समाजवादी पार्टी की नीतियों और श्री मुलायम सिंह यादव के प्रति आस्था जताते हुए आज बड़ी संख्या में बसपा, भाजपा, जनता दल (यूनाइटेड) राजद और रालोद के नेताओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इनमें बिहार के राजद सरकार में पूर्व राज्यमंत्री एवं पूर्व एमएलसी श्री राम बदन राय, आजमगढ़ के सगड़ी क्षेत्र से बसपा के पूर्व विधायक श्री मलिक मसूद सहित ग्रेटरनोएडा, बुलन्दशहर, गौतमबुद्वनगर, बागपत और गाजियाबाद के कर्इ प्रतिषिठत और प्रभावशाली प्रमुख नेता शामिल हैं। समाजवादी पार्टी की सदस्यता लेने वालों ने मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी सरकार की उपलबिधयों को जन-जन तक पहुचाने और लोकसभा चुनावो में पार्टी प्रत्याशियों को विजयी बनाने का संकल्प लिया।
आज पत्रकार वार्ता में नए साथियों का स्वागत करते हुए वरिष्ठ मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने उम्मीद जतार्इ कि इनसे पार्टी को लक्ष्य 2014 की प्रापित में मजबूती मिलेगी। इस मौके पर कारागार मंत्री, प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी, पर्यटन मंत्री श्री ओमप्रकाश सिंह, मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति भी मौजूद थे।
आज शामिल होनेवालों में प्रमुख हैं श्री रामबदन राय पूर्व एमएलसी तथा पूर्व मंत्री बिहार सरकार जो राजद छोड़कर समाजवादी पार्टी आए हैं। उन्हें मुंगेर क्षेत्र से लोकसभा के लिए समाजवादी पार्टी प्रत्याशी भी घोषित किया गया है तथा श्री मलिक मसूद जो आवास बंधु के पूर्व अध्यक्ष, राज्यमंत्री भी रहे हैं। इनके अतिरिक्त श्री फिरेराम प्रजापति, राष्ट्रीय प्रजापति महासभा, मुख्य संयोजक राष्ट्रीय अति पिछड़ा महासभा (मोदीनगर), ग्रेटर नोएडा के बसपा नेता सर्वश्री हरेन्द्र भाटी, हरीश यादव, अजय प्रधान, संजय शर्मा, मनोज दुबे, बंटी यादव, भाजपा नेता श्री सुनील यादव, मुकेश अग्रवाल, लेखराज सिंह पूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा है।
बुलन्दशहर के भाजपा नेता श्री तेज सिंह यादव और लेखराज सिंह, रालोद नेता श्री राहुल सिरोही, पूर्व उपाध्यक्ष प्रदेश रालोद, मीर सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाकियू, आकाश चौधरी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष युवा लोकदल अरून अत्री, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रालोद गाजियाबाद के बसपा नेता चौधरी आबिद अली और बागपत के जनता दल (यू) नेता योगेंन्द्र सिंह वैदिक जिलाध्यक्ष जदयू अशोक आर्य और रविन्द सिंह आदि है।
बिजनौर के श्री फरीद अहमद, चेयरमैन नगरपालिका परिषद, चेयरमैन नगर पंचायत श्री मो0 आसिफ उर्फ शान, नसीमुददीन बादशाह पूर्व चेयरमैन नगरपालिका चांदपुर, मो0 जाबेद जिलाध्यक्ष भटठा एसो0 बिजनौर।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com