उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने उ0प्र0 उदर्ू अकादमी के पूर्व अध्यक्ष प्रो0 महमूद इलाही के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। वे 85 वर्ष के थे।
आज यहां जारी अपने शोक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि उदर्ू भाषा और साहित्य के उत्थान के लिए प्रो0 महमूद इलाही के प्रयासों को भुलाया नहीं जा सकता। उनके द्वारा लिखी गर्इ विभिन्न उदर्ू पुस्तकें विश्वविधालयों के पाठयक्रम का हिस्सा हैं। प्रो0 इलाही के निधन से साहित्य जगत को जो क्षति हुर्इ है, उसकी भरपार्इ होना कठिन है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है।
ज्ञातव्य है कि प्रो0 इलाही गोरखपुर विश्वविधालय के कार्यवाहक कुलपति तथा उदर्ू के पूर्व विभागाध्यक्ष भी थे। वे कुछ समय से बीमार थे। उनका देहान्त कल लखनऊ में हुआ था।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com