फर्जी दस्तावेज के सहारे धोखाघड़ी करके फार्इनेन्स कम्पनी से गाड़ी मुहैया कराने वाले के पास से पुलिस ने कार बरामदी कर ली है। ज्ञात हो कि धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय शाखा प्रबन्धक श्रीराम फाइनेन्स सुलतानपुर ने 12 जुलार्इ 2013 को थाना कोतवाली नगर मे तहरीर देकर बताया कि मो0आरिफ पुत्र मो0असलम निवासी राठ हवेली जनपद फैजाबाद समेत कुल 13 व्यकितयेां ने फर्जी दस्तावेज लगाकर टोयटा, इनोवा, सिवफ्ट डिजायर व महेन्द्रा बुलेरो सहित कुल 6 गाडि़यो को फाइनेंस कराया। इन सभी ने एक राय होकर कूटरचित प्रपत्रों के आधार पर धोखाधड़ी की नियत से वित्तीय सहायता लेकर उपरोक्त वित्त पोषित वाहनो को दुर्विनियोजित करके कम्पनी उपरोक्त को वित्तीय हानि पहुंचायी। वादी की तहरीर के आधार पर थाना को0 नगर मे उपरोक्त अभियुक्तो के विरूद्ध धोखाधड़ी का अभियोग पंजीकृत किया गया था। उपरोक्त अभियोग में समिमलित सिवफ्ट डिजायर कार को दिनांक 19.03.2014 को क्राइम ब्रान्च के विवेचक प्रताप नरायण सक्सेना, उ0नि0 धर्मराज उपाध्याय, का0 धर्मेन्द्र सिंह, के सहयोग से फैजाबाद मे निरंकार मिश्रा निवासी शिवनगर कालोनी फैजाबाद के घर से बरामद किया गया। बरामद शुदा कार को थाना को0 नगर में दाखिल किया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com