• भारत निर्वाचन आयोग ने लोक सभा निर्वाचन-2014 में निर्वाचन कार्य हेतु तैनात किये गये अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अनुमन्य पारिश्रमिक के भुगतान की दरों का निर्धारण किया है।
• निर्धारित पारिश्रमिक के भुगतान की दरों के अनुसार सेक्टर आफिसर तथा जोनल मजिस्टे्रट को 1500 रूपये एकमुश्त पारिश्रमिक की न्यूनतम दर से भुगतान किया जायेगा।
• पीठासीन अधिकारी तथा मतगणना पर्यवेक्षक को 350 रूपये प्रतिदिन तथा मतदान अधिकारी, मतगणना सहायक, विभागीय तथा अर्धशासकीय संस्थाओं के हल्के वाहन चालकों को 250 रूपये प्रतिदिन या उसके भाग के लिये पारिश्रमिक की न्यूनतम दर निर्धारित की गयी है।
• प्रतिदिन प्रतिव्यकित के लिये 150 रूपये पारिश्रमिक की न्यूनतम दर पैक्ड लंच या हल्के नाश्ते की न्यूनतम दर निर्धारित की गयी है।
• वीडिओ सर्विलास टीम, वीडिओ अवलोकन टीम, एकाउनिटंग टीम, एक्सपेंडिचर मानिटरिंग कन्ट्रोल रूम और काल सेन्टर स्टाफ, मीडिया प्रमाणन और मानिटरिंग कमेटी, फलाइंग स्क्वाडस, स्टेटिक सर्विलास टीम, एक्सपेंडिचर मानिटरिंग सेल के लिये क्लास-1 या 2 को एकमुश्त 1200 रूपये क्लास-3 को एकमुश्त 1000 रूपये तथा चतुर्थ श्रेणी के लिये 200 रूपये प्रतिदिन पारिश्रमिक के भुगतान की दरों का निर्धारण किया गया है।
• इन्कम टैक्स इन्सपेक्टर को 1200 रूपये एकमुश्त पारिश्रमिक अनुमन्य होगा। इसी प्रकार वर्णमालानुक्रम लोकेटर का पारिश्रमिक 250 रूपये प्रतिदिन या उसके भाग के लिये तथा मतगणना कार्य हेतु लगाये गये माइक्रो प्रेक्षक का पारिश्रमिक 350 रूपये प्रतिदिन या उसके भाग के लिये निर्धारित किया गया है।
• उत्तर प्रदेश के मुुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने बताया कि उपरोक्त निर्धारित की गयी दरें पूर्वाभ्यास, मतदान सामग्री आदि प्राप्त करने तथा मतदान एवं मतगणना दिवस पर डयूटी करने हेतु अनुमन्य होगी। उन्होंने बताया कि निर्वाचन के दौरन मतदान या मतगणना कार्मिकों को पैक्ड लंच या हल्का नाश्ता 150 रूपये प्रतिदिन प्रतिव्यकित की दर से होगा। यदि पैक्ड लंच देने में कठिनार्इ हो तो 150 रूपये प्रतिव्यकित की दर से नकद भुगतान किया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com