Archive | March, 2014

बी.एस.पी द्वारा जारी प्रेस विज्ञपित

Posted on 21 March 2014 by admin

(1)    देश में 16वीं लोकसभा के लिये हो रहे आमचुनाव से सम्बनिधत भारत में सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय की सरकार बनाने हेतु बी.एस.पी. की चुनावी अपील व उत्तर प्रदेश हेतु सभी 80 उम्मीदवारों की सूची बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायाती जी द्वारा आज लखनऊ में एक प्रेसवार्ता में जारी, (सूची संलग्न)
(2)    बी.एस.पी. पूरे देश में अकेले अपने बलबूते पर पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ रही है और इस चुनाव में बैलेन्स आफ पावर  बनकर, फिर उत्तर प्रदेश की तर्ज पर ही, धर्मनिरपेक्ष पार्टियों के सहयोग से केन्द्र में भी अपनी सरकार बनायी जा सकती है : बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद (राज्यसभा) व पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सुश्री मायावती जी का संकल्प,
(3)    पूर्वी उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से श्री नेरन्द्र मोदी व आजमगढ़ सीट से सपा प्रमुख श्री मुलायम सिंह यादव का चुनावी मैदान में उतरना भाजपा-सपा दोनों पार्टियों की अन्दरूनी मिलीभगत व सोची-समझी रणनीति का ही परिणाम, साम्प्रदायिकता को बढ़ावा का खतरा, निर्वाचन आयोग से इस सम्बन्ध में पैनी नजर रखने की अपील : सुश्री मायावती जी
(4)    बी.एस.पी. के सम्बन्ध में एक सोची-समझी राजनीति साजिश के तहत गलत, मिथ्या व गुमराह करने वाली खबरों की तीव्र निन्दा, ऐसी खबरों से लोगों को सावधान रहने की पुन: अपील

(बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद (राज्यसभा), चेयरपर्सन बी.एस.पी. संसदीय दल व पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सुश्री मायावती जी ने आज दिनांक 20 मार्च सन 2014 को लखनऊ सिथति पार्टी के उत्तर प्रदेश कार्यालय में एक काफी भीड़ भरी प्रेस-कांफ्रेन्स को सम्बोधित किया। उनके सम्बोधन का मुख्य अंश सम्पादित रूप में इस प्रकार से है)
मीडिया बन्धुओं, आज की प्रेस कान्फे्रस देश में 16वीं लोकसभा के लिये हो रहे आमचुनाव से सम्बनिधत कुछ जरूरी मुद्दों को लेकर बुलायी गयी है और इस बारे में सबसे पहले आज मैं फिर से अपनी उस बात को दोहराना चाहती हूँ कि देश के जिन-जिन राज्यों में हमारी पार्टी का संगठन एवं मूवमेन्ट शुरू हो गया है वहाँ-वहाँ हमारी पार्टी ने ”अकेले अपने बलबूते पर इस चुनाव को लड़ने का फैसला लिया है, जिसके तहत ही उत्तर प्रदेश में भी हमने यहाँ की सभी 80 लोकसभा की सीटों पर, अपनी पार्टी के उम्मीदवार फाइनल करके उन्हें अब चुनाव के मैदान में उतार दिया है, जिनके नामों की सूची आज आपको भी दे दी जायेगी। और इस सम्बन्ध में कुछ मीडिया बन्धुओं के आग्रह करने पर यहाँ मैं आप लोगों को यह भी बताना चाहती हूँ कि हमने उत्तर प्रदेश में टिकटों के बंटवारे में पूर्व की भाँति इस बार भी बी.एस.पी. में जुड़ने की तादाद को ध्यान में रखकर यहाँ सर्वसमाज को उचित प्रतिनिधित्व दिया है, अर्थात हमने उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा की सीटों में से ”17 सुरक्षित सीटों पर अनुसूचित जाति की विभिन्न जातियों को और शेष 63 लोकसभा की सीटों में से ”पिछडे़ वर्ग एवं मुसिलम समाज को मिलाकर 34 सीटें, जिसमें से अकेले पिछड़े वर्ग को 15 व मुसिलम समाज को 19 सीटें दी हैं। इसके साथ ही ”अपरकास्ट” समाज की विभिन्न जातियों को भी हमने 29 सीटें दी हैं, जिसमें से अकेले 21 सीटें हमने ब्राह्राण समाज को तथा 8 सीटें क्षत्रिय समाज को उनकी पार्टी में जुड़ने की तादाद को ध्यान में रखकर दी हैं। इस प्रकार से हमारी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा की सीटों पर टिकट देने के मामले में यहाँ सर्वसमाज के लोगों को उनकी बी.एस.पी. में जुड़ने की तादाद को ध्यान में रखकर उन्हें उचित भागीदारी दी है और इसमें हमने महिलाओं को भी, उनकी तैयारी को ध्यान में रखकर इन्हें भी 7 टिकट दिये हैंं। इतना ही नहीं बलिक हमारी पार्टी ने टिकट देने के मामले में दूसरे राज्यों में भी इन सब बातों का पूरा-पूरा ध्यान रखा है।
इसके साथ-साथ हमारी पार्टी का यह भी पूरा-पूरा प्रयास रहेगा कि इस बार के लोकसभा आमचुनाव में हमारी पार्टी केन्द्र में बैलेन्स आफ पावर बनकर जरूर उभरे ताकि हमारी पार्टी को उत्तर प्रदेश की तरह फिर केन्द्र में भी अपने नेतृत्व में सरकार बनाने का मौका मिल सके और यदि ऐसी सिथति में अर्थात बैलेन्स आफ पावर बनने की सिथति में हमारी पार्टी को केन्द्र में भी अपने नेतृत्व में सरकार बनाने का मौका मिलता है तो फिर हमारी पार्टी उत्तर प्रदेश के पैटर्न पर ही यहाँ केन्द्र में भी हर मामले में व हर स्तर पर ”सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय की नीतियों के तहत चलकर ही सरकार चलायेगी।
इसके अलावा वैसे आप लोगों को यह भी मालूम है कि इस बार पूरे देश में लोकसभा का यह आमचुनाव यहाँ गरीबी, बेरोजगारी, महँगार्इ, भ्रष्टाचार व आतंकवाद आदि पर अंकुश लगाने के मुद्दों पर ज्यादा जोर देने की बजाय ज्यादातर यह आमचुनाव व खासतौर से यहाँ दो मुख्य विचारधाराओं के बीच में अर्थात धर्म-निर्पेक्षता एवं साम्प्रदायिक ताकतों के बीच में ही होता हुआ हमें नजर आ रहा है और इसी ही धारणा के हिसाब से ही अधिकांश पार्टियों द्वारा उम्मीदवार भी तय किये गये हैं। ऐसे हालातों में अब हमारी पार्टी इस चुनाव में देश व जनहित में, यहाँ साम्प्रदायिक सोच रखने वाली बी.जे.पी. इनके सभी सहयोगी दलों को यानि की पूरे  एन.डी.ए. को सत्ता में आने से रोकने के लिये अपनी पूरी ताकत लगा देगी।
इसके साथ-साथ हर स्तर पर असफल (फेल) रही कांग्रेस पार्टी के यू.पी.ए. को भी अब केन्द्र में फिर से सत्ता में वापिस नहीं आने दिया जायेगा, जिसके शासनकाल में लगातार यहाँ ”गरीबी, बेरोजगारी, महंगार्इ व भ्रष्टाचार आदि भी बड़े-पैमाने पर बढ़ा है। इसके अलावा हमें समाज का हर वर्ग किसी ना किसी मामले में जरूर दु:खी व पीडि़त नजर आया है और इस मामले में सर्वसमाज में से सबसे ज्यादा उपेक्षा यहाँ गरीबों, दलितों, पि़छडों, मुसिलम एवं अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों के साथ-साथ मजदूरों, किसानों, कर्मचारियों व छोटे व्यापारियों आदि की भी हर मामले में व हर स्तर पर काफी ज्यादा की गयी है। इस बात के अनेकों उदाहरण आप लोगाें के सामने भी मौजूद हैं, मैं उनके विस्तार में फिलहाल नहीं जाना चाहती हूँ। और इतना ही नहीं बलिक इस सरकार की ज्यादातर मामलों में बनी गलत नीतियों के कारण भी यहाँ की जनता काफी ज्यादा परेशान रही है।
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में भी समाजवादी पार्टी का अब तक का रहा शासनकाल भी खासतौर से यहाँ ”कानून-व्यवस्था एवं विकास के मामले में भी बहुत ही ज्यादा खराब साबित हुआ है। इसलिये इन सभी बातों को ध्यान में रखकर हमारी पार्टी का यह पूरा-पूरा प्रयास रहेगा कि इस बार चुनाव में देश व जनहित में केन्द्र की सही पार्टी के नेतृत्व में ही यहाँ ”सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय की सरकार बननी चाहिये।
इसके अलावा जहाँ तक बीजेपी द्वारा इनके पी.एम. पद के उम्मीदवार श्री नरेन्द्र मोदी को खासतौर से यहाँ उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा की सीट से चुनाव लड़ाने का सवाल है,े इस बारे में हमारी पार्टी का यह मानना है कि यह निर्णय बीजेपी ने यहाँ खासतौर से उत्तर प्रदेश में साम्प्रदायिक ताकतों को मजबूत बनाने के खास मकसद से एक सोची समझी रणनीति के तहत ही लिया है, जिसे गम्भीरता से लेते हुये हमारी पार्टी यह चुनाव अकेले वाराणसी में ही नहीं बलिक पूरे उत्तर प्रदेश के साथ-साथ देश के अन्य राज्यों में भी पूरी तैयारी व दमदारी के साथ लड़ रही है। अर्थात हमारी पार्टी पूरे देश में साम्प्रदायिक ताकतों को बढ़ावा देने वाली भारतीय जनता पार्टी व इनकी अन्य सभी सहयोगी पार्टियों को भी किसी भी कीमत पर यहाँ केन्द्र की सत्ता में नहीं आने देगी। और इसकी तैयारी के क्रम में आज हमारी पार्टी द्वारा एक लिखित अपील भी जारी की जा रही है, जिसकी प्रति प्रेसवार्ता खत्म होने के बाद आप लोगों को भी जरूर दी जायेगी।
इसके साथ-साथ मैं खुद भी जनता से अपनी पार्टी को वोट देने की अपील करने के लिए इसी ही महीने ”दिनांक 22 मार्च से अपनी पार्टी की चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करने के लिये पूरे देश में जा रही हूँ और यह चुनावी दौरा मेरा लगातार लगभग 9 मर्इ तक जारी रहेगा, जिसमें से लगभग 90 प्रतिशत समय मेरा यहाँ अकेले उत्तर प्रदेश में ही लगेगा और इसकी शुरूवात 3 अप्रैल से उत्तर प्रदेश के पशिचमी क्षेत्र में जिला बिजनौर से की जायेगी। मुझे पूरी उम्मीद है कि इस बार हमारी पार्टी का पिछली बार की तुलना में काफी बेहतर रिजल्ट जरूर आयेगा।
और अब अन्त में मैं अपनी बात समाप्त करूँ लेकिन इससे पहले मैं फिर से पूरे देश में अपनी पार्टी के लोगाें को बी.एस.पी. के प्रति जातिवादी सोच रखने वाले उन मीडिया बन्धुओं से सावधान करना चाहती हूँ जो लोग एक सोची-समझी साजिश के तहत चलकर अक्सर हमारी पार्टी के बारे में गलत, झूठी व गुमराह करने वाली बेहूदी खबरें प्रचारित करते रहते हैं। और ऐसी खबरें खासतौर से चुनाव के दौरान कुछ ज्यादा ही प्रचारित की जाती हैं। जैसे उदाहरण के तौर पर कल शाम से लेकर अभी तक भी कुछ मीडिया बन्धु इस बात का काफी बढ़-चढ़कर प्रचार कर रहे हैं कि पूर्वाचल में सपा और बीजेपी को टक्कर देने के लिए आजमगढ़ जिले की लालगंज सुरक्षित लोकसभा की सीट से बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष कु0 मायावती खुद चुनाव लड़ने के लिए जा रही हैं। और आजमगढ़ सदर लोकसभा की सीट से श्री नसीमउद्दीन सिद्दीकी व वाराणसी लोकसभा की सीट से श्री सतीश चन्द्र मिश्रा चुनाव लड़ने के लिए जा रहे हैं। अर्थात कुछ मीडिया बन्धुओं द्वारा इस किस्म की गलत सूत्रों के जरिये प्रचारित की गर्इ, इन सभी गलत खबरों का मैं जोरदार शब्दों में खण्डन करती हूँ। और इसके साथ ही इन तीनों लोकसभा की सीटों के बारे में मैं यह बात भी जरूर स्पष्ट कर देना चाहती हूँ कि आजमगढ़ लोकसभा की सीट से हमारी पार्टी ने बहुत पहले ही इसी ही जिले से बी.एस.पी. के वर्तमान विधायक श्री शाह आलम उर्फ गुडडू जमाली का टिकट फाइनल कर दिया था। इनके साथ-साथ इसी ही जिले की दूसरी लालगंज सुरक्षित लोकसभा की सीट से बी.एस.पी. के वर्तमान सांसद डा. बलिराम व वाराणसी लोकसभा की सीट से जायसवाल समाज से सम्बनिधत श्री विजय प्रकाश जायसवाल का भी टिकट बहुत पहले ही फाइनल कर दिया था, अर्थात इन तीनों के टिकट अब किसी भी कीमत पर नहीं काटे जायेंगे और ना ही बदले जायेंगे।
इसके अलावा जहाँ तक पूर्वांचल से एक तरफ आजमगढ़ लोकसभा की सीट पर सपा मुखिया श्री मुलायम सिंह यादव का और दूसरी तरफ वाराणसी लोकसभा की सीट से बीजेपी के पी.एम. पद के उम्मीदवार श्री नरेन्द्र मोदी का चुनाव लड़ने का मामला है तो इस बारे में हमारी पार्टी का यह मानना है कि इन दोनों का खासतौर से पूर्वांचल से चुनाव लड़ने का यह फैसला इन दोनों पार्टियों की एक सोची-समझी अन्दरूणी मिली-भगत का ही एक बहुत बड़ा षड़यन्त्र है ताकि इस चुनाव को उचित समय पर पूरे उत्तर प्रदेश में हिन्दू- मुसिलम रंग दिया जा सके, जो यह उत्तर प्रदेश व यहाँ कि जनता के हित में बिल्कुल भी सही एवं उचित नहीं होगा। इसलिए मेरी पूरे उत्तर प्रदेश के हिन्दू एवं मुसिलम समाज के लोगों से यह पुरजोर अपील है कि वे इन दोनाेंं पार्टियों के इस षड़यन्त्र को अर्थात यहाँ साम्प्रदायिक ताकतों को किसी भी कीमत पर कामयाब ना होने दें। इसके साथ ही, मैं मीडिया के माध्यम से मुख्य चुनाव आयुक्त को भी यह कहना चाहती हूँ कि वे भी खासतौर से पूर्वांचल में इन दोनों की चुनावी गतिविधियों पर जरूर अपनी पैनी नजर रखे। वरना इन दोनों पार्टियों की इस किस्म की अन्दरूणी मिली साजिश से फिर पूरे देश का भी वातावरण खराब हो सकता है।
बी.एस.पी. उत्तर प्रदेश स्टेट कार्यालय में आयोजित इस महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता में उत्तर प्रदेश के लिए 16वीं लोकसभा के लिए सभी 80 उम्मीदवारों की सूची जारी करने के साथ-साथ    बी.एस.पी. की चुनावी अपील जारी करने के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुये सुश्री मायावती जी ने कहा कि वर्तमान लोकसभा आमचुनाव के बाद केन्द्र में बैलेंस आफ पावर बनकर उभरने के बाद धर्मनिरपेक्ष पार्टियों का समर्थन लेकर अगली सरकार बनाने का प्रयास किया जायेगा।
एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सही तस्वीर तो लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद ही उभरेगी, परन्तु इतना निशिचत है कि साम्प्रदायिक विचारधारा रखने वाली पार्टी भाजपा व एन.डी.ए. गठबन्धन को केन्द्र में सरकार में आने से रोकने के लिए  बी.एस.पी. अपनी पूरी ताकत लगा रखी है और आगे भी यह प्रयास जारी रहेगा।
इसी से सम्बनिधत एक अन्य प्रश्न के उत्तर में बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बी.एस.पी. को तीन बार गठबन्धन व एक बार सन 2007 में पूर्ण बहुमत की सरकार बनायी है और केन्द्र में उत्तर प्रदेश जैसे हालात अगर बनते हैं तो धर्मनिरपेक्ष पार्टियों का सहयोग लेकर केन्द्र में अगली सरकार बनायी जायेगी। इतना ही नहीं बलिक उत्तर प्रदेश में भाजपा को आजमाया जा चुका है और उस आधार पर केन्द्र में उनके साथ गठबन्धन करने की कतर्इ कोर्इ सम्भावना नहीं बनती है।
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री व अन्नाद्रमुक प्रमुख जयललिता व त्रिणामुल कांग्रेस की अध्यक्ष व पशिचम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कोर्इ बातचीत के सम्बन्ध में पूछे गये सवाल के जवाब में सुश्री मायावती जी ने कहा कि बी.एस.पी. जब पूरे देश में अकेले अपने बलबूते पर यह लोकसभा आमचुनाव लड़ रही है तो फिर किसी से चुनाव पूर्व कोर्इ बातचीत करने का कोर्इ सवाल ही कहां पैदा होता है।
एक अन्य सवाल का जवाब देते हुये बी.एस.पी. प्रमुख ने कहा कि देश के विभिन्न राज्यो में जहाँ-जहाँ बी.एस.पी. के संगठन हैं, वहाँ भी बी.एस.पी. अकेले अपने बलबूते पर पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ रही है और इस सम्बन्ध में पार्टी उम्मीदवारों की सूची भी जल्द ही जारी कर दी जायेगी।

उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीटों के बी.एस.पी. प्रत्याशियों
की सूची (दिनांक 20 मार्च, 2014)
क्र0    लोकसभा सीट का नाम    प्रत्याशी का नाम
1.    सहारनपुर    श्री जगदीश राणा
2.    कैराना    श्री कंवर हसन
3.    मुजफ्फरनगर    श्री कादिर राणा
4.    बिजनौर    श्री मलूक नागर
5.    नगीना ;ैब्द्ध    श्री गिरीश चन्द्र जाटव
6.    मुरादाबाद    हाजी याकूब कुरैशी
7.    रामपुर    हाजी अकबर हुसैन
8.    सम्भल    श्री अकीलर्ुरहमान खाँ
9.    अमरोहा    हाजी फरहत हसन उर्फ हाजी शब्बन
10.    मेरठ    हाजी शाहिद इकलाक
11.    बागपत    श्री प्रशान्त चौधरी
12.    गाजियाबाद    श्री मुकुल उपाध्याय
13.    गौतमबुद्धनगर    श्री सतीश अवाना
14.    बुलन्दशहर ;ैब्द्ध    श्री प्रदीप जाटव
15.    अलीगढ़    ठाकुर अरविन्द कुमार सिंह
16.    हाथरस ;ैब्द्ध    श्री मनोज कुमार सोनी
17.    मथुरा    पंडित योगेश कुमार द्विवेद्वी
18.    आगरा ;ैब्द्ध    श्री नारायण सिंह
19.    फतेहपुर सीकरी    श्रीमती सीमा उपाध्याय
20.    फिरोजाबाद    ठाकुर विश्वदीप सिंह
21.    मैनपुरी    डा. संघमित्रा मौर्या
22.    एटा    इं0 नूर मोहम्मद खान
23.    बदायूँ    श्री अकमल खाँ उर्फ चमन
24.    आँवला    श्रीमती सुनीता शाक्य
25.    बरेली    श्री उमेश गौतम
26.    पीलीभीत    श्री अनीस अहमद उर्फ फूलबाबू
27.    शाहजहाँपुर ;ैब्द्ध    श्री उमेद सिंह कश्यप
28.    खीरी    श्री अरविन्द गिरी
29.    धौरहरा    श्री दाऊद अहमद
30.    सीतापुर    श्रीमती कैसर जहाँ
31.    हरदोर्इ ;ैब्द्ध    श्री शिव प्रसाद वर्मा
32.    मिश्रिख ;ैब्द्ध    श्री अशोक रावत
33.    उन्नाव    श्री बृजेश पाठक
34.    मोहनलालगंज ;ैब्द्ध    श्री आर. के. चौधरी
35.    लखनऊ    श्री नकुल दूबे
36.    रायबरेली    श्री प्रवेश सिंह
37.    अमेठी    डा. धर्मेन्द्र प्रताप सिंह
38.    सुल्तानपुर    श्री पवन पाण्डेय
39.    प्रतापगढ़    श्री आसिफ निजामुद्दीन सिददीकी
40.    फरर्ूखाबाद    श्री जयवीर सिंह
41.    इटावा ;ैब्द्ध    श्री अजयपाल सिंह जाटव
42.    कन्नौज    श्री निर्मल तिवारी
43.    कानपुर     श्री सलीम अहमद
44.    अकबरपुर    श्री अनिल शुक्ला वारसी
45.    जालौन ;ैब्द्ध    श्री बृजलाल खाबरी
46.    झाँसी    श्रीमती अनुराधा शर्मा
47.    हमीरपुर    श्री राकेश गोस्वामी
48.    बाँदा    श्री आर. के. सिंह पटेल
49.    फतेहपुर    श्री अफजल सिíीकी
50.    कौशाम्बी ;ैब्द्ध    श्री सुरेश पासी
51.    फूलपुर    श्री कपिलमुनि करवरिया
52.    इलाहाबाद    श्रीमती केशरी देवी पटेल
53.    बाराबंकी ;ैब्द्ध    श्री कमला प्रसाद रावत
54.    फैजाबाद    श्री जितेन्द्र कुमार सिंह उर्फ बबलू
55.    अम्बेडकरनगर    श्री राकेश पाण्डेय
56.    बहराइच ;ैब्द्ध    डा0 विजय कुमार
57.    कैसरगंज    श्री कृष्ण कुमार ओझा
58.    श्रावस्ती    श्री लालजी वर्मा
59.    गोण्डा    श्री अकबर अहमद डम्पी
60.    डुमरियागंज    मोहम्मद मुकीम
61.    बस्ती    श्री राम प्रसाद चौधरी
62.    सन्त कबीर नगर    श्री भीष्मशंकर तिवारी उर्फ कुशल तिवारी
63.    महाराजगंज    श्री काशीनाथ शुक्ला
64.    गोरखपुर    श्री रामभुआल निषाद
65.    कुशीनगर    श्री संगम मिश्रा
66.    देवरिया    श्री नियाज अहमद खाँ
67.    बांसगांव ;ैब्द्ध    श्री सदल प्रसाद
68.    लालगंज ;ैब्द्ध    डा. बलिराम
69.    आजमगढ़    श्री शाह आलम उर्फ गुडडू जमाली
70.    घोसी    श्री दारा सिंह चौहान
71.    सलेमपुर    श्री रविशंकर सिंह उर्फ पप्पू
72.    बलिया    श्री वीरेन्द्र कुमार पाठक
73.    जौनपुर    श्री सुभाष पाण्डेय
74.    मछलीशहर ;ैब्द्ध    श्री वी.पी. सरोज
75.    गाजीपुर    श्री कैलाशनाथ सिंह यादव
76.    चन्दौली    श्री अनिल कुमार मौर्य
77.    वाराणसी    श्री विजय प्रकाश जायसवाल
78.    भदोही    श्री राकेशधर त्रिपाठी
79.    मिर्जापुर     श्रीमती समुद्रा बिन्द
80.    रावर्टसगंज ;ैब्द्ध    श्री शारदा प्रसाद

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अन्तर्राष्ट्रीय गणित ओलमिपयाड में सी.एम.एस. छात्रों को 8 स्वर्ण, 6 रजत व 6 कांस्य पदक

Posted on 21 March 2014 by admin

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, आनन्द नगर कैम्पस के 20 मेधावी छात्रों ने सिल्वर जोन फाउण्डेशन, नर्इ दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित छठे अन्तर्राष्ट्रीय मैथमेटिक्स ओलमिपयाड में 8 स्वर्ण पदक, 6 रजत पदक व 6 कांस्य पदक अर्जित कर विधालय का नाम विश्व पटल पर गौरवानिवत किया है। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देश-विदेश के अनेक विधालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया तथापि सी.एम.एस. आनन्द नगर कैम्पस के इन मेधावी छात्रों ने अपने मेधात्व व गणित ज्ञान का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर 20 पदक अर्जित कर एक नया इतिहास सृजित किया है। स्वर्ण पदक अर्जित करने वाले 8 मेधावी छात्रों में सत्यम कुमार, शगुन मिश्रा, सुधांशु मिश्रा, प्रणय पाण्डेय, गुरलीन कौर, नैशा खान, उदभव मिश्रा एव सार्थक श्रीवास्तव शामिल हैं जबकि आदित्य यादव, अभिषेक गुप्ता, कार्तिक, हिमांशु, आयुष मित्तल एवं आंचल तिवारी ने रजत पदक तथा तूलिका तिवारी, विजय मिश्रा, मयंक, दावर, भाव्या श्रीवास्तव एवं अनिमेख पाण्डेय ने कांस्य पदक अर्जित किया। ओलमिपयाड के आयोजकों ने सी.एम.एस. के इन मेधावी छात्रों की प्रतिभा व अंग्रेजी ज्ञान की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए मैडल, प्रशसित पत्र व अन्य आकर्षक उपहारों से पुरष्कृत कर सम्मानित किया।
श्री शर्मा ने बताया कि वैज्ञानिक युग के महत्व को स्वीकारते हुए सी.एम.एस. अपने छात्रों का दृषिटकोण वैज्ञानिक एवं विश्वव्यापी बनाने के उददेश्य से जोरदार प्रयास कर रहा है जिसकी बदौलत सी.एम.एस. छात्र विभिन्न राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में नये नये कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। सी.एम.एस. में पूरे वर्ष विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, विज्ञान, कम्प्यूटर, रोबोटिक्स, एक्ट्रोनामी, संगीत, खेलकूद आदि विषयों में छात्रों की विश्व-स्तरीय प्रतिभा निखारने के लिए सर्वाधिक 32 अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएें आयोजित की जाती हैं जिनमें देश-विदेश के छात्र एक मंच पर विभिन्न प्रतिस्पधाओं के माध्यम से अपने ज्ञान-विज्ञान का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं। ऐसे आयोजनों से एक अन्तर्राष्ट्रीय मंच तो उपलब्ध होता ही है साथ ही उनमें आत्मविश्वास का संचार भी होता है। यही कारण है कि उत्कृष्ट ज्ञान व बुद्धिमत्ता से लबालब सी.एम.एस. छात्र शैक्षिक क्षेत्र में विधालय का परचम पूरे विश्व में लहरा रहे हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश वैश्य महासम्मेलन द्वारा आयोजित सर्व वैश्य होली मिलन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर शुभकामनायें दी

Posted on 21 March 2014 by admin

उत्तर प्रदेश वैश्य महासम्मेलन द्वारा आयोजित सर्व वैश्य होली मिलन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर शुभकामनायें दी वहीं संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डा. नीरज बोरा ने आगामी लोकसभा निर्वाचन में समाज के लोगों को शत-प्रतिशत मतदान करने का संकल्प दिलाया। गुरूवार को कैपिटल सेन्टर में हुए कार्यक्रम मेंं वैश्य समाज के विभिन्न उपवर्गो के प्रतिनिधियों समेत गणमान्य लोगों ने शिरकत की ।
वक्ताओं ने होली की शुभकामनाओं के साथ समाज की एकजुटता पर बल दिया तथा समाज की बेहतरी के लिए आपसी भेदभाव भुलाकर काम करने की आवश्यकता बतायी साथ ही कहा कि लोकतानित्रक व्यवस्थाओं में जब सभी तालों की चाबी राजनीति को माना जाता है तब वैश्य समाज के लोगों को भी इस क्षेत्र में अपनी उपसिथति दर्ज करानी चाहिए। समारोह में रामनिवास सांस्कृतिक मण्डली द्वारा प्रस्तुत होली गीत ‘होली खेलें रघुवीरा, ‘फगुनवा में रंग रसे-रसे बरसे, ‘आर्इ गर्इले होली के महिनवा हो पर लोग झूम उठे।
कार्यक्रम में प्रमुख रुप से डा. अजय गुप्ता, इंजी. श्रीप्रकाश वर्मा, डा. अनिल गुप्ता, भारतभूषण गुप्ता, सन्तराम गुप्ता, बिन्दू बोरा, रशिम जायसवाल, मीना वाष्र्णेय, रेनू जायसवाल, अवधेश कौशल, प्रदीप प्रिन्स, प्रखर गुप्ता, गिरिजाशंकर जायसवाल आदि उपसिथत रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने श्री खुशवन्त सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया

Posted on 21 March 2014 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने जाने-माने पत्रकार, लेखक एवं इतिहासकार श्री खुशवन्त सिंह के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। वे 99 वर्ष के थे।
आज यहां जारी अपने शोक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री खुशवन्त सिंह ने सिख धर्म के इतिहास लेखन में जिस प्रामाणिकता का परिचय दिया है वह उनके गम्भीर लेखन एवं विशद अध्ययन का परिचायक है। उनके द्वारा लिखे गए कर्इ बेहतरीन उपन्यास साहित्य जगत की अनमोल धरोहर हैं। उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में निष्पक्षता से कार्य करते हुए अपनी अलग पहचान बनार्इ है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री सिंह द्वारा पत्रकारिता, साहित्य एवं इतिहास के क्षेत्र में किए गए योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि श्री खुशवन्त सिंह के निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुर्इ है। दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने प्रो0 महमूद इलाही के निधन पर शोक व्यक्त किया

Posted on 21 March 2014 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने उ0प्र0 उदर्ू अकादमी के पूर्व अध्यक्ष प्रो0 महमूद इलाही के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। वे 85 वर्ष के थे।
आज यहां जारी अपने शोक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि उदर्ू भाषा और साहित्य के उत्थान के लिए प्रो0 महमूद इलाही के प्रयासों को भुलाया नहीं जा सकता। उनके द्वारा लिखी गर्इ विभिन्न उदर्ू पुस्तकें विश्वविधालयों के पाठयक्रम का हिस्सा हैं। प्रो0 इलाही के निधन से साहित्य जगत को जो क्षति हुर्इ है, उसकी भरपार्इ होना कठिन है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है।
ज्ञातव्य है कि प्रो0 इलाही गोरखपुर विश्वविधालय के कार्यवाहक कुलपति तथा उदर्ू के पूर्व विभागाध्यक्ष भी थे। वे कुछ समय से बीमार थे। उनका देहान्त कल लखनऊ में हुआ था।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

”लखनऊ शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से डा0 राय को विजयी बनाने के लिये समर्थकों ने पकड़ा जोर”

Posted on 21 March 2014 by admin

लखनऊ खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से उ0प्र0मा0शि0सं0 के अधिÑत प्रत्याशी एवं संगठन के प्रदेशीय मंत्रीप्रवक्ता डा0 महेन्द्र नाथ राय को 23 मार्च को होने वाले विधान परिषद के चुनाव में पूर्ण बहुमत से विजयी बनाने के लिए उनके समर्थकों ने कमर कस ली है।
डा0 राय ने एक विज्ञपित के माध्यम से बताया कि यदि मुझे इस चुनाव में मूल्यांकन बहिष्कार की भाँति शिक्षक समाज कास्नेह, आशीर्वाद एवं सहयोग प्राप्त हुआ तो शिक्षक समाज को मैं आश्वस्त करता हूँ कि संगठन की 15 सूत्री मांगों का शासनादेश जब तक पारित न करा लिया तब तक न तो मैं चैन की नींद लूगाँ न ही शिक्षक विरोधी लोगों को ही चैन से सोने दूगाँ।
डा0 राय के अनुसार प्रदेश में लाखों वित्तविहीन शिक्षकों को न्याय दिलाना, 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित कराने तथा राजकीय कर्मचारियों की भाँति समस्त शिक्षक समाज को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा, समस्त सरप्लस शिक्षकों एवं कर्मचारियों का वेतन भुगतान, अधतन तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण करनाजैसी समस्त शिक्षक समस्याओं से निजात दिलाना ही मेरा लक्ष्य है, साथ ही मदरसा शिक्षकों की सेवा नियमावली व वेतन वितरण अधिनियम प्राप्त कराना भी मेरे संघर्ष का लक्ष्य रहेगा। जिसके लिये वृद्ध,बुजर्ुग लोगों का आशीर्वाद व स्नेह एवं युवा, उत्साही, संघर्षशील एवं ओजस्वी वाणी के धनी शिक्षक साथियों के माध्यम से ही बड़ा आंदोलन किया जा सकता हैे।असहाय, लाचार, बेबस एवं वयोवृद्ध सेना के साथ कोर्इ बड़ा आंदोलनकर उपलबिध प्राप्त करना सम्भव नहीं है।
डा0 राय ने बताया कि उनको विजयी बनाने के लिये जनपद लखनऊ में शिक्षक समर्थकों की 10 टीमें बनाकर पूरे जोश व मनोबल एवं संभ्रात आचरण के साथ शिक्षकों से जनसम्पर्क किया जा रहा है। प्रचारकों ने आज मुख्यत: मोहनलागंज, मलिहाबाद बी0के0टी0 के समस्त विधालया,ें केन्द्रीय विधालयों, राजकीय पालिटेकिनक, राजकीय इंटर कालेजों में सम्मानित शिक्षक साथियों से सम्पर्क कर मतपत्र पर डा0 महेन्द्र नाथ राय के नाम के आगे 1 लिखकर विजयी बनाने की अपील की। टीमों में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष निर्मल कुमार श्रीवास्तव, जिलामंत्री डा0 सुशील त्रिपाठी, उपाध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय, आर0एस0 विश्वकर्मा, सुमन्त राय, रविप्रकाश राय, मनोज श्रीवास्तव, मो0 बदरूज्जमा सिद्दीकी, मदरसा टीचर्स एसोशिएशन के प्रा0मंत्री मो0 अबदुल्ला बुखारी, महामंत्री वहीदुल्ला खाँ सर्इदी, इन्द्रजीत सिंह, आशुतोष गौतम, डा0 बी0एल0 शास्त्री, सुरेश कुमार, सोमेश कुमार, डा0 नित्य प्रकाश, तृपित वर्मा, सुधा गुप्ता, सरोज त्रिपाठी, डा0 सुमन दुबे, मीना वर्मा, मीरा मेहरोत्रा, प्रभात सिंह, डा0 विनोद, अनिल प्रताप सिंह, विनय पांडेय, सत्य प्रकाश त्रिपाठी, शिक्षक संघर्ष मोर्चा के तेजनारायण पांडेय, शिक्षक नेता पिताम्बर भटट, शेषनाथ मिश्र, एम0एल0 तिवारी, आदि समिमलित हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आज भी साढे सत्तार्इस प्रतिशत महिलायें घरेलू हिंसा का शिकार

Posted on 21 March 2014 by admin

अल्लामा इक़बाल वैलफेयर एण्ड एजूकेशनल सोसायटी बेहट सहारनपुर द्वारा भारत सरकार के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय द्वारा स्वीकृत नर्इ रौशनी योजना के अन्तर्गत हबीबगढ सहारनपुर में चल रहे छ: दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम लीडरशिप ट्रेनिंग फार माइनारिटी वूमेन के अवसर पर महिलाओं को अपने ऊपर सदियों से हो रहे अत्याचारों से बचाने हेतु प्रशिक्षिकाओं ने जागरूक करने हेतु प्रशिक्षार्थियों के समक्ष अपने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर प्रशिक्षिका श्रीमति नसरीन ने कहा कि बडे खेद का विषय है कि इस आधुनिक भारत में आज भी साढे सत्तार्इस प्रतिशत महिलायें घरेलू हिंसा का शिकार हैं। श्रीमति नसरीन ने कहा कि आज भी दहेज प्रथा, बाल विवाह, यौन शोषण, सूनी गोद, कन्या भ्रूण हत्या तथा विधवा शोषण आदि जैसी कुप्रथाएं हमारे समाज को जकडे हुए हैं। श्रीमति नसरीन ने कहा कि आज भी समाज में विधवाओं को उचित सम्मान प्राप्त नही है, उसे पति की यादों के सहारे जीवन गुजारने पर मजबूर किया जाता है। परिवार के लोग सर्वप्रथम तो विधवा को अपने साथ रखना ही नही चाहते यदि वें साथ रहती भी हैं तो उसे घर के शुभ कार्यों से दूर रखा जाता है तथा उसे इस बात के लिये सख्त निर्देश दिये जाते हैं कि वें किसी शुभ काम में हाथ न डाले, किसी से हंसकर बात न करें तथा दूसरे विवाह के विषय में कदापि न सोचें। श्रीमति नसरीन ने कहा कि विधवाओं पर उक्त प्रतिबन्ध अमानवीय है जब भारत सरकार ने सभी महिलाओं को बराबर का सम्मान और बराबर के अधिकार दिये हैं, तब आज के युग में इस प्रकार की कुप्रथा के क्या मायने हैं। श्रीमति नसरीन ने कहा कि हमारी महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना पडेगा तथा संविधान द्वारा दिये गये अधिकारों को पहचान कर हमारी महिलाओं को इन समस्याओं से ऊपर उठना होगा तथा इन कुप्रथाओं को दूर करने एवं कराने हेतु कानून का भी सहारा लेना पडेगा। श्रीमति नसरीन ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली सैंकडों महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति तथा संविधान मेंं प्राप्त अधिकारों के प्रति उन्हे सचेत करते हुए कहा कि हम सबको अपने भविष्य के लिये मिलजुलकर हिम्मत जुटानी पडेगी तथा इन कुप्रथाओं का समापन करना हम सबका कर्तव्य होगा। इधर गत 6 दिन से हयात कालोनी में चल रहे प्रशिक्षण शिविर को सम्बोधित करते हुए बेसिक शिक्षा विभाग की बीआरसी श्रीमति बाला देवी ने कहा कि महिलाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक होना पडेगा। श्रीमति बाला देवी ने कहा कि अनपढ महिलाएं अपने परिवार के लिये अंधकार की मानिन्द हैं। जबकि पढी लिखी महिलाएं अपने परिवार को प्रकाश उपलब्ध कराती हैं। तथा आसपास के क्षेत्र को पढी लिखी महिलाएं अपनी योग्यता एवं गुणों से प्रकाशमय बना देती हैं। श्रीमति बाला देवी ने कहा कि अगर घर की महिला शिक्षित है तो वह अपने बच्चों को अवश्य शिक्षित करेगी तथा शिक्षा के कारण ही उसका परिवार सही मार्ग पर चलेगा और शिक्षित महिला का परिवार ही विकास की ओर कामजन रहते हुए अन्य महिलाओं को भी शिक्षित करने का अहम काम अन्जाम देगा। श्रीमति बाला देवी ने लाभार्थियों को सरकार द्वारा महिला शिक्षा हेतु चलार्इ जा रही समस्त योजनाओं की जानकारी दी तथा साक्षर भारत मिशन एवं सर्वशिक्षा अभियान के विषय में भी उन्होने सभी महिलाओं को विस्तार से बताया। इस अवसर पर प्रशिक्षिका श्रीमति उज़मा फरहत, कुमारी तबस्सुम, कु. नज़राना, कु. नेहा सैनी, श्रीमति सुशीला देवी तथा श्रीमति रेखा काशियान ने उक्त विषय पर अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए उपसिथत महिलाओं को कुप्रथाओं की बुरे प्रभाव से अवगत कराते हुए आज के समय में महिलाओं को जागरूक किया तथा उन्हे विकास हेतु सही दिशा पर चलने का आहवान किया।
इस शानदार कार्यक्रम का संचालन श्रीमति रिहाना हुसैन द्वारा किया गया। उल्लेखनीय है कि गत छ: दिवस से जनपद के बहुत से स्थानों पर जारी इस प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षिकाओं ने अभी तक हजारों महिलाओं को विकास, सुधार, तथा शिक्षा के बाबत जागरूक करने के टिप्स प्रदान किये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

एचडीएफसी एर्गो ने बिजनौर, यूपी में वाटर एटीएम लान्च किया

Posted on 21 March 2014 by admin

सिंघा (बिजनौर), 20 मार्च 2014 : सभी के लिए स्वच्छ पेय जल उपलब्ध कराना देश की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से निपटने की अत्यंत मौलिक एवं तात्कालिक जरूरत है। मौजूदा समय में भारत में स्वास्थ्य सेवा की लागत का बोझ प्रतिवर्ष बढ़ता ही जा रहा है और अब यह वहन करने योग्य नहीं रह गया है। इसकी चपेट में कमजोर आय वर्ग के लोग तेजी से आने लगे हैं। ऐसे में, यह बेहद महत्वपूर्ण हो गया है कि लोगों को स्वस्थ रखने और बीमार पड़ने से रोकने के लिए आगे बढ़कर रोकथामपरक सामाजिक उपाय अपनाये जायें। स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना एक ऐसा ही समाधान है। एचडीएफसी एर्गो ने सर्वजल के सहयोग से भारत के ग्रामीण इलाकों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की पहल शुरू की है। प्रथम पायलट प्रोजेक्ट को राजस्थान के डुंगरपुर जिले के पीथ गांव में अक्टूबर 2013 को लान्च किया गया था। ठीक इसी आधार पर अब एचडीएफसी एर्गो ने इस जल समाधान को उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के सिंघा गांव में उपलब्ध कराया है।
सिंघा गांव में जल का प्रमुख स्रोत निजी रूप से लगाये गये सबमर्सिबल पंप्स अथवा सरकार द्वारा लगाये गये हैंड पंप्स हैं। यहां पर कम्यूनिटी टैंक के माध्यम से घरों में पाइप के माध्यम से पानी पहुंचाने की कोर्इ व्यवस्था नहीं है। इस सुविधा के माध्यम से गांव के लोगों को 30 पैसे प्रति लीटर की कीमत में अच्छी क्वालिटी का पानी उपलब्ध होगा। सम्पूर्ण परियोजना एचडीएफसी एर्गो द्वारा वित्त पोषित एवं प्रबंधित है और सर्वजल निरंतर आपूर्ति एवं शोधन संबंधी रख-रखाव की जिम्मेदारी उठायेगा।
श्री धर्मपाल जी सिंह, सेवा निवृत्त प्रधानाध्यापक, सरकारी विधालय, सरकथल, जिला बिजनौर ने कहा, ”हमारे गांव में लोग निजी रूप से लगाये गये सबमर्सिबल पंप्स या सरकार द्वारा लगाये गये हैंड पंप्स पर निर्भर करते थे, जो मूलभूत जरूरतों को पूरा करने में सक्षम नहीं थे। अब इस वाटर एटीएम के स्थापन से गांव के लोग बहुत खुश हैं, क्योंकि अब गांव में सभी को स्वच्छ एवं सुरक्षित पेय जल उपलब्ध होगा। हम गांव में मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने की इस पहल को संचालित करने के लिए एचडीएफसी एर्गो एवं सर्वजल को धन्यवाद देते हैं।”
श्री मुकेश कुमार, कार्यकारी प्रबंधन के सदस्य, प्रमुख-विपणन और रणनीति प्लानिंग-एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस ने कहा, ”समूचे विश्व में एक अरब से अधिक लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध नहीं है। पानी से होने वाली बीमारियां 80 प्रतिशत स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों और मौत का कारण बनती हैं। लाखों ऐसे लोग हैं, जिनके पास शुद्ध पेयजल एवं मूलभूत सफार्इ की व्यवस्था का प्रबंध नहीं है। हमारा विश्वास है कि शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना सुरक्षात्मक स्वास्थ्यसेवा के सबसे प्रभावशाली तरीकों में से एक है। हमारा मानना है कि इन प्रयासों के माध्यम से गांवों के समुदायों को स्थायित्वपूर्ण तरीके से किफायती एवं शुद्ध पेयजल प्राप्त हो सकेगा। हम समाज के कल्याण के लिए भविष्य में इस तरह की और पहल एवं गतिविधियां शुरू करने के लिए प्रयासरत हैं। सभी के लिए मूलभूत स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच उपलब्ध कराना हमारा लक्ष्य है।”
श्री अनुज त्यागी, कार्यकारी प्रबंधन के सदस्य, प्रमुख-कार्पोरेट ग्रामीण एवं कृषि व्यवसाय, एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस ने कहा, ”हम इन ग्रामीण क्षेत्रों में बीमा उत्पादों के माध्यम से वित्तीय अंतर्वेशन उपलब्ध कराने के लिए कार्यरत हैं। यह रोजाना के कारोबारी लेनदेन के अतिरिक्त हमारी एक जिम्मेदारपूर्ण पहल है। हमारा मानना है कि इन ग्रामीण बाजारों में उनकी बेहतरी एवं उत्थान के लिए संलग्न होना हमारी जिम्मेदारी है। हम जल्द ही देश के विभिन्न हिस्सों में कर्इ ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के और ‘वाटर एटीएम’ तथा अन्य गतिविधियां लान्च करेंगे।”
एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के विषय में :
एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड देश की अग्रणी हाउसिंग फाइनेंस संस्थान एचडीएफसी लिमिटेड तथा म्युनिक रे ग्रुप की अग्रणी बीमा कंपनी इर्गो इंटरनेशनशल एजी के बीच का संयुक्त उपक्रम है। इसमें दोनों कंपनियों की हिस्सेदारी क्रमश: 74 प्रतिशत तथा 26 प्रतिशत है। एचडीएफसी एर्गो मोटर, हेल्थ, ट्रैवल से लेकर खुदरा क्षेत्र में होम एवं पर्सनल एक्सीडेंट के आम बीमा उत्पादों से लेकर कार्पोरेट क्षेत्र में प्रापर्टी, मरीन, लाएबिलिटी इंश्योरेंस जैसे विशिष्ट रूप से निर्मित उत्पादों की सम्पूर्ण श्रृंखला की पेशकश करती है।

एचडीएफसी एर्गो आर्इआरडीए के अनुसार निजी क्षेत्र की 4थी सबसे बड़ी जनरल इंश्योरेंस कंपनी है। एचडीएफसी एर्गो देशव्यापी स्तर पर अपनी उपसिथति का विस्तार कर रहा है और वर्तमान समय में 89 शहरों में इसके 108 शाखा कार्यालय कार्यरत हैं और इसके कर्मचारियों का आधार 1700 से अधिक है। कंपनी के नेटवर्क का दायरा काफी व्यापक है, जिसमें ब्रोकर्स, रीटेल एवं कारपोरेट एजेंटस, बैंकाएश्योरेंस के साथ-साथ कंपनी का अपना सेल्स फोर्स भी शामिल है।

एचडीएफसी एर्गो को क्रेडिट रेटिंग एजेंसी इक्रा द्वारा ‘आर्इएएए’ की रेटिंग प्रदान की गर्इ है, जो इस बात का प्रमाण है कि कंपनी अपनी देनदारियों को चुकाने में सक्षम है। कंपनी को इसके दावा निपटान कार्यक्रमों के लिये आर्इएसओ प्रमाण पत्र भी प्राप्त है।

पीरामल वाटर प्राइवेट लिमिटेड (पीडब्लूपीएल) के विषय में :
पीरामल वाटर प्राइवेट लिमिटेड (पीडब्लूपीएल) ब्रांड सर्वजल के अंतर्गत विकेन्द्रीकृत तरीके से सामुदायिक-स्तर के पेयजल समाधान एवं वितरण तकनीकें क्रियानिवत करती है, ताकि किफायती दरों में शुद्ध पेयजल तक पहुंच बनायी जा सके। सर्वजल का सामाजिक सजग माडल स्थानीय उधमियों के बढ़ते नेटवर्क के माध्यम से परिचालित होता है और इसे समूचे भारत में विभिन्न साझीदारों का सहयोग प्राप्त है। गठबंधन विश्वसनीय, स्वच्छ एवं स्थानीय पेयजल लाने के लिये सर्वश्रेष्ठ पीडब्लूपीएल पेयजल तकनीक और संचार सेवाओं का लाभ उठाते हैं। वर्तमान समय में सर्वजल भारत भर में 154 ग्रामीण फ्रेंचाइज के साथ कार्यरत है। रोजाना आधार पर यह 120,000 से अधिक अंतिम उपभोक्ताओं तक पहुंच बनाता है।

विस्तृत जानकारी के लिये, कृपया संपर्क करें :
बिंदी ठक्कर
वाइस प्रेसिडेंट-विपणन एवं कार्पोरेट कम्यूनिकेशंस
एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
़91 22 66383600

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

दूरदर्शन लखनऊ द्वारा 24 मार्च को मुशायरे का आयोजन

Posted on 21 March 2014 by admin

लखनऊ में 24 मार्च को देश के नामी गिरामी शायरों का मजमा जुटेगा। ये शायर दूरदर्शन लखनऊ द्वारा रविन्द्रालय में आयोजित मुशायरे में शिरकत करेंगे। इनमें राहत इंदौरीए मंजर भोपालीए नवाज देवबन्दीए मलिक ज़ादा मंजूर अहमदए मुनव्वर राणाए शकील आजमीए सुनील कुमार तंग अतहर नबीए मोईन शादाबए गौहर रज़ाए श्यामा सिंह सबा शामिल है। अनवर जलानपुरी के संचालन में होने वाले ऑल इण्डिया मुशायरे के विशिष्ट अतिथि शारिब रूदौलवी होंगे। इस मुशायरे का प्रसारण डीण्डीण् यूण्पीण् के अलावा  डीण्डीण् उर्दू पर भी किया जाएगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

12 अप्रैल की राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनायें-जिला जज जनपद न्यायाधीश ने की अधिकतम वादों के निस्तारण की अपील

Posted on 21 March 2014 by admin

जनपद न्यायाधीश विजय प्रताप सिंह ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से अपील की है कि वह आगामी 12 अप्रैल, 2014 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकतम वादों का निस्तारण कर जनपद के लिए निर्धारित लक्ष्य 22 हजार से भी अधिक वादों का निपटारा करायें और लोगों को सस्ता, सुलभ तथा त्वरित न्याय दिलायें ।
जनपद न्यायाधीश ने बताया कि विगत नवम्बर, 2013 में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के उपरांत राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष मा0 न्यायमूर्ति सर्वोच्च न्यायालय आर0एन0 लोधा द्वारा प्रदत्त दिशा निर्देशों  के अनुसार आगामी 12 अप्रैल को तहसील स्तर से लेकर जनपद न्यायालय तथा उच्चतम न्यायालय के स्तर तक लोक अदालतों का आयोजन किया जा रहा है।
जनपद न्यायाधीश ने आगरा में संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया कि वह मोटरयान अधिनियम के अधीन किए गये चालानों के अधिकतम प्रकरण इस राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निपटायें। इसी प्रकार पुलिस अधिनियम के अंतर्गत किए गये चालान, मनोरंजन कर अधिनियम के अंतर्गत चालान, उ0प्र0 वाणिज्य अधिनियम, चलचित्र अधिनियम तथा नगर निगम द्वारा किए गये चालान भी 12 अप्रैल की राष्ट्रीय लोक अदालत के समक्ष अधिकतम संख्या में प्रस्तुत कर उनका निस्तारण कराया जाये। उन्होंने वन अधिनियम तथा विकास प्राधिकरणों द्वारा किए गये चालानों को भी निपटाने के लिए इस अदालत की उपयोगिता पर बल दिया।
जिला जज ने आगरा केन्टूनमेन्ट बोर्ड के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह डयूज रिकवरी के मामले तथा अन्य चालान भी 12 अप्रैल को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रस्तुत कर उनका निपटारा करायें।
उन्होंने राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से भूमि अध्यापित वादों, बैंक वसूली, किरायेदारी, उपभोक्ता फोरम वादों, सेवा निवृतितक परिलाभों संबंधी मामलों सहित ऐसे अन्य मामलों जिनमें पक्षकार सहमत हों के निस्तारण के भी निर्देश दिये। उन्होंने चकबन्दी तथा भू-राजस्व के अधिकांश मामलों को भी इस अदालत के माध्यम से निस्तारित कराने पर बल दिया।
जनपद न्यायाधीश ने दक्षिणांचल विधुत वितरण निगम तथा टोरन्ट पावर लि0 को भी अपने विभिन्न वादों को इस अदालत के माध्यम से निर्णीत कराने के निर्देश दिए ताकि उपभोक्ता और कंपनी दोनों को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि उनका पूर्व का अनुभव यह है कि बैंकों के ऋण वसूली, मोबाइल कंपनियों आदि के अधिकतम मामले लोक अदालत से आसानी से निपटाये जा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित अधिकाधिक वादों का चिन्हांकन करते हुए उनके निस्तारण के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए गये हैं। इसी क्रम में चकबंदी आयुक्त उ0प्र0, अभियोजन निदेशालय उ0प्र0 तथा पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा भी निर्देश व परिपत्र जारी किए गये हं।
बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारीअपर जिला जज जितेन्द्र कुमार सिंह, आर0के0 श्रीवास्तव अध्यक्ष स्थायी लोक अदालत, राजवीर सिंह सेवा निवृत्त जिला जज,पीठासीन अधिकारी प्री लिटिगेशन,  ए0के0 अग्रवाल अध्यक्ष कन्ज्यूमर फोरम-2, शशिकान्त शर्मा पीठासीन अधिकारी लेबर कोर्ट, एडीएम प्रोटोकाल अरूण कुमार  हेमचन्द्र गौतम, एआरटीओ,, छावनी परिषद तथा वन विभाग, विधुत वितरण लिमिटेड आदि विभागों के अधिकारी उपसिथत थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2014
M T W T F S S
« Feb   Apr »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
-->









 Type in