Archive | January 10th, 2015

लोहिया ग्राम जूडा पट्टी में डी0एम0 ने लगाई चैपाल

Posted on 10 January 2015 by admin

जिलाधिकारी अदिति सिंह ने आज जनपद के धनपतगंज ब्लाक अन्तर्गत डा0 लोहिया समग्र ग्राम जूडा पट्टी में चैपाल लगाकर राजस्व व विकास कार्यो की समीक्षा की तथा उपस्थित ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए प्रत्येक योजना की प्रगति की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी 18 जनवरी को ग्राम में एक कैम्प का आयोजन किया जायेगा जिसमें कौशल विकास योजना के इच्छुक युवाओं के रजिस्ट्रेशन हेतु फार्म भराये जायेगे। इस कैम्प में किसान क्रेडिट कार्ड के इच्छुक किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड हेतु फार्म भी भरवाये जायेगे।
जिलाधिकारी ने समीक्षा में पाया कि गांव में तीन सम्पर्क मार्गो का निर्माण किया जाना है जिसके इस्टीमेट पी0डब्लू0डी0 द्वारा तैयार कर लिये गये है। इस गांव में सी0सी0रोड तथा के0सी0ड्रेन के सात कार्य प्रस्तावित है। इस गांव में 45 हैण्डपम्प लगे है जिनमें 3 हैण्डपम्प खराब बताये गये। इन सभी खराब हैण्डपम्पों को एक सप्ताह के अन्दर ठीक कराने के निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान ग्रामीणों से जननी सुरक्षा योजना के बारे में जानकारी ली। कतिपय ग्रामीणों द्वारा धनराशि प्राप्त न होने की शिकायत की गयी। इस सम्बन्ध में डी0एम0 ने सी0एम0ओ0 को ए0एन0एम0 व आशा के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के अन्दर लाभ दिलाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने डी0पी0आर0ओ0 को निर्देशित किया कि गांव में राज्य वित्त तथा 13वें वित्त की धनराशि उपलब्ध होने के बावजूद कार्य प्रारम्भ नही हुआ है। इस सम्बन्ध में 15 दिन के अन्दर कार्य प्रारम्भ कराने के निर्देश दिये गये। इस गांव में एन0आर0एल0एम0 के तहत गठित समूह के पदाधिकारियों द्वारा कोई जानकारी उपलब्ध न कराने पर डी0एम0 ने नये समूह के गठन के निर्देश दिये।
मनरेगा की समीक्षा में पाया गया कि इस गांव में 165 लोगों के जाॅब कार्ड बने है। ग्राम विकास अधिकारी द्वारा अभिलेख उपलब्ध न कराने के बाव्त बताया गया कि पूर्व में कार्यरत (निलम्बित) ग्राम विकास अधिकारी द्वारा अभी तक चार्ज नही दिया गया है। इस सम्बन्ध में डी0एम0 ने सी0डी0ओ0 को निर्देशित किया कि वे यह सुनिश्चित करायें कि जिन ग्राम विकास अधिकारियों अथवा लिपिकों को स्थानान्तरण के बाद अभी तक चार्ज नही मिला है तत्काल चार्ज दिलाने की कार्यवाही की जाय। इस गांव में वृद्धा पेंशन के 82, विधवा पेंशन के 12 तथा विकलांग पेंशन के 14 लाभार्थी है। इन सभी की पासबुकों में अद्यतन इन्ट्री कराने के निर्देश दिये गये है। कोटेदार के बारे में घटतौली व अधिक मूल्य लेने की शिकायत पर डी0एम0 ने नायब तहसीलदार तथा पूर्ति निरीक्षक को संयुक्तरूप से जांच करने के निर्देश दिये। शौचालय की प्रगति समीक्षा में पाया गया कि इस गांव में 227 लाभार्थियों को शौचालय का लक्ष्य है। डी0एम0 ने डी0पी0आर0ओ0 को निर्देशित किया कि वे गांव का सर्वे कराये तथा सभी इच्छुक लोगों को शौचालय से अच्छादित करें। डी0एम0 ने इन्दिरा आवास तथा लोहिया आवास को समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने पशुओं के टीकाकरण, निःशुल्क बोरिंग, आवासीय पट्टा आदि की समीक्षा की। यहां पर 10 लाभार्थियों का आवास का पट्टा दिया गया है और सभी को कब्जा मिला है। जिलाधिकारी ने गांव के पास नहर पर टूटी पुलिया के निर्माण हेतु सिचाई विभाग को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये।
चैपाल में सी0डी0ओ0 श्रीकान्त मिश्र, सी0एम0ओ0 डा0 के0बी0ंिसंह, डी0डी0ओ0 हरिशंकर सिंह, पी0डी0 पी0सी0जायसवाल, एस0डी0एम0 रामचन्द्र सरोज, प्रोबेशन अधिकारी/डिप्टी कलेक्टर भरत लाल सरोज, डी0सी0मनरेगा आर0के0चैधरी, आई0टी0आई0 के एच0एन0शुक्ला, एन0टी0 ऋचा सिंह, विवेक सिंह, आदि उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

रणवीर सिंह स्मृति सैफई महोत्सव मे समापन अवसर पर अधिकारियो कर्मचारियो दुकानदारो का सम्मान किया गया।

Posted on 10 January 2015 by admin

रणवीर सिंह स्मृति सैफई महोत्सव मे समापन अवसर पर अधिकारियो कर्मचारियो दुकानदारो का सम्मान किया गया। सांसद धर्मेन्द्र यादव, सांसद तेलप्रताप यादव ने उन्हे प्रतीक चिहन देकर व शाल उढाकर सम्मानित किया। समापन समारोह मे दुकानदारो के अनुरोध पर महोत्सव की तिथि 12 जनवरी तक के लिये वढा दी गयी।
सांसद धर्मेन्द्र यादव व तेजप्रताप यादव ने जिलाधिकारी इटावा नितिन बंसल, एसएसपी राकेश सिंह, अपर जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह, एएसपी सर्वानन्द यादव, मुख्य विकास अधिकारी डा0 अशोक चन्द्रा, सैफई सी0 ओ अरूण दीक्षित, थानाध्यक्ष सैफई व फोटोग्राफर अर्शी व को सम्मानित किया। इसके अलावा समिति के पदाधिकारी डा ब्रजेश यादव, डा0 अरविन्द यादव, डा0 आनन्द, दशरथ सिंह यादव, रविन्द्र श्री वास्तव, कर्मराज यादव, संतोष शाक्य, सतेन्द्र भदौरिया, महावीर सिंह यादव, लक्ष्मीपति वर्मा, आशीष राजपूत, ने दुकानदारो, व सहयोगियो को सममानित किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आज दिनांक 09/01/2015 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अखण्डनगर व दोस्तपुर के मीटिंग हाल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्र्तगत गठित ग्राम स्वास्थ्य , स्वच्छता एवं पोषण समिति को संवेदित करने हेतु ब्लाक स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

Posted on 10 January 2015 by admin

आज दिनांक 09/01/2015 को  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अखण्डनगर व दोस्तपुर के मीटिंग हाल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्र्तगत गठित ग्राम स्वास्थ्य , स्वच्छता एवं पोषण समिति को संवेदित करने हेतु ब्लाक स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में चिकित्सक,  ग्राम प्रधान ए0 एन0 एम0, आशा ,आॅगन बाड़ी आदि ने सक्रिय भाग लिया । चिकित्सा अधीक्षक ने ग्राम स्वास्थ्य , स्वच्छता एवं पोषण समिति पर प्रकाश डालतें हुए कहा कि यदि समिति के माध्यम से गाॅव के लोगों को स्वास्थ्य व पोषण से सम्वंधित सेवायें आसानी से पहुॅचायी जा सकती हैं। एच0 ई0 ओ0 व  बी0 पी0 एम0  ने लोगो को  समिति के गठन व कार्य के विषय में जानकारी दिया । प्रताप सेवा समिति के जिला समन्वयक संजय सिंह ने अनटाईड फण्ड की उपयोगिता पर प्रकाश डाला  तथा जानकारी  देते हुए लोगो से सहयोग करने हेतु  आग्रह किया। इस कार्यक्रम के बाद ग्राम स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा इसके बाद  समिति का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन भी किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

दहतोरा ग्रामवासियों ने घेरा दक्षिणांचल

Posted on 10 January 2015 by admin

ग्रामीण विकास संघर्ष समिति दहतोरा के तत्वाधान में दक्षिणांचल के महाप्रबंधक का घेराव कर उनको गांव को टोरंट से अलग कर दक्षिणांचल से जोड़ने के लिए ज्ञापन दिया। दक्षिणांचल के कार्यालय पर हजारों  की तादात में महिलाएं, युवा और बुजुर्ग घेराव में शामिल हुए। सबने एक स्वर में मांग की कि उन्हें टोरंट के उत्पीड़न से मुक्त कर दक्षिणांचल से जोड़ा जाये।
चै. बाबूलाल सांसद फतेहपुर सीकरी ने कहा कि दहतोरा ग्राम को टोरंट से मुक्त होने की चिंगारी अब शोला बन गयी है, ग्रामवासी किसी भी कीमत पर टोरंट को गांव में घुसने नहीं देंगे। भारतीय जनता पार्टी दहतोरा ग्रामवासियों की इस लड़ाई में साथ है, इस लड़ाई को भाजपा अब अंजाम तक पहुंचाकर मानेगी। अगर प्रशासन-शासन दस दिन के अंदर दहतोरा ग्राम को टोरंट से अलग नहीं करता है, तो दहतोरा की जनता के साथ भारतीय जनता पार्टी कमिश्नरी पर घेराव कर अनिश्चित कालीन धरना दिया जायेगा।
हरिकिशन लोधी ने कहा कि वर्तमान में दहतोरा ग्राम पंचायत है, यहां आज भी प्रधान आदि होते हैं। सभी काम पंचायतीराज के अधीन होते हैं, तो टोरंट का गांव का अधिग्रहण नियम विरू( है। टोरंट ग्रामवासियों का उत्पीड़न करती है। अब इसे किसी भी कीमत पर होने नहीं दिया जायेगा।
डाॅ. सुनील राजपूत ने कहा कि टोरंट को गांव से मुक्त कराने के लिए ग्रामवासी शांतिपूर्ण रूप से चरणबध्द आंदोलन चलायेंगे, साथ ही उन्होंने सभी राजनैतिक दलों से अपील की, कि गरीब किसान और मजदूर की आवाज को बुलंद करने के लिए दहतोरा ग्रामवासियों के साथ आयें और गांव को टोरंट से मुक्त करायें।
मोहन सिंह चाहर ने कहा कि टोरंट को किसी भी कीमत पर गांव में बर्दास्त नहीं किया जायेगा। अब यह लड़ाई सड़क पर उतरकर दहतोरा ग्रामवासी लड़ेंगे, जिसमें गांव की आधी आबादी  महिलाओं की भूमिका भी सुनिश्चित की जायेगी।
ओमप्रकाश चलनीवाले ने कहा कि  टोरंट के किसी भी कर्मचारी को गांव में घुसने नहीं दिया जायेगा। इसके लिए गांव में एक सौ युवाओं की एक समिति गठित की गई है। वह टोरंट की कार्य प्रणाली पर गांव में नजर रखेगी
कार्यक्रम की अध्यक्षता चै. शिवसिंह व चै. योगेन्द्र सिंह संचालन हरिकिशन लोधी व डाॅ. सुनील राजपूत ने किया।
प्रमुख रूप से भाजपा से रामप्रताप सिंह चैहान, महेश बघेल, शिवशंकर शर्मा, श्याम भदौरिया, अशरफ सैफी, चै. रामेश्वर सिंह, कल्याण सिंह अध्यापक, मानसिंह राजपूत एडवोकेट, नरेश लोधी, जितेन्द्र सिंह चै. कमली काका, कैलाशी राम, विष्णु मुखिया, यशपाल लोधी, बंटी लोधी, डाॅ. ऊदल सिंह, महेश प्रधान, चै. जितेन्द्र सिंह चै. अजय सिंह, सुरेश, वेदपाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जनपद गोण्डा के जिला युवा कंाग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व पीसीसी सदस्य मोहम्मद रफी राईनी,

Posted on 10 January 2015 by admin

जनपद गोण्डा के जिला युवा कंाग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व पीसीसी सदस्य मोहम्मद रफी राईनी, उम्र लगभग 40 वर्ष हार्ट अटैक से हुए आकस्मिक निधन पर उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री पूर्व सांसद ने गहरा शोक प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को इस असह्य दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पार्टी की छवि धूमिल करने, विगत लोकसभा के चुनाव में पार्टी प्रत्याशी का विरोध करने एवं पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता के चलते

Posted on 10 January 2015 by admin

पार्टी की छवि धूमिल करने, विगत लोकसभा के चुनाव में पार्टी प्रत्याशी का विरोध करने एवं पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता के चलते पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री राम लाल राही, जनपद सीतापुर को उ0प्र0 कंाग्रेस अनुशासन समिति के चेयरमैन एवं पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी ने कंाग्रेस पार्टी से 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है। इसके साथ ही श्री रामलाल राही को पार्टी के उन सभी नामित या चुने हुए पदों से भी मुक्त कर दिया है।
इसके पूर्व पार्टी की ओर से श्री राही से पार्टी विरोधी गतिविधयों में शामिल होने के आरोप के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण मांगा गया था किन्तु उन्होने कोई भी स्पष्ट उत्तर नहीं दिया और लगातार पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने आज यहां कहा है कि

Posted on 10 January 2015 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने आज यहां कहा है कि लोककला और लोक संस्कृति को बढ़ावा देनेवाला रणवीर सिंह स्मृति सैफई महोत्सव का सफल आयोजन 26 दिसम्बर,2014 से 8 जनवरी,2015 तक हुआ। इस बार के आयोजन ने नई परम्पराओं को भी जन्म दिया है। एक ओर हमेशा की तरह लोक कलाकारों की सराहनीय प्रस्तुतियों ने अपने दर्शकों को मंत्रमधुग्ध रखा वहीं साइकिल मैराथन और इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीग ने खेल और खिलाडि़यों की नई भूमिका भी तय की। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने इन कार्यक्रमों में न केवल स्वयं दिलचस्पी ली अपितु इनके प्रतिभागियों के लिए नए अवसरों का भी आश्वासन दिया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ज्यादातर कार्यक्रमों में स्वयं उपस्थित रहे। वे जब कुश्ती दंगल और कवि सम्मेलन में होते है तो उनका समां कुछ और ही होता है। वरिष्ठ मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव के संरक्षण में आयोजित पंच एवं सहकारिता सम्मेलन भी महोत्सव का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम रहा।
सैफई महोत्सव 26 दिसम्बर,2014 को हनुमान जी की मूर्ति स्थापना एवं हवन पूजन के साथ प्रारम्भ हुआ और इसका आगाज मास्टर चंदगीराम स्टेडियम में श्रीमती जया बच्चन, मा0 साॅसद राज्यसभा के द्वारा लोकनृत्य, डेªगन डांस के साथ हुआ। रणवीर सिंह स्मृति सैफई महोत्सव की इस लोकप्रियता एवं अभूतपूर्व सफलता का श्रेय श्री धर्मेन्द्र यादव, अध्यक्ष, साॅसद बदायूॅ, श्री तेज प्रताप सिंह यादव, संयोजक साॅसद मैनपुरी तथा प्रबंधक श्री वेदव्रत गुप्ता को जाता है। 8 जनवरी,2015 को महोत्सव का समापन बालीबुड के रंगारंग कार्यक्रम से हुआ जिसमें भारी भीड़ रही।
इस बार सैफई महोत्सव ने ग्रामीण खेलकूद के प्रति जबर्दस्त उत्साह पैदा किया है। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने साइकिल मैराथन में स्वयं हिस्सा लिया और दूर तक साइकिल चलाकर तमाम प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। सैफई में इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीग की शुरूआत से गांवो की नई क्रिकेट प्रतिभाओं का हुनर सामने आएगा और खेलजगत को नए कपिल देव तथा तेंदुलकर मिल सकेगें। अब तक क्रिकेट के खेल में ज्यादातर महानगरीय चेहरे ही दिखते रहे है। अब मुख्यमंत्री जी के प्रोत्साहन से गांव भी अपनी दावेदारी पेश कर सकेगें।
सैफई महोत्सव के मंच से बड़े और नामी कलाकार तो अपनी प्रस्तुतियां देते ही हैं इस बार इस बात का भी विशेषकर ख्याल रखा गया कि स्थानीय प्रतिभाओं को भी अवसर मिले। प्रो0 राम गोपाल यादव के संरक्षण में स्कूली बच्चों की संास्कृतिक स्पद्र्धा, मेडिकल छात्रों की सांस्कृतिक प्रस्तुति, फाग और प्रादेशिक लोकगायन इस दृष्टि से उल्लेखनीय है।
महोत्सव में मेला का भी आकर्षण बना रहा। रक्तदान, नेत्र जांच शिविर के साथ चिकित्सा शिविरों ने बीमारों को इलाज की सुविधाएं दी तो आतिशबाजी के साथ नववर्ष का स्वागत भी घूमधड़ाके साथ हुआ। महोत्सव में नृत्य, संगीत और गायन के बड़े ही रोचक कार्यक्रम हुए जिसमें बालीबुड की हस्तियां भी शामिल हुई। सभी दृष्टियों से इस बार का सैफई महोत्सव एक नई परम्परा की शुरूआत के साथ भविष्य के लिए एक नयी दिशा भी दे गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी की उ0प्र0 सरकार ने अक्टूबर माह में बिजली के दामों में 14फीसदी की भारी वृद्धि की थी और अब एक बार पुनः प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को नव वर्ष पर बढ़े हुए बिजली दरों का तोहफा देने की पूरी तैयारी कर चुकी है। कंाग्रेस पार्टी इसका घोर विरोध करती है।

Posted on 10 January 2015 by admin

समाजवादी पार्टी की उ0प्र0 सरकार ने अक्टूबर माह में बिजली के दामों में 14फीसदी की भारी वृद्धि की थी और अब एक बार पुनः प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को नव वर्ष पर बढ़े हुए बिजली दरों का तोहफा देने की पूरी तैयारी कर चुकी है। कंाग्रेस पार्टी इसका घोर विरोध करती है।
उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डाॅ0 हिलाल अहमद ने कहा कि अक्टूबर माह में बिजली के मूल्य बढ़ाये जाने का विरोध कांग्रेस पार्टी ने पुरजोर तरीके से किया था तथा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री जी के निर्देश पर पूरे प्रदेश में कंाग्रेस की जिला एवं शहर इकाइयों द्वारा भी धरना-प्रदर्शन करके विरोध किया गया था। यह अत्यधिक खेद का विषय है कि आम जनता को इतने भारी मूल्यों पर बिजली बेंचने के बावजूद समाजवादी पार्टी की सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति करने में पूरी तरह विफल हो चुकी है।
प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश की जनता वैसे ही बेकाबू होती हुई मंहगाई से दबी हुई है ऐसे में यदि राज्य सरकार बिजली के दामों में मनमाने ढंग से बढ़ोत्तरी करेगी तो निश्चित रूप से आम जनता की कमर टूट जायेगी। प्रदेश सरकार किसानों केा गन्ने के बकाया मूल्यों मा0 उच्च न्यायालय के आदेशों के बाद भी दिलाने में असमर्थ रही है ऐसे में यदि बिजली के मूल्यों में वृद्धि की जाती है तो प्रदेश के किसानों की दयनीय दशा और भी खराब हो जायेगी।
डाॅ0 हिलाल अहमद ने कहा कि प्रदेश सरकार, सरकारी विभागों से बिजली का भुगतान प्राप्त करने में पूर्णतया असफल है तथा यह अफसोस की बात है कि लगभग 28करोड़ रूपये की देनदारी इन विभागों पर है। परन्तु सरकार इनसे बिजली का दाम नहीं वसूल पा रही है और आम जनता पर इसका बोझ भी डालना चाहती है।
प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश सरकार के इस प्रकार से बिजली के मूल्यों को बढ़ाये जाने का कड़ा विरोध करती है तथा प्रदेश सरकार को चेतावनी देती है कि यदि सरकार ने मनमाने ढंग से बिजली के दामों में वृद्धि की तो कंाग्रेसी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर आम जनता एवं किसानों के हितों के लिए संघर्ष करने के लिए विवश होगी।
प्रवक्ता ने मांग की है कि राज्य सरकार सरकारी विभागों पर बकाये भारी भरकम धनराशि को वसूल करे और आम जनता पर इस बोझ को डालने का निर्णय न ले।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारत सरकारए वित्त मंत्रालयए वित्तीय सेवाएं विभाग द्वारा विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में हिन्दी संगोष्ठी और राजभाषा गुणवत्ता पुरस्कार वितरण कार्यक्रम

Posted on 10 January 2015 by admin

विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर दिनांक 10 जनवरी 2014 को भारत सरकारए वित्त मंत्रालयए वित्तीय सेवाएं विभाग और बैंक ऑफ़ इंडियाए आंचलिक कार्यालयए लखनऊ द्वारा संयुक्त रूप से शहरीए अर्द्ध शहरी और ग्रामीण शाखाओं में आर्थिक एवं समाजोन्मुख बैंकिंग गतिविधियों में राजभाषा हिंदी और क्षेत्रीय भाषाओं की भूमिका पर संगोष्ठी आयोजित की जा रही है। संगोष्ठी की अध्यक्षताए भारत सरकारए वित्त मंत्रालयए वित्तीय सेवाएं विभाग के आर्थिक सलाहकार श्री राजन कुमार करेंगे और वित्तीय सेवाएं विभाग के संयुक्त निदेशक ;राजभाषाद्ध डॉण् वेदप्रकाश दूबेए प्रमुख वक्ता होंगे।
इस कार्यक्रम में भारत सरकार ए वित्त मंत्रालयए द्वारा कार्यान्वयन की जा रही प्रधानमंत्री जनधन योजनाए महिलाओं का सशक्तीकरणए वित्तीय समावेशनए साक्षरता मिशनए स्वच्छता अभियान और इसमें राजभाषा हिंदी तथा क्षेत्रीय भाषाओं की भूमिका पर महत्त्वपूर्ण परिचर्चा आयोजित की जाएगी तथा बैंकों में राजभाषा हिंदी और क्षेत्रीय भाषाओं के प्रचार प्रसार पर जोर दिया जाएगा।
संगोष्ठी में लखनऊ स्थित स्थानीय बैंकों के प्रमुखए राजभाषा कार्य से जुड़े अधिकारी और बैंकों के प्रधान कार्यालय के पदाधिकारी सहभागिता करेंगे। उक्त कार्यक्रम का आयोजन बैंक ऑफ़ इंडियाए लखनऊ अंचल द्वारा होटल दयाल पैराडाइजए गोमतीनगरए लखनऊ में किया जा रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के तीनों गुटों के एकीकृत अधिवेशन में हरि किशोर तिवारी अध्यक्ष मनोनीतए अतुल मिश्रा को महामंत्री बनाया गया।

Posted on 10 January 2015 by admin

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषदए उ0प्र0 के तीनों गुटों के एकीकृत दो दिवसीय अधिवेशन के प्रथम दिवस की शुरूआत मुख्य अतिथि पूर्व विधान परिषद सदस्य एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के संस्थापक महामंत्री श्री पी0एन0सुकुल ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने उद्बोधन में पूरे प्रदेश से आये हुये तीनों गुटों के कर्मचारियों से इस एकीकरण पर प्रसन्नता व्यक्त कीए उन्होंने कहा कि अब हम अपनी एकता के बल पर अपनी जायज मांगों को सरकार से आसानी से हासिल कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि किस प्रकार राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने पूर्व में अपनी एकता के बल पर उपलब्ध्यिॉ हासिल की एवम् बाद में हुई गुट बाजी के कारण राज्य कर्मचारियों को कितना नुकसान उठाना पड़ा इसलिये आज समय हैए एक होकर लड़ने की अन्यथा कुछ भी हासिल नहीं होगा। उन्होंने अपने उद्बोधन में यह भी कहा कि लोकतंत्र में ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए की भारतवर्ष में भी अन्य देशों की भॉति राज्य कर्मचारी आम चुनाव लड़कर प्रदेश एवं देश की सेवा कर सके। यह केवल राज्य कर्मचारियों की एकता के बल पर ही सम्भव होगा। उन्होंने प्रदेश मुख्यालय एवं सभी जनपदों में परिषद का स्वयं का भवन बनाये जाने की इच्छा व्यक्त की। उन्होंने राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जिसकी शुरूआत 26 फरवरीए 1966 को हुई थी। उसके 50वें वर्ष के स्थापना दिवस को ऐतिहासिक ढंग से मनाने की अपील की उनके सम्बोधन से पूर्व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के एक गुट के अध्यक्ष श्री हरि किशोर तिवारी ने तीनों गुटों की सहमति से बने प्रस्ताव को सदस्यों के सामने पढ़कर सुनायाए जिसमें तीनों गुटों की पूर्व
कार्यकारिणी को भंग करते हुये अध्यक्ष पद पर श्री हरि किशोर तिवारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री यदुवीर सिंहए महामंत्री पद पर श्री अतुल मिश्रा एवं सम्प्रेक्षक पद पर श्री सतीश चन्द्र श्रीवास्तव  को मनोनीत किया गया। यह मनोनीत कार्यकारिणी पूरे प्रदेश में सभी जनपदों एवं मण्डलों में चुनाव कराने के उपरान्त परिषद का महाधिवेशन करायेगी। जिसमें चुनाव के जरिये कार्यकारिणी का गठन किया जायेगा। तीनों गुटों के अध्यक्ष क्रमशः श्री एस0पी0 तिवारीए श्री बी0पी0मिश्रा एवं श्री हरि किशोर तिवारी जी ने अपनी.अपनी कार्यकारिणी को भंग करते हुये सर्वसम्मति से हुये मनोनयन को स्वीकार किया एवं इस एकीकरण पर प्रसन्नता व्यक्त की। अधिवेशन में श्री पी0एन0सुकुल संस्थापक महामंत्रीए श्री एस0पी0तिवारीए श्री बी0पी0 मिश्राए श्री हरि किशोर तिवारीए श्री यदुवीर सिंहए श्री भूपेश अवस्थीए श्री सुरेश मिश्रा श्री जे0एन0तिवारीए श्री आर0के0निगमए श्री शिवबरन सिंह यादव श्री सुरेश कुमार रावतए श्री राकेश सिंहए श्री संजय मिश्राए श्री निर्मल शंकर श्रीवास्तवए श्री राकेश सिंहए श्री प्रसिद्ध नारायण दुबेए श्री उदयराज सिंहए श्री रामजी अवस्थीए श्री शंकर यादव आदि ने मंच को सुशोभित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के संस्थापक महामंत्री श्री पी0एन0सुकुल जी ने एवं संचालन महामंत्री श्री शिवबरन सिंह यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम को पूर्व अध्यक्ष श्री रामजी अवस्थीए  चन्द्रशेखर पाण्डेयए रामायण सिंहए एन0पी0 सिंहए बलराम त्रिपाठीए के0के0सचानए सुब्बा लाल पाण्डेयए लल्लू तिवारीए अखिलेश अग्निहोत्रीए नरेश कुमार एस0पी0तिवारीए मिश्रा विष्णु तिवारी आदि ने सम्बोधित किया। अधिवेशन में इं0 दिवाकर रायए वी0के0 कुशवाहाए एल0एन0सचानएएस0के0पाण्डेयए बी0एस0डोलियाए अमिता त्रिपाठीए डी0एन0सिंहए संजीव गुप्ताए अविनाश श्रीवास्तवए राजेश साहूए राजेश पाण्डेयए आर0के0वर्माए अशोक दूबेए हसीबुद्दीन आदि उपस्थिति रहे। अधिवेशन के द्वितीय दिवस के मुख्य अतिथि मुख्य सचिव उ0प्र0 श्री आलोक रंजन एवं विशिष्ट अतिथि प्रमुख सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग श्री राजीव कुमार होंगेए सभी पत्रकार बन्धुध्न्यूज चैनलध्छायाकार सादर आमंत्रित है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

January 2015
M T W T F S S
« Dec   Feb »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
-->









 Type in