उत्तर प्रदेश वैश्य महासम्मेलन द्वारा आयोजित सर्व वैश्य होली मिलन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर शुभकामनायें दी वहीं संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डा. नीरज बोरा ने आगामी लोकसभा निर्वाचन में समाज के लोगों को शत-प्रतिशत मतदान करने का संकल्प दिलाया। गुरूवार को कैपिटल सेन्टर में हुए कार्यक्रम मेंं वैश्य समाज के विभिन्न उपवर्गो के प्रतिनिधियों समेत गणमान्य लोगों ने शिरकत की ।
वक्ताओं ने होली की शुभकामनाओं के साथ समाज की एकजुटता पर बल दिया तथा समाज की बेहतरी के लिए आपसी भेदभाव भुलाकर काम करने की आवश्यकता बतायी साथ ही कहा कि लोकतानित्रक व्यवस्थाओं में जब सभी तालों की चाबी राजनीति को माना जाता है तब वैश्य समाज के लोगों को भी इस क्षेत्र में अपनी उपसिथति दर्ज करानी चाहिए। समारोह में रामनिवास सांस्कृतिक मण्डली द्वारा प्रस्तुत होली गीत ‘होली खेलें रघुवीरा, ‘फगुनवा में रंग रसे-रसे बरसे, ‘आर्इ गर्इले होली के महिनवा हो पर लोग झूम उठे।
कार्यक्रम में प्रमुख रुप से डा. अजय गुप्ता, इंजी. श्रीप्रकाश वर्मा, डा. अनिल गुप्ता, भारतभूषण गुप्ता, सन्तराम गुप्ता, बिन्दू बोरा, रशिम जायसवाल, मीना वाष्र्णेय, रेनू जायसवाल, अवधेश कौशल, प्रदीप प्रिन्स, प्रखर गुप्ता, गिरिजाशंकर जायसवाल आदि उपसिथत रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com