Û नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गिरार में तैनात चिकित्सक महीनों से नहीं जा रहा चिकित्सालय
Û गिरार गांव सहित क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोग इलाज के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर
Û उच्चाधिकारियों की मेहरबानी के चलते गिरार नया स्वास्थ्य केन्द्र नहीं जा रहा वहां तैनात चिकित्सक
Û ग्रामीणों ने चिकित्सक के अस्पताल न पहुंचने पर लोक सभा चुनाव मतदान बहिष्कार का लिया निर्णय
जनपद के सर्वाधिक पिछडे़ विकास खण्ड मडावरा के ग्राम गिरार में बने नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में महीनो ंसे चिकित्सक के न आने के कारण आसपास के ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं पा रहा है। गिरार गांव सहित दर्जनों गांवों के लोग इलाज कराने के लिए म0प्र0 के गांवों में तथा उ0प्र0 के दूर दराज के अस्पतालों में इलाज कराने को मजबूर हैं। नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात चिकित्सक के महीनों से अस्पताल न पहुंचने से परेशान ग्रामीणों ने अब गिरार नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात चिकित्सक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि तैनात चिकित्सक मडावरा में प्राइवेट प्रैकिटस कर रहा है तथा जिलेस्तर से गिरार अस्पताल को मिलने वालीं दवायें अपने आवास पर रखे हुए है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर स्पष्ट शब्दों में कहा है कि यदि तैनात चिकित्सक को गिरार नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नहीं भेजा गया तो गिरार गांव सहित आसपास के गांवों के लोग लोक सभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करेंगें।
गिरार क्षेत्र के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को भेजे पत्र में उल्लेख किया है कि नया स्वास्थ्य केन्द्र गिरार में तैनात चिकित्सक महीनों से अस्पताल नहीं आ रहा है जिससे क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि कहने को तो गिरार नया स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक तैनात है किन्तु महीनों से अस्पताल न पहुंचा है तथा मडावरा में रहकर जिले के उच्चाधिकारियों से मिलीभगत कर प्राइवेट प्रैकिटस कर रहा है। इतना ही नहीं जिले से गिरार अस्पताल को मिलने वालीं दवाओं को अपने आवास में रखे हुए है। अगर चिकित्सक के आवास पर आकासिमक छापा डले तो ढेरों दवाइयां बरामद हो सकतीं हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गिरार नया स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक के न आने के कारण गिरार गांव सहित आसपास के लगभग करीब एक दर्जन गांवों के लोग प्रभावित हैं। लोगों को इलाज के लिए धसान नदी पार करके मध्य प्रदेश के गांवों में जाना पडता है । चूंकि म0प्र0 के गांव गिरार से नजदीक पडते जिससे लोगों को आने-जाने का खर्च कम लगता है तथा जल्दी पहुंच जाते हैं। इसके अलावा फिर लोगों को मडावरा अस्पताल आना पडता है किन्तु बसों के कम आने-जाने के कारण तथा खर्च ज्यादा आने की वजह से लोग यहां आना कम पंसद करते हैं। मरीजों को दूर के अस्पतालों में लाने में उसकी और भी हालत गंभीर हो जाती है।
जिलाधिकारी को भेजे ज्ञापन में ग्राम प्रधान गिरार कमलेश राजा, ग्राम प्रधान बम्हौरीखुर्द देव कुंवर सहित ग्रामीण सीताराम यादव गरौलीमाफ, काशीराम साहू गिरार, नितराम ग्राम पंचायत सदस्य, जशरथ, राहुल, रामचरन, रामगोपाल, रामा, राममिलन, गुमनी, नंदराम, देवीसिंह पूर्व प्रधान, बृजेश राजा, भगवानदास, पीतम, जगदीश, छिम्मे, पप्पू, रामचरण, सरमन, जगदीश सिंह, देवी, फूला, बालकिशन, राकेश, राजकुमार, लोकपाल सिंह, शंकरलाल, राजकुमार, परमापनंद, नारान, सुरेन्द्र सिंह, दरोगा राजा, जोवन सिंह, जगवा आदि ने तैनात चिकित्सक को तत्काल नया स्वास्थ्य केन्द्र गिरार भेजे जाने की मांग है, ताकि ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके। यदि नया स्वास्थ्य केन्द्र चिकित्सक नहीं पहुंचता है तो ग्रामीण लोक सभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com