Archive | February, 2014

प्रदेश के कारागार मंत्री एवं समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने आज पार्टी मुख्यालय से

Posted on 21 February 2014 by admin

प्रदेश के कारागार मंत्री एवं समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने आज पार्टी मुख्यालय से श्री गायत्री प्रसाद प्रजापति, मंत्री एवं प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ तथा डा0 राजपाल कश्यप, अध्यक्ष, मत्स्य विकास निगम और उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष राम आसरे विश्वकर्मा के नेतृत्व में दो सामाजिक न्याय अधिकार रथयात्राओं को पार्टी का झण्डा दिखाकर रवाना किया। ये रथयात्राएं 20 फरवरी से 25 फरवरी 2014 तक विभिन्न क्षेत्रों में चलेगी और समाजवादी पार्टी सरकार की उपलबिधयों के साथ सामाजिक न्याय के प्रति समाजवादी पार्टी की प्रतिबद्धता और 17 अति पिछड़ी जातियों के लिए किए जा रहे संघर्ष से जनजन को परिचित कराएगी।
श्री गायत्री प्रसाद प्रजापति और डा0 राजपाल कश्यप के नेतृत्व में सामाजिक न्याय रथयात्रा 20 फरवरी,2014 को लखनऊ से चलकर मलिहाबाद, संण्डीला, बालामऊ होते हरदोर्इ पहुचेगी। मलिहाबाद, सण्डीला में जनसभाएं आयोजित हैं। 21 फरवरी,2014 को हरदोर्इ में प्रेसवार्ता के बाद रथयात्रा सांडी, हरपालपुर, सवायजपुर, फतेहगढ़ होते फरर्ूखाबाद पहुचेगी। जहां जनसभाओं को सम्बोधित किया जाएगा। 22 फरवरी,2014 को फरर्ूखाबाद से प्रेस व सभा के उपरांत यह यात्रा कायमगंज, अलीगंज, जैथरा, पटियाली, गंजडुंडवारा होते हुए एटा पहुचेगी। 23 फरवरी,2014 को रथयात्रा एटा में सभा व प्रेस वार्ता करने के बाद मिरैची, कासगंज, छर्रा, अतरौली, ननौरा होते बबराला में रात्रि विश्राम करेगी। 24 फरवरी,2014 को बबराला में जनसभा और प्रेसवार्ता के बाद यह रथयात्रा पाठकपुर बहजोर्इ, चंदौसी, विसौली, वजीरगंज होते बदायू पहुचेगी। 25 फरवरी,2014 को बदायू में जनसभा और प्रेसवार्ता के बाद यात्रा का समापन होगा।
इस सामाजिक न्याय रथयात्रा में सर्वश्री अनीस मंसूरी, डा0 हीरा ठाकुर, डा0 फिदा हुसैन अंसारी, श्री कुलदीप वर्मा, श्री रामदरश यादव, विनोद सविता, शिवलाल विश्वकर्मा, जनार्दन बिन्द, हीरालाल सैनी, पप्पू लाल निषाद, लालमन राजभर, श्रीमती विधावती राजभर, श्रीमती कौशल्या प्रजापति, श्रीमती कृपारानी प्रजापति, श्रीमती चिरैया प्रजापति तथा छात्रपाल यादव भी चल रहे हैं।
उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री राम आसरे विश्वकर्मा के नेतृत्व में सामाजिक न्याय अधिकार यात्रा 20 फरवरी,2014 की लखनऊ से बख्शी का तालाब, अटरिया, सिधौली, सीतापुर के बाद लखीमपुर खीरी पहुचेगी। 21 फरवरी,2014 को खीरी से गोला गोकर्णनाथ शाहजहापुर के खुटार, पूरनपुर होते पीलीभीत पहुचेगी। 22 फरवरी,2014 को पीलीभीत से नवाबगंज, यादवपुर, बहेड़ी, मीरगंज होते हुए बरेली पहुचेगी। यात्री यही रात्रि विश्राम करेगें। 23 फरवरी,2014 को बरेली से प्रस्थान कर मिलक, मीरगंज मिलक (रामपुर) मुरादाबाद के बाद 24 फरवरी,2014 को अमरोहा, जोया, गजरौला  पहुचेगी। 25 फरवरी,2014 को गजरौला से चलकर रथयात्रा का गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़ में रात्रि विश्राम होगा।
श्री राम आसरे विश्वकर्मा के नेतृत्व में दूसरी सामाजिक न्याय अधिकार यात्रा में सर्वश्री राम दुलार राजभर, राम ललित चौधरी, रमेश प्रजापति, विनोद सविता, राज नारायण बिन्द, राम सुन्दर दास निषाद, श्यामलाल पाल, श्रीनिवास जोगी, संजय सविता विधार्थी, राज कुमार प्रजापति, नन्द किशोर लाल, श्रीमती मीना राजपूत, श्रीमती स्नेहलता निषाद चल रहे हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद का पुनर्गठन

Posted on 21 February 2014 by admin

प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष एवं सदस्यों की पदावधि की समापित के कारण उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद का पुनर्गठन किया गया है।
यह जानकारी प्रमुख सचिव श्रम, श्री शैलेश कृष्ण ने दी है। उन्होंने बताया कि श्री चौधरी रामबाबू यादव को परिषद का अध्यक्ष बनाया गया है। परिषद के पदेन सदस्य सचिव, श्रम कल्याण आयुक्तश्रम आयुक्त होंगे।
श्री शैलेश कृष्ण ने बताया कि श्री सतीश मेहता, महामंत्री इण्टक, बरेली, श्री दौलत राम, महामंत्री सी0आर्इ0टी0यू0, कानपुर, एवं श्री नुरुल ऐन खान, पूर्व उपाध्यक्ष, समाजवादी मजदूर सभा, लखनऊ श्रमिक प्रतिनिधि के रूप में परिषद के सदस्य बनाये गये हैं।
प्रमुख सचिव ने बताया कि श्री आर0के0 जैन, सेक्रेटरी, वेस्टर्न उत्तर प्रदेश चैम्बर आफ कामर्स, मेरठ, श्री एल0के0 झुनझुनवाला, लखनऊ तथा श्री महताब आलम, प्रोपाइटर शालू इण्टरनेशनल, कानपुर को परिषद में सेवायोजक के प्रतिनिधि के रूप में परिषद के सदस्य नियुक्त किये गये हैं।
प्रमुख सचिव ने बताया कि श्री राजाराम यादव कानपुर, श्रीमती सरोज शर्मा, फिरोजाबाद को स्वतंत्र प्रतिनिधि के रूप में परिषद में सदस्य बनाया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

श्री मधुकर जेटली 21 को बरेलीरामपुरमुरादाबाद के दौर पर

Posted on 21 February 2014 by admin

उत्तर प्रदेश के वाहय सहायतित परियोजना विभाग के सलाहकार (राज्य मंत्री स्तर) श्री मधुकर जेटली कल दिनांक 21 फरवरी, 2014 को बरेली, रामपुरमुरादाबाद के दौरे पर जायेंगे।
श्री जेटली 22 फरवरी को अपराहन 01 बजे मुरादाबाद में विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से विचार-विमर्श के उपरांत स्थानीय प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता भी करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

केन्द्र से प्रदेश सरकार द्वारा 17 पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग

Posted on 21 February 2014 by admin

सामाजिक न्याय अधिकार रथ यात्रा का उददेश्य देश के 56 प्रतिशत गरीब, पिछड़े और उपेक्षित समाज की आवाज उठाना और उन्हें अधिकार दिलाना है। उ0प्र0 राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री राम आसरे विश्वकर्मा ने आज यह जानकारी देते हुये बताया। उल्लेखनीय है कि सामाजिक न्याय अधिकार यात्रा अपने पांचवें चरण में पहुंच गयी है।
श्री विश्वकर्मा ने कहा कि हमारी मांग है कि भारत सरकार पिछड़े वर्गों को सरकारी नौकरियों में 27 प्रतिशत आरक्षण कोटा पूरा करने के लिए विशेष भर्ती अभियान चलाये। निजी क्षेत्रों तथा न्यायपालिका में भी पिछड़े वर्गों का आरक्षण आबादी के अनुसार किया जाय।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने 17 पिछड़ी जातियों कुम्हार, निषाद, मल्लाह, केवट, बिन्द, बाथम, कश्यप, राजभर आदि जातियों को अनुसूचित जाति में समिमलित करके उनके जाति प्रमाण पत्र जारी करने तथा उन्हें देय अन्य सुविधायें देने के लिए केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजा था, लेकिन केन्द्र की सरकार अभी तक इस बारे में निर्णय नहीं लिया।
आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की वर्तमान सरकार समाज के हर वर्ग के सुनियोजित विकास में लगी है। सरकार ने गरीबों के लिए अनेक महत्वपूर्ण योजनायें संचालित की है जिसमें मुफ्त लैपटाप, मुफ्त चिकित्सा, मुफ्त सिंचार्इ एवं मुफ्त शिक्षा के साथ बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता, कन्या विधाधन, किसानों की कर्ज माफी, किसानों के दुर्घटना बीमा की राशि बढ़ाकार 5.00 लाख रुपये करना तथा समाजवादी पेंशन आदि समिमलित है। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में सरकार ने पिछड़े वर्गों के छात्र-छात्राओं को मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था, उनकी फीस प्रतिपूर्ति तथा उन्हें छात्रवृतित प्रदान करने के फैसले भी लिये है। पिछड़े वर्गों की गरीब लड़कियों की शादी के लिए शादी अनुदान तथा इस वर्ग के गरीबों की बीमारी पर उन्हें बीमारी अनुदान भी दिया जा रहा है। साथ ही बेरोजगार नौजवानों को कम्प्यूटर ट्रेनिंग देकर उन्हें स्वावलम्बी बनाया जा रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

श्री सलाउददीन (महमूद) उदर् अकादमी के सदस्य नामित

Posted on 21 February 2014 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार ने श्री सलाददीन (महमूद) निवासी ग्राम चन्दौहन, पोस्ट उमरी, जिला इलाहाबाद को एक वर्ष के लिए उदर्ू अकादमी का सदस्य नामित किया है।
यह जानकारी प्रमुख सचिव भाषा, डा0 ललित वर्मा ने आज यहां दी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा

Posted on 21 February 2014 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को अब चुनावो के वक्त अपने क्षेत्र में विकास की याद आर्इ है। अपने गिरेबां में झांकने के बजाय उन्हें उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार से शिकायते हैं कि वह उनकी सुनती नहीं है। भाजपा नेता भी उन्हीं के सुर में सुर मिलाकर उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार की आलोचना करने में संकोच नहीं करते हैं। कांग्रेस का पुराना राग है कि केन्द्र से धन आता है, राज्य सरकार उसका उपयोग नहीं करती है।
समाजवादी पार्टी की सरकार ने बिना रागद्वेष के प्रदेश के समग विकास की दिशा में योजनाएं चलार्इ है। इनके फलस्वरूप समाज का हर वर्ग लाभानिवत हुआ हैं। नौजवान, किसान, मुसलमान, शिक्षक, व्यापारी सभी के हित के काम अंजाम दिए गए हैं। सड़क पुल के निर्माण को समाजवादी पार्टी सरकार ने प्राथमिकता दी। आज प्रदेश की जनता में समाजवादी पार्टी सरकार के प्रति गहरा विश्वास है। मुख्यमंत्री जी ने विकास का नया एजेण्डा देकर नेताजी श्री मुलायम सिंह यादव के उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के सपने को पूरा करने की ओर कदम बढ़ाया है।
कांग्रेस-भाजपा दोनो की सरकारें केन्द्र में और राज्यों में रही है। इन सरकारों ने विकास पर कभी ध्यान नहीं दिया। केन्द्र की सरकार ने हमेशा राज्य सरकार के प्रति सौतेला व्यवहार किया है। अपने क्षेत्र में कांग्रेस के नेता पिकनिक करने के लिए ही आते है। चुनाव के दिनों में वे अपने कुछ ज्यादा ही Þटूर प्रोग्रामÞ बना लेते हैं और जनता को भरमाने के लिए सड़क बिजली, पानी का रोना रोने लगते हैं। उन्हें लगता है कि जनता उनके झांसे में आ जाएगी और वे वोट बटोरकर फिर सत्ता का सुख भेागने लगेगें। जिस क्षेत्र के साथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष अपना भावात्मक और परिवारिक रिश्ता बताते हैं उस क्षेत्र की जनता को कोर्इ तकलीफ हो तो भी उनका घर ढूंढे नहीं मिलेगा। यह कैसा परिवार है जो रहता दिल्ली में है और घडि़याली आंसू उत्तर प्रदेश के सिर्फ अपने दो निर्वाचन क्षेत्रो के लिए बहाता है।
कांग्रेस और भाजपा दोनों विकास के नाम पर विकास के रास्ते में अवरोध खड़ा करने में लगे हैं। केन्द्र सरकार से जितनी मदद प्रदेश को मिलनी चाहिए उसमें बराबर कटौती की जाती रही है। आंकड़े बताते है कि केन्द्र ने तमाम योजनाओं के मद की धनराशि नहीं दी। जहां तक विकास दर की बात है देश की विकास दर 05 प्रतिशत रही है जबकि उत्तर प्रदेश में यह दर 5Û9 प्रतिशत रही है। वर्ष 2011-12 में प्रदेश की प्रतिव्यकित आय 29848 रूपए आकलित हुर्इ थी जो वर्ष 2012-13 में बढ़कर 33137 रूपए हो गर्इ। प्रदेश की वर्ष 2011-12 की योजना में 23 प्रतिशत वृद्धि थी तो वर्ष 2013-14 में योजना का आकार पुन: 20 प्रतिशत बढ़ा है। कांग्रेस नेता को अगर विकास में सचमुच रूचि है तो उन्हें प्रदेश के विकास के लिए मांगे जा रहे विशेष पैकेज को दिलाने का प्रयास करना चाहिए। आज तक तो उन्होने भी संसद में उत्तर प्रदेश के हित में आवाज उठार्इ नहीं, अब किस मुंह से वे समाजवादी पार्टी सरकार की शिकायत कर रहे है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

विजय शंखनाद महारैली में अवध क्षेत्र से लगभग 10 लाख की भीड़ जुटाने का दावा : मुकुट बिहारी वर्मा

Posted on 21 February 2014 by admin

भारतीय जनता पार्टी की 02 मार्च को लखनऊ में होने वाली विजय शंखनाद महारैली को लेकर आम जनता में जबरदस्त उत्साह है। पार्टी के अवध क्षेत्र के अध्यक्ष मुकुट बिहारी ने आज बृहस्पतिवार को बताया कि आम जनता अपने साधन से भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को सुनने के लिए आयेगी। उन्होने महारैली में अवध क्षेत्र  से लगभग 10 लाख की भीड़ जुटाने का दावा भी किया है।
श्री मुकुट बिहारी ने बताया कि अवध क्षेत्र के 14 जिलों के 81 विधानसभा, 16 लोकसभा क्षेत्रों में विजय शंखनाद महारैली की तैयारी के लिए वार्ड स्तर पर बैठके व वाहन रैली निकाली जा रही है। महारैली में आम जनता को आने का निमंत्रण पत्र भी बांटा जा रहा है। जिलों के मुख्य चौराहों आदि स्थलों पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा मोदी टी स्टाल भी लगाया जा रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश विधान सभा की विशिष्ट गरिमा एवं इतिहास रहा है : मुख्यमंत्री

Posted on 20 February 2014 by admin

उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष श्री माता प्रसाद पाण्डेय ने आज से शुरु विधान सभा सत्र के सुव्यवसिथत संचालन के लिए समस्त राजनैतिक दलों के नेताओं से सहयोग का अनुरोध किया है। आज विधान भवन में आयोजित एक बैठक में उन्होंने सभी दलों के नेताओं से सदन को सुचारु रूप से संचालित करने तथा सदन की गरिमा बनाए रखने की अपील की है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री तथा नेता सदन श्री अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधान सभा की विशिष्ट गरिमा एवं इतिहास रहा है। उन्होंने सत्ता पक्ष द्वारा सदन संचालन में पूर्ण सहयोग प्रदान करने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि सदन के प्रत्येक क्षण का उपयोग किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी दलों को मिलकर ऐसा वातावरण बनाने की पहल करनी चाहिए, जिसमें प्रदेश की जनता की महत्वपूर्ण समस्याओं को सुचारु रूप से उठाया जा सके। उन्होंने सभी दलों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से ही राज्य को खुशहाली एवं तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ाया जा सकता है।
बैठक में बहुजन समाज पार्टी के श्री स्वामी प्रसाद मौर्य, भारतीय जनता पार्टी के श्री हुकुम सिंह, कांगे्रस पार्टी के श्री प्रदीप माथुर तथा राष्ट्रीय लोकदल के श्री दलबीर सिंह ने भी विधान सभा अध्यक्ष को अपने दलों की ओर से पूरा सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव तथा विकलांग कल्याण मंत्री श्री अमिबका चौधरी भी उपसिथत थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राज्य सरकार द्वारा प्रदेश को विकास और तरक्की के रास्ते पर तीव्र गति से आगे ले जाने में सदस्य महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करें : राज्यपाल

Posted on 20 February 2014 by admin

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री बी.एल. जोशी ने आज यहां राज्य विधान मण्डल के एक साथ समवेत दोनों सदनों को सम्बोधित करते हुए राज्य सरकार की प्रमुख नीतियों और महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत की। इस अवसर पर उन्होंने सदस्यों का आहवान किया कि उनकी सरकार द्वारा प्रदेश को विकास और तरक्की के रास्ते पर तीव्र गति से आगे ले जाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करें।
श्री जोशी ने याद दिलाया कि अपने पिछले सम्बोधन में उन्होंने कहा था कि सरकार की कथनी और करनी में कोर्इ अन्तर नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने जनता से किए गए वायदों को पूरा करने के लिए कदम उठाए हैं। इसी का परिणाम है कि विगत पौने दो वर्षों में प्रदेश में जो उपलबिध दर्ज की गर्इ है, उतनी उपलबिध राज्य सरकारें 05 वर्षों में भी नहीं प्राप्त कर पातीं। मुफ्त दवार्इ, पढ़ार्इ और मुक्त सिंचार्इ जैसे वायदों को मूर्त रूप प्रदान करने में राज्य सरकार सफल रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में गरीबों का इलाज मुफ्त हो रहा है। इसके साथ ही राजकीय चिकित्सालयों में एक्स-रे व पैथोलाजी जांच भी नि:शुल्क कर दी गर्इ है। मरीजों, गर्भवती महिलाओं व दुर्घटना में घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के उददेश्य से प्रत्येक जनपद मुख्यालय व विकासखण्ड पर नि:शुल्क एम्बुलेंस सेवा प्रदान की गर्इ है। 108 मुफ्तटोल फ्री नं0 डायल कर इस सुविधा को प्राप्त किया जा सकता है। वर्तमान में इस योजना के तहत 988 एम्बुलेंसें चलार्इ जा रही हैं, जिनके माध्यम से अब तक लगभग 17 लाख से अधिक लोगों को लाभानिवत किया जा रहा है। गर्भवती महिलाओं व 01 माह के नवजात शिशुओं को निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र तक लाने व ले जाने के लिए 102 नि:शुल्क एम्बुलेंस सेवा भी शुरु की गर्इ है।
चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा किए गए अन्य महत्वपूर्ण कार्यों की जानकारी देते हुए राज्यपाल ने बताया कि डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल, लखनऊ में 50 बिस्तरों वाले बाल रोग विभाग तथा बलरामपुर अस्पताल, लखनऊ में 100 बिस्तरों वाले चिकित्सालय की स्थापना की गर्इ है। कैंसर जैसी भयानक बीमारी के इलाज हेतु लखनऊ में एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर का उच्चस्तरीय कैंसर संस्थान स्थापित किए जाने की कार्रवार्इ शुरु की गर्इ है। कन्नौज में भी 01 âदय व कैंसर रोग संस्थान की स्थापना करार्इ जा रही है।
ग्रामीण आयुर्विज्ञान संस्थान, सैफर्इ (इटावा) में इमरजेंसी व बर्न सेण्टर तथा 500 बिस्तरों के सुपर स्पेशियलिटी ब्लाक के निर्माण का निर्णय लिया गया है। इसी प्रकार राजकीय मेडिकल कालेज, कानपुर में न्यूरोलाजी सेण्टर की स्थापना की जा रही है। कन्नौज, गेे्रटर नोएडा में चिकित्सा विश्वविधालय एवं नोएडा में पोस्ट ग्रेजुएट बाल चिकित्सालय एवं शैक्षणिक संस्थान की स्थापना का कार्य प्रगति पर है। पूर्वांचल क्षेत्र के बच्चों को जापानी इन्सेफलाइटिस रोग के समुचित इलाज हेतु गोरखपुर में 500 बेड के नए बाल चिकित्सालय व झांसी मेडिकल कालेज को
500 बिस्तरों के अस्पताल में विस्तारीकरण करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही राजकीय मेडिकल कालेज, इलाहाबाद, गोरखपुर, मेरठ व झांसी का उच्चीकरण भी कराया जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी। जनपद इटावा में पैरामेडिकल विज्ञान महाविधालय की स्थापना का कार्य भी प्रगति पर है। चिकित्सकों की कमी को दूर करने के लिए एम.बी.बी.एस. व पी.जी. की सीटों में वृद्धि की गर्इ है।
श्री जोशी ने राज्य सरकार द्वारा किसानों के हितों में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों की संक्षिप्त जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश कृषि प्रधान राज्य है। कृषकों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने व कृषि विकास के लिए राज्य सरकार न केवल प्रयत्नशील है अपितु इस क्षेत्र में अभूतपूर्व उपलबिधयां अर्जित की गर्इ हैं। कृषि क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलबिध के लिए वर्ष 2012-13 में राज्य सरकार को कुल खाध उत्पादन में अर्जित उत्कृष्ट स्थान (श्रेणी-1) के लिए राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत भी किया गया है। उन्होंने बताया कि राजकीय नलकूपों व नहरों से मिलने वाले पानी को आबपाशी शुल्क से मुक्त कर दिया गया है, जिससे प्रदेश के लगभग 55 लाख किसानों को फायदा मिल रहा है। राज्य सहकारी ग्राम विकास बैंक से लिए गए 50,000 रुपए तक के कर्ज की ऋण माफी योजना में वर्तमान व गत वित्तीय वर्ष में कुल 1,650 करोड़ रुपए का प्रावधान करके लगभग 07 लाख किसानों का ऋण माफ किया गया। शेष लगभग 01 लाख किसानों का ऋण भी आगामी वित्तीय वर्ष में माफ कर दिया जाएगा। साथ ही किसानों को 03 प्रतिशत ब्याज की दर से 03 लाख रुपए तक फसली ऋण लेने की सुविधा अनुमन्य की गर्इ है। किसानों को समय से उर्वरक एवं बीज उपलब्ध कराया गया है तथा उनकी उपजों का लाभकारी मूल्य उपलब्ध कराते हुए पर्याप्त क्रय केन्द्रों की व्यवस्था की गर्इ है।
राज्यपाल ने बताया कि सरकार गन्ना किसानों की समस्याओं के प्रति सचेत है और उनकी आर्थिक उन्नति के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल लगभग 32,530 करोड़ रुपए गन्ना मूल्य का भुगतान किसानों को किया जा चुका है। बंद पड़ी सहकारी चीनी मिल पुवायां (शाहजहांपुर) व उत्तर प्रदेश राज्य चीनी निगम की मिल मोहिउददीनपुर (मेरठ) को पुन: चलाकर पेरार्इ कार्य प्रारम्भ कराया गया। चीनी उधोग क्षेत्र में पूंजी निवेश आकर्षित करने के लिए चीनी उधोग को-जनरेशन एंव आसवनी प्रोत्साहन नीति-2013 लागू की गर्इ, जिसके तहत लगभग 2,000 करोड़ रुपए का निवेश सम्भावित है। डेयरी उधोग क्षेत्र में क्रानितकारी निर्णय लेते हुए 05 लाख लीटर दुग्ध उत्पादन क्षमता की 04 इकार्इयां क्रमश: लखनऊ, कानपुर देहात, वाराणसी व इटावा में स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। चारों इकार्इयों के स्थापित हो जाने पर लगभग 07 लाख से अधिक कृषक परिवारों को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि उनकी सरकार द्वारा भूमि सेना योजना के तहत ऊसर, बीहड़, बंजर तथा जल भराव से समस्याग्रस्त क्षेत्रों एवं तालाबों का जीर्णोद्धार भूमि सेना के माध्यम से कराया गया, जिसमें 25,275 भूमिहीन मजदूरों को रोजगार का अवसर प्राप्त हुआ तथा लगभग
70,000 लघु एवं सीमान्त कृषक इससे लाभानिवत हुए।
श्री जोशी ने कहा कि राज्य सरकार सच्चर समिति की संस्तुतियों के अनुसार अल्पसंख्यक समुदाय के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। अल्पसंख्यकों को विभिन्न विकास योजनाओं एवं कार्यक्रमों में न्यायोचित हिस्सा दिलाने के लिए 30 विभागों द्वारा संचालित 85 कल्याणकारी योजनाओं को निर्धारित लक्ष्यों का 20 प्रतिशत मात्राकरण अल्पसंख्यक समुदाय के लिए निर्धारित किया गया है। मात्राकरण हेतु ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र में बुनियादी सेवाएं, स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल विकास, समाज कल्याण तथा कृषि एवं संवर्गीय सेक्टर की योजनाएं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि संस्कृत विधालयों को अनुदान सूची पर लिए जाने तथा अरबी, फारसी मदरसों को मान्यता प्रदान करने एवं अनुदान सूची पर लिए जाने का ऐतिहासिक निर्णय भी राज्य सरकार द्वारा लिया गया है। अरबी, फारसी मदरसों के आधुनिकीकरण की योजना के लिए समुचित बजट की व्यवस्था भी की गर्इ है।
प्रदेश में औधोगिकीकरण क्षेत्र में किए गए कार्यों की चर्चा करते हुए राज्यपाल ने कहा कि उनकी सरकार अनुकूल औधोगिक वातावरण का सृजन कर पूंजी निवेश आकर्षित करने के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अवस्थापना एवं औधोगिक निवेश नीति जारी की गर्इ। राज्य सरकार के प्रयासों के फलस्वरूप लखनऊ एवं आगरा में 1,500 करोड़ रुपए के पूंजी निवेश से आर्इ.टी. सिटी की स्थापना की जा रही है, जिसके अंतर्गत प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से लगभग 01 लाख लोगों को रोजगार के अवसर सुलभ होंगे। राज्य सरकार के प्रयासों के परिणामस्वरूप ही वित्तीय वर्ष 2012-13 में जहां देश का ग्रोथ रेट
05 प्रतिशत रहा, वहीं उत्तर प्रदेश का ग्रोथ रेट 5.9 फीसदी रहा।
श्री जोशी ने बताया कि उनकी सरकार विधुत क्षेत्र में गम्भीरता से काम कर रही है। उन्होंने भरोसा जताया कि वर्ष 2016-17 तक सभी नगरीय क्षेत्रों में
24 घण्टे तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 16 घण्टे विधुत आपूर्ति की जा सकेगी। राज्य सेक्टर में 01 हजार मेगावाट क्षमता की अनपरा ‘डी परियोजना, 330 मेगावाट क्षमता की श्रीनगर जल विधुत परियोजना तथा निजी क्षेत्र की 1980 मेगावाट क्षमता की
12 परियोजना से 2014 में विधुत उत्पादन प्रारम्भ हो जाएगा। इसी प्रकार
1980 मेगावाट क्षमता की ललितपुर तापीय परियोजना से 2015 में विधुत उत्पादन शुरु हो जाएगा। संयुक्त क्षेत्र में स्थापित हो रहे मेजा तापीय विधुत परियोजना से 320 मेगावाट विधुत उत्पादन 2016 में शुरु होगा। हरदुआगंज व पनकी में
660 मेगावाट क्षमता का विधुत संयत्र स्थापित किए जाने की कार्रवार्इ प्रगति पर है। 1320 मेगावाट की ओबरा ‘सी परियोजना व घाटमपुर में 1980 मेगावाट की परियोजना का कार्य वर्ष 2017-18 तक पूर्ण हो जाने की सम्भावना है। इसके अलावा ऊर्जा की कमी को पूरा करने के लिए सौर ऊर्जा नीति-2013 प्रख्यापित की गर्इ है, जिसके तहत मार्च, 2017 तक 500 मेगावाट क्षमता की गि्रड संयोजित सौर ऊर्जा विधुत उत्पादन की स्थापना का लक्ष्य रखा गया है।
राज्यपाल ने कहा कि सरकार सुगम यातायात के उददेश्य से लखनऊ-आगरा तक 06 लेन के 270 कि.मी. लम्बे एक्सप्रेस-वे के निर्माण के साथ-साथ आगरा इनर लिंक रोड के निर्माण का भी निर्णय लिया है, जिसमें
06 लेन की 26 कि.मी. इनर लिंक रोड बनार्इ जाएगी। उन्होंने बताया कि मेट्रो रेल की महत्वाकांक्षी परियोजना को मूर्त रूप देते हुए राज्य सरकार द्वारा वांछित स्वीकृति प्रदान करते हुए अग्रेतर कार्रवार्इ की जा रही है। नागरिकों की आवासीय आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु राज्य शहरी आवास एवं पर्यावास नीति बनार्इ गर्इ है। जन सामान्य को सुरक्षित एवं आरामदायक परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के उददेश्य से प्रदेश के 13 बड़े शहरों में रेडियो टैक्सी योजना लागू की गर्इ है। लखनऊ नगर में यह सेवा प्रारम्भ भी हो चुकी है। पर्यटन उधोग को विकसित करने के उददेश्य से आगरा व कुशीनगर में इण्टरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण का निर्णय सरकार द्वारा लिया गया है।
श्री जोशी ने बताया कि राज्य के नौजवानों को व्यवसायोन्मुखी बनाने के लिए कौशल विकास मिशन की स्थापना की गर्इ है, जिससे इन्हें रोजगार प्राप्त करने के अवसर मिलेंगे। इसके अलावा उनकी सरकार द्वारा बेरोजगार युवक एवं युवतियों को 1,000 रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता जाता है। राज्य के इण्टर पास छात्र-छात्राओं को देश-विदेश में हो रही तकनीकी विकास की जानकारी व उच्च शिक्षा हेतु लैपटाप वितरण भी किया गया है। प्रदेश के छात्रों को उच्च तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराए जाने के उददेश्य से मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग कालेज, गोरखपुर को तकनीकी विश्वविधालय का दर्जा दिया गया है। सिद्धार्थनगर में 01 राजकीय विश्वविधालय की स्थापना की जा रही है। सोनभद्र एवं कन्नौज में 01-01 राजकीय इंजीनियरिंग कालेज खोलने का निर्णय लिया गया है। जनपद बांदा में 01 कृषि विश्वविधालय की स्थापना का कार्य प्रगति पर है।
राज्यपाल ने कृषि के अलावा कृषि विपणन, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान, सिंचार्इ, भूगर्भ जल, लघु सिंचार्इ, भूमि विकास एवं जल संसाधन, परती भूमि विकास, मत्स्य, पशुधन, दुग्धशाला विकास, उधान एवं खाध प्रसंस्करण, समग्र ग्राम विकास, ग्राम्य विकास, नगर विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम, आवास, बेसिक, माध्यमिक, व्यवसायिक तथा उच्च शिक्षा, श्रम, खाध तथा रसद, खाध सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, ग्रामीण अभियंत्रण, लघु उधोग, खादी एवं ग्राम उधोग, हथकरघा व वस्त्र उधोग, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, सैनिक कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, महिला एवं बाल विकास, युवा कल्याण विभाग, खेल विभाग, गृह विभाग, कारागार विभाग, राजनैतिक पेंशन, होमगार्डस, न्याय, परिवहन, वन, पर्यावरण, पर्यटन, प्रशासनिक सुधार, नियुकित एवं कार्मिक, वित्त, कर एवं निबन्धन, नियोजन, राजस्व, राज्य सम्पतित, सतर्कता, धर्मार्थ कार्य, विज्ञान एवं प्रौधोगिकी, भूतत्व एवं खनिकर्म, आबकारी, कार्यक्रम क्रियान्वयन, भाषा, आर्इ.टी. एवं इलेक्ट्रानिक्स, राष्ट्रीय एकीकरण तथा वाहय सहायतित परियोजना विभागों द्वारा किए जा रहे महत्वपूर्ण कार्यों की भी जानकारी दी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

इलाहाबाद में गत वर्ष सम्पन्न प्रयाग कुंभ-2013 के अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उ0प्र0′ आस्था एवं आध्यातिमकता का महापर्व महाकुंभ 2013 नाम से

Posted on 20 February 2014 by admin

इलाहाबाद में गत वर्ष सम्पन्न प्रयाग कुंभ-2013 के अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उ0प्र0′ आस्था एवं आध्यातिमकता का महापर्व महाकुंभ 2013 नाम से प्रकाशित हिन्दी काफीटेबल बुक को भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा उत्Ñष्ट प्रकाशन (हिन्दी) के लिए राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार 2012-13 से पुरस्Ñत किया गया है।
सूचना विभाग, उ0प्र0 के कुंभ काफीटेबल बुक को यह पुरस्कार कल दिनांक 18 फरवरी 2014 को नर्इ दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री श्री शशि थरूर द्वारा तत्कालीन मण्डलायुक्त इलाहाबाद श्री देवेश चतुर्वेदी को दिया गया। श्री चतुर्वेदी जो मौजूदा समय में शासन में प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक कल्याण के पद पर कार्यरत हैं ने उत्Ñष्ट प्रकाशन के लिए भारत सरकार से प्राप्त ‘अतुल्य ! भारत ट्राफी (राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार 2012-13 उत्Ñष्ट प्रकाशन-हिन्दी आस्था और आध्यातिमकता का महापर्व महाकुंभ 2013 सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उत्तर प्रदेश ) निदेशक सूचना श्री प्रभात मित्त्ल की तरफ से प्राप्त की और आज उन्हें सूचना विभाग में सौंपी।
राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार 2012-13 के अन्तर्गत उत्Ñष्ट प्रकाशन हिन्दी के लिए सचिव, पर्यटन मंत्रालय श्री परवेज़ दीवान द्वारा हस्ताक्षरित गोल्डन सार्इटेशन प्लेट भी निदेशक सूचना श्री प्रभात मित्तल के लिए भेजी गयी है।
उल्लेखनीय है कि कुम्भ 2013 के अवसर पर कुंभ से जुड़ी विभिन्न कथाओं, संस्मरणों के साथ ही अदभुत छायाचित्रों को संजोते हुये लगभग 150 पृष्ठ की काफीटेबल बुक का प्रकाशन सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा किया गया था। इस काफीटेबल बुक का प्रकाशन निदेशक सूचना श्री प्रभात मित्तल के अतिरिक्त, अपर निदेशक सूचना डा0 अनिल कुमार, उप निदेशक सूचना सैययद अमजद हुसैन और संपादक डा0 संजय राय के मार्गदर्शन में प्रसिद्ध फोटोग्राफर श्री प्रकाश सिंह एवं पवन कुमार तथा लेखक डा0 राम सिंह यादव, डा0 ओमप्रकाश भारती एवं श्री उपेन्द्र कुमार द्वारा तैयार किया गया है। इसके प्रकाशन में जामिया मिलिया इस्लामिया के ख्वाजा चेयर के चेयरमैन प्रो0 मोहम्मद हाशिम कुरैशी द्वारा विशेष सम्पादकीय सहयोग किया गया है। इस पुस्तक में कुंभ-2013 प्रयाग के लगभग 150 जीवंत चित्र हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

February 2014
M T W T F S S
« Jan   Mar »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
-->









 Type in