लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2014 के निर्वाचन हेतु मतदाताओं को फोटोयुक्त मतदाता पर्ची उपलब्ध कराए जाने के निर्देश आयोग द्वारा प्राप्त हुए हैं। मतदाता पर्ची को आयोग के साफटवेयर से निकलवाकर सभी मतदाताओं को शत प्रतिशत वितरण सुनिशिचत करने हेतु जनपद स्तर पर नोडल आफीसर की नियुकित की गर्इ है। तहसील स्तर पर जनपद के सभी उप जिलाधिकारीअपर नगर मजिस्टेेट एवं तहसीलदार-निर्वाचकसहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी प्रभारीअपर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गये हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारीजिलाधिकारी मनीषा त्रिघाटिया ने जनपद स्तर पर मतदाता पर्ची के वितरण आदि के पर्यवेक्षण हेतु अपर जिलाधिकारी प्रशासन हरनाम सिंह को नोडल आफीसर नामित किया है। नोडल अधिकारी अपने पर्यवेक्षण में मतदाता पर्ची के लेजर प्रिन्ट अधिकृत फर्म मै0 डाटा पावर कम्प्यूटर प्रा0लि0, 2063, सेक्टर-7, आवास विकास कालोनी, आगरा से निकलवाये जाने एवं विधानसभा वार मतदाता पर्ची जनपद स्तर से सभी उप जिलाधिकारीअपर नगर मजिस्टेेट एवं तहसीलदार-निर्वाचकसहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी प्रभारीअपर प्रभारी अधिकारी को उपलब्ध कराए जाने तथा निर्वाचकसहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अपने स्तर से मतदाता पर्ची को समस्त बीएलओ को प्राप्त कराने तथा बीएलओ के द्वारा शत प्रतिशत मतदाता पर्ची मतदाताओं को घर-घर जाकर प्राप्त कराने के कार्य का पर्यवेक्षण सुनिशिचत करेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com