समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि आरएसएस और भाजपा सांप्रदायिकता के साथ आतंक फैलाने की जो राजनीति कर रहे हैं उससे जर्मनी में हिटलर युग की याद आती है। वाराणसी सांस्कृतिक गौरव की नगरी है जो अध्ययन-अध्यापन और शोध के लिए विख्यात है। यहां गंगा की शीतलता में सामाजिक समरसता बसती है। गुजरात में मुसिलमो का नरसंहार का दाग अपने दामन पर लगाए नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी से चुनाव लड़ने का निश्चय कर इस भारत राष्ट्र की अनेकता में एकता को तोड़ने का काम किया है।
श्री नरेन्द्र मोदी अपने भाषणों में उत्तर प्रदेश को गुजरात बनाने का जो एलान करते थे उसकी हकीकत अब सामने आ रही हैं। गुजरात में अपने अहंकारी शासन में मोदी ने हिन्दू मुसलमानो के बीच जहर बोने का काम किया है। मुसिलम महिलाओं के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। मुसिलम भार्इयों को जिन्दा जलाने का निर्मम हत्याकांण्ड हुआ। गुजरात में सांप्रदायिक उन्माद को ऐसी हवा दी गर्इ कि सर्वोच्च न्यायालय को वहां दंगो की जांच और अदालती कार्यवाही राज्य के बाहर करने का निर्देश देना पड़ा। आज भी इन दंगों की जांच की आंच सीधे नरेन्द्र मोदी तक जा रही है।
वाराणसी में मोदी के नामांकन से पहले ही वहां मोदी के नारों के साथ वातावरण को विषाक्त करने और तनाव पैदा करने की कोशिशें होने लगी है। असामाजिक तत्वों की हलचलें शुरू हो गर्इ हैं।
समाजवादी पार्टी ने भाजपा-आरएसएस की सांप्रदायिकता का मुहतोड़ जवाब देना तय कर रखा है। पहले भी समाजवादी पार्टी ही सांप्रदायिक ताकतों की साजिशों को बेनकाब करने के साथ उनको अपने पैर फैलाने से रोकती रही है। दिल्ली की गददी तक पहुचने से पहले भी समाजवादी पार्टी ने भाजपा-एनडीए को रोका था और आज भी उत्तर प्रदेश में श्री मुलायम सिंह यादव के रहते उनकी दाल गलनेवाली नहीं है।
उत्तर प्रदेश में श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार ने गुजरात के ढपोरशंखी विकास को आर्इना दिखाते हुए सचमुच चहुमुखी विकास को जो गति दी है, दूसरे प्रांतो की सरकारें उसकी नकल कर रही हैं। उत्तर प्रदेश ने देखा है कि बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्ग कैसे प्रगति के रास्ते पर चलकर अपना जीवन स्तर सुधार सकते हैं। उत्तर प्रदेश में इसीलिए मोदी का पाखंड और आतंक नहीं चलेगा बलिक समाजवादी पार्टी का धर्मनिरपेक्ष विकास एजेण्डा घर-घर, गांव-गांव चलेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com