Archive | March 25th, 2014

स्थापना दिवस(6 अप्रैल) को श्री नरेन्द्र मोदी स्क्रीन के द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे-डा0 मनोज मिश्र।

Posted on 25 March 2014 by admin

भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस (06 अप्रैल) को पार्टी Þविजय संकल्प दिवसÞ के रूप में मनायेगी। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा0 मनोज मिश्र ने बताया कि पार्टी सभी पोलिंग बूथों पर Þविजय संकल्प दिवसÞ का आयोजन अपने स्थापना दिवस पर करेगी। उन्होंने बताया कि 06 अप्रैल की शाम को बूथ प्रमुख अपने सहयोगियों और क्षेत्र के मतदाताओं के साथ एक सार्वजनिक स्थल पर बैठक करेंगे जहां प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार श्री नरेन्द्र मोदी जी वीडियों आडियों माध्यम से उन्हे सम्बोधित करेंगे।
डा0 मिश्र ने बताया कि इस कार्यक्रम में पार्टी के कार्यकर्ताओं का न केवल जनता से सम्पर्क होगा बलिक बूथ संरचना का अवलोकन भी होगा। उन्होंने बताया कि पार्टी के स्थापना दिवस के कार्यक्रम पोलिंग बूथों पर केनिद्रत कर के किये जायेंगे। कार्यकर्ता एक बूथ पर कम से कम 25-30 मतदाताओं से सम्पर्क कर पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों के बारे में बतायेंगे तथा कम से कम 50-60 घरों में जाकर भाजपा के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील भी करेंगे।
डा0 मिश्र ने बताया कि इस कार्यक्रम में युवा कार्यकर्ताओं की व्यापक भागीदारी होगी। महिला कार्यकर्ताओं की बड़ी भागीदारी होगी तथा महिला कार्यकर्ता एकत्र होकर महिला मतदाताओं के हाथ में कमल के फूल की मेंहदी लगायेगी। पार्टी का चुनाव चिन्ह कमल का फूल प्रचारित करेंगी।
उन्होने बताया कि शाम 06 पार्टी के सभी कार्यकर्ता Þकमल विजय पद यात्राÞ अपने-अपने बूथों पर निकालेंगे तथा क्षेत्र की जनता से संवाद स्थापित करेंगे। डा0 मिश्र ने कहा कि इस कार्यक्रम से प्रदेश की जनता से पार्टी के कार्यकर्ताओं का संवाद स्थापित होगा तथा चुनाव में पार्टी को बढ़त मिलेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी की नीतियों और श्री मुलायम सिंह यादव के प्रति आस्था जताते हुए आज बड़ी संख्या में

Posted on 25 March 2014 by admin

समाजवादी पार्टी की नीतियों और श्री मुलायम सिंह यादव के प्रति आस्था जताते हुए आज बड़ी संख्या में बसपा, भाजपा, जनता दल (यूनाइटेड) राजद और रालोद के नेताओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इनमें बिहार के राजद सरकार में पूर्व राज्यमंत्री एवं पूर्व एमएलसी श्री राम बदन राय, आजमगढ़ के सगड़ी क्षेत्र से बसपा के पूर्व विधायक  श्री मलिक मसूद सहित ग्रेटरनोएडा, बुलन्दशहर, गौतमबुद्वनगर, बागपत और गाजियाबाद के कर्इ प्रतिषिठत और प्रभावशाली प्रमुख नेता शामिल हैं। समाजवादी पार्टी की सदस्यता लेने वालों ने मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी सरकार की उपलबिधयों को जन-जन तक पहुचाने और लोकसभा चुनावो में पार्टी प्रत्याशियों को विजयी बनाने का संकल्प लिया।
आज पत्रकार वार्ता में नए साथियों का स्वागत करते हुए वरिष्ठ मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने उम्मीद जतार्इ कि इनसे पार्टी को लक्ष्य 2014 की प्रापित में मजबूती मिलेगी। इस मौके पर कारागार मंत्री, प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी, पर्यटन मंत्री श्री ओमप्रकाश सिंह, मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति भी मौजूद थे।
आज शामिल होनेवालों में प्रमुख हैं श्री रामबदन राय पूर्व एमएलसी तथा पूर्व मंत्री बिहार सरकार जो राजद छोड़कर समाजवादी पार्टी आए हैं। उन्हें मुंगेर क्षेत्र से लोकसभा के लिए समाजवादी पार्टी प्रत्याशी भी घोषित किया गया है तथा श्री मलिक मसूद जो आवास बंधु के पूर्व अध्यक्ष, राज्यमंत्री भी रहे हैं। इनके अतिरिक्त श्री फिरेराम प्रजापति, राष्ट्रीय प्रजापति महासभा, मुख्य संयोजक राष्ट्रीय अति पिछड़ा महासभा (मोदीनगर), ग्रेटर नोएडा के बसपा नेता सर्वश्री हरेन्द्र भाटी, हरीश यादव, अजय प्रधान, संजय शर्मा, मनोज दुबे, बंटी यादव, भाजपा नेता श्री सुनील यादव, मुकेश अग्रवाल, लेखराज सिंह पूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा है।
बुलन्दशहर के भाजपा नेता श्री तेज सिंह यादव और लेखराज सिंह, रालोद नेता      श्री राहुल सिरोही, पूर्व उपाध्यक्ष प्रदेश रालोद, मीर सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाकियू, आकाश चौधरी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष युवा लोकदल अरून अत्री, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रालोद गाजियाबाद के बसपा नेता चौधरी आबिद अली और बागपत के जनता दल (यू) नेता योगेंन्द्र सिंह वैदिक जिलाध्यक्ष जदयू अशोक आर्य और रविन्द सिंह आदि है।
बिजनौर के श्री फरीद अहमद, चेयरमैन नगरपालिका परिषद, चेयरमैन नगर पंचायत     श्री मो0 आसिफ उर्फ शान, नसीमुददीन बादशाह पूर्व चेयरमैन नगरपालिका चांदपुर, मो0 जाबेद जिलाध्यक्ष भटठा एसो0 बिजनौर।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी आंदोलन के महानायक डा0 राम मनोहर लोहिया की 104वीं जयंती आज समाजवादी पार्टी द्वारा सादगी से मनार्इ गर्इ।

Posted on 25 March 2014 by admin

समाजवादी आंदोलन के महानायक डा0 राम मनोहर लोहिया की 104वीं जयंती आज समाजवादी पार्टी  द्वारा सादगी से मनार्इ गर्इ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव और प्रदेश अध्यक्ष तथा मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव एवं वरिष्ठ मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने लोहिया ट्रस्ट लखनऊ  और लोहिया पार्क, गोमतीनगर लखनऊ सिथत डा0 राम मनोहर लोहिया की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होने श्री दीपक मिश्र लिखित Þसमाजवादी वैदेशिक नीतिÞ पुस्तक का विमोचन किया। लोहिया जी के भाषणों की एक सीडी भी जारी की गर्इ।
डा0 लोहिया को श्रद्धापूर्वक स्मरण करनेवालों में प्रमुख थे सर्वश्री अहमद हसन, राजेन्द्र चौधरी (मंत्रीगण) प्रदेश सचिव श्री एस0आर0एस0 यादव तथा राज किशोर मिश्र, शतरूद्र प्रकाश, सुनील यादव, राजा चतुर्वेदी,स्याद अली,पूर्व विधायक, विजय यादव, रामशंकर यादव, गुडडू राजा ललितपुर, धर्मानन्द तिवारी, राजेश अग्रवाल आदि।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सपा द्वारा मंत्रियों में विभागों का बटवारा सहित अनेकों प्रकार की अन्य और चुनावी राजनीतिक पैंतरेबाजी उसकी घोर निराशा व हताशा का धोतक तथा साथ ही सपा सरकार की हर मामले में घोर विफलताओं से समाज का ध्यान हटाकर उन्हें चुनाव में गुमराह करने का प्रायास : बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती जी

Posted on 25 March 2014 by admin

बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद (राज्यसभा) एवं पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सुश्री मायावती जी ने लोकसभा के आमचुनाव के दौरान ही मंत्री बनाने के काफी दिनों बाद उन मंत्रियों को विभाग आदि बाँटने आदि सहित सत्ताधारी समाजवादी पार्टी (सपा) की अन्य चुनावी राजनैतिक पैंतरेबाजी की आलोचना करते हुये कहाकि सपा की इस प्रकार की हरकत वास्तव में उसकी घोर हताशा और निराशा को जग-जाहिर करती है।
सपा इस प्रकार की रानीतिक पैंतरेबाजी करके सर्वसमाज में से खासकर ब्राम्हण व अन्य पिछड़े वर्ग एवं मुसिलम समाज के लोगों को अपनी पार्टी व सरकार की हर मामले में घोर विफलताओं से ध्यान हटाकर उन्हें वरगलाने व गुमराह करने का प्रयास कर रही है, जबकि यह हकीकत अब कहीं भी छिपने या छिपाये जाने लायक नहीं है कि सपा सरकार अपराध-नियंत्रण व कानून-व्यवस्था एवं जनहित व विकास के मामलों में बुरी तरह से नाकाम हो गयी है, बलिक इस सपा सरकार के पिछले दो वर्षों के शासनकाल में सपा और भाजपा की मिली-भगत से साम्प्रदायिक दंगा व तनाव की सिथति इतनी ज्यादा खराब होकर बिगड़ी है कि भाजपा के साथ-साथ सपा को भी धर्मनिरपेक्ष (सेक्युलर) पार्टी मानने से लोग इन्कार करने लगें हैं अर्थात इन वर्षों में  अनेकों घटनाक्रमों से यह स्पष्ट हो गया है कि सपा और भाजपा एक ही थैली के चटटे-बटटे हैं और दोनों ही पार्टियां आपसी मिली-भगत के कारण चुनावी लाभ कमाने के लिए साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने का काम कर रही हैं और एक-दूसरे को संरक्षण भी दे रही हैं।
गुजरात राज्य में सन 2002 के भीषण साम्प्रदायिक दंगे के लिए बदनाम वहाँ के भाजपा के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगरशामली साम्प्रदायिक दंगा भाजपा से मिली-भगत के परिणाम स्वरूप कारण नहीं रोक पाने व इसमें काफी जान व माल की हनि होने के दोषी सपा के मुखिया श्री मुलायम सिंह यादव का पूर्वी उत्तर प्रदेश में पड़ोसी लोकसभा सीट क्रमश: वाराणसी और आजमगढ़ से चुनाव लड़ना भी इन्हीं मिली-भगत व राजनीतिक सांठगांठ का धोतक है, जिसके प्रति उत्तर प्रदेश की जनता को विशेषकर बहुत सावधान रहने की जरूरत है, वरना भाजपा व सपा की यह अन्दरूनी मिलीभगत के तहत राजनीतिक व चुनावी साजिश प्रदेश के लोगों का जान-माल व मजहब की अपूर्णीय क्षति कर सकती है, जिससे लोगों को बहुत ही सावधान व सजग रहने की आवश्यकता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी में विभिन्न दलों के प्रतिषिठत नेताओं के शामिल होने का सिलसिला जारी है।

Posted on 25 March 2014 by admin

समाजवादी पार्टी में विभिन्न दलों के प्रतिषिठत नेताओं के शामिल होने का सिलसिला जारी है। आज कुवर विक्रमजीत सिंह, चेयरमैन नगर पंचायत, मनकापुर ने अपने तमाम साथियों के साथ कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उनके साथ कर्इ गांव प्रधान, बीडीसी सदस्य बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी में आए हैं।
इनके अतिरिक्त पूर्व सासद कैसरगंज श्री रानावीर सिंह के सुपुत्र विशेश्वरगंज, बहराइच के ब्लाक प्रमुख श्री राना अगम सिंह, जरवल के मो0 अनीस राइनी तथा इंटक के प्रदेश सचिव श्री शैलेंद्र कुमार सिंह ने भी समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली है।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने उक्त नेताओं को समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए उम्मीद जतार्इ है कि इन नए साथियों के आने से समाजवादी पार्टी को लोकसभा चुनावो में मजबूती मिलेेगी।
इस मौके पर कारागार मंत्री श्री राजेन्द्र चौधरी तथा लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती नंदिता शुक्ला एवं विनोद सिंह उर्फ पंडित सिंह एवं पूर्व राज्यमंत्री श्री राम बहादुर सिंह भी मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सी.एम.एस. के चार कैम्पस पर्यावरण मित्र पुरस्कार से सम्मानित

Posted on 25 March 2014 by admin

सिटी मोन्टेसरी स्कल के चार कैम्पसों को पर्यावरण संवर्धन के अतुलनीय प्रयास एवं अपने छात्रों  को छात्रों को प्रेरित करने हेतु राज्य स्तरीय पर्यावरण मित्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इनिदरा गाँधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में आयोजित एक भव्य समारोह में सी.एम.एस. आर.डी.एस.ओ. कैम्पस को पर्यावरण संवर्धन के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ विधालय हेतु सम्मानित किया गया जबकि सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस), सी.एम0.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) एवं सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर (तृतीय कैम्पस) को पर्यावरण संवर्धन के उनके ‘सराहनीय प्रयास हेतु सम्मानित किया गया। इसके अलावा सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के छात्र अभिनव श्रीवास्तव को राज्य स्तरीय ‘पर्यावरण मित्र पुरस्कार फार यंग लीडर फार चेन्ज पुरस्कार से नवाजा गया। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि इन पुरस्कारों को अर्जित कर पूरा सी.एम.एस. परिवार अत्यन्त गौरवानिवत है। पर्यावरण मित्र पुरस्कार सेन्टर फार इन्वायर्नमेन्ट एजुकेशन, मिनिस्ट्री आफ इन्वायर्नमेन्ट एण्ड फारेस्ट एवं आर्सेलर मित्तल, इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में प्रदान किया जाने वाले प्रतिषिठत पुरस्कार है जो कि खासतौर पर विधालयों को छात्रों एवं युवा पीढ़ी को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने हेतु प्रदान किया जाता है।
श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. का मानना है कि जल, ऊर्जा व पर्यावरण जैसे विषयों पर लोगों के विचारों एवं जीवन शैली में सकारात्मक परिवर्तन बहुत जरूरी है। आज यह सोचने का विषय है कि प्राकृतिक संसाधन सीमित हैं और इनका इस्तेमान बहुत ही विवेकपूर्ण ढंग से किया जाना चाहिए। श्री शर्मा ने कहा कि सामाजिक जागरूकता के प्रयासों में सी.एम.एस. सदैव ही अग्रणी रहा है एवं सी.एम.एस. छात्र पर्यावरण संरक्षण व सामाजिक जागरूकता अभियानों एवं प्रतियोगिताओं में विधालय के छात्र बढ-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। यही कारण है कि सी.एम.एस. छात्रों ने पढ़ार्इ में सर्वोच्च कीर्तिमान बनाने के साथ ही साथ सामाजिक जागरूकता की भी अनूठी मिसाल प्रस्तुत की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जल संरक्षण को बढ़ावा देने हेतु सी.एम.एस. ने मनाया ‘वल्र्ड वाटर डे

Posted on 25 March 2014 by admin

सिटी मोन्टेसरी स्कूल के विभिन्न कैम्पसों में अध्ययनरत छात्रों, शिक्षकों व कार्यकर्ताओं ने जल संरक्षण को बढ़ावा देने हेतु आज संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित ‘वल्र्ड वाटर डे - 22 मार्च को बड़ी धूमधाम से मनाया एवं समस्त जन-मानस को जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया। मुख्य समारोह सी.एम.एस. प्रधान कार्यालय में सम्पन्न हुआ जहाँ सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट व चीफ आपरेटिंग आफीसर प्रो. गीता गाँधी किंगडन समेत कर्इ वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने अपने सारगर्भित विचारों से जल संरक्षण की महत्ता को उजागर किया। इस अवसर पर इंग्लैण्ड से पधारे प्रख्यात वैज्ञानिक डा. रोजर डेविड किंगडन भी उपसिथत थे।
इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट व चीफ आपरेटिंग आफीसर प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने कहा कि पृथ्वी पर जल प्रकृति की सबसे कीमती देन है। इसलिए पृथ्वी पर आने वाली पीढि़यों के जीवन की रक्षा के लिए इसे संरक्षित करने के उपाय करना बहुत आवश्यक है। प्रतिदिन नदियों तथा झीलों का पानी प्रदुषित हो रहा है जो कि मनुष्य के उपयोग के लिए खतरनाक है। जल का एक प्रमुख óोत्र भूमि के अंदर से मिलने वाला पानी है जो कि निरन्तर नीचे गिरता जा रहा है। विश्व की तेजी से बढ़ती जनसंख्या को दृषिट में रखकर देखा जाये तो आने वाले कुछ वर्षों मेें मनुष्य के लिए स्वच्छ जल का मिलना दुर्लभ हो जायेगा।
प्रो. किंगडन ने आगे कहा कि विगत कर्इ वर्षों से सी.एम.एस. ने ऊर्जा तथा जल के संरक्षण पर विशेष ध्यान केनिद्रत किया है एवं इस दिशा में बच्चों में काफी उत्साह है। पर्यावरण, जल संरक्षण व ऊर्जा संरक्षण जैसे विषयों में किशोर व युवा पीढ़ी की भागीदारी को बढ़ावा देने हेतु सी.एम.एस. ने नर्इ दिल्ली के सेन्टर आफ साइन्स एण्ड एन्वारमेन्ट के अन्तर्गत ग्रीन स्कूल प्रोग्राम को अपनाया है, जिसका उददेश्य सी.एम.एस. के 47,000 छात्रों व 3000 शिक्षकों के माध्यम से लखनऊ के 2 लाख से अधिक लोगों को प्रेरित करना है। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि जल संरक्षण के क्षेत्र में पहल करते हुए सी.एम.एस. के विभिन्न कैम्पस में वाटर हारवेसिटंग प्लान्ट की स्थापना की गर्इ है तथापि पर्यावरण, जल एवं ऊर्जा संरक्षण हेतु विशेष प्रयास किए जा रहे  हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

ग्रामीणों ने मोर्चा खोला: चिकित्सक नहीं भेजा तो लोक सभा चुनाव मतदान का करेंगे बहिष्कार

Posted on 25 March 2014 by admin

Û नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गिरार में तैनात चिकित्सक महीनों से नहीं जा रहा चिकित्सालय
Û गिरार गांव सहित क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोग इलाज के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर
Û उच्चाधिकारियों की मेहरबानी के चलते गिरार नया स्वास्थ्य केन्द्र नहीं जा रहा वहां तैनात चिकित्सक
Û ग्रामीणों ने चिकित्सक के अस्पताल न पहुंचने पर लोक सभा चुनाव मतदान बहिष्कार का लिया निर्णय

जनपद के सर्वाधिक पिछडे़ विकास खण्ड मडावरा के ग्राम गिरार में बने नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में महीनो ंसे चिकित्सक के न आने के कारण आसपास के ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं पा रहा है। गिरार गांव सहित दर्जनों गांवों के लोग इलाज कराने के लिए म0प्र0 के गांवों में तथा उ0प्र0 के दूर दराज के अस्पतालों में इलाज कराने को मजबूर हैं। नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात चिकित्सक के महीनों से अस्पताल न पहुंचने से परेशान ग्रामीणों ने अब गिरार नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात चिकित्सक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि तैनात चिकित्सक मडावरा में प्राइवेट प्रैकिटस कर रहा है तथा जिलेस्तर से गिरार अस्पताल को मिलने वालीं दवायें अपने आवास पर रखे हुए है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर स्पष्ट शब्दों में कहा है कि यदि तैनात चिकित्सक को गिरार नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नहीं भेजा गया तो गिरार गांव सहित आसपास के गांवों के लोग लोक सभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करेंगें।
गिरार क्षेत्र के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को भेजे पत्र में उल्लेख किया है कि नया स्वास्थ्य केन्द्र गिरार में तैनात चिकित्सक महीनों से अस्पताल नहीं आ रहा है जिससे क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि कहने को तो गिरार नया स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक तैनात है किन्तु महीनों से अस्पताल न पहुंचा है तथा मडावरा में रहकर जिले के उच्चाधिकारियों से मिलीभगत कर प्राइवेट प्रैकिटस कर रहा है। इतना ही नहीं जिले से गिरार अस्पताल को मिलने वालीं दवाओं को अपने आवास में रखे हुए है। अगर चिकित्सक के आवास पर आकासिमक छापा डले तो ढेरों दवाइयां बरामद हो सकतीं हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गिरार नया स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक के न आने के कारण गिरार गांव सहित आसपास के लगभग करीब एक दर्जन गांवों के लोग प्रभावित हैं। लोगों को इलाज के लिए धसान नदी पार करके मध्य प्रदेश के गांवों में जाना पडता है । चूंकि म0प्र0 के गांव गिरार से नजदीक पडते जिससे लोगों को आने-जाने का खर्च कम लगता है तथा जल्दी पहुंच जाते हैं। इसके अलावा फिर लोगों को मडावरा अस्पताल आना पडता है किन्तु बसों के कम आने-जाने के कारण तथा खर्च ज्यादा आने की वजह से लोग यहां आना कम पंसद करते हैं। मरीजों को दूर के अस्पतालों में लाने में उसकी और भी हालत गंभीर हो जाती है।
जिलाधिकारी को भेजे ज्ञापन में ग्राम प्रधान गिरार कमलेश राजा, ग्राम प्रधान बम्हौरीखुर्द देव कुंवर सहित ग्रामीण सीताराम यादव गरौलीमाफ, काशीराम साहू गिरार, नितराम ग्राम पंचायत सदस्य, जशरथ, राहुल, रामचरन, रामगोपाल, रामा, राममिलन, गुमनी, नंदराम, देवीसिंह पूर्व प्रधान, बृजेश राजा, भगवानदास, पीतम, जगदीश, छिम्मे, पप्पू, रामचरण, सरमन, जगदीश सिंह, देवी, फूला, बालकिशन, राकेश, राजकुमार, लोकपाल सिंह, शंकरलाल, राजकुमार, परमापनंद, नारान, सुरेन्द्र सिंह, दरोगा राजा, जोवन सिंह, जगवा आदि ने तैनात चिकित्सक को तत्काल नया स्वास्थ्य केन्द्र गिरार भेजे जाने की मांग है, ताकि ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके। यदि नया स्वास्थ्य केन्द्र चिकित्सक नहीं पहुंचता है तो ग्रामीण लोक सभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव, श्री जावेद उस्मानी ने कहा

Posted on 25 March 2014 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव, श्री जावेद उस्मानी ने कहा है कि खेला के आयोजन से आपस में प्रतिस्पर्धा नहीं बलिक फ्रेन्डशिप को बढ़ावा मिलता है । उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास को और गति देने हेतु आवश्यक है कि सभी वर्ग के लोग आपस में सामन्जस्य तथा मेल-मिलाप के साथ विकास योजनाओं को गति देने हेतु कार्य करें । उन्होंने कहा कि ऐसे खेलों के आयोजन से आपस में दूरिया घटती है तथा मित्रता को बढावा मिलता हैं। उन्हाेंने कहा कि खेल खेलने का उददेश्य मात्र जीतना ही नहीं बलिक आपस में आगे बढ़कर अपनी योग्यता एवं क्षमता के आधार पर अलग पहचान बनाना होना चाहिए ।
मुख्य सचिव आज के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम में चीफ सेक्रेटरी एलेवन और इणिडयन इन्डस्ट्रीज एसोसिएशन एलेवन के मध्य आयोजित कि्रकेट मैच के पुरस्कार वितरण समारोह में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्हाेंने कहा कि प्रदेश के विकास में उधमियों की महत्वपूर्ण भूमिका है, जिसको नकारा नहीं जा सकता हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समय-समय पर अवश्य कराये जाय ताकि आपस में मेल मिलाप बढ़े तथा विकास कार्यों को गति देने में सभी वर्ग के लोग मिलकर कार्य करें।
श्री उस्मानी ने कि्रकेट मैच में विजयी चीफ सेक्रेटरी एलेवन के प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि अपने शासकीय दायित्वों के निवर्हन के साथ-साथ खेल के लिए समय निकालना कठिन कार्य है। उन्हाेंने इणिडयन इन्डस्ट्रीज एसोसिएशन एलेवन के खिलाडि़यों के लिए कहा कि वे अपने व्यवसाय में से और अधिक समय निकालकर खेल का अधिक प्रयास करें ताकि भविष्य में होने वाले आयोजन में अवश्य विजयी हाें।
विजयी चीफ सेक्रेटरी एलेवन के कैप्टन श्री देवेश चतुर्वेदी, मैन आफ द मैच, श्री नवदीप रिनवा, बेस्ट बालर, श्री राजीव सब्बरवाल, तथा श्री भुवनेश कुमार को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।

पुरस्कार वितरण समारोह में कृषि उत्पादन आयुक्त,श्री आलोक रंजन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण तथा उधमी उपसिथत थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

चुनाव आयोग के आंकड़ो ने की कुण्डा में बूथ कैपचरिंग की पुषिट: दूषित निर्वाचन निरस्त कर पुनर्मतदान की तिथि घोषित की जाय : 24 मार्च तक पुनर्मतदान का निर्णय न होने पर 25 मार्च को मा0 उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल करने का निर्णय :

Posted on 25 March 2014 by admin

विधान परिषद स्नातक निर्वाचन, लखनऊ खण्ड के प्रत्याषी इं0 ओम प्रकाष पाण्डेय ने कुण्डा तहसील के चारो मतदान केन्द्रो यथा कुण्डा, कालाकांकर, बाबागंज व बिहार में बूथ कैप्चरिंग की खबरों की पुषिट, निर्वाचन के उपरान्त निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आकड़ो से होती है। उक्त चारों बूथों में लगभग 90: मतदान हुआ है।
बूथ कैप्चरिंग की सूचना मतदान के दौरान ही दोपहर 2.30 बजे निर्वाचन आयोग सहित रिटर्निंग अधिकारी एवं जिला प्रषासन को लिखित में दी गयी थी, परन्तु निर्वाचन आयोग द्वारा अबतक पुनर्मतदान का निर्णय न लिया जाना दुखद है। इस दिषा में आज भी स्मारक पत्र सम्पूर्ण विवरण के साथ निर्वाचन आयोग सहित सम्बनिधत अधिकारियों को भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि जहां पूरे प्रदेष में मतदान का औसत 45 प्रतिषत था वहीं कुण्डा तहसील के चार मतदान केन्द्रों का औसत प्रतिषत 90 के आस-पास रहा, इस प्रकार स्पष्ट हो रहा है कि वहां पर 45 प्रतिषत से अधिक मतपत्रों को बल पूर्वक मतपेटी में डालगया है। इसकी पुषिट स्थानीय नागरिकों से बातचीत के आधार पर की गयी है तथा अनौपचारिक रूप से मतदान कर्मियो ने भी इसकी पुष्टी की हैं।
उन्होंने मुख्य चुनाव अधिकारी श्री उमेष सिन्हा से माँग की है कि उपरोक्त मतदान केन्द्रों की वीडियो रिकार्डिंग सार्वजनिक की जाये तथा दोषी व्यकितयों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाये जिससे भविष्य में इसकी पुनरावृतित न हो।
उन्होंने यह भी कहा कि यदि चुनाव आयोग को यह लगता है कि मतदान प्रतिषत में बढ़ोत्तरी अधिकारियों के महान प्रयासो के कारण है तो भी उनकों वीडियो रिकार्डिंग सार्वजनिक करनी चाहिये जिससे कुण्डा के महान प्रयासों का लाभ पूरा देष उठा सके। कुण्डा तहसील में मतदान प्रतिषत का यह उच्च स्तर मतदान की विष्वसनीयता को संदिग्ध करता है, इन परिसिथतियों में लोकतंत्र की रक्षा के लिए पुनर्मतदान का निर्णय लेने से ही आम मतदाताओं में निर्वाचन आयोग एवं प्रषासन पर विष्वास कायम रह पायेगा अन्यथा प्रषासन की भूमिका संदेहास्पद हो जायेगी।
इं0 पाण्डेय एवं इलेक्षन एजेण्ट इ0 अख्तर अली फारूकी ने निर्वाचन आयोग से पुन: माँग की कि कुण्डा तहसील के मतदान केन्द्रों पर हुये जबरन कब्जे की घटना पर आयोग गम्भीरता दिखाते हुए, दूषित निर्वाचन निरस्त कर 24 मार्च तक पुन: मतदान तिथि घोषित करें अन्यथा 25 मार्च को न्यायालय मे याचिका करने के अतिरिक्त अन्य कोर्इ विकल्प शेष नही रह जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2014
M T W T F S S
« Feb   Apr »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
-->









 Type in