Archive | March 14th, 2015

‘जनमानस राष्ट्र सेवा सम्मान’ समारोह आज

Posted on 14 March 2015 by admin

स्वयंसेवी संस्था जनमानस के तत्वावधान में चतुर्थ जनमानस राष्ट्र सेवा सम्मान समारोह-2015 का आयोजन कल 14 मार्च, शनिवार को अपरान्हः 2.00 बजे से राय उमा नाथ बली प्रेक्षागृह के जयशंकर प्रसाद सभागार में किया जा रहा है। इस सम्मान समारोह में प्रदेश उन महान विभूतियों को सम्मानित किया जायेगा जिन्होंने देश तथा समाज सेवा में सराहनीय योगदान दिया है। यह जानकारी जनमानस संस्था के सचिव श्री शिवराम पाण्डेय ने दी है। श्री पाण्डेय ने बताया कि इस विशेष समारोह के मुख्य अतिथि प्रो. एम.के.जे. सिद्दीकी, निदेशक, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, उ.प्र., होंगे जबकि समारोह की अध्यक्षता स्वतन्त्रता सेनानी श्री ए. पी. गुप्ता करेंगे। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक, भूमि संरक्षण डा. सत्येन्द्र कुमार सिंह एवं महन्त दिव्या गिरि विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारकर समारोह की गरिमा को बढ़ायेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रत्येक बच्चे में कुछ नया कर दिखाने का जज्बा होता है — डा. (श्रीमती) विनीता कामरान, प्रधानाचार्या, सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस

Posted on 14 March 2015 by admin

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस द्वारा ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का भव्य आयोजन आज विद्यालय के विशाल आॅडिटोरियम में बड़ी धूमधाम से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने ईश्वरीय भक्ति से परिपूर्ण अपने गीत-संगीत से ऐसा समां बाँधा कि दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये। प्रार्थना नृत्य, सर्वधर्म एवं विश्व शान्ति प्रार्थना, कव्वाली, लघु नाटिका जैसे तमाम आध्यात्मिक गुणों से भरे सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखकर गद्गद हो उठे। इसके अलावा, विद्यालय के प्राइमरी सेक्शन के छात्रों ने सार्वभौमिक जीवन मूल्यों जैसे सच्चाई, ईमानदारी, दयालुता, आदर, अनुशासन इत्यादि पर उदाहरण सहित सुन्दर ढंग से अपने विचार रखे तथापि दर्शकों के रूप में उपस्थित छात्रों के अभिभावकों ने तालियां बजाकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्वर्ण और रजत पदक प्राप्त करने वाले छात्रों तथा वार्षिक परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया।
‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ में छात्रों एवं अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस की प्रधानाचार्या डा. (श्रीमती) विनीता कामरान ने कहा कि आज का बालक एक वैज्ञानिक युग में जी रहा है। विज्ञान की तेज प्रगति व विश्वव्यापी सोच ने प्रत्येक बालक में कुछ नया कर दिखाने का जज्बा भर दिया है। टेलीफोन से मोबाइल और कम्प्यूटर से इन्टरनेट का सफर कई महत्वपूर्ण खोजों और उपलब्धियों से परिपूर्ण है। हम स्कूल को एक नये रूप में परिभाषित कर सकते हैं। यहाँ बच्चे की जिज्ञासा को नये पंख दिये जाते हैं। उसकी कल्पना शक्ति को विकसित कर सच्चाई में परिवर्तित किया जाता है। यह नन्हें बालक ही आगे चलकर आइन्सटाइन और आर्यभट्ट बनेंगे। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे उत्कृष्टता के लिए पूरा प्रयास करें व भौतिक, सामाजिक और आध्यात्मिक विकास करें। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि अभिभावकों और शिक्षकों की स्वयं अच्छा बनकर बालकों को अच्छा बनने का वातावरण देना चाहिए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उद्देश्यपूर्ण गुणवत्तापरख उद्यमि भारतीय अर्थव्यवस्था का भविष्य हैं - प्रो0 आबाद अहमद

Posted on 14 March 2015 by admin

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती उर्दू, अरबी-फ़ारसी विश्वविद्यालय के वाणिज्य, प्रबन्धन एवं अर्थशास्त्र विभागो के संयुक्त तत्वाधान में ‘‘ळसवइंस व्चचवतजनदपजपमे ंदक ब्ींससमदहमे वित जीम मउमतहपदह प्दकपंद म्बवदवउल’’ विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुये यह शब्द प्रो0 आबाद अहमद, चेयरमैन, आग़ा खान फाउण्डेशन (इण्डिया) ने कहे। उन्होंने उल्लेख किया कि ब्रिक्स (ठतपबे) देशों के सन्दर्भ में भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति ज्यादा मज़बूत है। वर्तमान दौर में ग्लोबल मार्केटिंग पर चर्चा करते हुये उन्होने कहा कि व्यापारिक प्रतिष्ठानों को अपनी पहचान स्थापित करने के लिये प्रेरणादायक नेतृत्व, कौशल विकास, नवीन रणनीति और कार्यशील लोगों का पारस्परिक सहयोग, गुणवत्ता एवं सांस्कृतिक मूल्यों को बनाये रखना आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि व्यापारिक प्रतिष्ठानों में व्यापार को सफल बनाने का जोश भी होना चाहिये।
कार्यक्रम का आरम्भ कुरआन की परिवत्र आयतों के पाठ एवं दीप प्रज्जवलित करके हुआ। इस अवसर पर स्मारिका का विमोचन मुख्य, अतिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डा0 टीसीए अनन्द, मुख्य सांख्यिकीयविद, सांख्यिकी मंत्रालय, भारत सरकार एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन, दिल्ली स्कूल आॅफ इकोनोमिक्स, ने कहा कि यह दौर डाटा रेवोलूशन ;क्ंजं त्मअवसनजपवदद्ध का है। सूचनातकनीकी के इस दौर में आम आदमी के लिये सूचनाओं को प्राप्त करना आसान हो गया है परन्तु डिजिटल डिवाइड ;क्पहपजंस क्पअपकमद्ध के कारण आज भी बहुत से लोग आसानी से सार्थक डाटा नहीं प्राप्त कर पाते। ज्यादा से ज्यादा लोगों को डाटा उपलब्ध कराने के लिये यह महत्वपूर्ण है कि इस विषय पर शोध किया जाये।
प्रो0 खान मसूद, मा0 कुलपति, ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती उर्दू, अरबी-फ़ारसी विश्वविद्यालय, ने मुख्य अतिथि एवं आये हुये सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत करते हुये अपने उद्बोधन में इस बात पर जोर दिया कि भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि के लिये ग्लोबल उपलब्धियों का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होनें देश की अर्थव्यवस्था के विकास के लिये भारत के जनसांख्यिकीय लाभांश (क्मउवहतंचील क्पअपकमदक) प्रभावशाली शक्ति है।
उद्घाटन समारोह के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर तकनीकी सत्र का आयोजन हुआ जिसमें प्रमुख प्रतिभागियों में प्रो0 मधुरिमा लाल, अप्लाइड इकोनोमिक विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय, प्रो0 एस0सी0 पुरोहित, वीर बहादुर सिंह पुर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर, प्रो0 शाहिद अहमद, अर्थशास्त्र विभाग, जामिया मिल्लिया इस्लामिया, नई दिल्ली, प्रो0 मानस पाण्डेय, व्यवसाय अर्थशास्त्र, वीर बहादुर सिंह पुर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर, प्रो0 संजय मेधावी, विभागाध्यक्ष, प्रबन्धन विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय, प्रो0 मनोज कुमार अग्रवाल, अर्थशास्त्र विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय, उपस्थित थे।
कार्यक्रम की संयोजिका सुश्री दुआ नक़वी और डा0 तनु डंग थीं। धन्यवाद ज्ञापन प्रो0 माहरुख़ मिजऱ्ा, सेमिनार संयोजक ने दिया। आयोजन समिति में प्रो0 सैयद हैदर अली, सह-संयोजक, डा0 एहतेशाम अहमद, संयोजक सचिव, डा0 नीरज शुक्ला एवं सुश्री दुआ नक़वी सह-संयोजक सचिव, डा0 मुशीर अहमद, प्रधान सम्पादक, डा0 अताउर्रहमान आज़मी कोषाध्यक्ष, हैं। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने अपना अमूल्य योगदान दिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

इलाहाबाद की घटना मंे घायल पुलिस कांस्टेबल को मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में 05 लाख रु0 की आर्थिक सहायता प्रदान की गई

Posted on 14 March 2015 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने इलाहाबाद में गत दिवस हुई घटना मंे घायल पुलिस कांस्टेबल श्री अजय कुमार नागर को 05 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में पुलिस महानिदेशक द्वारा घायल कांस्टेबल को आर्थिक मदद उपलब्ध करा दी गई है।
यह जानकारी आज यहां देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश सरकार ने इलाहाबाद की घटना के महत्वपूर्ण अभियोगों की विवेचना सी0बी0आई0 से कराए जाने की संस्तुति का निर्णय लिया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

”हेल्प यू संजिवनी भजन संध्या” हनुमान सेतु मन्दिर में भजन सम्राट पद्मश्री श्री अनूप जलोटा जी की विशेष प्रस्तुति सायं 04ः00 बजे से

Posted on 14 March 2015 by admin

आपको यह सादर अवगत कराना है कि हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित व हेल्प यू जलोटा अकादमी आॅफ स्प्रिचुअल म्यूजिक द्धारा प्रत्येक शनिवार को आयोजित होने वाली ”हेल्प यू संजिवनी भजन संध्या” में शनिवार, 14.03.2015 को सायं 04ः00 बजे से 7ः00 बजे तक हनुमान मन्दिर, हनुमान सेतु, लखनऊ विश्वविद्यालय के सामने, लखनऊ में सायं 04ः00 बजे से 05ः00 बजे तक भजन सम्राट पद्मश्री श्री अनूप जलोटा जी अपनी विशेष प्रस्तुति देंगे।

इस संदर्भ में आपसे निवेदन है कि ”हेल्प यू संजिवनी भजन संध्या” में उपस्थित होकर हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त करें व हमें कृतार्थ करें। आपकी दया होगी। भजन संध्या का निमंत्रण पत्र आपके अवलोकनार्थ प्रेस नोट के साथ संलग्न है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2015
M T W T F S S
« Feb   Apr »
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
-->









 Type in