• परीक्षा केन्द्रों पर फलाइंग स्क्वाट के पहुचने के पहले ही केन्द्र को मिल जाती है सूचना
• इण्टर में 12 तथा ,हार्इ स्कूल में 2192 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा
सुलतानपुर। उ0प्र0 माध्यमिक वि़धालय द्वारा संचालित हार्इ स्कूल व इण्टर:मीडिएट की चल रही परीक्षा जहा सुचारू रूप से रही है। केन्द्रों पर फलाइंग स्क्वाट के पहुचने के पहले ही केन्द्रों पर इनकी सूचना मिल जा रही है। कुछ परीक्षार्थियों से पूछने पर ज्ञात हुआ है कि केन्द्रों पर नकल खूब हो रही है। फलाइंग स्क्वाट के पहुचने के पहले ही हम लोगों को बता दिया जाता है। कल 19 मार्च की हुर्इ इण्टर मीडिएट अधिकोशणतत्व प्रथम प्रश्न पत्र में 721 पंजीकृत परिक्षार्थियों में 121 छात्रों ने परीक्षा नहीं दी। वहीं आज प्रात: होने वाली हार्इ स्कूल के संस्कृत विशय में कुल 25804 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें 2192 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी । आज द्वितीय पाली इण्टर मीडिएट जीव विज्ञान प्रथम प्रष्न पत्र में कुल 3757 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं अनुपसिथत परीक्षार्थियों की सूचना उपलब्ध नहीं हो सकी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com