उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने निर्देश दिए हैं कि आम नागरिकों की यातायात की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए भारतीय राष्ट्रीय राज्यमार्ग प्राधिकरण द्वारा प्रदेश में बनाये जा रहे सड़कों के निर्माण कार्य में तेजी लाई जाय। उन्होंने कहा कि लखनऊ-कानपुर सड़क मार्ग के उन्नाव ब्रिज के अवशेष कार्य को मार्च माह के अन्त तक तथा रामादेवी चैराहे के कार्यों को आगामी जून माह तक अवश्य पूर्ण कराना होगा। उन्होंने कहा कि कानपुर-झांसी रोड की मरम्मत का कार्य भी प्राथमिकता से यथाशीघ्र पूर्ण कराया जाय। उन्होंने कहा कि सड़कों की मरम्मत समय से न होने के कारण आम नागरिकों को यातायात में अत्यधिक कठिनाई होती है जो उचिन नहीं है। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्य में अनावश्यक विलम्ब होने पर सम्बन्धित अधिकारियों की जिम्मेदारी नियत कर आवश्यक कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिश्चित कराई जाय।
मुख्य सचिव आज योजना भवन में भारतीय राष्ट्रीय राज्यमार्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं सम्बन्धित अधिकारियों तथा सम्बन्धित जनपदों के जिलाधिकारियों के साथ प्रदेश के विभिन्न जनपदों में निर्माणाधीन राष्ट्रीय राज्यमार्गों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने सम्बन्धित जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि सम्बन्धित राष्ट्रीय राज्यमार्गों के निर्माण में आने वाली जनपद स्तर पर कठिनाईयों-भूमि अधिग्रहण, नामांतरण, पुनर्वास तथा पुनस्र्थापना, प्रतिकर का वितरण आदि को चिन्हित कर उच्चस्तरीय कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि विभागों की समस्याओं के निस्तारण हेतु जनपद स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति गठित कर दी गई है जिसकी बैठक कर समस्याओं का निस्तारण हेतु निरन्तर अनुश्रवण सुनिश्चित किया जाय।
श्री रंजन ने आगरा-अलीगढ़ एन0एच0-93, रायबरेली-जौनपुर एन0एच0-23, बरेली-सितारगंज एन0एच0-74, टाण्डा-रायबरेली एन0एच0-232, रायबरेली-बांदा एन0एच0-232, इटावा-चकेरी एन0एच0-02, मुरादाबाद-बरेली एन0एच0-24, गाजियाबाद-अलीगढ़ एन0एच0-91, बरेली-सीतापुर एन0एच0-24, आगरा बाईपास एन0एच0 2 एण्ड 3, लखनऊ-कानपुर एन0एच0-25, जाजमऊ-गंगब्र्रिज एन0एच0-25, अलीगढ़-कानपुर एन0एच0-91, मेरठ-बुलन्दशहर एन0एच0-235, लखनऊ-सुल्तानपुर एन0एच0-56, सुल्तानपुर-वाराणसी एन0एच0-56, घाघरा ब्रिज-वाराणसी एन0एच0-233,वाराणसी-गोरखपुर एन0एच0-29,अलीगढ-मुरादाबाद एन0एच0-93, वाराणसी बाईपास एन0एच0 29,आगरा-इटावा बाईपास एन0एच0 2, दिल्ली-मेरठ एक्सपे्रस वे एन0एच0 24, ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे, वाराणसी एयरफोर्ट से वाराणसी सिटी एन0एच0 56,बाराबंकी से जरवलजंक्शन के निकट एमडीआर-13 एन0एच0 28सी, बहराइच बाईपास से रूपैइडिहा एन0एच0 28सी,सोनौली गोरखपुर एन0एच0-29ई, इण्डोनैपाल बार्डर से रूदौली एन0एच0-233,रूदौली से बस्ती साइड अप्रोच आफ घाघरा ब्रिज एन0एच0-233 आदि सड़क मार्गों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए।
बैठक में प्रमुख सचिव नियोजन श्री देवेश चतुर्वेदी, विभिन्न विभागों के प्रमुख सचिव एवं सचिव, राष्ट्रीय राज्यमार्ग प्राधिकरण के पदाधिकारी तथा जिलाधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com