Categorized | लखनऊ.

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के तीनों गुटों के एकीकृत अधिवेशन में हरि किशोर तिवारी अध्यक्ष मनोनीतए अतुल मिश्रा को महामंत्री बनाया गया।

Posted on 10 January 2015 by admin

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषदए उ0प्र0 के तीनों गुटों के एकीकृत दो दिवसीय अधिवेशन के प्रथम दिवस की शुरूआत मुख्य अतिथि पूर्व विधान परिषद सदस्य एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के संस्थापक महामंत्री श्री पी0एन0सुकुल ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने उद्बोधन में पूरे प्रदेश से आये हुये तीनों गुटों के कर्मचारियों से इस एकीकरण पर प्रसन्नता व्यक्त कीए उन्होंने कहा कि अब हम अपनी एकता के बल पर अपनी जायज मांगों को सरकार से आसानी से हासिल कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि किस प्रकार राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने पूर्व में अपनी एकता के बल पर उपलब्ध्यिॉ हासिल की एवम् बाद में हुई गुट बाजी के कारण राज्य कर्मचारियों को कितना नुकसान उठाना पड़ा इसलिये आज समय हैए एक होकर लड़ने की अन्यथा कुछ भी हासिल नहीं होगा। उन्होंने अपने उद्बोधन में यह भी कहा कि लोकतंत्र में ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए की भारतवर्ष में भी अन्य देशों की भॉति राज्य कर्मचारी आम चुनाव लड़कर प्रदेश एवं देश की सेवा कर सके। यह केवल राज्य कर्मचारियों की एकता के बल पर ही सम्भव होगा। उन्होंने प्रदेश मुख्यालय एवं सभी जनपदों में परिषद का स्वयं का भवन बनाये जाने की इच्छा व्यक्त की। उन्होंने राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जिसकी शुरूआत 26 फरवरीए 1966 को हुई थी। उसके 50वें वर्ष के स्थापना दिवस को ऐतिहासिक ढंग से मनाने की अपील की उनके सम्बोधन से पूर्व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के एक गुट के अध्यक्ष श्री हरि किशोर तिवारी ने तीनों गुटों की सहमति से बने प्रस्ताव को सदस्यों के सामने पढ़कर सुनायाए जिसमें तीनों गुटों की पूर्व
कार्यकारिणी को भंग करते हुये अध्यक्ष पद पर श्री हरि किशोर तिवारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री यदुवीर सिंहए महामंत्री पद पर श्री अतुल मिश्रा एवं सम्प्रेक्षक पद पर श्री सतीश चन्द्र श्रीवास्तव  को मनोनीत किया गया। यह मनोनीत कार्यकारिणी पूरे प्रदेश में सभी जनपदों एवं मण्डलों में चुनाव कराने के उपरान्त परिषद का महाधिवेशन करायेगी। जिसमें चुनाव के जरिये कार्यकारिणी का गठन किया जायेगा। तीनों गुटों के अध्यक्ष क्रमशः श्री एस0पी0 तिवारीए श्री बी0पी0मिश्रा एवं श्री हरि किशोर तिवारी जी ने अपनी.अपनी कार्यकारिणी को भंग करते हुये सर्वसम्मति से हुये मनोनयन को स्वीकार किया एवं इस एकीकरण पर प्रसन्नता व्यक्त की। अधिवेशन में श्री पी0एन0सुकुल संस्थापक महामंत्रीए श्री एस0पी0तिवारीए श्री बी0पी0 मिश्राए श्री हरि किशोर तिवारीए श्री यदुवीर सिंहए श्री भूपेश अवस्थीए श्री सुरेश मिश्रा श्री जे0एन0तिवारीए श्री आर0के0निगमए श्री शिवबरन सिंह यादव श्री सुरेश कुमार रावतए श्री राकेश सिंहए श्री संजय मिश्राए श्री निर्मल शंकर श्रीवास्तवए श्री राकेश सिंहए श्री प्रसिद्ध नारायण दुबेए श्री उदयराज सिंहए श्री रामजी अवस्थीए श्री शंकर यादव आदि ने मंच को सुशोभित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के संस्थापक महामंत्री श्री पी0एन0सुकुल जी ने एवं संचालन महामंत्री श्री शिवबरन सिंह यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम को पूर्व अध्यक्ष श्री रामजी अवस्थीए  चन्द्रशेखर पाण्डेयए रामायण सिंहए एन0पी0 सिंहए बलराम त्रिपाठीए के0के0सचानए सुब्बा लाल पाण्डेयए लल्लू तिवारीए अखिलेश अग्निहोत्रीए नरेश कुमार एस0पी0तिवारीए मिश्रा विष्णु तिवारी आदि ने सम्बोधित किया। अधिवेशन में इं0 दिवाकर रायए वी0के0 कुशवाहाए एल0एन0सचानएएस0के0पाण्डेयए बी0एस0डोलियाए अमिता त्रिपाठीए डी0एन0सिंहए संजीव गुप्ताए अविनाश श्रीवास्तवए राजेश साहूए राजेश पाण्डेयए आर0के0वर्माए अशोक दूबेए हसीबुद्दीन आदि उपस्थिति रहे। अधिवेशन के द्वितीय दिवस के मुख्य अतिथि मुख्य सचिव उ0प्र0 श्री आलोक रंजन एवं विशिष्ट अतिथि प्रमुख सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग श्री राजीव कुमार होंगेए सभी पत्रकार बन्धुध्न्यूज चैनलध्छायाकार सादर आमंत्रित है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2024
M T W T F S S
« Sep    
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in