उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बुन्देलखण्ड पैकेज के अन्तर्गत फेस-1 के अवशेष कार्य आगामी जून माह तक प्रत्येक दशा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराये जायं। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित विभाग निर्गत धनराशि के सापेक्ष कराये गये कार्यों का उपयोगिता प्रमाण-पत्र तत्काल भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाय कि फेस-2 के कार्य प्रत्येक दशा में निर्धारित अवधि के पूर्व अवश्य पूर्ण हो जायं।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में बुन्देलखण्ड पैकेज के अन्तर्गत कराये जाने वाले कार्यों की विभागवार समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि बुन्देलखण्ड पैकेज के अन्तर्गत भारत सरकार से प्राप्त की जाने वाली धनराशि को निर्गत कराने हेतु निरन्तर अनुरोध सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि वन, लघु सिंचाई, सिंचाई, भूमि एवं जल विकास कार्यक्रम, ग्राम विकास, कृषि तथा कृषि विपणन, पशुधन, दुग्ध विकास, ऊर्जा, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग से सम्बन्धित विभिन्न विकास योजनाओं का क्रियान्वयन प्राथमिकता से सुनिश्चित कराया जाय।
बैठक में प्रमुख सचिव, नियोजन श्री देवेश चतुर्वेदी सहित सम्बन्धित विभागों के प्रमुख सचिव एवं सचिव उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com