आज दिनांक 09/01/2015 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अखण्डनगर व दोस्तपुर के मीटिंग हाल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्र्तगत गठित ग्राम स्वास्थ्य , स्वच्छता एवं पोषण समिति को संवेदित करने हेतु ब्लाक स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में चिकित्सक, ग्राम प्रधान ए0 एन0 एम0, आशा ,आॅगन बाड़ी आदि ने सक्रिय भाग लिया । चिकित्सा अधीक्षक ने ग्राम स्वास्थ्य , स्वच्छता एवं पोषण समिति पर प्रकाश डालतें हुए कहा कि यदि समिति के माध्यम से गाॅव के लोगों को स्वास्थ्य व पोषण से सम्वंधित सेवायें आसानी से पहुॅचायी जा सकती हैं। एच0 ई0 ओ0 व बी0 पी0 एम0 ने लोगो को समिति के गठन व कार्य के विषय में जानकारी दिया । प्रताप सेवा समिति के जिला समन्वयक संजय सिंह ने अनटाईड फण्ड की उपयोगिता पर प्रकाश डाला तथा जानकारी देते हुए लोगो से सहयोग करने हेतु आग्रह किया। इस कार्यक्रम के बाद ग्राम स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा इसके बाद समिति का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन भी किया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com