विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर दिनांक 10 जनवरी 2014 को भारत सरकारए वित्त मंत्रालयए वित्तीय सेवाएं विभाग और बैंक ऑफ़ इंडियाए आंचलिक कार्यालयए लखनऊ द्वारा संयुक्त रूप से शहरीए अर्द्ध शहरी और ग्रामीण शाखाओं में आर्थिक एवं समाजोन्मुख बैंकिंग गतिविधियों में राजभाषा हिंदी और क्षेत्रीय भाषाओं की भूमिका पर संगोष्ठी आयोजित की जा रही है। संगोष्ठी की अध्यक्षताए भारत सरकारए वित्त मंत्रालयए वित्तीय सेवाएं विभाग के आर्थिक सलाहकार श्री राजन कुमार करेंगे और वित्तीय सेवाएं विभाग के संयुक्त निदेशक ;राजभाषाद्ध डॉण् वेदप्रकाश दूबेए प्रमुख वक्ता होंगे।
इस कार्यक्रम में भारत सरकार ए वित्त मंत्रालयए द्वारा कार्यान्वयन की जा रही प्रधानमंत्री जनधन योजनाए महिलाओं का सशक्तीकरणए वित्तीय समावेशनए साक्षरता मिशनए स्वच्छता अभियान और इसमें राजभाषा हिंदी तथा क्षेत्रीय भाषाओं की भूमिका पर महत्त्वपूर्ण परिचर्चा आयोजित की जाएगी तथा बैंकों में राजभाषा हिंदी और क्षेत्रीय भाषाओं के प्रचार प्रसार पर जोर दिया जाएगा।
संगोष्ठी में लखनऊ स्थित स्थानीय बैंकों के प्रमुखए राजभाषा कार्य से जुड़े अधिकारी और बैंकों के प्रधान कार्यालय के पदाधिकारी सहभागिता करेंगे। उक्त कार्यक्रम का आयोजन बैंक ऑफ़ इंडियाए लखनऊ अंचल द्वारा होटल दयाल पैराडाइजए गोमतीनगरए लखनऊ में किया जा रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com