उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष श्री माता प्रसाद पाण्डेय ने आज से शुरु विधान सभा सत्र के सुव्यवसिथत संचालन के लिए समस्त राजनैतिक दलों के नेताओं से सहयोग का अनुरोध किया है। आज विधान भवन में आयोजित एक बैठक में उन्होंने सभी दलों के नेताओं से सदन को सुचारु रूप से संचालित करने तथा सदन की गरिमा बनाए रखने की अपील की है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री तथा नेता सदन श्री अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधान सभा की विशिष्ट गरिमा एवं इतिहास रहा है। उन्होंने सत्ता पक्ष द्वारा सदन संचालन में पूर्ण सहयोग प्रदान करने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि सदन के प्रत्येक क्षण का उपयोग किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी दलों को मिलकर ऐसा वातावरण बनाने की पहल करनी चाहिए, जिसमें प्रदेश की जनता की महत्वपूर्ण समस्याओं को सुचारु रूप से उठाया जा सके। उन्होंने सभी दलों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से ही राज्य को खुशहाली एवं तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ाया जा सकता है।
बैठक में बहुजन समाज पार्टी के श्री स्वामी प्रसाद मौर्य, भारतीय जनता पार्टी के श्री हुकुम सिंह, कांगे्रस पार्टी के श्री प्रदीप माथुर तथा राष्ट्रीय लोकदल के श्री दलबीर सिंह ने भी विधान सभा अध्यक्ष को अपने दलों की ओर से पूरा सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव तथा विकलांग कल्याण मंत्री श्री अमिबका चौधरी भी उपसिथत थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com