संरक्षण, सदाबहार पत्ती वाले, फूल वाले तथा अन्य गमलों में पौधे, सच्चे फूलों से निर्मित विभिन्न प्रकार की आकृतियांे की टोपियर, शादी के मण्डप, गमलोें में बोगनवेलिया कटे मौसमी फूल एवं पुलिस, पी0ए0सी0, होेमगार्ड एवं सेना आदि के बैन्ड वादन की प्रतियोगिता आयोजित किया जाना एवं विभिन्न स्कूलों के बच्चों के बैन्ड वादन की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा विभिन्न श्रेणियों के लिए आकर्षक ट्राफीज एवं नकद पुरस्कार भी दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी स्थल पर मण्डी परिषद, सांस्कृतिक विभाग, लखनऊ मेट्रो, सूचना विभाग, परिवहन विभाग अपने-अपने विभागों की प्रदर्शनी के माध्यम से अपनी उपलब्धियों का प्रदर्शन करेंगे।
श्री रंजन ने कहा कि हार्टीफेयर में प्रवेश निःशुल्क होगा एवं प्रतिभाग भी निःशुल्क होगा। प्रदर्शनी स्थल तक उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग लखनऊ के विभिन्न स्थानों से 13 से 15 मार्च, 2015 तक सिटी बसों का संचालन कराया जाय। उन्होंने कहा कि उक्त कार्यक्रम में 13-14 व मार्च को आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 March 2015 by admin
आकांक्षा समिति की प्रदेश अध्यक्षा एवं समाजसेविका श्रीमती सुरभि रंजन ने कहा है कि समाज सेवा से बड़ा कोई कार्य नहीं है। अपनी प्रतिभा का उपयोग समाज सेवा के लिए करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सामाजिक उत्तरदायित्वों के निर्वहन में व्यक्ति को खरा उतरने हेतु हर सम्भव प्रयास किये जाना चाहिए।
श्रीमती सुरभि रंजन ने यह विचार आज यहां राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह में वरदान श्री द्वारा आयोजित प्रथम ‘‘वरदान श्री सम्मान’’ समारोह 2015 में समाज सेवा एवं संगीत क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित होने के उपरान्त व्यक्त किये। श्रीमती सुरभि रंजन को वरदान श्री सम्मान समारोह 2015 कार्यक्रम में पूर्व मुख्य सचिव डा0 शंभु नाथ एवं पूर्व लोकायुक्त मा0 न्यायमूर्ति श्री एस0सी0 वर्मा ने अपने कर-कमलों द्वारा शाल, सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेेंटकर सम्मानित किया।
श्रीमती रंजन के अतिरिक्त जिलाधिकारी, गोण्डा श्री अजय कुमार उपाध्याय एवं बहुप्रतिष्ठित एंकर श्रीमती अनिता सहगल वसुन्धरा को भी उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 March 2015 by admin
के0सी0 फिल्मस प्रा0लि0 द्वारा फिल्म लखनवी इश्क के बाद निर्माता वी0के0 मिश्रा जी द्वारा एक और हिन्दी फीचर फिल्म ‘‘टुडे कवरेज’’ का फाइट सीन का दृश्य फिल्म स्टार रवि किशन पर आज स्कार्पियों क्लब कुर्सी रोड लखनऊ मे फिल्माया गया। इस फिल्म मे स्टार कास्ट रवि किशन, सेजल शर्मा, रूद्र प्रताप सिंह, आर्यन वैद्य, काजल कपूर, उपासना सिंह, मुकेश भट्ट, अजहर मिर्जा, मन्जूल आजाद, शरद राज सिंह, सुनील दत्त पाण्डेय, भावना सिंह, हफीज खान एवं लखनऊ शहर से 40 कलाकारों को आप इस फिल्म मे अलग-अलग भूमिकाओं मे देख सकते है। इस फिल्म की 100 प्रतिशत शूटिंग लखनऊ शहर के विभिन्न लोकेशन मे होगी। इस फिल्म के निर्माता वी0के0 मिश्रा जी लेखक/निर्देशक शमीर रिजवी जी एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर अवतार सिंह, लाइन प्रोड्यूसर जफर खान, कैमरा मैन श्यामल चक्रवर्ती, लोकल प्रोडक्शन मैनेजर, अमरजीत सिंह की टीम फाइट निर्देशक निशान्त खान, डांस कोरियोग्राफर-सरोज खान जी है।
इस फिल्म की स्टोरी कुछ इस तरह है- पापा जी आमदनी 20000/- रू0 और गर्ल फ्रेन्ड का खर्च 24000/- आज के नवयुवक एवं नवयुवतियाँ अपने माँ-बाप की बात न सुनकर भौतिक सुख के लिये अपना क्षणिक सुख लेते है। वह क्षणिक सुख उनके जीवन शैली को कितना बदल देता है जिसमें परिवार दुखी है। बुजुर्गों की बनाई इज्जत खाक मे मिल जाती है। पुलिस प्रशासन, कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार को दर्शाते हुये इस फिल्म मे एक नया मार्गदर्शन युवा पीढ़ी के लिये दिया गया है। इस फिल्म मे जनता मे जागरूकता और तमाम पहलुओं को दर्शाती हुयी एक एक्शन और गीतों से भरपूर मनोरंजक फिल्म है। इस फिल्म की शूटिंग की जानकारी प्रेस मीडिया प्रभारी सुनील सिंह ने दी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com