गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को सर्द हवाओं एवं भीषण ठण्डक से राहत पहॅुचाने के उद्देश्य से नगर पंचायत कादीपुर में कम्बल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अदिति सिंह रही तथा अध्यक्षता कादीपुर विधायक रामचन्द्र चैधरी ने की। इस अवसर पर कुल 1000 कम्बल निर्धनों एवं असहाय व्यक्तियों/महिलाओं में वितरित किया गया।
बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अदिति सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम निरन्तर होते रहना चाहिए ताकि गरीब, असहाय एवं निर्बलों की सहायता हो सके। गरीबों की सेवा करना अत्यन्त पुनीत कार्य है। इसका पुण्य अवश्य मिलता है। इस प्रकार के कार्यक्रमों में जिला प्रशासन पूरा सहयोग करेगा। उन्होंने कहा कि आप द्वारा समय-समय पर की गई हौसला अफजाई से मुझे शक्ति मिलती है तथा ऐसे कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर गरीबों की सेवा का अवसर प्राप्त होता है। जिलाधिकारी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन सभी तहसीलों में आयोजित कर निर्धन एवं असहाय व्यक्तियों को राहत पहुॅचाया जा रहा है।
कार्यक्रम को बृज कुमार सिंह, विजय भान सिंह (प्रतिनिधि नगर पंचायत अध्यक्ष), वरिष्ठ पत्रकार केशव प्रसाद मिश्र, डा0 इन्द्र शेखर उपाध्याय तथा राज किशोर सिंह एडवोकेट ने सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी की ईमानदारी, कर्मठता, न्यायप्रियता, विचार तथा गरीबो के प्रति संवेदनशीलता की प्रशन्सा की तथा उनका स्वागत किया। इससे पूर्व जिलाधिकारी का नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चम्पा सिंह तथा कादीपुर विधायक रामचन्द्र चैधरी, सभासदों, पत्रकारों, आदि गणमान्य व्यक्तियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। विधायक एवं नगर पंचायत अध्यक्ष का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक कादीपुर रामचन्द्र चैधरी ने अपने सम्बोधन में जिलाधिकारी का स्वागत करते हुए कहा कि गरीबो की मदद कर मानवता कायम रखी जा सकती है। गरीबो की सेवा करना परम पुण्य का कार्य है। उन्होंने जिलाधिकारी के क्रियाकलाप, गरीबो के प्रति सोच, एवं कर्मठता पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उनकी भूरि-भूरि प्रशन्सा की। कार्यक्रम का सफल संचालन जयशंकर तिवारी एडवोकेट ने किया।
इस अवसर पर एस0डी0एम0 कादीपुर राम अभिलाष, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत कादीपुर राजीव कुमार, अतुल सिंह, समस्त सभासद, पत्रकार, अधिवक्ता, नगर पंचायत के अधिकारी/कर्मचारीगण तथा गणमान्य नागरिक सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com