पंचायत प्रतिनिधि महासभा के मण्डल अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ने ग्राम आयूबपुर में आयोजित युवक मंगल दल के सम्मेलन में युवाआंें से प्रधानी लड़ने की अपील की।
शैलेन्द्र सिंह ने ग्राम विकास हेतु युवाओं से आगे आकर प्रधान पद का चुनाव लड़ने की बात कही। उन्होनंे कहा कि युवा दूसरे को जिताने के लिए काम करना छोड़ खुद नेतृत्व करें। सपा व्यापार सभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सद्स्य प्रेमलाल ने कहा कि भ्रष्ट, अपराधी व माफिया जेल जाने से बचने तथा सरकारी व व्यापारियों का धन लूटने हेतु पंचायत चुनाव लड़ने की ताक में है। जिसे अपने वोट की ताकत से रोककर युवाओं में से ईमानदार छवि के लोगों को नेतृत्व देना होगा। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव सरकार हर गाॅव में सचिवालय बनाकर गाॅव से जुड़े विभागों पर नियंत्रण का अधिकार ग्राम पंचायतों को देने की योजना बना रही है। युवा कल्याण अधिकारी अवधेश सिंह ने युवाओं से सामाजिक सरोकार के कार्यो में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि उनका विभाग हर ब्लाक में मिनी स्टेडियम बनाने हेतु भूमि खोज रहा है और सक्रिय युवक मंगल दलों को प्रतोसाहन राशि दी जा रही है। इस मौके पर मुख्य अतिथि व युवाओं ने तालाब पर दो सौ वृक्ष लगाये, युवक मंगल दल अध्यक्ष नवनीत सिंह, सचिव बिन्दू पाण्डेय, कोषाध्यक्ष, रिंकू श्रीवास्तव पर राहुल मिश्र, गोवर्धन मिश्र, राणा सिंह, आरिफ खाॅ, अंकित सिंह, निखिल कुमार व गोलू आदि ने भी अपने विचार देकर संचालन राज नरायन तिवारी ने किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com