Posted on 25 March 2014 by admin
सिटी मोन्टेसरी स्कल के चार कैम्पसों को पर्यावरण संवर्धन के अतुलनीय प्रयास एवं अपने छात्रों को छात्रों को प्रेरित करने हेतु राज्य स्तरीय पर्यावरण मित्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इनिदरा गाँधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में आयोजित एक भव्य समारोह में सी.एम.एस. आर.डी.एस.ओ. कैम्पस को पर्यावरण संवर्धन के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ विधालय हेतु सम्मानित किया गया जबकि सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस), सी.एम0.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) एवं सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर (तृतीय कैम्पस) को पर्यावरण संवर्धन के उनके ‘सराहनीय प्रयास हेतु सम्मानित किया गया। इसके अलावा सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के छात्र अभिनव श्रीवास्तव को राज्य स्तरीय ‘पर्यावरण मित्र पुरस्कार फार यंग लीडर फार चेन्ज पुरस्कार से नवाजा गया। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि इन पुरस्कारों को अर्जित कर पूरा सी.एम.एस. परिवार अत्यन्त गौरवानिवत है। पर्यावरण मित्र पुरस्कार सेन्टर फार इन्वायर्नमेन्ट एजुकेशन, मिनिस्ट्री आफ इन्वायर्नमेन्ट एण्ड फारेस्ट एवं आर्सेलर मित्तल, इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में प्रदान किया जाने वाले प्रतिषिठत पुरस्कार है जो कि खासतौर पर विधालयों को छात्रों एवं युवा पीढ़ी को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने हेतु प्रदान किया जाता है।
श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. का मानना है कि जल, ऊर्जा व पर्यावरण जैसे विषयों पर लोगों के विचारों एवं जीवन शैली में सकारात्मक परिवर्तन बहुत जरूरी है। आज यह सोचने का विषय है कि प्राकृतिक संसाधन सीमित हैं और इनका इस्तेमान बहुत ही विवेकपूर्ण ढंग से किया जाना चाहिए। श्री शर्मा ने कहा कि सामाजिक जागरूकता के प्रयासों में सी.एम.एस. सदैव ही अग्रणी रहा है एवं सी.एम.एस. छात्र पर्यावरण संरक्षण व सामाजिक जागरूकता अभियानों एवं प्रतियोगिताओं में विधालय के छात्र बढ-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। यही कारण है कि सी.एम.एस. छात्रों ने पढ़ार्इ में सर्वोच्च कीर्तिमान बनाने के साथ ही साथ सामाजिक जागरूकता की भी अनूठी मिसाल प्रस्तुत की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 25 March 2014 by admin
सिटी मोन्टेसरी स्कूल के विभिन्न कैम्पसों में अध्ययनरत छात्रों, शिक्षकों व कार्यकर्ताओं ने जल संरक्षण को बढ़ावा देने हेतु आज संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित ‘वल्र्ड वाटर डे - 22 मार्च को बड़ी धूमधाम से मनाया एवं समस्त जन-मानस को जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया। मुख्य समारोह सी.एम.एस. प्रधान कार्यालय में सम्पन्न हुआ जहाँ सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट व चीफ आपरेटिंग आफीसर प्रो. गीता गाँधी किंगडन समेत कर्इ वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने अपने सारगर्भित विचारों से जल संरक्षण की महत्ता को उजागर किया। इस अवसर पर इंग्लैण्ड से पधारे प्रख्यात वैज्ञानिक डा. रोजर डेविड किंगडन भी उपसिथत थे।
इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट व चीफ आपरेटिंग आफीसर प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने कहा कि पृथ्वी पर जल प्रकृति की सबसे कीमती देन है। इसलिए पृथ्वी पर आने वाली पीढि़यों के जीवन की रक्षा के लिए इसे संरक्षित करने के उपाय करना बहुत आवश्यक है। प्रतिदिन नदियों तथा झीलों का पानी प्रदुषित हो रहा है जो कि मनुष्य के उपयोग के लिए खतरनाक है। जल का एक प्रमुख óोत्र भूमि के अंदर से मिलने वाला पानी है जो कि निरन्तर नीचे गिरता जा रहा है। विश्व की तेजी से बढ़ती जनसंख्या को दृषिट में रखकर देखा जाये तो आने वाले कुछ वर्षों मेें मनुष्य के लिए स्वच्छ जल का मिलना दुर्लभ हो जायेगा।
प्रो. किंगडन ने आगे कहा कि विगत कर्इ वर्षों से सी.एम.एस. ने ऊर्जा तथा जल के संरक्षण पर विशेष ध्यान केनिद्रत किया है एवं इस दिशा में बच्चों में काफी उत्साह है। पर्यावरण, जल संरक्षण व ऊर्जा संरक्षण जैसे विषयों में किशोर व युवा पीढ़ी की भागीदारी को बढ़ावा देने हेतु सी.एम.एस. ने नर्इ दिल्ली के सेन्टर आफ साइन्स एण्ड एन्वारमेन्ट के अन्तर्गत ग्रीन स्कूल प्रोग्राम को अपनाया है, जिसका उददेश्य सी.एम.एस. के 47,000 छात्रों व 3000 शिक्षकों के माध्यम से लखनऊ के 2 लाख से अधिक लोगों को प्रेरित करना है। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि जल संरक्षण के क्षेत्र में पहल करते हुए सी.एम.एस. के विभिन्न कैम्पस में वाटर हारवेसिटंग प्लान्ट की स्थापना की गर्इ है तथापि पर्यावरण, जल एवं ऊर्जा संरक्षण हेतु विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 25 March 2014 by admin
Û नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गिरार में तैनात चिकित्सक महीनों से नहीं जा रहा चिकित्सालय
Û गिरार गांव सहित क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोग इलाज के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर
Û उच्चाधिकारियों की मेहरबानी के चलते गिरार नया स्वास्थ्य केन्द्र नहीं जा रहा वहां तैनात चिकित्सक
Û ग्रामीणों ने चिकित्सक के अस्पताल न पहुंचने पर लोक सभा चुनाव मतदान बहिष्कार का लिया निर्णय
जनपद के सर्वाधिक पिछडे़ विकास खण्ड मडावरा के ग्राम गिरार में बने नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में महीनो ंसे चिकित्सक के न आने के कारण आसपास के ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं पा रहा है। गिरार गांव सहित दर्जनों गांवों के लोग इलाज कराने के लिए म0प्र0 के गांवों में तथा उ0प्र0 के दूर दराज के अस्पतालों में इलाज कराने को मजबूर हैं। नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात चिकित्सक के महीनों से अस्पताल न पहुंचने से परेशान ग्रामीणों ने अब गिरार नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात चिकित्सक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि तैनात चिकित्सक मडावरा में प्राइवेट प्रैकिटस कर रहा है तथा जिलेस्तर से गिरार अस्पताल को मिलने वालीं दवायें अपने आवास पर रखे हुए है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर स्पष्ट शब्दों में कहा है कि यदि तैनात चिकित्सक को गिरार नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नहीं भेजा गया तो गिरार गांव सहित आसपास के गांवों के लोग लोक सभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करेंगें।
गिरार क्षेत्र के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को भेजे पत्र में उल्लेख किया है कि नया स्वास्थ्य केन्द्र गिरार में तैनात चिकित्सक महीनों से अस्पताल नहीं आ रहा है जिससे क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि कहने को तो गिरार नया स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक तैनात है किन्तु महीनों से अस्पताल न पहुंचा है तथा मडावरा में रहकर जिले के उच्चाधिकारियों से मिलीभगत कर प्राइवेट प्रैकिटस कर रहा है। इतना ही नहीं जिले से गिरार अस्पताल को मिलने वालीं दवाओं को अपने आवास में रखे हुए है। अगर चिकित्सक के आवास पर आकासिमक छापा डले तो ढेरों दवाइयां बरामद हो सकतीं हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गिरार नया स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक के न आने के कारण गिरार गांव सहित आसपास के लगभग करीब एक दर्जन गांवों के लोग प्रभावित हैं। लोगों को इलाज के लिए धसान नदी पार करके मध्य प्रदेश के गांवों में जाना पडता है । चूंकि म0प्र0 के गांव गिरार से नजदीक पडते जिससे लोगों को आने-जाने का खर्च कम लगता है तथा जल्दी पहुंच जाते हैं। इसके अलावा फिर लोगों को मडावरा अस्पताल आना पडता है किन्तु बसों के कम आने-जाने के कारण तथा खर्च ज्यादा आने की वजह से लोग यहां आना कम पंसद करते हैं। मरीजों को दूर के अस्पतालों में लाने में उसकी और भी हालत गंभीर हो जाती है।
जिलाधिकारी को भेजे ज्ञापन में ग्राम प्रधान गिरार कमलेश राजा, ग्राम प्रधान बम्हौरीखुर्द देव कुंवर सहित ग्रामीण सीताराम यादव गरौलीमाफ, काशीराम साहू गिरार, नितराम ग्राम पंचायत सदस्य, जशरथ, राहुल, रामचरन, रामगोपाल, रामा, राममिलन, गुमनी, नंदराम, देवीसिंह पूर्व प्रधान, बृजेश राजा, भगवानदास, पीतम, जगदीश, छिम्मे, पप्पू, रामचरण, सरमन, जगदीश सिंह, देवी, फूला, बालकिशन, राकेश, राजकुमार, लोकपाल सिंह, शंकरलाल, राजकुमार, परमापनंद, नारान, सुरेन्द्र सिंह, दरोगा राजा, जोवन सिंह, जगवा आदि ने तैनात चिकित्सक को तत्काल नया स्वास्थ्य केन्द्र गिरार भेजे जाने की मांग है, ताकि ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके। यदि नया स्वास्थ्य केन्द्र चिकित्सक नहीं पहुंचता है तो ग्रामीण लोक सभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 25 March 2014 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव, श्री जावेद उस्मानी ने कहा है कि खेला के आयोजन से आपस में प्रतिस्पर्धा नहीं बलिक फ्रेन्डशिप को बढ़ावा मिलता है । उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास को और गति देने हेतु आवश्यक है कि सभी वर्ग के लोग आपस में सामन्जस्य तथा मेल-मिलाप के साथ विकास योजनाओं को गति देने हेतु कार्य करें । उन्होंने कहा कि ऐसे खेलों के आयोजन से आपस में दूरिया घटती है तथा मित्रता को बढावा मिलता हैं। उन्हाेंने कहा कि खेल खेलने का उददेश्य मात्र जीतना ही नहीं बलिक आपस में आगे बढ़कर अपनी योग्यता एवं क्षमता के आधार पर अलग पहचान बनाना होना चाहिए ।
मुख्य सचिव आज के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम में चीफ सेक्रेटरी एलेवन और इणिडयन इन्डस्ट्रीज एसोसिएशन एलेवन के मध्य आयोजित कि्रकेट मैच के पुरस्कार वितरण समारोह में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्हाेंने कहा कि प्रदेश के विकास में उधमियों की महत्वपूर्ण भूमिका है, जिसको नकारा नहीं जा सकता हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समय-समय पर अवश्य कराये जाय ताकि आपस में मेल मिलाप बढ़े तथा विकास कार्यों को गति देने में सभी वर्ग के लोग मिलकर कार्य करें।
श्री उस्मानी ने कि्रकेट मैच में विजयी चीफ सेक्रेटरी एलेवन के प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि अपने शासकीय दायित्वों के निवर्हन के साथ-साथ खेल के लिए समय निकालना कठिन कार्य है। उन्हाेंने इणिडयन इन्डस्ट्रीज एसोसिएशन एलेवन के खिलाडि़यों के लिए कहा कि वे अपने व्यवसाय में से और अधिक समय निकालकर खेल का अधिक प्रयास करें ताकि भविष्य में होने वाले आयोजन में अवश्य विजयी हाें।
विजयी चीफ सेक्रेटरी एलेवन के कैप्टन श्री देवेश चतुर्वेदी, मैन आफ द मैच, श्री नवदीप रिनवा, बेस्ट बालर, श्री राजीव सब्बरवाल, तथा श्री भुवनेश कुमार को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।
पुरस्कार वितरण समारोह में कृषि उत्पादन आयुक्त,श्री आलोक रंजन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण तथा उधमी उपसिथत थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 25 March 2014 by admin
विधान परिषद स्नातक निर्वाचन, लखनऊ खण्ड के प्रत्याषी इं0 ओम प्रकाष पाण्डेय ने कुण्डा तहसील के चारो मतदान केन्द्रो यथा कुण्डा, कालाकांकर, बाबागंज व बिहार में बूथ कैप्चरिंग की खबरों की पुषिट, निर्वाचन के उपरान्त निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आकड़ो से होती है। उक्त चारों बूथों में लगभग 90: मतदान हुआ है।
बूथ कैप्चरिंग की सूचना मतदान के दौरान ही दोपहर 2.30 बजे निर्वाचन आयोग सहित रिटर्निंग अधिकारी एवं जिला प्रषासन को लिखित में दी गयी थी, परन्तु निर्वाचन आयोग द्वारा अबतक पुनर्मतदान का निर्णय न लिया जाना दुखद है। इस दिषा में आज भी स्मारक पत्र सम्पूर्ण विवरण के साथ निर्वाचन आयोग सहित सम्बनिधत अधिकारियों को भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि जहां पूरे प्रदेष में मतदान का औसत 45 प्रतिषत था वहीं कुण्डा तहसील के चार मतदान केन्द्रों का औसत प्रतिषत 90 के आस-पास रहा, इस प्रकार स्पष्ट हो रहा है कि वहां पर 45 प्रतिषत से अधिक मतपत्रों को बल पूर्वक मतपेटी में डालगया है। इसकी पुषिट स्थानीय नागरिकों से बातचीत के आधार पर की गयी है तथा अनौपचारिक रूप से मतदान कर्मियो ने भी इसकी पुष्टी की हैं।
उन्होंने मुख्य चुनाव अधिकारी श्री उमेष सिन्हा से माँग की है कि उपरोक्त मतदान केन्द्रों की वीडियो रिकार्डिंग सार्वजनिक की जाये तथा दोषी व्यकितयों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाये जिससे भविष्य में इसकी पुनरावृतित न हो।
उन्होंने यह भी कहा कि यदि चुनाव आयोग को यह लगता है कि मतदान प्रतिषत में बढ़ोत्तरी अधिकारियों के महान प्रयासो के कारण है तो भी उनकों वीडियो रिकार्डिंग सार्वजनिक करनी चाहिये जिससे कुण्डा के महान प्रयासों का लाभ पूरा देष उठा सके। कुण्डा तहसील में मतदान प्रतिषत का यह उच्च स्तर मतदान की विष्वसनीयता को संदिग्ध करता है, इन परिसिथतियों में लोकतंत्र की रक्षा के लिए पुनर्मतदान का निर्णय लेने से ही आम मतदाताओं में निर्वाचन आयोग एवं प्रषासन पर विष्वास कायम रह पायेगा अन्यथा प्रषासन की भूमिका संदेहास्पद हो जायेगी।
इं0 पाण्डेय एवं इलेक्षन एजेण्ट इ0 अख्तर अली फारूकी ने निर्वाचन आयोग से पुन: माँग की कि कुण्डा तहसील के मतदान केन्द्रों पर हुये जबरन कब्जे की घटना पर आयोग गम्भीरता दिखाते हुए, दूषित निर्वाचन निरस्त कर 24 मार्च तक पुन: मतदान तिथि घोषित करें अन्यथा 25 मार्च को न्यायालय मे याचिका करने के अतिरिक्त अन्य कोर्इ विकल्प शेष नही रह जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 25 March 2014 by admin
सैफर्इ (इटावा) राठौर साहू समाज का भला सिर्फ समाजवादी पार्टी की सरकार मे हुआ है। उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार ने राठौर समाज के नेताओे को दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री बनाकर सम्मान दिया है वही पिछली सपा सरकार में मुलायम सिंह यादव ने राठौर समाज के नेताओ को राज्य सभा मे भेजकर राठौर साहू समाज को देश मे पहचान बनायी है।
यह वात दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री जय किशन साहू ने सैफर्इ क्षेत्र के ग्राम उझियानी मे आयोजित होली मिलन समारोह मे 20 जिलो के राठौर साहू समाज के पदाधिकारियो कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुये कही। उन्होने कहा कि किसी भी सरकार ने राठौर साहू समाज की पीढा को नही समझा। राठौर साहू तेली समाज की किसी भी पार्टी ने कोर्इ सम्मान नही दिया लेकिन सपा मुखिया ने इस समाज के लोगो के दुख दर्द को समझा और समाज की मदद के लिये राठौर समाज के नेताओ को राज्यसभा मे भेजा और मंत्री बनाया।
दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री व पूर्व विधायक सुभाष चन्द्र यादव ने कहा कि गत दो वर्ष में सपा सरकार ने प्रदेश के सर्वांगीण उत्थान व विकास के लिये एतिहासिक कार्य किये है। किसानो के 50 हजार तक का कर्ज माफ के साथ ही सिंचार्इ मुफ्त की गयी किसानो को मुफ्त सिंचार्इ, किसानों का कर्जा माफी, Ñषक दुर्घटना बीमा योजना को बढाकर 5 गुना यानी 5 लाख कर देना, 18 हजार करोड रूपये किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान आदि है। अल्पसंख्यको की बेटियों को ”हमारी बेटी-उसका कल योजना में 30-30 हजार की सहायता, कबि्रस्तानों की चाहरदीबार बनाने आदि कार्य है। उ. प्र. सरकार पढार्इ मुफ्त, दवार्इ मुफ्त की योजना चला रही है। सपा सरकार की विभिन्न योजनाओं यथा- कन्या विधाधन, बेरोजगारी भत्ता, छात्रों को लैपटाप, एम्बूलैंस सेवा, वूमैन पावर लाइन आदि योजनाओं में इतने बडे 20 करोड आबादी वाले प्रदेश में लोगों के जीवन में उन्नति हो रही है। आगरा मण्डल अध्यक्ष व होली मिलन समारोह के आयोजक चौधरी करन सिंह राठौर ने कहा कि प्रदेश की अखिलेश सरकार ने प्रदेश की तस्वीर बदल दी है आजादी के बाद जितना विकास अव तक नही हुआ उतना अकेले सपा सरकार ने कर दिया है।
राठौर साहू सामाजिक परिवर्तन सभा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश नाथ साहू राजवीर सिंह साहू कासगंज, अभिलाष राठौर चेयरमेन कुरावली, राजेन्द्र यादव ब्लाक प्रमुख बरनाहल ने सपा सरकार की उपलबिधयो पर जोर दिया। इस अवसर पर फिल्म गीत गायक शैलेन्द्र राठौर व उनके ग्रुप ने होली गीत गाकर मनोरंजन किया।
समारोह मे अंकित राठौर मैनपुरी, कन्हैयालाल राठौर पीलीभीत, रूपलाल बरेली, विजय साहू बदाऊ, शम्भूनाथ साहू, बैजनाथ गुप्ता, महाराजगंज, एस0 के0 गुप्ता गोरखपुर, राहुल फैजावाद, निर्मला साहू लखनऊ, राजू राठौर कानपुर, सर्वेस राठौर कन्नौज, फूलसिहं राठौर जालौन, रामानन्द राठौर इटावा, अंकित राठौर मैनपुरी, अजय राठौर फिरोजावाद, नरेन्द्र राठौर आगरा, रंजीत राठौर मथुरा, रामकिशुन राठौर दिल्ली, राजवीर सिंह साहू, मौजूद रहे।
फोटो न0 -
1 कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये आगरा मण्डल अध्यक्ष चौधरी करन सिंह राठौर
2- कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये आगरा मण्डल अध्यक्ष चौधरी करन सिंह राठौर
5- कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये आगरा मण्डल अध्यक्ष चौधरी करन सिंह राठौर
6- समारोह को सम्बोधित करते हुये दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सुभाष चन्द्र यादव
7- समारोह को सम्बोधित करते हुये दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सुभाष चन्द्र यादव
8- समारोह मे मौजूद राठौर साहू तेली समाज के लोग
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 25 March 2014 by admin
आज दिनांक 24 मार्च 2014 को विश्व क्षय रोग दिवस पर एक संगोष्ठी का आयोजन टी0बी0डी0टी0सी0 आगरा के सभागार कक्ष में डा0 सन्तोष कुमार, विभागाध्यक्ष, क्षय एवं वक्ष रोग विभाग, स0ना0 मेडिकल कालेज, आगरा की अध्यक्षता में किया गया। इस वर्ष की थीम है श्त्मंबी जीम जीतमम उपससपवदश्ए पिदकए जतमंज ंदक बनतम ज्ठण्
डा0 सन्तोष कुमार, विभागाध्यक्ष, क्षय एवं वक्ष रोग विभाग, एस0एन0 मेडिकल कालेज, आगरा ने एम0डी0आर0 रोगियों के इलाज सम्बन्धी विस्तृत रूप से विचार व्यक्त किये।
डा0 महावीर सिंह ने कहा कि डाटस अपनायें टी0बी0 भगायें, टी0बी0 की जाँच एवं इलाज मुफ़्त नजदीकी सेन्टर से प्राप्त करेें तथा जनपद के कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी एवं बताया कि आगरा अपने मानकों को प्राप्त कर रहा है जिसमें सारे अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सी0बी0सी0आर्इ0 कार्ड अक्षय प्रोजेक्ट का सहयोग सराहनीय रहा है।
डा0 योगेश भार्गव, निदेशक, टी0बी0डी0टी0सी0, आगरा ने कहा कि आगरा में क्षय रोग सम्बन्धी कल्चर व ड्रग ससैपिटबिलिटी टेसिटंग करने हेतु इन्टरमीडिएट रेफरेंस लैबोरेटरी स्थापित हो गयी है। जिसमें डाटस प्लस कार्यक्रम के अन्तर्गत एम0डी0आर0 रोगियों की जाँच की जा रही है।
डा0 अनुराग शुक्ला, उप जिला क्षय रोग अधिकारी, डा0 रमेश चन्द्र जौहरी, चिकित्साधिकारी, डा0 भरत बजाज, बी0पी0सोनी, प्रताप सिंह, शिवओम शर्मा, योगेन्द्र शर्मा एवं एम0डी0आर0 रोगी, डाटस प्रोवाइडर, एन0जी0ओ0 आदि मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 25 March 2014 by admin
होने वाले लोकसभा के चुनाव में उत्तर प्रदेश के साहु तेली समाज के चार लोगाें ने जिसमे से फतेहपुर लोकसभा क्षेत्र से महेश चन्द्र साहू, प्रतापगढ लोकसभा क्षेत्र से संगम लाल गुप्ता, गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से ओम प्रकाश साहू, घोसी लोकसभा क्षेत्र से सुनील कुमार गुप्ता ने लोकसभा का टिकट एवम फतेहपुर सदर विधानसभा से श्रीमति विजयलक्ष्मी साहू ने विधानसभा का टिकट मांगा गया था। लेकिन भाजपा नेतृत्व ने उत्तर प्रदेश से किसी भी साहू तेली समाज के व्यकित को लोकसभा का टिकट न दिये जाने पर उत्तर प्रदेश साहू युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप साहू ने घोर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि साहू तेली समाज को टिकट दिये जाने की मांग को लेकर लगभग 8 माह पूर्व से ही उत्तर प्रदेश के प्रभारी अमित शाह, प्रदेश अध्यक्ष व अन्य नेताओ को महासभा ने मांग पत्र दिया था और यही नहीं 7 मार्च 2014 को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय राजनाथ सिंह को उनके दिल्ली के आवास पर साहू तेली समाज के व्यकितयो को टिकट दिये जाने की मांग को लेकर मांग पत्र दिया गया था। लेकिन अफसोस की बात कि भाजपा नेतृत्व ने उत्तर प्रदेश में साहू तेली समाज के किसी भी व्यकित को एक भी टिकट नहीं दिया गया, साहू समाज की प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में 50 हजार से लेकर लखनऊ जैसे लोकसभा में 1.75 लाख, झांसी लोकसभा में 2.50 लाख, कानपुर 2.75 लाख व बनारस जैसे लोकसभा क्षेत्र में 3.50 लाख लगभग वोटर होने के बावजूद भी साहू समाज को एक भी टिकट क्यों नहीं आखिर यह भाजपा का कैसा सामाजिक न्याय है ?
श्री साहू ने कहा कि भाजपा एक तरफ सामाजिक न्याय की बात करती है वही दूसरी तरफ भाजपा के साथ जनसंघ के समय से जुड़ी हुर्इ साहू तेली समाज को भाजपा नेतृव उत्तर प्रदेश में एक भी टिकट नहीं देता है जो की साहू तेली समाज भाजपा का परम्परागत वोटर है और भाजपा के साथ तन मन धन से जुड़ा हुआ है फिर भी साहू समाज के साथ यह घोर अन्याय क्यो ? क्या भाजपा का सामाजिक न्याय ढकोसला है।
श्री साहू ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय राजनाथ सिंह एवम अन्य वरिष्ठ नेताओं से इस बात का जवाब मांगा है कि उत्तर प्रदेश का 90 प्रतिशत साहू तेली समाज अपना वोट जब भाजपा को देता है तो भाजपा नेतृत्व उत्तर प्रदेश से किसी भी साहू तेली समाज के व्यकित को टिकट क्यों नहीं दिया गया ? वही कर्इ ऐसी जातियां है जो भाजपा का परम्परागत वोटर न होने के बावजूद भी उन जातियों के व्यतियो को कर्इ-कर्इ टिकट भाजपा ने दे दिया है और इन जातियो का वोटर कर्इ दलों मे बटा हुआ है और सभी पार्टियों को वोट देता है, लेकिन साहू तेली समाज ही ऐसा वोटर है जो 90 प्रतिशत से भी अधिक भाजपा को वोट देता है और देता चला आ रहा है फिर ऐसी सिथती में साहू तेली समाज के साथ यह घोर अन्याय व नाइंसाफी क्यो ?
श्री साहू ने कहा कि भाजपा नेृत्तव अगर सही मायनों मे सामाजिक न्याय की बात करती है तो साहू तेली समाज के साथ के साथ न्याय किया जाये कि ”साहू तेली समाज का वोट भाजपा को, तो भाजपा का टिकट साहू समाज को क्यो नहीं” श्री साहू ने भाजपा नेतृत्व को अगाह करते हुए कहा कि अभी भी समय है कि साहू तेली समाज के व्यकित को उत्तर प्रदेश से फतेहपुर लोकसभा का टिकट महेश चन्द्र साहू , घोसी से सुनील कुमार गुप्ता, प्रतापगढ़ से संगमलाल गुप्ता, गाजीपुर से ओम प्रकाश साहू, झांसी से जगदीश प्रसाद साहू एवम फतेहपुर विधानसभा से विजयलक्ष्मी साहू को दिया जाये अन्यथा उत्तर पदेश साहू युवा महासभा सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश के प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में जाकर साहू तेली समाज के व्यकितयों को इस बात के लिए जाग्रत करेगा कि साहू तेली समाज का वोट भाजपा को तो भाजपा का टिकट साहू तेली समाज को क्यों नहीं अगर टिकट नही ंतो वोट नहीं क्योकि साहू तेली समाज भाजपा का बंधुआ मजदूर नहीं है जो अपने ऊपर हो रहे अन्याय व नाइंसाफी को बर्दाशत करे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 25 March 2014 by admin
जिला निर्वाचन अधिकारीजिलाधिकारी मनीषा त्रिघाटिया ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2014 में आदर्श आचार संहिता का पूर्णत: अनुपालन सुनिशिचत कराने हेतु प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में अधिकारियोंकर्मचारियोंवीडियोग्राफरों को नियुक्त करते हुए अतिरिक्त वीडियो निगरानी टीमों का गठन किया है।
उन्होंने निर्देश दिए है कि गठित टीमों के अधिकारीकर्मचारीवीडियोग्राफर तत्काल प्रभाव से अभ्यर्थियों द्वारा चुनाव प्रचार, जन सभा, पोस्टर आदि में किए जाने वाले निर्वाचन व्यय पर निगरानी रखेगी और प्रत्याशियों की जन सभा व प्रचार की पूर्ण वीडियोग्राफी करवायेगी तथा प्रत्येक दिन की गर्इ वीडियोग्राफी की रिकार्डिंग की सीडी निर्धारित प्रारूप में एक क्यू सीट तैयार करके सीडी के साथ उपलब्ध करायेगी। उक्त अतिरिक्त वीडियो निगरानी टीम तत्काल प्रभाव से अपना कार्य प्रारम्भ करेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 25 March 2014 by admin
लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2014 के निर्वाचन हेतु मतदाताओं को फोटोयुक्त मतदाता पर्ची उपलब्ध कराए जाने के निर्देश आयोग द्वारा प्राप्त हुए हैं। मतदाता पर्ची को आयोग के साफटवेयर से निकलवाकर सभी मतदाताओं को शत प्रतिशत वितरण सुनिशिचत करने हेतु जनपद स्तर पर नोडल आफीसर की नियुकित की गर्इ है। तहसील स्तर पर जनपद के सभी उप जिलाधिकारीअपर नगर मजिस्टेेट एवं तहसीलदार-निर्वाचकसहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी प्रभारीअपर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गये हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारीजिलाधिकारी मनीषा त्रिघाटिया ने जनपद स्तर पर मतदाता पर्ची के वितरण आदि के पर्यवेक्षण हेतु अपर जिलाधिकारी प्रशासन हरनाम सिंह को नोडल आफीसर नामित किया है। नोडल अधिकारी अपने पर्यवेक्षण में मतदाता पर्ची के लेजर प्रिन्ट अधिकृत फर्म मै0 डाटा पावर कम्प्यूटर प्रा0लि0, 2063, सेक्टर-7, आवास विकास कालोनी, आगरा से निकलवाये जाने एवं विधानसभा वार मतदाता पर्ची जनपद स्तर से सभी उप जिलाधिकारीअपर नगर मजिस्टेेट एवं तहसीलदार-निर्वाचकसहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी प्रभारीअपर प्रभारी अधिकारी को उपलब्ध कराए जाने तथा निर्वाचकसहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अपने स्तर से मतदाता पर्ची को समस्त बीएलओ को प्राप्त कराने तथा बीएलओ के द्वारा शत प्रतिशत मतदाता पर्ची मतदाताओं को घर-घर जाकर प्राप्त कराने के कार्य का पर्यवेक्षण सुनिशिचत करेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com