आज दिनांक 24 मार्च 2014 को विश्व क्षय रोग दिवस पर एक संगोष्ठी का आयोजन टी0बी0डी0टी0सी0 आगरा के सभागार कक्ष में डा0 सन्तोष कुमार, विभागाध्यक्ष, क्षय एवं वक्ष रोग विभाग, स0ना0 मेडिकल कालेज, आगरा की अध्यक्षता में किया गया। इस वर्ष की थीम है श्त्मंबी जीम जीतमम उपससपवदश्ए पिदकए जतमंज ंदक बनतम ज्ठण्
डा0 सन्तोष कुमार, विभागाध्यक्ष, क्षय एवं वक्ष रोग विभाग, एस0एन0 मेडिकल कालेज, आगरा ने एम0डी0आर0 रोगियों के इलाज सम्बन्धी विस्तृत रूप से विचार व्यक्त किये।
डा0 महावीर सिंह ने कहा कि डाटस अपनायें टी0बी0 भगायें, टी0बी0 की जाँच एवं इलाज मुफ़्त नजदीकी सेन्टर से प्राप्त करेें तथा जनपद के कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी एवं बताया कि आगरा अपने मानकों को प्राप्त कर रहा है जिसमें सारे अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सी0बी0सी0आर्इ0 कार्ड अक्षय प्रोजेक्ट का सहयोग सराहनीय रहा है।
डा0 योगेश भार्गव, निदेशक, टी0बी0डी0टी0सी0, आगरा ने कहा कि आगरा में क्षय रोग सम्बन्धी कल्चर व ड्रग ससैपिटबिलिटी टेसिटंग करने हेतु इन्टरमीडिएट रेफरेंस लैबोरेटरी स्थापित हो गयी है। जिसमें डाटस प्लस कार्यक्रम के अन्तर्गत एम0डी0आर0 रोगियों की जाँच की जा रही है।
डा0 अनुराग शुक्ला, उप जिला क्षय रोग अधिकारी, डा0 रमेश चन्द्र जौहरी, चिकित्साधिकारी, डा0 भरत बजाज, बी0पी0सोनी, प्रताप सिंह, शिवओम शर्मा, योगेन्द्र शर्मा एवं एम0डी0आर0 रोगी, डाटस प्रोवाइडर, एन0जी0ओ0 आदि मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com