जिलाधिकारी अदिति सिंह ने आज जनपद के धनपतगंज ब्लाक अन्तर्गत डा0 लोहिया समग्र ग्राम जूडा पट्टी में चैपाल लगाकर राजस्व व विकास कार्यो की समीक्षा की तथा उपस्थित ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए प्रत्येक योजना की प्रगति की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी 18 जनवरी को ग्राम में एक कैम्प का आयोजन किया जायेगा जिसमें कौशल विकास योजना के इच्छुक युवाओं के रजिस्ट्रेशन हेतु फार्म भराये जायेगे। इस कैम्प में किसान क्रेडिट कार्ड के इच्छुक किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड हेतु फार्म भी भरवाये जायेगे।
जिलाधिकारी ने समीक्षा में पाया कि गांव में तीन सम्पर्क मार्गो का निर्माण किया जाना है जिसके इस्टीमेट पी0डब्लू0डी0 द्वारा तैयार कर लिये गये है। इस गांव में सी0सी0रोड तथा के0सी0ड्रेन के सात कार्य प्रस्तावित है। इस गांव में 45 हैण्डपम्प लगे है जिनमें 3 हैण्डपम्प खराब बताये गये। इन सभी खराब हैण्डपम्पों को एक सप्ताह के अन्दर ठीक कराने के निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान ग्रामीणों से जननी सुरक्षा योजना के बारे में जानकारी ली। कतिपय ग्रामीणों द्वारा धनराशि प्राप्त न होने की शिकायत की गयी। इस सम्बन्ध में डी0एम0 ने सी0एम0ओ0 को ए0एन0एम0 व आशा के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के अन्दर लाभ दिलाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने डी0पी0आर0ओ0 को निर्देशित किया कि गांव में राज्य वित्त तथा 13वें वित्त की धनराशि उपलब्ध होने के बावजूद कार्य प्रारम्भ नही हुआ है। इस सम्बन्ध में 15 दिन के अन्दर कार्य प्रारम्भ कराने के निर्देश दिये गये। इस गांव में एन0आर0एल0एम0 के तहत गठित समूह के पदाधिकारियों द्वारा कोई जानकारी उपलब्ध न कराने पर डी0एम0 ने नये समूह के गठन के निर्देश दिये।
मनरेगा की समीक्षा में पाया गया कि इस गांव में 165 लोगों के जाॅब कार्ड बने है। ग्राम विकास अधिकारी द्वारा अभिलेख उपलब्ध न कराने के बाव्त बताया गया कि पूर्व में कार्यरत (निलम्बित) ग्राम विकास अधिकारी द्वारा अभी तक चार्ज नही दिया गया है। इस सम्बन्ध में डी0एम0 ने सी0डी0ओ0 को निर्देशित किया कि वे यह सुनिश्चित करायें कि जिन ग्राम विकास अधिकारियों अथवा लिपिकों को स्थानान्तरण के बाद अभी तक चार्ज नही मिला है तत्काल चार्ज दिलाने की कार्यवाही की जाय। इस गांव में वृद्धा पेंशन के 82, विधवा पेंशन के 12 तथा विकलांग पेंशन के 14 लाभार्थी है। इन सभी की पासबुकों में अद्यतन इन्ट्री कराने के निर्देश दिये गये है। कोटेदार के बारे में घटतौली व अधिक मूल्य लेने की शिकायत पर डी0एम0 ने नायब तहसीलदार तथा पूर्ति निरीक्षक को संयुक्तरूप से जांच करने के निर्देश दिये। शौचालय की प्रगति समीक्षा में पाया गया कि इस गांव में 227 लाभार्थियों को शौचालय का लक्ष्य है। डी0एम0 ने डी0पी0आर0ओ0 को निर्देशित किया कि वे गांव का सर्वे कराये तथा सभी इच्छुक लोगों को शौचालय से अच्छादित करें। डी0एम0 ने इन्दिरा आवास तथा लोहिया आवास को समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने पशुओं के टीकाकरण, निःशुल्क बोरिंग, आवासीय पट्टा आदि की समीक्षा की। यहां पर 10 लाभार्थियों का आवास का पट्टा दिया गया है और सभी को कब्जा मिला है। जिलाधिकारी ने गांव के पास नहर पर टूटी पुलिया के निर्माण हेतु सिचाई विभाग को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये।
चैपाल में सी0डी0ओ0 श्रीकान्त मिश्र, सी0एम0ओ0 डा0 के0बी0ंिसंह, डी0डी0ओ0 हरिशंकर सिंह, पी0डी0 पी0सी0जायसवाल, एस0डी0एम0 रामचन्द्र सरोज, प्रोबेशन अधिकारी/डिप्टी कलेक्टर भरत लाल सरोज, डी0सी0मनरेगा आर0के0चैधरी, आई0टी0आई0 के एच0एन0शुक्ला, एन0टी0 ऋचा सिंह, विवेक सिंह, आदि उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com