Archive | March 21st, 2014

बोर्ड की परीक्षा में नहीं मिल रहे नकलची

Posted on 21 March 2014 by admin

•    परीक्षा केन्द्रों पर फलाइंग स्क्वाट के पहुचने के पहले ही केन्द्र को मिल जाती है सूचना
•    इण्टर में 12 तथा ,हार्इ स्कूल में 2192 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा
सुलतानपुर। उ0प्र0 माध्यमिक वि़धालय द्वारा संचालित  हार्इ स्कूल व इण्टर:मीडिएट की चल रही परीक्षा जहा सुचारू रूप से रही है। केन्द्रों पर फलाइंग स्क्वाट के पहुचने के पहले ही केन्द्रों पर इनकी सूचना मिल जा रही है। कुछ परीक्षार्थियों से पूछने पर ज्ञात हुआ है कि केन्द्रों पर नकल खूब हो रही है। फलाइंग स्क्वाट के पहुचने के पहले ही हम लोगों को बता दिया जाता है। कल 19 मार्च की हुर्इ इण्टर मीडिएट अधिकोशणतत्व प्रथम प्रश्न पत्र में 721 पंजीकृत परिक्षार्थियों में 121 छात्रों ने परीक्षा नहीं दी। वहीं आज प्रात: होने वाली हार्इ स्कूल के संस्कृत विशय में कुल 25804 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें 2192 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी ।  आज द्वितीय पाली  इण्टर मीडिएट जीव विज्ञान  प्रथम प्रष्न पत्र में कुल 3757 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं अनुपसिथत  परीक्षार्थियों की सूचना उपलब्ध नहीं हो सकी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

धोखाधडी से फाइनेंस करायी गर्इ सिवफ्ट डिजायर कार बरामद

Posted on 21 March 2014 by admin

फर्जी दस्तावेज के सहारे धोखाघड़ी करके फार्इनेन्स कम्पनी से  गाड़ी मुहैया कराने वाले के पास से पुलिस ने कार बरामदी कर ली है। ज्ञात हो कि धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय शाखा प्रबन्धक श्रीराम फाइनेन्स सुलतानपुर ने  12 जुलार्इ 2013  को थाना कोतवाली  नगर मे तहरीर देकर बताया कि मो0आरिफ पुत्र मो0असलम निवासी राठ हवेली जनपद फैजाबाद समेत कुल 13 व्यकितयेां ने फर्जी दस्तावेज लगाकर टोयटा, इनोवा, सिवफ्ट डिजायर व महेन्द्रा बुलेरो सहित कुल 6 गाडि़यो को फाइनेंस कराया। इन सभी ने एक राय होकर कूटरचित प्रपत्रों के आधार पर धोखाधड़ी की नियत से वित्तीय सहायता लेकर उपरोक्त वित्त पोषित वाहनो को दुर्विनियोजित करके कम्पनी उपरोक्त को वित्तीय हानि पहुंचायी। वादी की तहरीर के आधार पर थाना को0 नगर मे उपरोक्त अभियुक्तो के विरूद्ध धोखाधड़ी का अभियोग पंजीकृत किया गया था। उपरोक्त अभियोग में समिमलित सिवफ्ट डिजायर कार को दिनांक 19.03.2014 को क्राइम ब्रान्च के विवेचक प्रताप नरायण सक्सेना, उ0नि0 धर्मराज उपाध्याय, का0 धर्मेन्द्र सिंह, के सहयोग से फैजाबाद मे निरंकार मिश्रा निवासी शिवनगर कालोनी फैजाबाद के घर से बरामद किया गया। बरामद शुदा कार को थाना को0 नगर में दाखिल किया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

1238 आम्र्स, 2842 कारतूस, 189 किलो विस्फोटक सामग्री के साथ 135 बम बरामद

Posted on 21 March 2014 by admin

प्रदेश में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2014 को निष्पक्ष एवं शांति पूर्वक मतदान कराने के उददेश्य से आबकारी, आयकर एवं पुलिस विभाग द्वारा की गयी कार्यवाही के तहत आबकारी विभाग द्वारा 18 मार्च 2014 को 4857 लीटर मदिरा (3511 लीटर देशी, 1346 लीटर विदेशी मदिरा) जब्त की गर्इ। इस प्रकार अभी तक 1,12864 लीटर मदिरा जब्त की गयी है।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने बताया कि प्रदेश में शांति पूर्वक मतदान कराने तथा कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त बनाये रखने हेतु पुलिस स्क्वाड द्वारा चलाये गये अभियान के तहत अब तक 1238 आम्र्स, 2842 कारतूस, 189 किलो विस्फोटक के साथ 135 बम बरामद किये गये। उन्हाेंने बताया कि आयकर विभाग द्वारा अब तक 2,22,31,600 रूपये बरामद किये गये हंै।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

विकलांग मतदाताओं को मतदान केन्द्र पर आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाए

Posted on 21 March 2014 by admin

•    भारत निर्वाचन आयोग ने विभिन्न विकलांग मतदाताओं को मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं एवं सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिये हैं।
•    मतदान केन्द्र पर तैनात मतदान कर्मियों द्वारा यह सुनिशिचत किया जायेगा कि विकलांग मतदाताओं को मतदान केन्द्र में प्रवेश करने में प्राथमिकता दी जाए तथा उन्हें अन्य सामान्य मतदाताओं के साथ कतार में प्रतीक्षा न करनी पड़े। इसके साथ ही मतदान केन्द्र पर उन्हें सभी आवश्यक सहायता एवं सहयोग प्रदान किया जाए।
•    ऐसे विकलांग मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक हवील चेयर ले जाने की सुविधा प्रदान की जाए, जिन मतदान केन्द्रों पर स्थार्इ रैम्प की सुविधा नहीं है, वहा अस्थार्इ रैम्प की व्यवस्था सुनिशिचत की जाए।
•    दृषिटबाधितअशक्त मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए यदि वह एक सहयोगी को मतदान केन्द्र तक ले जाने की अनुमति चाहता है तो निर्वाचन नियमों के निर्धारित प्राविधानाें के अन्तर्गत मतदान कर्मी उन्हें अनुमति प्रदान करेेंगे।
•    मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान विकलांग मतदाताओं की विशेष आवश्यकता, मतदान स्थलों पर उनके साथ विनम्र व्यवहार करने तथा उन्हें आवश्यक सहयोग प्रदान करने के लिए प्रेरित किया जाए।
•    शारीरिक रूप से विकलांग मतदाताओं की भांति ही श्रवणबाधित मतदाताओं के प्रति भी विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।
•    प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने यह जानकारी आज यहा देते हुए बताया कि इस सम्बन्ध मेें रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों को विकलांग मतदाताओं को सुविधा प्रदान करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

चुनाव प्रचार में इंटरनेट के उपयोग के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश

Posted on 21 March 2014 by admin

•    भारत निर्वाचन आयोग ने आगामी लोकसभा चुनाव-2014 को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के लिए राजनैतिक दलों तथा उम्मीदवारों द्वारा इलैक्ट्रानिक मीडिया तथा सोशल मीडिया के उपयोग के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं।
•    उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने आज यहा यह जानकारी दी।
•    बिना पूर्व प्रमाणित कराये कोर्इ भी राजनैतिक विज्ञापन इंटरनेट या इंटरनेट आधारित मीडिया पर न तो स्वीकार किया जाएगा और न ही प्रदर्शित किया जाएगा।
•    इंंटरनेट साइटस को उम्मीदवारों द्वारा राजनैतिक विज्ञापनों पर हुए खर्च का ब्यौरा चुनाव आयोग द्वारा  मांगें जाने पर देना होगा।
•    चुनाव प्रकि्रया के दौरान इस बात की विधिवत जाच की जाएगी कि इंटरनेट आधारित मीडिया पर प्रसारित की जाने वाली सामग्री  गैरकानूनी या दुर्भावनापूर्ण तो नहीं है तथा इससे कहीं आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन तो नहीं होता है।
•    यदि चुनाव मशीनरी को कोर्इ गैरकानूनी तथ्य संज्ञान में आता है और इस जानकारी को इंटरनेट आधारित मीडिया को दी जाती है, तो उस सामग्री को  तत्काल हटा दिया जाएगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मतदाताओं के लिये 7 प्रकार के पहचान पत्रों की सूची जारी

Posted on 21 March 2014 by admin

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश विधान परिषद के 05 स्नातक तथा 06 शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से द्विवार्षिक निर्वाचन-2014 के लिए आगामी 23 मार्च 2014 को होने वाले मतदान में प्रतिरूपण को रोकने की दृषिट से मतदान के समय ऐसे मतदाता जिन्हें फोटो पहचान पत्र जारी किये गये हैं, को अपनी पहचान सिद्ध करने के लिए मत देने से पूर्व अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा।
यह जानकारी उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने आज यहा दी। उन्होंने बताया कि ऐसे निर्वाचक जो अपना निर्वाचन फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करने में असमर्थ हंै, उन्हें निम्नलिखित वैकलिपक दस्तावेजों में से कोर्इ भी दस्तावेज मतदान स्टाफ को प्रस्तुत करना होगा जिसमें :-
•    पासपोर्ट,
•    वाहन चालक (ड्राइविंग) लाइसेंस,
•    आयकर पहचान (पी.ए.एन.) पत्र,
•    शैक्षणिक संस्थान जिसमें सम्बनिधत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचक काम कर रहा हो, द्वारा जारी सेवा पहचान पत्र,
•    विश्वविधालय द्वारा जारी डिग्रीडिप्लोमा का मूल प्रमाण पत्र,
•    सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी विकलांगता का मूल प्रमाण पत्र
•    राज्यकेन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्थानीय निकायों अथवा अन्य निजी औधोगिक घरानों द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी सेवा पहचान पत्र आदि।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

निर्वाचन कार्य में तैनात अधिकारियोंकर्मचारियों के पारिश्रमिक की दरें निर्धारित

Posted on 21 March 2014 by admin

•    भारत निर्वाचन आयोग ने लोक सभा निर्वाचन-2014 में निर्वाचन कार्य हेतु तैनात किये गये अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अनुमन्य पारिश्रमिक के भुगतान की दरों का निर्धारण किया है।
•    निर्धारित पारिश्रमिक के भुगतान की दरों के अनुसार सेक्टर आफिसर तथा जोनल मजिस्टे्रट को 1500 रूपये एकमुश्त पारिश्रमिक की न्यूनतम दर से भुगतान किया जायेगा।
•    पीठासीन अधिकारी तथा मतगणना पर्यवेक्षक को 350 रूपये प्रतिदिन तथा मतदान अधिकारी, मतगणना सहायक, विभागीय तथा अर्धशासकीय संस्थाओं के हल्के वाहन चालकों को 250 रूपये प्रतिदिन या उसके भाग के लिये पारिश्रमिक की न्यूनतम दर निर्धारित की गयी है।
•    प्रतिदिन प्रतिव्यकित के लिये 150 रूपये पारिश्रमिक की न्यूनतम दर पैक्ड लंच या हल्के नाश्ते की न्यूनतम दर निर्धारित की गयी है।
•    वीडिओ सर्विलास टीम, वीडिओ अवलोकन टीम, एकाउनिटंग टीम, एक्सपेंडिचर मानिटरिंग कन्ट्रोल रूम और काल सेन्टर स्टाफ, मीडिया प्रमाणन और मानिटरिंग कमेटी, फलाइंग स्क्वाडस, स्टेटिक सर्विलास टीम, एक्सपेंडिचर मानिटरिंग सेल के लिये क्लास-1 या 2 को एकमुश्त 1200 रूपये क्लास-3 को एकमुश्त 1000 रूपये तथा चतुर्थ श्रेणी के लिये 200 रूपये प्रतिदिन पारिश्रमिक के भुगतान की दरों का निर्धारण किया गया है।
•    इन्कम टैक्स इन्सपेक्टर को 1200 रूपये एकमुश्त पारिश्रमिक अनुमन्य होगा। इसी प्रकार वर्णमालानुक्रम लोकेटर का पारिश्रमिक 250 रूपये प्रतिदिन या उसके भाग के लिये तथा मतगणना कार्य हेतु लगाये गये माइक्रो प्रेक्षक का पारिश्रमिक 350 रूपये प्रतिदिन या उसके भाग के लिये निर्धारित किया गया है।
•    उत्तर प्रदेश के मुुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने बताया कि उपरोक्त निर्धारित की गयी दरें पूर्वाभ्यास, मतदान सामग्री आदि प्राप्त करने तथा मतदान एवं मतगणना दिवस पर डयूटी करने हेतु अनुमन्य होगी। उन्होंने बताया कि निर्वाचन के दौरन मतदान या मतगणना कार्मिकों को पैक्ड लंच या हल्का नाश्ता 150 रूपये प्रतिदिन प्रतिव्यकित की दर से होगा। यदि पैक्ड लंच देने में कठिनार्इ हो तो 150 रूपये प्रतिव्यकित की दर से नकद भुगतान किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव और प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने प्रख्यात लेखक एवं पत्रकार सरदार खुशवंत सिंह तथा उदर्ू साहित्य के विद्वान प्रो0 महमूद इलाही के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया हैं।

Posted on 21 March 2014 by admin

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव और प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने प्रख्यात लेखक एवं पत्रकार सरदार खुशवंत सिंह तथा उदर्ू साहित्य के विद्वान प्रो0 महमूद इलाही के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया हैं।
श्री मुलायम सिंह यादव ने अपने शोक संदेश में कहा है कि सरदार खुशवंत सिंह अपने स्वतंत्र और बेबाक लेखन के लिए याद किए जाएगें। उन्होने सिख धर्म का प्रामाणिक इतिहास लिखकर अपने गम्भीर अध्ययन और शोध का परिचय दिया। साहित्य और पत्रकारिता के क्षेत्र में उनका योगदान भी अविस्मरणीय है।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्षमुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि सरदार खुशवंत सिंह का पत्रकारिता, साहित्य एवं इतिहास के क्षेत्र में किए गए योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होनें संतप्त परिवार के प्रति संवेदना जताते हुए कहा कि सरदार खुशवंत सिंह के निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुर्इ है।
श्री मुलायम सिंह यादव एवं श्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश उदर्ू अकादमी के पूर्व अध्यक्ष प्रो0 महमूद इलाही के निधन पर शोक जताते हुए कहा है कि उन्होने उदर्ू भाषा और साहित्य की जो सेवाएं की हैं, उन्हें भुलाया नहीं जा सकता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी चुनाव आयुक्त से मिले-डा0 चन्द्र मोहन।

Posted on 21 March 2014 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्र मोहन ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी का प्रतिनिधि मण्डल प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी के नेतृत्व में मुख्य निर्वाचन आयुक्त वी0एस0 संपत से मिलकर प्रदेश में आदर्श आचार संहिता का पालन करने के लिए अपने सुझावों और शिकायतों से अवगत कराया। प्रतिनिधि मण्डल में वरिष्ठ नेता श्यामनन्दन सिंह व अमित पुरी शामिल थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बी.एस.पी द्वारा जारी प्रेस विज्ञपित

Posted on 21 March 2014 by admin

(1)    देश में 16वीं लोकसभा के लिये हो रहे आमचुनाव से सम्बनिधत भारत में सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय की सरकार बनाने हेतु बी.एस.पी. की चुनावी अपील व उत्तर प्रदेश हेतु सभी 80 उम्मीदवारों की सूची बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायाती जी द्वारा आज लखनऊ में एक प्रेसवार्ता में जारी, (सूची संलग्न)
(2)    बी.एस.पी. पूरे देश में अकेले अपने बलबूते पर पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ रही है और इस चुनाव में बैलेन्स आफ पावर  बनकर, फिर उत्तर प्रदेश की तर्ज पर ही, धर्मनिरपेक्ष पार्टियों के सहयोग से केन्द्र में भी अपनी सरकार बनायी जा सकती है : बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद (राज्यसभा) व पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सुश्री मायावती जी का संकल्प,
(3)    पूर्वी उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से श्री नेरन्द्र मोदी व आजमगढ़ सीट से सपा प्रमुख श्री मुलायम सिंह यादव का चुनावी मैदान में उतरना भाजपा-सपा दोनों पार्टियों की अन्दरूनी मिलीभगत व सोची-समझी रणनीति का ही परिणाम, साम्प्रदायिकता को बढ़ावा का खतरा, निर्वाचन आयोग से इस सम्बन्ध में पैनी नजर रखने की अपील : सुश्री मायावती जी
(4)    बी.एस.पी. के सम्बन्ध में एक सोची-समझी राजनीति साजिश के तहत गलत, मिथ्या व गुमराह करने वाली खबरों की तीव्र निन्दा, ऐसी खबरों से लोगों को सावधान रहने की पुन: अपील

(बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद (राज्यसभा), चेयरपर्सन बी.एस.पी. संसदीय दल व पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सुश्री मायावती जी ने आज दिनांक 20 मार्च सन 2014 को लखनऊ सिथति पार्टी के उत्तर प्रदेश कार्यालय में एक काफी भीड़ भरी प्रेस-कांफ्रेन्स को सम्बोधित किया। उनके सम्बोधन का मुख्य अंश सम्पादित रूप में इस प्रकार से है)
मीडिया बन्धुओं, आज की प्रेस कान्फे्रस देश में 16वीं लोकसभा के लिये हो रहे आमचुनाव से सम्बनिधत कुछ जरूरी मुद्दों को लेकर बुलायी गयी है और इस बारे में सबसे पहले आज मैं फिर से अपनी उस बात को दोहराना चाहती हूँ कि देश के जिन-जिन राज्यों में हमारी पार्टी का संगठन एवं मूवमेन्ट शुरू हो गया है वहाँ-वहाँ हमारी पार्टी ने ”अकेले अपने बलबूते पर इस चुनाव को लड़ने का फैसला लिया है, जिसके तहत ही उत्तर प्रदेश में भी हमने यहाँ की सभी 80 लोकसभा की सीटों पर, अपनी पार्टी के उम्मीदवार फाइनल करके उन्हें अब चुनाव के मैदान में उतार दिया है, जिनके नामों की सूची आज आपको भी दे दी जायेगी। और इस सम्बन्ध में कुछ मीडिया बन्धुओं के आग्रह करने पर यहाँ मैं आप लोगों को यह भी बताना चाहती हूँ कि हमने उत्तर प्रदेश में टिकटों के बंटवारे में पूर्व की भाँति इस बार भी बी.एस.पी. में जुड़ने की तादाद को ध्यान में रखकर यहाँ सर्वसमाज को उचित प्रतिनिधित्व दिया है, अर्थात हमने उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा की सीटों में से ”17 सुरक्षित सीटों पर अनुसूचित जाति की विभिन्न जातियों को और शेष 63 लोकसभा की सीटों में से ”पिछडे़ वर्ग एवं मुसिलम समाज को मिलाकर 34 सीटें, जिसमें से अकेले पिछड़े वर्ग को 15 व मुसिलम समाज को 19 सीटें दी हैं। इसके साथ ही ”अपरकास्ट” समाज की विभिन्न जातियों को भी हमने 29 सीटें दी हैं, जिसमें से अकेले 21 सीटें हमने ब्राह्राण समाज को तथा 8 सीटें क्षत्रिय समाज को उनकी पार्टी में जुड़ने की तादाद को ध्यान में रखकर दी हैं। इस प्रकार से हमारी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा की सीटों पर टिकट देने के मामले में यहाँ सर्वसमाज के लोगों को उनकी बी.एस.पी. में जुड़ने की तादाद को ध्यान में रखकर उन्हें उचित भागीदारी दी है और इसमें हमने महिलाओं को भी, उनकी तैयारी को ध्यान में रखकर इन्हें भी 7 टिकट दिये हैंं। इतना ही नहीं बलिक हमारी पार्टी ने टिकट देने के मामले में दूसरे राज्यों में भी इन सब बातों का पूरा-पूरा ध्यान रखा है।
इसके साथ-साथ हमारी पार्टी का यह भी पूरा-पूरा प्रयास रहेगा कि इस बार के लोकसभा आमचुनाव में हमारी पार्टी केन्द्र में बैलेन्स आफ पावर बनकर जरूर उभरे ताकि हमारी पार्टी को उत्तर प्रदेश की तरह फिर केन्द्र में भी अपने नेतृत्व में सरकार बनाने का मौका मिल सके और यदि ऐसी सिथति में अर्थात बैलेन्स आफ पावर बनने की सिथति में हमारी पार्टी को केन्द्र में भी अपने नेतृत्व में सरकार बनाने का मौका मिलता है तो फिर हमारी पार्टी उत्तर प्रदेश के पैटर्न पर ही यहाँ केन्द्र में भी हर मामले में व हर स्तर पर ”सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय की नीतियों के तहत चलकर ही सरकार चलायेगी।
इसके अलावा वैसे आप लोगों को यह भी मालूम है कि इस बार पूरे देश में लोकसभा का यह आमचुनाव यहाँ गरीबी, बेरोजगारी, महँगार्इ, भ्रष्टाचार व आतंकवाद आदि पर अंकुश लगाने के मुद्दों पर ज्यादा जोर देने की बजाय ज्यादातर यह आमचुनाव व खासतौर से यहाँ दो मुख्य विचारधाराओं के बीच में अर्थात धर्म-निर्पेक्षता एवं साम्प्रदायिक ताकतों के बीच में ही होता हुआ हमें नजर आ रहा है और इसी ही धारणा के हिसाब से ही अधिकांश पार्टियों द्वारा उम्मीदवार भी तय किये गये हैं। ऐसे हालातों में अब हमारी पार्टी इस चुनाव में देश व जनहित में, यहाँ साम्प्रदायिक सोच रखने वाली बी.जे.पी. इनके सभी सहयोगी दलों को यानि की पूरे  एन.डी.ए. को सत्ता में आने से रोकने के लिये अपनी पूरी ताकत लगा देगी।
इसके साथ-साथ हर स्तर पर असफल (फेल) रही कांग्रेस पार्टी के यू.पी.ए. को भी अब केन्द्र में फिर से सत्ता में वापिस नहीं आने दिया जायेगा, जिसके शासनकाल में लगातार यहाँ ”गरीबी, बेरोजगारी, महंगार्इ व भ्रष्टाचार आदि भी बड़े-पैमाने पर बढ़ा है। इसके अलावा हमें समाज का हर वर्ग किसी ना किसी मामले में जरूर दु:खी व पीडि़त नजर आया है और इस मामले में सर्वसमाज में से सबसे ज्यादा उपेक्षा यहाँ गरीबों, दलितों, पि़छडों, मुसिलम एवं अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों के साथ-साथ मजदूरों, किसानों, कर्मचारियों व छोटे व्यापारियों आदि की भी हर मामले में व हर स्तर पर काफी ज्यादा की गयी है। इस बात के अनेकों उदाहरण आप लोगाें के सामने भी मौजूद हैं, मैं उनके विस्तार में फिलहाल नहीं जाना चाहती हूँ। और इतना ही नहीं बलिक इस सरकार की ज्यादातर मामलों में बनी गलत नीतियों के कारण भी यहाँ की जनता काफी ज्यादा परेशान रही है।
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में भी समाजवादी पार्टी का अब तक का रहा शासनकाल भी खासतौर से यहाँ ”कानून-व्यवस्था एवं विकास के मामले में भी बहुत ही ज्यादा खराब साबित हुआ है। इसलिये इन सभी बातों को ध्यान में रखकर हमारी पार्टी का यह पूरा-पूरा प्रयास रहेगा कि इस बार चुनाव में देश व जनहित में केन्द्र की सही पार्टी के नेतृत्व में ही यहाँ ”सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय की सरकार बननी चाहिये।
इसके अलावा जहाँ तक बीजेपी द्वारा इनके पी.एम. पद के उम्मीदवार श्री नरेन्द्र मोदी को खासतौर से यहाँ उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा की सीट से चुनाव लड़ाने का सवाल है,े इस बारे में हमारी पार्टी का यह मानना है कि यह निर्णय बीजेपी ने यहाँ खासतौर से उत्तर प्रदेश में साम्प्रदायिक ताकतों को मजबूत बनाने के खास मकसद से एक सोची समझी रणनीति के तहत ही लिया है, जिसे गम्भीरता से लेते हुये हमारी पार्टी यह चुनाव अकेले वाराणसी में ही नहीं बलिक पूरे उत्तर प्रदेश के साथ-साथ देश के अन्य राज्यों में भी पूरी तैयारी व दमदारी के साथ लड़ रही है। अर्थात हमारी पार्टी पूरे देश में साम्प्रदायिक ताकतों को बढ़ावा देने वाली भारतीय जनता पार्टी व इनकी अन्य सभी सहयोगी पार्टियों को भी किसी भी कीमत पर यहाँ केन्द्र की सत्ता में नहीं आने देगी। और इसकी तैयारी के क्रम में आज हमारी पार्टी द्वारा एक लिखित अपील भी जारी की जा रही है, जिसकी प्रति प्रेसवार्ता खत्म होने के बाद आप लोगों को भी जरूर दी जायेगी।
इसके साथ-साथ मैं खुद भी जनता से अपनी पार्टी को वोट देने की अपील करने के लिए इसी ही महीने ”दिनांक 22 मार्च से अपनी पार्टी की चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करने के लिये पूरे देश में जा रही हूँ और यह चुनावी दौरा मेरा लगातार लगभग 9 मर्इ तक जारी रहेगा, जिसमें से लगभग 90 प्रतिशत समय मेरा यहाँ अकेले उत्तर प्रदेश में ही लगेगा और इसकी शुरूवात 3 अप्रैल से उत्तर प्रदेश के पशिचमी क्षेत्र में जिला बिजनौर से की जायेगी। मुझे पूरी उम्मीद है कि इस बार हमारी पार्टी का पिछली बार की तुलना में काफी बेहतर रिजल्ट जरूर आयेगा।
और अब अन्त में मैं अपनी बात समाप्त करूँ लेकिन इससे पहले मैं फिर से पूरे देश में अपनी पार्टी के लोगाें को बी.एस.पी. के प्रति जातिवादी सोच रखने वाले उन मीडिया बन्धुओं से सावधान करना चाहती हूँ जो लोग एक सोची-समझी साजिश के तहत चलकर अक्सर हमारी पार्टी के बारे में गलत, झूठी व गुमराह करने वाली बेहूदी खबरें प्रचारित करते रहते हैं। और ऐसी खबरें खासतौर से चुनाव के दौरान कुछ ज्यादा ही प्रचारित की जाती हैं। जैसे उदाहरण के तौर पर कल शाम से लेकर अभी तक भी कुछ मीडिया बन्धु इस बात का काफी बढ़-चढ़कर प्रचार कर रहे हैं कि पूर्वाचल में सपा और बीजेपी को टक्कर देने के लिए आजमगढ़ जिले की लालगंज सुरक्षित लोकसभा की सीट से बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष कु0 मायावती खुद चुनाव लड़ने के लिए जा रही हैं। और आजमगढ़ सदर लोकसभा की सीट से श्री नसीमउद्दीन सिद्दीकी व वाराणसी लोकसभा की सीट से श्री सतीश चन्द्र मिश्रा चुनाव लड़ने के लिए जा रहे हैं। अर्थात कुछ मीडिया बन्धुओं द्वारा इस किस्म की गलत सूत्रों के जरिये प्रचारित की गर्इ, इन सभी गलत खबरों का मैं जोरदार शब्दों में खण्डन करती हूँ। और इसके साथ ही इन तीनों लोकसभा की सीटों के बारे में मैं यह बात भी जरूर स्पष्ट कर देना चाहती हूँ कि आजमगढ़ लोकसभा की सीट से हमारी पार्टी ने बहुत पहले ही इसी ही जिले से बी.एस.पी. के वर्तमान विधायक श्री शाह आलम उर्फ गुडडू जमाली का टिकट फाइनल कर दिया था। इनके साथ-साथ इसी ही जिले की दूसरी लालगंज सुरक्षित लोकसभा की सीट से बी.एस.पी. के वर्तमान सांसद डा. बलिराम व वाराणसी लोकसभा की सीट से जायसवाल समाज से सम्बनिधत श्री विजय प्रकाश जायसवाल का भी टिकट बहुत पहले ही फाइनल कर दिया था, अर्थात इन तीनों के टिकट अब किसी भी कीमत पर नहीं काटे जायेंगे और ना ही बदले जायेंगे।
इसके अलावा जहाँ तक पूर्वांचल से एक तरफ आजमगढ़ लोकसभा की सीट पर सपा मुखिया श्री मुलायम सिंह यादव का और दूसरी तरफ वाराणसी लोकसभा की सीट से बीजेपी के पी.एम. पद के उम्मीदवार श्री नरेन्द्र मोदी का चुनाव लड़ने का मामला है तो इस बारे में हमारी पार्टी का यह मानना है कि इन दोनों का खासतौर से पूर्वांचल से चुनाव लड़ने का यह फैसला इन दोनों पार्टियों की एक सोची-समझी अन्दरूणी मिली-भगत का ही एक बहुत बड़ा षड़यन्त्र है ताकि इस चुनाव को उचित समय पर पूरे उत्तर प्रदेश में हिन्दू- मुसिलम रंग दिया जा सके, जो यह उत्तर प्रदेश व यहाँ कि जनता के हित में बिल्कुल भी सही एवं उचित नहीं होगा। इसलिए मेरी पूरे उत्तर प्रदेश के हिन्दू एवं मुसिलम समाज के लोगों से यह पुरजोर अपील है कि वे इन दोनाेंं पार्टियों के इस षड़यन्त्र को अर्थात यहाँ साम्प्रदायिक ताकतों को किसी भी कीमत पर कामयाब ना होने दें। इसके साथ ही, मैं मीडिया के माध्यम से मुख्य चुनाव आयुक्त को भी यह कहना चाहती हूँ कि वे भी खासतौर से पूर्वांचल में इन दोनों की चुनावी गतिविधियों पर जरूर अपनी पैनी नजर रखे। वरना इन दोनों पार्टियों की इस किस्म की अन्दरूणी मिली साजिश से फिर पूरे देश का भी वातावरण खराब हो सकता है।
बी.एस.पी. उत्तर प्रदेश स्टेट कार्यालय में आयोजित इस महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता में उत्तर प्रदेश के लिए 16वीं लोकसभा के लिए सभी 80 उम्मीदवारों की सूची जारी करने के साथ-साथ    बी.एस.पी. की चुनावी अपील जारी करने के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुये सुश्री मायावती जी ने कहा कि वर्तमान लोकसभा आमचुनाव के बाद केन्द्र में बैलेंस आफ पावर बनकर उभरने के बाद धर्मनिरपेक्ष पार्टियों का समर्थन लेकर अगली सरकार बनाने का प्रयास किया जायेगा।
एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सही तस्वीर तो लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद ही उभरेगी, परन्तु इतना निशिचत है कि साम्प्रदायिक विचारधारा रखने वाली पार्टी भाजपा व एन.डी.ए. गठबन्धन को केन्द्र में सरकार में आने से रोकने के लिए  बी.एस.पी. अपनी पूरी ताकत लगा रखी है और आगे भी यह प्रयास जारी रहेगा।
इसी से सम्बनिधत एक अन्य प्रश्न के उत्तर में बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बी.एस.पी. को तीन बार गठबन्धन व एक बार सन 2007 में पूर्ण बहुमत की सरकार बनायी है और केन्द्र में उत्तर प्रदेश जैसे हालात अगर बनते हैं तो धर्मनिरपेक्ष पार्टियों का सहयोग लेकर केन्द्र में अगली सरकार बनायी जायेगी। इतना ही नहीं बलिक उत्तर प्रदेश में भाजपा को आजमाया जा चुका है और उस आधार पर केन्द्र में उनके साथ गठबन्धन करने की कतर्इ कोर्इ सम्भावना नहीं बनती है।
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री व अन्नाद्रमुक प्रमुख जयललिता व त्रिणामुल कांग्रेस की अध्यक्ष व पशिचम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कोर्इ बातचीत के सम्बन्ध में पूछे गये सवाल के जवाब में सुश्री मायावती जी ने कहा कि बी.एस.पी. जब पूरे देश में अकेले अपने बलबूते पर यह लोकसभा आमचुनाव लड़ रही है तो फिर किसी से चुनाव पूर्व कोर्इ बातचीत करने का कोर्इ सवाल ही कहां पैदा होता है।
एक अन्य सवाल का जवाब देते हुये बी.एस.पी. प्रमुख ने कहा कि देश के विभिन्न राज्यो में जहाँ-जहाँ बी.एस.पी. के संगठन हैं, वहाँ भी बी.एस.पी. अकेले अपने बलबूते पर पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ रही है और इस सम्बन्ध में पार्टी उम्मीदवारों की सूची भी जल्द ही जारी कर दी जायेगी।

उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीटों के बी.एस.पी. प्रत्याशियों
की सूची (दिनांक 20 मार्च, 2014)
क्र0    लोकसभा सीट का नाम    प्रत्याशी का नाम
1.    सहारनपुर    श्री जगदीश राणा
2.    कैराना    श्री कंवर हसन
3.    मुजफ्फरनगर    श्री कादिर राणा
4.    बिजनौर    श्री मलूक नागर
5.    नगीना ;ैब्द्ध    श्री गिरीश चन्द्र जाटव
6.    मुरादाबाद    हाजी याकूब कुरैशी
7.    रामपुर    हाजी अकबर हुसैन
8.    सम्भल    श्री अकीलर्ुरहमान खाँ
9.    अमरोहा    हाजी फरहत हसन उर्फ हाजी शब्बन
10.    मेरठ    हाजी शाहिद इकलाक
11.    बागपत    श्री प्रशान्त चौधरी
12.    गाजियाबाद    श्री मुकुल उपाध्याय
13.    गौतमबुद्धनगर    श्री सतीश अवाना
14.    बुलन्दशहर ;ैब्द्ध    श्री प्रदीप जाटव
15.    अलीगढ़    ठाकुर अरविन्द कुमार सिंह
16.    हाथरस ;ैब्द्ध    श्री मनोज कुमार सोनी
17.    मथुरा    पंडित योगेश कुमार द्विवेद्वी
18.    आगरा ;ैब्द्ध    श्री नारायण सिंह
19.    फतेहपुर सीकरी    श्रीमती सीमा उपाध्याय
20.    फिरोजाबाद    ठाकुर विश्वदीप सिंह
21.    मैनपुरी    डा. संघमित्रा मौर्या
22.    एटा    इं0 नूर मोहम्मद खान
23.    बदायूँ    श्री अकमल खाँ उर्फ चमन
24.    आँवला    श्रीमती सुनीता शाक्य
25.    बरेली    श्री उमेश गौतम
26.    पीलीभीत    श्री अनीस अहमद उर्फ फूलबाबू
27.    शाहजहाँपुर ;ैब्द्ध    श्री उमेद सिंह कश्यप
28.    खीरी    श्री अरविन्द गिरी
29.    धौरहरा    श्री दाऊद अहमद
30.    सीतापुर    श्रीमती कैसर जहाँ
31.    हरदोर्इ ;ैब्द्ध    श्री शिव प्रसाद वर्मा
32.    मिश्रिख ;ैब्द्ध    श्री अशोक रावत
33.    उन्नाव    श्री बृजेश पाठक
34.    मोहनलालगंज ;ैब्द्ध    श्री आर. के. चौधरी
35.    लखनऊ    श्री नकुल दूबे
36.    रायबरेली    श्री प्रवेश सिंह
37.    अमेठी    डा. धर्मेन्द्र प्रताप सिंह
38.    सुल्तानपुर    श्री पवन पाण्डेय
39.    प्रतापगढ़    श्री आसिफ निजामुद्दीन सिददीकी
40.    फरर्ूखाबाद    श्री जयवीर सिंह
41.    इटावा ;ैब्द्ध    श्री अजयपाल सिंह जाटव
42.    कन्नौज    श्री निर्मल तिवारी
43.    कानपुर     श्री सलीम अहमद
44.    अकबरपुर    श्री अनिल शुक्ला वारसी
45.    जालौन ;ैब्द्ध    श्री बृजलाल खाबरी
46.    झाँसी    श्रीमती अनुराधा शर्मा
47.    हमीरपुर    श्री राकेश गोस्वामी
48.    बाँदा    श्री आर. के. सिंह पटेल
49.    फतेहपुर    श्री अफजल सिíीकी
50.    कौशाम्बी ;ैब्द्ध    श्री सुरेश पासी
51.    फूलपुर    श्री कपिलमुनि करवरिया
52.    इलाहाबाद    श्रीमती केशरी देवी पटेल
53.    बाराबंकी ;ैब्द्ध    श्री कमला प्रसाद रावत
54.    फैजाबाद    श्री जितेन्द्र कुमार सिंह उर्फ बबलू
55.    अम्बेडकरनगर    श्री राकेश पाण्डेय
56.    बहराइच ;ैब्द्ध    डा0 विजय कुमार
57.    कैसरगंज    श्री कृष्ण कुमार ओझा
58.    श्रावस्ती    श्री लालजी वर्मा
59.    गोण्डा    श्री अकबर अहमद डम्पी
60.    डुमरियागंज    मोहम्मद मुकीम
61.    बस्ती    श्री राम प्रसाद चौधरी
62.    सन्त कबीर नगर    श्री भीष्मशंकर तिवारी उर्फ कुशल तिवारी
63.    महाराजगंज    श्री काशीनाथ शुक्ला
64.    गोरखपुर    श्री रामभुआल निषाद
65.    कुशीनगर    श्री संगम मिश्रा
66.    देवरिया    श्री नियाज अहमद खाँ
67.    बांसगांव ;ैब्द्ध    श्री सदल प्रसाद
68.    लालगंज ;ैब्द्ध    डा. बलिराम
69.    आजमगढ़    श्री शाह आलम उर्फ गुडडू जमाली
70.    घोसी    श्री दारा सिंह चौहान
71.    सलेमपुर    श्री रविशंकर सिंह उर्फ पप्पू
72.    बलिया    श्री वीरेन्द्र कुमार पाठक
73.    जौनपुर    श्री सुभाष पाण्डेय
74.    मछलीशहर ;ैब्द्ध    श्री वी.पी. सरोज
75.    गाजीपुर    श्री कैलाशनाथ सिंह यादव
76.    चन्दौली    श्री अनिल कुमार मौर्य
77.    वाराणसी    श्री विजय प्रकाश जायसवाल
78.    भदोही    श्री राकेशधर त्रिपाठी
79.    मिर्जापुर     श्रीमती समुद्रा बिन्द
80.    रावर्टसगंज ;ैब्द्ध    श्री शारदा प्रसाद

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2014
M T W T F S S
« Feb   Apr »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
-->









 Type in