उत्तर प्रदेष ड्राइंग स्टाफ परिसंघ की बैठक कैनाल कालोनी, कैण्ट रोड, उदयगंज, लखनऊ में सम्पन्न हुई, जिसमें उत्तर प्रदेष ड्राइंग स्टाफ महासंघ के पदाधिकारी एवं विभिन्न विभागों जैसे- लो0नि0वि0, कृषि विभाग, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, अर्थ एवं संख्य विभाग, मण्डी परिशद, उ0प्र0 आवास एवं विकास परिशद, लखनऊ विकास प्राधिकरण, परिवहन विभाग, राजकीय मुद्रणालय, भ्ूा-गर्भ एवं जल विभाग, वन विभाग, स्वास्थय विभाग, राजस्व विभाग, नगरी एवं ग्राम नियोजन, चकबन्दी विभाग, भूमि सुधार निगम, उ0प्र0 सेतु निगम, विद्युत निगम, जल-निगम, राजकीय निर्माण निगम, नगर निगम, रिमोट सेसिंग एवं एप्लीकेषन सेन्टर सहित लगभग दो दर्जन विभागों/निगमों में कार्यरत ड्राइंग स्टाफ के प्रान्तीय पदाधिकारी षामिल हुए।
बैठक में मुख्य रूप से ड्राइंग संवर्ग के पद अनुरेखक, प्रारूपकार, संगणक, अवर अभियन्ता (प्राविधिक) के पद की वेतन विसंगति दूर करने, संषोधित समेकित सेवानियमावली जारी करने, द्वितीय प्रोन्नत वेतनमान के रूप मे 8000-13500 स्वीकृत करने करने हेतु आन्दोलनात्मक कदम उठाया जाये। बैठक में सर्व सहमति से निर्णय लिया गया की यदि एक माह में उक्त समस्या का समाधान न किया गया तो दिनाॅंकः13.03.2015 को होने वाली बैठक मे जिस दिन प्रदेष के सभी सदस्य एक दिवसीय सामूहिक अवकाष पर रहेगंे इसके अतिरिक्त उसी दिन अन्य निर्णय लिये जायेंगे।
उक्त बैठक की अध्यक्षता प्रान्तीय अध्यक्ष श्री जी0के0श्रीवास्तव एवं संचालन श्री अमरजीत मिश्रा, महासचिव ने किया। बैठक में विषेशकर श्री रामसुरेष सिंह, वरिश्ठ उपाध्यक्ष (लोक निर्माण विभाग,उ0प्र0), के अरितिक्त सभी विभागों के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com