Posted on 06 January 2015 by admin
गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को सर्द हवाओं एवं भीषण ठण्डक से राहत पहॅुचाने के उद्देश्य से नगर पंचायत कादीपुर में कम्बल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अदिति सिंह रही तथा अध्यक्षता कादीपुर विधायक रामचन्द्र चैधरी ने की। इस अवसर पर कुल 1000 कम्बल निर्धनों एवं असहाय व्यक्तियों/महिलाओं में वितरित किया गया।
बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अदिति सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम निरन्तर होते रहना चाहिए ताकि गरीब, असहाय एवं निर्बलों की सहायता हो सके। गरीबों की सेवा करना अत्यन्त पुनीत कार्य है। इसका पुण्य अवश्य मिलता है। इस प्रकार के कार्यक्रमों में जिला प्रशासन पूरा सहयोग करेगा। उन्होंने कहा कि आप द्वारा समय-समय पर की गई हौसला अफजाई से मुझे शक्ति मिलती है तथा ऐसे कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर गरीबों की सेवा का अवसर प्राप्त होता है। जिलाधिकारी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन सभी तहसीलों में आयोजित कर निर्धन एवं असहाय व्यक्तियों को राहत पहुॅचाया जा रहा है।
कार्यक्रम को बृज कुमार सिंह, विजय भान सिंह (प्रतिनिधि नगर पंचायत अध्यक्ष), वरिष्ठ पत्रकार केशव प्रसाद मिश्र, डा0 इन्द्र शेखर उपाध्याय तथा राज किशोर सिंह एडवोकेट ने सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी की ईमानदारी, कर्मठता, न्यायप्रियता, विचार तथा गरीबो के प्रति संवेदनशीलता की प्रशन्सा की तथा उनका स्वागत किया। इससे पूर्व जिलाधिकारी का नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चम्पा सिंह तथा कादीपुर विधायक रामचन्द्र चैधरी, सभासदों, पत्रकारों, आदि गणमान्य व्यक्तियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। विधायक एवं नगर पंचायत अध्यक्ष का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक कादीपुर रामचन्द्र चैधरी ने अपने सम्बोधन में जिलाधिकारी का स्वागत करते हुए कहा कि गरीबो की मदद कर मानवता कायम रखी जा सकती है। गरीबो की सेवा करना परम पुण्य का कार्य है। उन्होंने जिलाधिकारी के क्रियाकलाप, गरीबो के प्रति सोच, एवं कर्मठता पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उनकी भूरि-भूरि प्रशन्सा की। कार्यक्रम का सफल संचालन जयशंकर तिवारी एडवोकेट ने किया।
इस अवसर पर एस0डी0एम0 कादीपुर राम अभिलाष, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत कादीपुर राजीव कुमार, अतुल सिंह, समस्त सभासद, पत्रकार, अधिवक्ता, नगर पंचायत के अधिकारी/कर्मचारीगण तथा गणमान्य नागरिक सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 06 January 2015 by admin
इंसानियत के लिए कर्बला में लड़ते-लड़ते हजरत इमाम हुसैन अलै. सहित 72 साथियों की शहादत का जिम्मेदार शासक यजीद की मौत की तारीख छह जनवरी को पड़ रही है। जिस पर शिया समुदाय के लोग कल खुशियां मनायेंगे।
शिया वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष हैदर अब्बास खाँ ने बताया कि मोहम्मद साहब के बाद जब हजरत इमाम हुसैन अलै0 का दौर आया तो शाम के हाकिम का बेटा यजीद अरब का शासक बन बैठा। जो अपने अत्याचार और आतंक के बल पर शासन चला रहा था। वह इसे इस्लाम पर लागू करना चाहता था। वह खुदा, कुरआन मजीद और नवी को झुठला रहा था। इसीलिए हजरत इमाम हुसैन अलै. ने उसके खिलाफ उठकर इंसानियत व इस्लाम को बचाने के लिए अपने 72 साथियों सहित जंग-ए-कर्बला कर कुर्बानी पेश की। हुसैन की शहादत के काफी समय बाद एक दिन वह शिकार करने निकला था और एक हिरन का पीछा करते-करते वह अपने सिपाहियों से बिछुड गया। अचानक हिरन गायब हो गया और उसका घोड़ा भड़क गया। यजीद घोडे़ से गिरा तो उसका एक पैर घोड़े के रकाब से फंसी रही। घोड़ा दौड़ता रहा जिससे घसीट-घसीट कर उसके शरीर के टुकड़े-टुकडे़ हो गये। वह तारीख 14 रबीउल अव्वल सन् 64 की तारीख थी। इस तारीख को शिया समुदाय इंसानियत के दुश्मन और दुनिया के पहले आतंकवादी के अंत के रूप में मानकर खुशियां मनाता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 06 January 2015 by admin
कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक संस्थान (प्रबंध विभाग) की प्रवक्ता अर्चना सिंह को डाॅ. चन्द्रशेखर मिश्र (रीडर बी.एन.के.वी.पी. काॅलेज, अम्बेडकरनगर) के निर्देशन में समाज शास्त्र विषय में शीर्षक ‘‘रूरल आॅफ ओमेन इन दी प्रोसेस आॅफ माॅडरेशन ए सोसियोलाॅजिकल स्टडी बेस्ट आॅन थ्री अम्बेडकर वीलेज’’ में डाॅक्टरेट की उपाधि डाॅ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय फैजाबाद द्वारा प्रदान की गयी।
डाॅ. अर्चना सिंह ने डाॅ. चन्द्रशेखर मिश्र अपने पिता स्व. अवधेश सिंह एवं माता को एवं भाई-बहनों को अपना प्रेरणास्रोत बताया। उक्त विषय पर अपने आप में अनूठे शोध के महत्व को दर्शाते हुए शोध के महत्व की उपयोगिता को विकास के क्षेत्र में महिलाओं के योगदान किस प्रकार से संयोजित तरीके से हो सकता है के बारे में बताया। ज्ञात हो कि अर्चना सिंह प्रतापगढ़ के सुप्रतिष्ठित अधिवक्ता रहे स्व. अवधेश सिंह मकरी की सुपुत्री है। अर्चना ने अपने पिता को यह डिग्री श्रद्धांजलि स्वरूप सर्मपित की और यह आश्वासन दिया की पिता के गर्व को बनाये रखा ही उनके जीवन का लक्ष्य है, पूर्व अर्चना ने विधि की स्नातक डिग्री 2013 में हासलि किया। इस अवसर पर केएनआई के मैनेजर विनोद सिंह, डायरेक्टर एवं सहयोगी अध्यापकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधायी दी। अर्चना सिंह ने कमला नेहरू संस्थान के प्रति आभार व्यक्त किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 06 January 2015 by admin
सरकार के मंसानुसार किसानों को अपनी खेती के लिये किसान क्रेडिट कार्ड बनवाये जाने का प्राविधान किया गया है। लेकिन जिले के बैंक मैनेजरों व फील्ड आॅफीसरों की घोर उदासीनता व लापरवाही के चलते पात्र किसानों को आये दिन बैकों के चक्कर लगाना पड़ रहा है। कारण यह है कि न बैकों के फील्ड आफीसरों द्वारा अधिक क्षमता वाला कार्ड जारी करने व खसरा पर गन्ना गेहूॅं, ज्वार, बाजरा दर्ज होने पर मौके पर जाकर रिपोर्ट करने के नाम पर मनमानी वसूली की जा रही है। केसीसी बनवाने वाले किसानों को बैंकों द्वारा तरह-तरह से परेशान किया जा रहा है। किसी को एक साथ पूरी जानकारी न देकर महिनों दौड़ाया जाता है। किसी को दस प्रतिशत न देने के लिए महिनों फील्ड आफीसर उन्हें गुमराह कर रहे है। जबकि यह सब शासनादेश के विरूद्ध है, शासनादेश में यह कहा गया है कि एक लाख की लिमिट से कम वाले किसानों को नोडयूज जैसी बिना आवश्यक कागजी कार्यवाही न पूरी करवाई जाय पर बैंक मैनेजर अपनी मनमानी से यह सब कर रहे है। सरकार की मंशा है कि किसानों को हर साल में किसान क्रेडिट कार्ड दिया जाय जिससे वह छोटी-मोटी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कृषि विकास सम्बन्धी सहयोग पूरा कर सकें।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जयसिंहपुर क्षेत्र में एस.बी.आई, केनरा बैंक, ग्रामीण बैंक शाखा बरौसा, यूनियन बैंक शाखा उघड़पुर, बैंक आॅफ बड़ौदा शाखा बरौसा जैसे क्षेत्र के दर्जनों बैकों में किसानों को सी.सी. बनवाने के लिए 13 साला लिया जाता है। जिसके लिये किसानों को हजारों रूपये खर्च करने के बावजूद भी तहसील में वकीलों के चक्कर लगाने पड़ रहे है। खसरा व हिस्सा प्रमाण पत्र देने के लिए लेखपाल इन्हीं किसानों से अच्छी रकम वसूल करते है। इसके बाद बैंक कागजों के आधार पर किसान के खेतों का सर्वे करते है। सर्वे करने वालों को अच्छी रकम के लिये देना पड़ता है। अधिक लिमिट बनवाने के लिए कुल लिमिट का दस प्रतिशत बैंक मैनेजर को देना हेाता है। इन प्रक्रियाओं के बाद भी किसानों को कई बैकों के चक्कर लगाने पड़ते है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 06 January 2015 by admin
अगर प्रेम हो ही जाय तो बच्चे और उम्र कोई बाधा नहीं बन सकता है। ऐसा ही एक मामला जयसिंहपुर कोतलवाली के ग्राम पंचायत अलावलपुर में देखने को मिला। जहां की रहने वाली एक महिला ने अपने पाॅच वर्षीय पुत्र एवं पति को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गयी।
मामला जयसिंहपुर कोतवाली के ग्राम पंचायत अलावलपुर का है। जितेन्द्र कुमार पुत्र दानबहादुर ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि मोतिगरपुर थाना अन्तर्गत ग्राम कनाईत के रहने वाले एक व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पति द्वारा मना करने पर आये दिन झगड़ा लड़ाई करती रहती थी और उस महिला का प्रेमी पति के ऊपर भारी पड़ गया और सात दिसम्बर 2014 को सुबह लगभग छ बजे अपने पाॅच वर्षीय बच्चे को छोड़कर कर्नाइत निवासी रमेश के साथ अपना घर बसा लिया। जिसकी प्रथम सूचना रिपोर्ट के लिए पति जितेन्द्र द्वारा कोतवाली में प्रार्थना पत्र दे दिया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 06 January 2015 by admin
देवेश कुमार सिंह व0उ0नि0 मय हमराही कर्म0गण के कस्बा कादीपुर क्षेत्र देखभाल में थे कि जरिये मुखबिर सूचना मिली कि जिला बदर अभियुक्त कृष्णकुमार शुक्ल पुत्र राममूरत शुक्ल नि0 पलिया गोलपुर थाना कादीपुर सुलतानपुर जो अपने ससुराल सिपाह में मौजूद है तथा जिला बदर चल रहा है को ससुराल ग्राम पलिया गोलपुर में जाकर गिरफ्तार किया गया । उक्त अपराधी अपर जिला मजिस्ट्रेट(वि0/रा0)सुलतानपुर के न्यायालय से दिनांक-11.09.14 को जिला बदर किया गया था । अपराधी द्वारा जिला बदर के शर्तों का उल्लंघन के आधार पर मु0अ0सं0-05/15 धारा-3/10 गुण्डा अधि0 का अभियोग पंजीकृत कर दिनांक-05.01.15 को जेल भेजा गया ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 06 January 2015 by admin
उ0नि0 राघुवेन्द्र प्रताप यादव, कान्स0भरत सिंह, कान्स0सुरेन्द्र बहादुर सिंह थाना कादीपुर मय हमराही फोर्स के देख-भाल क्षेत्र व वांछित अभियुक्त की तलाश में थे, वापस थाने आते समय मुडि़ला मोड़ पर मालापुर जगदीशपुर डबल नहर की पुलिया के पास पहुंचे तो एक व्यक्ति ग्राम मालापुर की ओर से पक्की नहर पटरी पर मोटर साइकिल से आता दिखई दिया, जो कादीपुर मुडला मोड पर पहुचते ही पुलिस टीम को देखकर मोटर साइकिल मोड कर पीछे भागना चाहा। संदेह होने पर पुलिस टीम ने आपसी सहयोग से नहर पटरी पर बने प्रवेश द्वार के पास मोटर साइकिल सहित पकड लिया, नाम पता पूछने पर अपना नाम राम करन पाल पुत्र राम किशोर पाल नि0ग्राम लोहरा थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर बताया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 32 बोर का एक पिस्टल मय मैग्जीन 04अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ, जिस पर यू0एस0ए0 आटो पिस्टल अंकित है, अभियुक्त के कब्जे से बरामद मोटर साइकिल यू0पी0-32 डीवी-4433 में टगें हुए झोले में 02 किलोग्राम अवैध गाॅजा बरामद हुआ। अभियुक्त से पूछ-तांछ करने पर उसके द्वारा जुर्म स्वीकार करते हुए बताया गया कि यह गाॅजा बेंचने हेतु ले जा रहा था। यह शातिर अपराधी थाना कादीपुर का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है जिसका एच0एस0नं0-22ए है।
तहरीर के आधार पर थाना कादीपुर में बरामद पिस्टल व 04 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर व 02 किलोग्राम अवैध गाॅजा बरामदी पर क्रमशः धारा 3/25 अमर््स एक्ट व 8/10एन0डी0पी0एस0 एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा मोटर साइकिल का कोई कागजात न दिखा पाने पर 207 एम0बी0 एक्ट में सीज कर थाना पर दाखिल किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को आज दिनांक-05.01.2014 को जेल भेजा गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 06 January 2015 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के कार्यों की प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आवश्यकतानुसार और अधिक जमीन का अधिग्रहण की कार्यवाही इसी माह प्राथमिकता से सुनिश्चित कराई जाय ताकि कार्य की प्रगति में किसी प्रकार का व्यवधान न आने पाये। उन्होंने सम्बन्धित जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला स्तर पर गठित टास्कफोर्स की बैठक प्रत्येक सप्ताह सम्बन्धित विकासकर्ता के साथ आयोजित कर कार्यों की समीक्षा कर आने वाली समस्याओं का निराकरण स्थानीय स्तर पर तत्काल कराया जाय।
मुख्य सचिव आज सचिवालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कार्यों की प्रगति की निगरानी हेतु एवं समस्याओं के समाधान हेतु भौतिक सर्वे नियमित रूप से कराया जाय। उन्होंने कहा कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के कार्यों में और अधिक गति देने हेतु लोक निर्माण विभाग 03 अधिशासी अभियन्ताओं के अतिरिक्त मांग के अनुसार सहायक एवं अवर अभियन्ता प्रतिनियुक्ति के आधार पर तत्काल तैनात कराना सुनिश्चित करें ताकि यूपीडा द्वारा गठित पांचों डिवीजनों में पर्याप्त अभियन्ताओं की तैनाती सुनिश्चित हो सके।
श्री रंजन ने बताया कि एक्सप्रेस वे परियोजना के लिए वांछित बालू तथा मिट्टी के लिए एकमुश्त रायल्टी का भुगतान किये जाने की व्यवस्था लागू करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग द्वारा निर्देश निर्गत कर दिये गए हैं। उन्होंने कहा कि आगरा से लखनऊ प्रवेश नियन्त्रित एक्सपे्रस वे (ग्रीन फील्ड) के कार्य को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु सम्बन्धित जिलाधिकारी अपने जनपद के अपर जिलाधिकारी प्रश्नगत योजना में प्रयोग होने वाले मिट्टी व गिट्टी की रायल्टी एकबार में जमा करने के लिए अपेक्षित कार्यवाही प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यूपीडा परियेाजना से आच्छादित जिलों के अपर जिलाधिकारियों (वित्त एवं राजस्व) के नाम व सम्पर्क मोबाइल नम्बर परियेाजना के पांचों निर्माणकर्ताओं को प्राथमिकता से उपलब्ध करा दें।
बैठक में प्रमुख सचिव यूपीडा श्री नवनीत सहगल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 06 January 2015 by admin
नेशनल ज्वान्इट काउन्सिल आफ एक्शन आॅफ सेन्ट्रल एण्ड स्टेट गर्वनमेंट इम्पलाइज आर्गेनाइजेशन के तत्वाधान में गठित केन्द्र, राज्य कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों की एक संयुक्त प्रेस वार्ता एन.आर.एम.यू के मण्डलीय यूनियन भवन, चारबाग, लखनऊ में हुई। इस प्रेस वार्ता में संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक एवं एन.आर.एम.यू. के सहायक महामंत्री कामरेड आर.के.पाण्डेय, उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष कामरेड हरि किशोर तिवारी, महामंत्री, कामरेड शिव बरन सिंह यादव, केन्द्रीय कर्मचारी समन्वय समिति के कामरेड वीरेन्द्र तिवारी, कामरेड जे.पी.सिंह, यू.आर.एम.यू. के मण्डल मंत्री कामरेड आर.बी.सिन्हा आदि उपस्थित थे।
केन्द्र, राज्य कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के प्रान्तीय संयोजक कामरेड आर.के.पाण्डेय ने बताया कि विगत 11 दिसम्बर, 2014 को नई दिल्ली में देश के जे.सी.एम. से जुड़े सभी केन्द्रीय श्रम संघों के शीर्ष पदाधिकारी शामिल थे ने सरकारी कर्मचारियों की लम्बे समय लम्बित प्रमुख समस्याओं के प्रति केन्द्र एवं राज्य सरकारों की उदासीनता के चलते चिन्ता व्यक्त की व सर्वसम्मत से यह निर्णय लिया कि एक राष्ट्रीय संयुक्त संघर्ष समिति गठित कर केन्द्र एवं राज्य सरकार कर्मचारियों की प्रमुख समस्याओं के हल हेतु एक जनान्दोलन की रणनीति तैयार की जाये। इस निर्णय के अनुसार जनवरी माह में सभी प्रान्तों में जन-जागरण कार्यक्रम, राज्य स्तरीय सम्मेलन, फरवरी-मार्च माह में जिला स्तरीय सघन जन-जागरण कार्यक्रम व जिला/ तहसील मुख्यालयों पर प्रदर्शन एवं माह अप्रैल, 2015 में संसद भवन पर राष्ट्रीय स्तर का विशाल प्रदर्शन आयोजित किया जायेगा।
कामरेड पाण्डेय ने आगे बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा सातवें केन्द्रीय वेतन आयोग के गठन की घोषणा उपरान्त 100 प्रतिशत मंहगाई भत्ते का वेतन में विलय, अन्तरिम राहत की घोषणा व वेतन आयोग की सिफारिशों को दिनाँक 01.01.2014 से लागू किये जाने जैसे विषयों पर चुप्पी, नई पेंशन स्कीम के माध्यम से दिनाँक 01.01.2004 उपरान्त नियुक्त सरकारी कर्मचारियों को पेंशन रूपी सामाजिक सुरक्षा कवच से वंचित किया जाना, लगभग सभी सरकारी विभागों/ निगमों में आउटसोर्सिंग/ निजीकरण की सरकारों की नीति के विरू( अब आर-पार की लड़ाई का संकल्प कर्मचारियों ने ले लिया है व उत्तर प्रदेश में केन्द्र व राज्य सरकार के कर्मचारी इस संघर्ष में निर्णायक भूमिका निभाने हेतु तैयारी हेतु एकजुट हो चुके हैं। प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान कामरेड पाण्डेय ने यह बताते हुये आश्चर्य व्यक्त किया कि उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के अधीन कार्यरत अनेक निगमों के सैकड़ों कर्मचारी आज भी चतुर्थ एवं पंचम वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार वेतन प्राप्त करने को मजबूर हैं। उन्होंने सरकारी विभागों एवं निगमों में नियमित प्रकृति के कार्यें की आउटसोर्सिंग को अविलम्ब समाप्त किये जाने की माँग की। कामरेड पाण्डेय ने बताया कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद से शिव बरन सिंह यादव, राज्य कर्मचारी महासंघ से कमलेश मिश्रा, सतीश पाण्डेय, उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ से ओ.पी.राय, उत्तर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ से रामराज दुबे, राजकीय वाहन चालक महासंघ से प्रमोद कुमार नेगी व निगम कर्मचारी महासंघ से एस.ए.एच.जैदी को सह संयोजक चुना गया है। उन्होंने यह भी बताया कि केन्द्रीय श्रम संघों के विभिन्न घटकों का प्रतिनिधित्व कर रहे कन्फेडरेशन से जे.पी.सिंह, नेशलन फेडरेशन आॅफ पोस्टल इम्प्लाइज से वीरेन्द्र तिवारी, ए.आई.आर.एफ. से डी.एन.चैबे, एन.एफ.आई.आर. से आर.बी.सिन्हा एफ.एन.पी.ओ. से आर.के.त्रिपाठी को भी संयुक्त संघर्ष समिति का सह संयोजक चुना गया है।
इसी अवसर पर कामरेड हरि किशोर तिवारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश औषधि निर्माण एवं वितरण निगम के सैकड़ों कर्मचारी विगत लगभग 36 महीनों से वेतन भुगतान से भी वंचित हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के लगभग सभी विभागों में कर्मचारियों के स्वीकृत पदों के विरू( बड़ी तादाद में रिक्त पदों विशेषकर ग्रुप-डी पदों को न भरे जाने पर आक्रोश व्यक्त किया। प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय कर्मचारी समन्वय समिति के कामरेड वीरेन्द्र तिवारी ने रेल, रक्षा व डाक आदि सेवाओं में विदेशी विनिवेश व पी.पी.पी. की सरकारी नीति की तीव्र भत्र्सना की। यू.आर.एम.यू. के मण्डल मंत्री व प्रान्तीय सह संयोजक कामरेड आर.बी.सिन्हा ने सभी केन्द्र व राज्य सरकार एवं निगमों के कर्मचारियों हेतु उनके कैरियर न्यूनतम पाँच पदोन्नति अवसर व बोनस पर लागू सीलिंग को समाप्त किये जाने की पुरजोर माँग की। कामरेड शिव बरन सिंह यादव, प्रान्तीय सह संयोजक व महामंत्री, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने बताया कि राज्य सरकारें श्रम कानूनों में बदलाव के नाम पर कार्पोरेट घरानों को लाभ पहुँचाना चाहती हैं। उन्होंने मौजूदा आकस्मिक, दैनिक वेतन भोगी व अप्रेन्टिस कर्मचारियों को नियमित किये जाने पर जोर दिया।
प्रेस वार्ता के अन्त में संयोजक कामरेड पाण्डेय ने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य एवं केन्द्र सरकार के कर्मचारियों की संयुक्त संघर्ष समिति दिनाँक 17 जनवरी, 2015 को राज्य भवन, लखनऊ समीप स्थित विशेश्वरैया हाल में प्रातः 11 बजे से प्रान्तीय सम्मेलन का आयोजन कर रही है। इससे पूर्व दिनाँक 06 जनवरी, 2015 को इन्दिरा/ जवाहर भवन, एवं 13 जनवरी, 2015 लखनऊ में को लोको-वर्कशाप, चारबाग पर केन्द्र व राज्य सरकार कर्मचारियों की विशाल सभा का आयोजन किया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 06 January 2015 by admin
लखनऊ शराब एसोसिएशन के पदाधिकारियो ने सोमवार को स्थानीय हनुमान सेतु पर कैम्प लगाकर गरीब, बेसहारा, लोगों को गर्म कम्बल वितरित किया। कम्बल वितरण कार्यक्रम में जिले के प्रशासनिक अधिकारी, औद्योगिक विकास सचिव ओ0पी0 पाठक, जिला आबकारी अधिकारी लाल बहादुर यादव तथा आबकारी विभाग के निरीक्षक ए0एन0 त्रिपाठी वाणी विनायक एस0एन0 सिंह, सीताराम यादव, ओमकार अग्रवाल, एन0एल0 पाण्डेय, विशाल वर्मा कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों ने शराब एसोसिएशन के इस पुनीत कार्य की सराहना की।
शराब एसोसिएशन के अध्यक्ष सरदार एस0पी0 सिंह, महामंत्री कन्हैयालाल मौर्या, सुरेश प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि राजधानी में पड़ रही भयंकर ठंड से बचने के लिए एवं सेवा भाव के उद्देश्य को लेकर कम्बल वितरण का कार्यक्रम किया गया। अनुमान सेतु पर लगे एसोसिएशन के कैम्प पर लगभग 300 लोगों को निःशुल्क कम्बल वितरण किया गया।
कम्बल वितरण के सहयोग शराब कारोबारियों मंे प्रमुख रूप से एस0पी0 सिंह, कन्हैया लाल मौर्या, सुरेश प्रताप सिंह, मंजुलेश त्रिपाठी, नीरज जायसवाल, पवन आयसवाल, संजय जायसवाल, पुनीत, जय जायसवाल, राजेश जायसवाल, संदीप जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, शिव कुमार जायसवाल, रवि, सुरेश जायसवाल, रोमेश जायसवाल, विनोद कठपालिया, जय सिंह सोनकर, कौशल जायसवाल, नरेन्द्र सोनकर, आर0पी0 जायसवाल, ओम प्रकाश जायसवाल गोपाल जायसवाल इत्यादि लोग मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com