Categorized | लखनऊ.

धानुका ऐगि्रटेक ने विष्व जल सप्ताह मनाया

Posted on 19 March 2014 by admin

जल संरक्षण को बढ़ावा देने के उददेष्य के साथ, धानुका ऐगि्रटेक लिमिटेड (डीएएल), भारत की प्रमुख फसल संरक्षण रसायन कंपनी, ने विष्व जल दिवस मनाने के लिए 16 मार्च से जल सप्ताह उत्सव की षुरूआत कर दी है। इस सप्ताह के दौरान, धानुका ऐगि्रटेक लगभग 22 राज्यों में विभिन्न जागरुकता गतिविधियों का आयोजन करेगी। इसके अंतर्गत 80 से अधिक षहरों में लगभग 3000 गांवों तक पहुंच बनार्इ जायेगी।
पिछले कर्इ सालों से धानुका ऐगि्रटेक लिमिटेड अपने प्रमुख अभियान ”खेत का पानी खेत में और गांव का पानी गांव में” के माध्यम से जल संरक्षण पर लोगों को षिक्षित करने एवं जागरुकता फैलाने में अग्रणी रहा है। बालीवुड के नामचीन अभिनेता अमिताभ बच्चन के 60 सेकंड के विज्ञापन द्वारा इस अभियान का विस्तार किया गया है। इस टेलीविजन कैंपेन का निर्माण ओगिल्वी एण्ड माथेर ने किया है, जिसमें वर्शा के जल पर भारतीय आबादी की निर्भरता और उनकी खुषी एवं समृद्धि को दिखाया गया है। जिंगल ‘बादल बरसे टपर टुपुर’ दर्षकों को बारिष के साथ आने वाली खुषी और आनंद के साथ जोड़ता है। यह बारिष न होने से व्याप्त चिंता एवं पीड़ा के प्रति भी हमें संवेदनषील बनाता है। इस टेलीविजन कैंपेन में दिखाया गया है कि किस प्रकार एक व्यकित वर्शा जल संचयन जैसी छोटी-छोटी पहल के जरिये बड़ा बदलाव ला सकता है।
सप्ताह भर चलने वाले उत्सव के दौरान, धानुका ऐगि्रटेक लि. ने इस अभियान के माध्यम से राश्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने की योजना तैयार की है। इस टेलीविजन कैंपेन का प्रसारण 8 राश्ट्रीय और 10 क्षेत्रीय चैनलों पर किया जायेगा।
इस अवसर पर श्री आर.जी. अग्रवाल, ग्रुप चेयरमैन, धानुका ऐगि्रटेक लिमिटेड ने कहा, ”पिछले कर्इ दषकों से धानुका ऐगि्रटेक भारतीय किसानों की जिंदगी में प्रगतिषील परिवर्तन लाने में अग्रदूत रहा है। इस परिवर्तन में ज्ञान आधारित एवं विकास-संबंधी गतिविधियों की भूमिका काफी अहम होती है। सप्ताह भर चलने वाला उत्सव इस दिषा में उठाया गया एक और कदम है, जो प्रत्येक हितधारक से स्थायतिवपूर्ण भविश्य के लिए जल संरक्षण के महत्व को समझने का अनुरोध करता है। धानुका अपनी सीएसआर पहल के माध्यम से जल संरक्षण को बढ़ावा देने के क्षेत्र में प्रमुख कंपनियों में षामिल है और हम आगे भी व्यापक पैमाने पर समाज हित के लिए अपना सहयोग देते रहेंगे।”
जल सप्ताह के प्रमुख आकर्शण में राश्ट्रीय स्तर की चित्रकला प्रतियोगिता षामिल है, जोकि ”कृशि के लिए जल संरक्षण” विशय पर देष भर में आयोजित की जायेगी। प्रतियोगिता के विजेताओं को 22,500 रूपये के नगद पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। इस पहल के माध्यम से, धानुका का लक्ष्य सभी को जल की बचत करने के लिए प्रोत्साहित करना है। कंपनी समूचे भारत के डीलर्स, वितरकों, किसानों और कृशि विभाग को विवरण पुसितका और साहित्य भी वितरित करेगी।
धानुका ऐगि्रटेक देष के जल प्रौधोगिकी केन्द्र के सहयोग में 22 मार्च को नर्इ दिल्ली में एकदिवसीय सेमिनार भी आयोजित करेगा। इस सेमिनार का उददेश्य प्रमुख नीतिनिर्माताओं में जल संरक्षण पर जागरुकता पैदा करना है। सेमिनार में डा. एच.एस गुप्ता (निदेषक-भारतीय कृशि अनुसंधान संस्थान), डा. बी.आर. षर्मा (मुख्य अनुसंधानकर्ता (जल संसाधन) एवं संयोजक आइडब्लूएमआइ इंडिया प्रोग्राम), पदम भूशण डा. आर.बी सिंह (कुलपति, सेंट्रल एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी) एवं प्रेसिडेंट, नेषनल एकेडमी आफ एग्रीकन्चरल साइंसेज) समेत कर्इ प्रतिशिठत वक्ता भी भागीदारी करेंगे।
मेसर्स धानुका ऐगि्रटेक लिमिटेड के विशय में :
मेसर्स धानुका ऐगि्रटेक लिमिटेड खरपतवारनाषक, कीटनाषक, फंफूदनाषक, मकड़ीनाषक जैसे फसल संरक्षण रसायन की व्यापक श्रृंखला का उत्पादन करती है। इसके अतिरिक्त, यह तरल, चूर्ण, पाउडर और ग्रैन्यूल्स विविध प्रकारों में प्लांट ग्रोथ रेगुलेटर्स भी बनाती है। भारत के सभी बड़े राज्यों में विपणन कार्यालयों के जरिए कंपनी की अखिल-भारतीय उपसिथति है। देष भर में 7,500 से अधिक वितरकों और डीलरों का नेटवर्क है, जो 70,000 से अधिक रिटेलर्स को बिक्री करता है और 10 मिलियन से ज्यादा किसानों तक पहुंच बनाता है। कंपनी का 4 अमेरिकी और 5 जापानी कंपनियों के साथ गठबंधन भी है।
धानुका एगि्रटेक ब्रांडेड बिक्री के रूप में लोकप्रिय भारत की षीर्श पांच कंपनियों में षामिल है।  200 से अधिक पंजीयन एवं 500 ऐकिटव एसकेयू के साथ कंपनी की बाजार में विषालतम पैठ है। वर्तमान समय में धानुका एगि्रटेक के देषभर में 30 कार्यालयों के अतिरिक्त 7,500 वितरकों एवं डीलर्स का नेटवर्क है, जो 70,000 से अधिक रिटेलर्स को बिक्री करता है।
धानुका के लक्षित ग्राहक मुख्य रूप से किसान हैं। व्यापक विपणन नेटवर्क, जोकि भारत के आंतरिक इलाकों में भी प्रवेष कर चुका है, कृशि की बढ़ी आय, ऐग्रो-केमिकल की लागत-लाभ दुविधा के विशय में अधिक जागरुकता, विविध उत्पाद श्रृंखला एवं सभी फसलों में लगभग सभी समस्याओं के समाधान, नवोन्मेषी बाजार रणनीतियां तथा अंतर्राश्ट्रीय तकनीकी गठबंधन कंपनी के प्रमुख विकास संचालक हैं। कंपनी अपनी साझेदारी के माध्यम से प्रतिवर्श नए उत्पादों की पेषकष करती है और भारतीय किसानों के लिए निरंतर नर्इ तकनीक लाने के लिए प्रयासरत है।
धानुका एगि्रटेक लिमिटेड को वर्श 2010, 2011, और 2013 में फोब्र्स मैगजीन द्वारा तीन बार ‘200 बेस्ट अंडर ए बिलियन कंपनीज इन एषिया पेसिफिक’ में षामिल किया गया है।  कंपनी ने हाल ही में अपने नवीनतम लस्टर उत्पाद के बेहतरीन नवाचार के लिए इंक इंडिया इनोवेटिव 100 अवार्ड : 2013 प्राप्त किया था। कंपनी को वित्त वर्श 2010-11 और वित्त वर्ष 2011-12 लगातार दो वर्शों के लिए 1,500 करोड़ रूपये के अंतर्गत भारत की सबसे तेजी से बढ़ने वाले ‘इंक इंडिया 500′ भी दिया गया था। लाग आन करें :

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2024
M T W T F S S
« Sep    
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in