उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव, श्री जावेद उस्मानी ने कहा है कि खेला के आयोजन से आपस में प्रतिस्पर्धा नहीं बलिक फ्रेन्डशिप को बढ़ावा मिलता है । उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास को और गति देने हेतु आवश्यक है कि सभी वर्ग के लोग आपस में सामन्जस्य तथा मेल-मिलाप के साथ विकास योजनाओं को गति देने हेतु कार्य करें । उन्होंने कहा कि ऐसे खेलों के आयोजन से आपस में दूरिया घटती है तथा मित्रता को बढावा मिलता हैं। उन्हाेंने कहा कि खेल खेलने का उददेश्य मात्र जीतना ही नहीं बलिक आपस में आगे बढ़कर अपनी योग्यता एवं क्षमता के आधार पर अलग पहचान बनाना होना चाहिए ।
मुख्य सचिव आज के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम में चीफ सेक्रेटरी एलेवन और इणिडयन इन्डस्ट्रीज एसोसिएशन एलेवन के मध्य आयोजित कि्रकेट मैच के पुरस्कार वितरण समारोह में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्हाेंने कहा कि प्रदेश के विकास में उधमियों की महत्वपूर्ण भूमिका है, जिसको नकारा नहीं जा सकता हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समय-समय पर अवश्य कराये जाय ताकि आपस में मेल मिलाप बढ़े तथा विकास कार्यों को गति देने में सभी वर्ग के लोग मिलकर कार्य करें।
श्री उस्मानी ने कि्रकेट मैच में विजयी चीफ सेक्रेटरी एलेवन के प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि अपने शासकीय दायित्वों के निवर्हन के साथ-साथ खेल के लिए समय निकालना कठिन कार्य है। उन्हाेंने इणिडयन इन्डस्ट्रीज एसोसिएशन एलेवन के खिलाडि़यों के लिए कहा कि वे अपने व्यवसाय में से और अधिक समय निकालकर खेल का अधिक प्रयास करें ताकि भविष्य में होने वाले आयोजन में अवश्य विजयी हाें।
विजयी चीफ सेक्रेटरी एलेवन के कैप्टन श्री देवेश चतुर्वेदी, मैन आफ द मैच, श्री नवदीप रिनवा, बेस्ट बालर, श्री राजीव सब्बरवाल, तथा श्री भुवनेश कुमार को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।
पुरस्कार वितरण समारोह में कृषि उत्पादन आयुक्त,श्री आलोक रंजन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण तथा उधमी उपसिथत थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com