कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक संस्थान (प्रबंध विभाग) की प्रवक्ता अर्चना सिंह को डाॅ. चन्द्रशेखर मिश्र (रीडर बी.एन.के.वी.पी. काॅलेज, अम्बेडकरनगर) के निर्देशन में समाज शास्त्र विषय में शीर्षक ‘‘रूरल आॅफ ओमेन इन दी प्रोसेस आॅफ माॅडरेशन ए सोसियोलाॅजिकल स्टडी बेस्ट आॅन थ्री अम्बेडकर वीलेज’’ में डाॅक्टरेट की उपाधि डाॅ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय फैजाबाद द्वारा प्रदान की गयी।
डाॅ. अर्चना सिंह ने डाॅ. चन्द्रशेखर मिश्र अपने पिता स्व. अवधेश सिंह एवं माता को एवं भाई-बहनों को अपना प्रेरणास्रोत बताया। उक्त विषय पर अपने आप में अनूठे शोध के महत्व को दर्शाते हुए शोध के महत्व की उपयोगिता को विकास के क्षेत्र में महिलाओं के योगदान किस प्रकार से संयोजित तरीके से हो सकता है के बारे में बताया। ज्ञात हो कि अर्चना सिंह प्रतापगढ़ के सुप्रतिष्ठित अधिवक्ता रहे स्व. अवधेश सिंह मकरी की सुपुत्री है। अर्चना ने अपने पिता को यह डिग्री श्रद्धांजलि स्वरूप सर्मपित की और यह आश्वासन दिया की पिता के गर्व को बनाये रखा ही उनके जीवन का लक्ष्य है, पूर्व अर्चना ने विधि की स्नातक डिग्री 2013 में हासलि किया। इस अवसर पर केएनआई के मैनेजर विनोद सिंह, डायरेक्टर एवं सहयोगी अध्यापकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधायी दी। अर्चना सिंह ने कमला नेहरू संस्थान के प्रति आभार व्यक्त किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com