होने वाले लोकसभा के चुनाव में उत्तर प्रदेश के साहु तेली समाज के चार लोगाें ने जिसमे से फतेहपुर लोकसभा क्षेत्र से महेश चन्द्र साहू, प्रतापगढ लोकसभा क्षेत्र से संगम लाल गुप्ता, गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से ओम प्रकाश साहू, घोसी लोकसभा क्षेत्र से सुनील कुमार गुप्ता ने लोकसभा का टिकट एवम फतेहपुर सदर विधानसभा से श्रीमति विजयलक्ष्मी साहू ने विधानसभा का टिकट मांगा गया था। लेकिन भाजपा नेतृत्व ने उत्तर प्रदेश से किसी भी साहू तेली समाज के व्यकित को लोकसभा का टिकट न दिये जाने पर उत्तर प्रदेश साहू युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप साहू ने घोर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि साहू तेली समाज को टिकट दिये जाने की मांग को लेकर लगभग 8 माह पूर्व से ही उत्तर प्रदेश के प्रभारी अमित शाह, प्रदेश अध्यक्ष व अन्य नेताओ को महासभा ने मांग पत्र दिया था और यही नहीं 7 मार्च 2014 को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय राजनाथ सिंह को उनके दिल्ली के आवास पर साहू तेली समाज के व्यकितयो को टिकट दिये जाने की मांग को लेकर मांग पत्र दिया गया था। लेकिन अफसोस की बात कि भाजपा नेतृत्व ने उत्तर प्रदेश में साहू तेली समाज के किसी भी व्यकित को एक भी टिकट नहीं दिया गया, साहू समाज की प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में 50 हजार से लेकर लखनऊ जैसे लोकसभा में 1.75 लाख, झांसी लोकसभा में 2.50 लाख, कानपुर 2.75 लाख व बनारस जैसे लोकसभा क्षेत्र में 3.50 लाख लगभग वोटर होने के बावजूद भी साहू समाज को एक भी टिकट क्यों नहीं आखिर यह भाजपा का कैसा सामाजिक न्याय है ?
श्री साहू ने कहा कि भाजपा एक तरफ सामाजिक न्याय की बात करती है वही दूसरी तरफ भाजपा के साथ जनसंघ के समय से जुड़ी हुर्इ साहू तेली समाज को भाजपा नेतृव उत्तर प्रदेश में एक भी टिकट नहीं देता है जो की साहू तेली समाज भाजपा का परम्परागत वोटर है और भाजपा के साथ तन मन धन से जुड़ा हुआ है फिर भी साहू समाज के साथ यह घोर अन्याय क्यो ? क्या भाजपा का सामाजिक न्याय ढकोसला है।
श्री साहू ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय राजनाथ सिंह एवम अन्य वरिष्ठ नेताओं से इस बात का जवाब मांगा है कि उत्तर प्रदेश का 90 प्रतिशत साहू तेली समाज अपना वोट जब भाजपा को देता है तो भाजपा नेतृत्व उत्तर प्रदेश से किसी भी साहू तेली समाज के व्यकित को टिकट क्यों नहीं दिया गया ? वही कर्इ ऐसी जातियां है जो भाजपा का परम्परागत वोटर न होने के बावजूद भी उन जातियों के व्यतियो को कर्इ-कर्इ टिकट भाजपा ने दे दिया है और इन जातियो का वोटर कर्इ दलों मे बटा हुआ है और सभी पार्टियों को वोट देता है, लेकिन साहू तेली समाज ही ऐसा वोटर है जो 90 प्रतिशत से भी अधिक भाजपा को वोट देता है और देता चला आ रहा है फिर ऐसी सिथती में साहू तेली समाज के साथ यह घोर अन्याय व नाइंसाफी क्यो ?
श्री साहू ने कहा कि भाजपा नेृत्तव अगर सही मायनों मे सामाजिक न्याय की बात करती है तो साहू तेली समाज के साथ के साथ न्याय किया जाये कि ”साहू तेली समाज का वोट भाजपा को, तो भाजपा का टिकट साहू समाज को क्यो नहीं” श्री साहू ने भाजपा नेतृत्व को अगाह करते हुए कहा कि अभी भी समय है कि साहू तेली समाज के व्यकित को उत्तर प्रदेश से फतेहपुर लोकसभा का टिकट महेश चन्द्र साहू , घोसी से सुनील कुमार गुप्ता, प्रतापगढ़ से संगमलाल गुप्ता, गाजीपुर से ओम प्रकाश साहू, झांसी से जगदीश प्रसाद साहू एवम फतेहपुर विधानसभा से विजयलक्ष्मी साहू को दिया जाये अन्यथा उत्तर पदेश साहू युवा महासभा सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश के प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में जाकर साहू तेली समाज के व्यकितयों को इस बात के लिए जाग्रत करेगा कि साहू तेली समाज का वोट भाजपा को तो भाजपा का टिकट साहू तेली समाज को क्यों नहीं अगर टिकट नही ंतो वोट नहीं क्योकि साहू तेली समाज भाजपा का बंधुआ मजदूर नहीं है जो अपने ऊपर हो रहे अन्याय व नाइंसाफी को बर्दाशत करे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com