Archive | February 16th, 2015

प्रधानमंत्री ने अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में 230 मेगावाट की वृद्धि क्षमता करने के लिए उत्तर प्रदेश को शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया ऊर्जा राज्य मंत्री ने प्रधानमंत्री से पुरस्कार प्राप्त किया

Posted on 16 February 2015 by admin

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज नई दिल्ली में 15 फरवरी से 17 फरवरी तक चलने वाली ‘‘प्रथम रिन्यूवेबल एनर्जी ग्लोबल इनवेस्टर मीट’’ का उद्घाटन किया। इस ग्लोबल इनवेस्टर मीट में अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में कार्यरत विभिन्न राज्यांे की नोडल एजेन्सियांे के प्रतिनिधियों के अतिरिक्त राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अक्षय ऊर्जा स्रोतों के क्षेत्र में कार्यरत प्रमुख प्रतिष्ठानों, विकासकर्ताओं, निर्माताओं, उद्यमियों, फर्मों, वित्तीय संस्थानों तथा बैंकरांे आदि द्वारा भाग लिया जा रहा है।
समारोह में प्रधानमंत्री ने उन राज्यों, जिनके द्वारा 13वें वित्त आयोग की अवधि के अन्तर्गत अप्रैल 2013 से मार्च 2014 तक अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में क्षमता परिर्वधन किया गया है, को शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश में 230 मेगावाट, विशेषकर बायो ऊर्जा के क्षेत्र में क्षमता की वृद्धि  करने के लिए, उत्तर प्रदेश को शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। प्रदेश की ओर से यह पुरस्कार ऊर्जा राज्य मंत्री श्री यासर शाह ने प्रधान मंत्री से ग्रहण किया।  उत्तर प्रदेश की ओर से इनवेस्टर मीट डेलीगेशन का नेतृत्व ऊर्जा राज्य मंत्री ने किया। डेलीगेशन में प्रमुख सचिव अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत श्री जीवेश नन्दन, निदेशक यूपीनेडा डा0 (श्रीमती) काजल एवं यूपीनेडा के अधिकारियों नेे भाग लिया।
इस इनवेस्टर मीट का आयोजन नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इरेडा (प्त्म्क्।) सी0आई0आई0 एवं फिक्की के सहयोग से अक्षय ऊर्जा क्षेत्र को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रथम रिन्यूबेवल एनर्जी ग्लोबल इन्वेस्टर मीट एवं एकस्पो का आयोजन नई दिल्ली में किया जा रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अल्पसंख्यक महिलाओं को उनके संविधानिक अधिकारों की जानकारी देने का माध्यम आईसीटी - ज़फरयाब जीलानी

Posted on 16 February 2015 by admin

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती उर्दू, अरबी-फ़ारसी विश्वविद्यालय के पत्रकारिता तथा कम्प्यूटर साइंस विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के समापन समारोह को सम्बोधित करते हुये यह शब्द श्री ज़फरयाब जीलानी, एडवोकेट जनरल, उ0प्र0, ने कहे। उन्होंने विस्तार से संविधान में दिये गये अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकारों की भी चर्चा की। विश्वविद्यालय में सूचना एवं संचार प्रद्यौगिकी द्वारा महिलाओं के सर्वांगीण विकास विषय पर आयोजित इस संगोष्ठी में कई विशिष्ट अतिथियों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के प्रथम तकनीकी सत्र में आरिफ रिज़वी, फील्ड पब्लिसिटी आफिसर, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने  अल्पसंसख्यक समुदाय की महिलाओं के लिये विशेष तौर पर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुये कहा कि इन औरतों में अपनी पहचान साबित करने की अपार क्षमता है, बस ज़रूरत है इन्हें आईसीटी का उपयोग करके अवसर प्रदान करने की।
अस्तित्व की डायरेक्टर, रेहाना अदीब, ने कहा कि मुज़फ्फरनगर के दंगों में अमन कायम करने के लिये अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं ने वाट्स एप द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को फोटो भेज कर आईसीटी के उपयोग को रेखांकित किया। प्रो0 आर0के0 चैधरी, डायरेक्टर, ए0पी0आई0आई0टी0, ने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय की लड़कियां सुरक्षा की दृष्टि से घर के बाहर निकलने में संकोच करती हैं लेकिन अब आई सी टी का उपयोग करके मोबाइल फोन के ऐसे अप्लिकेशन्स बनाये गये हैं कि वे एक एसएमएस के द्वारा पुलिस को सूचित करके सुरक्षा प्राप्त कर सकते हैं।
डा0 मो0 आरिफ, संयोजक, आल इण्डिया सेकुलर फोरम, ने मानवाधिकार और आईसीटी पर बात करते हुये कहा कि आज आवश्यकता इस बात की है कि अल्पसंख्यक समुदाय को आईसीटी के उपयोग की जानकारी दी जाये जिससे कि वे समाज के विकास की मुख्य धारा से जुड़ सकें। डा0 गोविन्द जी पाण्डेय, एसोसिएट प्रोफेसर, बीबीएयू ने बताया कि बनारस के बुनकर आईसीटी के अन्तर्गत फ्लिपकार्ट का उपयोग करके अपने माल की सही कीमत पा रहे हैं। डा0 अरविन्द चतुर्वेदी, एडिशनल एसपी, एसटीएफ, ने आईसीटी को विकास का एक सशक्त माध्यम बताया लेकिन साइबर क्राइम के खतरों से भी आगाह किया और उन्होंने अपने प्रेजे़न्टेशन द्वारा यह बताया कि किस तरह थोड़ी सी सावधारी से इन खतरों से बताया जा सकता है। इसके अलावा फाउण्डर दस्तक, दीपक कबीर, ने शायराना अन्दाज़ में अपनी बात कहते हुये इस बात पर ज़ोर दिया कि हाशिये की आधी आबादी की ज़रूरतों को समझा जाये और उनको हक़ दिलवाने में सभी अपनी भागीदारी निभायें।
कार्यक्रम के समापन समारोह में राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा श्रीमती ज़रीना उस्मानी, ने विश्वास दिलाया कि राज्य महिला आयोग महिलाओं के हितों और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिये प्रत्येक दिशा में हर सम्भव कठोर क़दम उठायेगा जिससे कि महिलायें आत्मनिर्भर बन सकें। दैनिक जागरण के सम्पादक, दिलीप अवस्थी ने कहा कि पत्रकारिता की पहुंच और धार को आईसीटी के अन्तर्गत डिजिटल न्यूज़ रूम की कार्य प्रणाली में और भी पैना कर दिया है। आज आईसीटी के माध्यम से समाचार पत्र वेबसाइट पर भी उपलब्ध हैं।
प्रो0 खान मसूद अहमद, कुलपति, ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती उर्दू, अरबी-फ़ारसी विश्वविद्यालय, ने कहा कि महिलायें आई0सी0टी0 का उपयोग करके अपनी कार्य क्षमता बढ़ाने और देश के विकास के लिये अपना योगदान प्रदान करें।
अन्त में कार्यक्रम की संयोजिका डा0 तनु डंग ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति के सदस्यों डा0 अल्का अग्रवाल (संयोजक), डा0 अताउर्रहमान आज़मी (संयोजन सचिव), डा0 मज़हर खालिक एवं डा0 रूचिता सुजय चैधरी (सह0 संयोजक), डा0 मुशीर अहमद, सुश्री बुशरा अलवेरा और डा0 नीरज शुक्ला, डा0 राकेश निगम तथा विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने अपना अमूल्य योगदान दिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

ड्राइंग स्टाफ की समस्याओं पर विचार-विमर्ष एकजुट होकर आन्दोलन की तैयारी

Posted on 16 February 2015 by admin

उत्तर प्रदेष ड्राइंग स्टाफ परिसंघ की बैठक कैनाल कालोनी, कैण्ट रोड, उदयगंज, लखनऊ में सम्पन्न हुई, जिसमें उत्तर प्रदेष ड्राइंग स्टाफ महासंघ के पदाधिकारी एवं विभिन्न विभागों जैसे- लो0नि0वि0, कृषि विभाग, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, अर्थ एवं संख्य विभाग, मण्डी परिशद, उ0प्र0 आवास एवं विकास परिशद, लखनऊ विकास प्राधिकरण, परिवहन विभाग, राजकीय मुद्रणालय, भ्ूा-गर्भ एवं जल विभाग, वन विभाग, स्वास्थय विभाग, राजस्व विभाग, नगरी एवं ग्राम नियोजन, चकबन्दी विभाग, भूमि सुधार निगम, उ0प्र0 सेतु निगम, विद्युत निगम, जल-निगम, राजकीय निर्माण निगम, नगर निगम, रिमोट सेसिंग एवं एप्लीकेषन सेन्टर सहित लगभग दो दर्जन विभागों/निगमों में कार्यरत ड्राइंग स्टाफ के प्रान्तीय पदाधिकारी षामिल हुए।

बैठक में मुख्य रूप से ड्राइंग संवर्ग के पद अनुरेखक, प्रारूपकार, संगणक, अवर अभियन्ता (प्राविधिक) के पद की वेतन विसंगति दूर करने, संषोधित समेकित सेवानियमावली जारी करने, द्वितीय प्रोन्नत वेतनमान के रूप मे 8000-13500 स्वीकृत करने करने हेतु आन्दोलनात्मक कदम उठाया जाये। बैठक में सर्व सहमति से निर्णय लिया गया की यदि एक माह में उक्त समस्या का समाधान न किया गया तो दिनाॅंकः13.03.2015 को होने वाली बैठक मे जिस दिन प्रदेष के सभी सदस्य एक दिवसीय सामूहिक अवकाष पर रहेगंे इसके अतिरिक्त उसी दिन अन्य निर्णय लिये जायेंगे।
उक्त बैठक की अध्यक्षता प्रान्तीय अध्यक्ष श्री जी0के0श्रीवास्तव एवं संचालन श्री अमरजीत मिश्रा, महासचिव ने किया। बैठक में विषेशकर श्री रामसुरेष सिंह, वरिश्ठ उपाध्यक्ष (लोक निर्माण विभाग,उ0प्र0), के अरितिक्त सभी विभागों के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय संस्कृति के नाम पर अराजकता का माहौल फैलाने वालों को रोकने के लिए

Posted on 16 February 2015 by admin

भारतीय संस्कृति के नाम पर अराजकता का माहौल फैलाने वालों को रोकने के लिए भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन(एनएसयूआई) ने आज सघन अभियान प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर के लोहिया पार्क में चलाया। इसके अलावा लखनऊ स्थित अन्य कई सार्वजनिक स्थलों, पार्कों में एनएसयूआई की गठित टीम ने जाकर लोगों को अराजकतत्वों से बचाने में सहयोग किया।
इस कार्यक्रम के दौरान एनएसयूआई के प्रदेश सचिव सात्विक तिवारी ने बताया कि इस अभियान में कई स्थानों पर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को अराजकतत्वों का सामना भी करना पड़ा किन्तु प्रशासनिक सहयोग से मामले को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाया गया। इस मौके पर उन्होने कहा कि भारतीय संस्कृति के नाम पर समाज के लोगों को डराना या धमकाना कतई उचित नहीं है। एनएसयूआई के कार्यकर्ता इन समाज विरोधी अराजकतत्वों के विरूद्ध अभियान चलाते रहेंगे। तथाकथित लोग वैलेन्टाइन डे वाले दिन देश में संविधान के खिलाफ अराजकता का माहौल फैलाते हैं जिसको रोका जाना चाहिए।
सोशल मीडिया के जिला कोआर्डिनेटर रोहित कुमार कश्यप ने कहा कि इस समाजविरोधी अराजकता फैलाने वाले लोगों के खिलाफ सभी लोगों को आवाज उठानी चाहिए तथा इसकी रोकथाम हेतु सोशल मीडिया के माध्यम से भी आम जनता में इसका प्रचार-प्रसार करना आवश्यक हो गया है।
आज चलाये गये सघन अभियान में मुख्य रूप से एमिटी यूनिवर्सिटी के यूनिट अध्यक्ष श्री सौरभ श्रीवास्तव एवं उपाध्यक्ष श्री कुश ठाकुर, श्री गुरदीप प्रकाश(छात्रनेता के0के0सी0), श्री हिमांशु शर्मा, श्री हर्षित सिंह, मो0 शूजा, श्री अभिषेक सिंह, श्री अभिषेक प्रताप सिंह, श्री समीर खान, श्री भानु प्रताप सिंह, श्री प्रशान्त अस्थाना, श्री आकाश मिश्रा सहित तमाम एनएसयूआई के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कांग्रेस सदस्यता अभियान के समन्वय एवं समीक्षा के सम्बन्ध में

Posted on 16 February 2015 by admin

कांग्रेस सदस्यता अभियान के समन्वय एवं समीक्षा के सम्बन्ध में अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी के सचिव-प्रभारी उ0प्र0 (जोन-4 एवं जोन-5) श्री राना गोस्वामी जी, विधायक दिनांक 22फरवरी को प्रातः वाराणसी पहुंच रहे हैं, जहां श्री गोस्वामी वाराणसी जिला/शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित बैठक में भाग लेने के पश्चात अपरान्ह चन्दौली पहुंचकर चन्दौली जिला/शहर कंाग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित बैठक मंे भाग लेंगे।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता अमरनाथ अग्रवाल ने बताया कि इसी प्रकार श्री गोस्वामी दिनांक 23फरवरी को पूर्वान्ह  सोनभद्र एवं अपरान्ह मिर्जापुर में जिला/शहर कांग्रेस कमेटी  द्वारा आयेाजित बैठक में भाग लेंगे। तदुपरान्त दिनांक 24फरवरी को पूर्वान्ह आजमगढ़ एवं अपरान्ह मऊ, दिनांक 25 फरवरी को पूर्वान्ह जौनपुर एवं अपरान्ह भदोही, दिनांक 26फरवरी को पूवान्ह प्रतापगढ़ एवं अपरान्ह इलाहाबाद, दिनांक 27फरवरी को पूर्वान्ह कौशाम्बी में जिला/शहर कंाग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित बैठक में भाग लेंगे।
श्री अग्रवाल ने बताया कि श्री गोस्वामी दिनांक 01मार्च को प्रातः वाराणसी में आयोजित कांग्रेस प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे।
प्रवक्ता ने बताया कि श्री राना गोस्वामी के साथ वाराणसी मंडल के दौरे में उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के मंडल प्रभारी उपाध्यक्ष श्री दिग्विजय सिंह, मिर्जापुर मंडल के दौरे में मंडल प्रभारी उपाध्यक्ष श्री रामयज्ञ द्विवेदी एवं श्री छोटेलाल चैरसिया, आजमगढ़ मंडल के दौरे में मंडल प्रभारी उपाध्यक्ष श्री मणिशंकर पाण्डेय पूर्व एमएलसी तथा इलाहाबाद मंडल के दौरे  में मंडल प्रभारी उपाध्यक्ष श्री अब्दुल मन्नान व श्री शिव बालक पासी पूर्व मंत्री शामिल रहेंगे।
श्री अग्रवाल ने बताया कि इसी क्रम में दिनांक 15फरवरी को उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री रामयज्ञ द्विवेदी एवं श्री छोटेलाल चैरसिया पूर्वान्ह भदोही पहुंचेंगे, जहां मध्यान्ह भदोही जिला कंाग्रेस कमेटी कार्यालय में जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों, ब्लाक अध्यक्षों एवं जनपद के प्रमुख कांग्रेसजनों के साथ बैठक करेंगे। इसी प्रकार दिनांक 16फरवरी को पूर्वान्ह मिर्जापुर पहुंचाकर मिर्जापुर जिला/शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों, ब्लाक/वार्ड अध्यक्षों एवं जनपद के प्रमुख कांग्रेसजनों के साथ बैठक करेंगे। दिनांक 17फरवरी को पूर्वान्ह सोनभद्र पहुंचकर सोनभद्र जिला कांग्रेस ककमेटी के पदाधिकारियों, ब्लाक अध्यक्षों एवं जनपद के प्रमुख कांग्रेसजनों के साथ बैठक करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि

Posted on 16 February 2015 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि टी0वी0 सीरियल “मुंगेरीलाल के हसीन सपने“ देखते देखते बिखर जाते हैं। बसपा अध्यक्षा को भी वैसे ही सपने आते हैं जिनका जमीनी हकीकत से टकराकर टूटना स्वाभाविक है। प्रदेश में उनकी पार्टी का लोकसभा चुनावों में खाता भी नहीं खुला। दिल्ली के चुनावो में भी उसका बुरा हाल रहा। बसपा की राष्ट्रीय दल की मान्यता भी खत्म होने को है। इस सबके बावजूद वह फिर सत्ता में आने का खामख्याली मंसूबा बांधे है। बसपा से किस प्रदेश की जनता को उम्मीद दिखाई देती है, यह सोच कर भी लोग अचम्भित है।
उत्तर प्रदेश में बसपा अध्यक्ष को समाजवादी सरकार बनने के दिन से ही जंगलराज का “भूत“ सताने लगा है। इससे बचने के लिए वे लगातार राष्ट्रपति राज की मांग करती रही है। अपने पांच साल के मुख्यमंत्रित्वकाल में बसपा अध्यक्ष ने लोकतंत्र को अपनी तानाशाही में बदल दिया था। आम जनता को उनकी सवारी निकलते वक्त सड़क पर चलने की इजाजत नहीं थी। मुख्यमंत्री निवास की सड़क पर परिदंा भी पर नहीं मार सकता था। श्री अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही घुटन भरे माहौल से मुक्ति दिलाई और बसपा राज में हो रही लूट और अत्याचार पर अंकुश लगाया।
बसपा अध्यक्ष की सारी परेशानी यह है कि उत्तर प्रदेश में विकास की चतुर्मुखी गतिविधियां चल रही है। मेट्रो रेल परियोजना पर काम चल रहा है, गरीबों को समाजवादी पेंशन बांटी जा रही है, किसान का कर्ज माफ हो गया है, छात्र छात्राओं को पढ़ाई के लिए पाठ्य पुस्तकें और यूनीफार्म बंट रहा है, अल्पसंख्यको के कब्रिस्तानों की चहारदीवारी बन रही है और नौजवानों के लिए हजारों नौकरियों के दरवाजे खोल दिए गए हैं। कामधेनु योजना, कौशल प्रशिक्षण, आईटी हब, अस्पताल और कालेजों का निर्माण तथा महिलाओं के सशक्तीकरण एवं सुरक्षा के त्वरित उपाय किए जा रहे हैं। विकास के ये कदम ही बसपा अध्यक्ष को डराते है।
वस्तुतः बसपा के विकास मानक पार्क, स्मारक और स्वयं उसकी अध्यक्ष की प्रतिमाएं हैं जिन्हें दलित महापुरूषों के साथ स्थापित कर उनकी बराबरी करने का दिखावा किया गया है। इनके निर्माण पर भारी कमीशन वसूला गया। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के धन का बंदरबांट कर लिया गया जिसमें कई अधिकारी और नेता जेल पहुॅच गए है। हीरो के जेवर और नोटों की माला पहनकर दलित की बेटी दौलत की बेटी बन गई, यही शायद उनके विकास का पैमाना है। जबकि मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने निर्देश दे रखा है कि जनता की गाढ़ी कमाई जनता के हित की योजनाओं पर ही खर्च होगी।
अच्छा होता बसपा अध्यक्ष झूठे सपने नहीं देखती क्योंकि प्रदेश की जनता ने उनको एकाधिक बार मुख्यमंत्री बनाकर भी देख लिया है कि वे सत्ता का दुरूपयोग सिर्फ अपने स्वार्थ साधन के लिए करती हैं। विकास की जो योजनाएं समाजवादी सरकार में चल रही है, जनता उन्हें भी देख रही है। समाज के सभी वर्ग इनसे लाभान्वित हुए हैं। समाजवादी सरकार जनता के भरोसे पर खरी उतरी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

निलम्बित मुख्य अभियन्ता श्री यादव सिंह की अनियमितताओं, पद के दुरुपयोग तथा भ्रष्ट आचरण की उच्च स्तरीय जांच कराने के उद्देश्य से न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) श्री अमरनाथ वर्मा की अध्यक्षता में एक सदस्यीय जांच आयोग गठित

Posted on 16 February 2015 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण के निलम्बित मुख्य अभियन्ता श्री यादव सिंह द्वारा की गई अनियमितताओं, पद के दुरुपयोग तथा भ्रष्ट आचरण की उच्च स्तरीय जांच कराने के उद्देश्य से न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) श्री अमरनाथ वर्मा की अध्यक्षता में एक सदस्यीय जांच आयोग का गठन किया है।
यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन द्वारा इस सम्बन्ध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके अनुसार नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण के निलम्बित मुख्य अभियन्ता श्री यादव सिंह द्वारा अपनी पदावधि के दौरान इन औद्योगिक क्षेत्रों में निर्माण कार्यों का ठेका व्यक्तियों/संस्थाओं को देने में की गई अभिकथित प्रक्रियागत अनियमितताएं संगठित एवं व्यापक रूप से किए जाने,
पदीय स्थिति का दुरुपयोग और भ्रष्ट आचरण के गम्भीर आरोप संज्ञान में आए।
इनसे राज्य एवं शासकीय तंत्र की छवि तथा साख को गम्भीर क्षति पहुंचने की स्थिति उत्पन्न हो गई। इसे ध्यान में रखकर सक्षम एवं विश्वसनीय प्राधिकारी से उच्च स्तरीय जांच कराए जाने का निर्णय लिया गया, ताकि प्रकरण और कदाचार में संलिप्त व्यक्तियों को चिन्ह्ति कर उनके विरुद्ध सम्यक कार्यवाही की जा सके।
आयोग द्वारा जिन बिन्दुओं पर जांच करने के पश्चात् रिपोर्ट दी जाएगी, उसमें श्री यादव सिंह की विभिन्न स्तरों पर पदोन्नति में निर्धारित प्रक्रिया/मापदण्डों का पालन किया गया अथवा नहीं तथा मुख्य अभियन्ता के रूप में श्री यादव सिंह द्वारा विनिर्माण से सम्बन्धी जो भी ठेके विभिन्न संस्थाओं/व्यक्तियों को दिए गए, उनमें निर्धारित प्रक्रिया/मापदण्डों का पालन किया गया अथवा नहीं शामिल हैं।
श्री सिंह द्वारा किए गए भ्रष्टाचार एवं कदाचरण के प्रकरणों का तथ्यान्वेषण भी आयोग करेगा और अपनी रिपोर्ट देगा। इसके अलावा, मा0 उच्च न्यायालय के आदेश अथवा किसी अन्य केन्द्रीय अधिकरण, जो प्रकरण की जांच कर रहे हंै, द्वारा सन्दर्भित आधार पर यदि और जांच की आवश्यकता हो, तो ऐसा विषय भी आयोग की जांच का विषय होगा।
अधिसूचना जारी होने की दिनांक से 6 माह की अवधि के भीतर आयोग अपनी जांच पूरी करेगा। अवधि परिवर्तन के सम्बन्ध में प्रदेश शासन अधिकृत होगा। आयोग के लिए आवश्यक कार्मिक/स्टाफ एवं वित्तीय संसाधनों की व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा की जाएगी। आयोग का मुख्यालय लखनऊ तथा कैम्प कार्यालय नोएडा, गौतमबुद्धनगर मंे होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

युवाओं से पंचायत प्रतिनिधि महासभा ने की प्रधानी लड़ने की अपील

Posted on 16 February 2015 by admin

पंचायत प्रतिनिधि महासभा के मण्डल अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ने ग्राम आयूबपुर में आयोजित युवक मंगल दल के सम्मेलन में युवाआंें से प्रधानी लड़ने की अपील की।
शैलेन्द्र सिंह ने ग्राम विकास हेतु युवाओं से आगे आकर प्रधान पद का चुनाव लड़ने की बात कही। उन्होनंे कहा कि युवा दूसरे को जिताने के लिए काम करना छोड़ खुद नेतृत्व करें। सपा व्यापार सभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सद्स्य प्रेमलाल ने कहा कि भ्रष्ट, अपराधी व माफिया जेल जाने से बचने तथा सरकारी व व्यापारियों का धन लूटने हेतु पंचायत चुनाव लड़ने की ताक में है। जिसे अपने वोट की ताकत से रोककर युवाओं में से ईमानदार छवि के लोगों को नेतृत्व देना होगा। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव सरकार हर गाॅव में सचिवालय बनाकर गाॅव से जुड़े विभागों पर नियंत्रण का अधिकार ग्राम पंचायतों को देने की योजना बना रही है। युवा कल्याण अधिकारी अवधेश सिंह ने युवाओं से सामाजिक सरोकार के कार्यो में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि उनका विभाग हर ब्लाक में मिनी स्टेडियम बनाने हेतु भूमि खोज रहा है और सक्रिय युवक मंगल दलों को प्रतोसाहन राशि दी जा रही है। इस मौके पर मुख्य अतिथि व युवाओं ने तालाब पर दो सौ वृक्ष लगाये, युवक मंगल दल अध्यक्ष नवनीत सिंह, सचिव बिन्दू पाण्डेय, कोषाध्यक्ष, रिंकू श्रीवास्तव पर राहुल मिश्र, गोवर्धन मिश्र, राणा सिंह, आरिफ खाॅ, अंकित सिंह, निखिल कुमार व गोलू आदि ने भी अपने विचार देकर संचालन राज नरायन तिवारी ने किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राशन कार्ड प्रक्रिया को लेकर ग्रामीणों में रोष

Posted on 16 February 2015 by admin

राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया प्रशासनिक अधिकारियों के बार-बार दिशा निर्देश लागू करने से उलझ गई है पिछले दो वर्ष से ग्रामीणों का फार्म भरवाया ज रहा है। फिर निरस्त किया जा रहा है कई बार ऐसी ही प्रक्रिया होने से क्षेत्र के ग्रामीण त्रस्त हो गए है। अधिकारियों का बार-बार फार्म मंगवाना व किस स्थिति में उसे निरस्त करना यह शासन के सख्त आदेश को मुॅह चिढ़ा रहा है।
उल्लेखनीय है कि जिले के जिम्मेदार अधिकारी पिछले वर्ष से ही राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को अमली जामा पहनाने में जुट गये। एक वर्ष बीत गया अभी तक ग्रामीणों को राशन कार्ड मुहैया नहीं कराया जा सका। जबकि शासनादेश था कि दिसम्बर 2014 तक राशन कार्ड मुहैया करा दिया जाय। सूत्रों के मुताबिक पिछले वर्ष प्रशासन ने कोटेदारों के माध्यम से राशन कार्ड बनाने के लिए फोटो पहचान पत्र बैंक की पासबुक सहित अन्य मौजूद बायोडाटा जमा करवाया गया था तीन चार माह बाद पुनः फार्म कोटेदारों को वापस भेंज दिया गया। पुन‘ः वहीं प्रक्रिया दोहराई गई ऐसा ही कई बार किया गया। बावजूद इसके जिलाधिकारी द्वारा यह भी आदेश दिया गया कि राशन कार्ड बनाने में ग्राम पंचायत में खुली बैठक करके पात्रों-अपात्रों का चयन किया जायेगा। इस आदेश के बाद सम्बन्धित अधिकारियों ने खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से ग्राम प्रधान को एक लिस्ट थमा दी गई लेकिन लिस्ट के बारे में कोई अधिकारी यह नहीं बताया कि यह राशन कार्ड बनाने की है, अथवा आर्थिक गणना गणना की लिस्ट को देखकर ग्रामीण चकित सा हो रहा है। क्योंकि इस लिस्ट में कहीं भी खाद्यय सुरक्षा अधिकारी या राशन कार्ड बनाने के लिए दिशा निर्देश नहीं दिये गये है। ग्रामीणों के परिवार का नाम भी गलत है कई ग्राम पंचायतों के दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि इस लिस्ट में उनका व परिवार का नाम ही गायब है। फिलहाल अब नया फरमान जारी किया गया कि आनलाईन राशन कार्ड बनेगें यह सुनकर गाॅव का नागरिक अपना राशन कार्ड बनवाने के लिए सारा बायोडाटा इक्ट्ठा कर जनसुविधा केन्द्रों पर फार्म आन लाईन कराने के लिए भीड़ लगा दी है।
ऐसे ही प्रशासनिक अधिकारियों की राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया चलने से ग्रामीणों में चिता का विषय बन गया है। ग्रामीणों का कहना है कि कहीं इस बार भी राशन कार्ड न मिले कहीं दूसरा आदेश न आ जाय फिलहाल शासन-प्रशासन का यह गैर जिम्मेदाराना रवैया गाॅव के ग्रामीणो को सोचने पर विवश कर दिया है। क्षेत्र के राजमणि पाण्डेय, सूर्यभान सिंह, मनोज सिंह, इन्द्रमणि तिवारी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने अधिकारियों से राशन कार्ड बनाने की सही दिशा र्दिेश देने की मांग की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

विद्युत व्यवस्था को लेकर छात्रों में रोष

Posted on 16 February 2015 by admin

हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की परीक्षा नजदीक, नहीं सुधरी विद्युत व्यवस्था।
उल्लेखनीय है कि हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा उन्नीस फरवरी से शुरू है। विद्युत सप्लाई का रोस्टर पुराने ढर्रे पर ही चल रहा है, जो कि छात्र एवं छात्राओं की चिन्ता का विषय बन गया है। क्षेत्र में लगभग एक दर्जन परीक्षा केन्द्र बनाये गये है जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों छात्र एवं छात्रा परीक्षा देगें। ऐसे में उन्हें परीक्षा की तफयारी करना है लेकिन विद्युत रोस्टर क्या पता दिन में है या रात में। क्षेत्र के इण्टर के छात्र शैलेष, आरती, कविता, प्रिया, रेखा, शबनम, सरीना आदि छात्राओं ने बताया कि क्षेत्र में शाम को विद्युत सप्लाई नहीं दी जा रही है। जिससे परीक्षा की तैयारी सही ढंग से नहीं हो पा रही है। विद्युत रोस्टर से अभिभावक भी चिन्तित है। छात्र एवं छात्राओं ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से करते हुए विद्युत का रोस्टर शाम 6 बजे से दस बजे तथा सुबह चार बजे से छः बजे तक करवाये जाने की मांग की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

February 2015
M T W T F S S
« Jan   Mar »
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
232425262728  
-->









 Type in