Archive | January, 2014

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन

Posted on 28 January 2014 by admin

रामबरन महाविधालय में सात दिवदीय विशेष शिविर में दूसरे दिन गणतंत्र दिवस समारोह का रंगारंग आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अमित कुमार सिंह (उपजिलाधिकारी जयसिंहपुर) उपसिथत रहे तथा अध्यक्षता महाविधालय के प्रबन्धक अजय कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि के द्वारा महाविधालय परिसर में राष्ट्र गौरव तिरंगा फहराया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि के द्वारा मा सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन कर सांस्कृतिक कार्यक्रम की विधिवत शुभारम्भ किया गया तथा स्वयं सेवक छात्राओं प्रियंका वर्मा, सांक्षी सिंह, प्रीती सिंह, सहज सिंह आदि ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की। छात्र महेन्द्र व उनके साथियों ने राष्ट्रीय झांकी प्रस्तुत कर सभी उपसिथत जनमानस का मन मोह लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में बोलते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस में युवाओं की उपसिथति को देखकर एक सशक्त हिन्दुस्तान की अलक दिखायी देती है। अन्त में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रबन्धक अजय कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक छात्रछात्राओं व आने वाले कल के लिए देश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। इस कार्यक्रम के कार्यक्रमाधिकारी अजय त्रिपाठी व प्रेमशंकर सिंह ने भी सम्बोधित किया। अन्त मेें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा शशांक मौर्य, जयप्रकाश शुक्ला, साक्षी सिंह आदि को प्रशसित पत्र प्रदान किया गया।  इस अवसर पर प्रशासक संजय सिंह, अमर प्रताप सिंह, खुनखुन प्रसाद, अशोक पाण्डेय आदि उपसिथत रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

गणतंत्र दिवस की रात बुझा इकलौता चिराग घर में रहा मातम का माहौल

Posted on 28 January 2014 by admin

पूरा भारत वर्ष 65वां गणतंत्र दिवस मना रहा है, चारों तरफ खुशियों की लहर व देशभकित गीतों से लोग झुम उठे और चारों तरफ एक नया आयाम रचने की प्रयाश किया जा रहा है।
वहीं एक घर का चिरांग उसी रात बुझ गया उसर पर क्या बीत रही होगी जिस घर का इकलौता चिराग जलते-जलते बुझ गया। यह घटना थाना बल्दीराय क्ष्ज्ञेत्र के ग्राम पंचायत डीह के नरिसंहपुर ग्रामसभा का है। बीती रात को मुकेश कुमार यादव पुत्र रामसजीवन उम्र 26 वर्ष की दुकान गिरजा मोड़ रैंचा ग्राम पंचायत में है। दुकान में ही मुकेश की निर्मम हत्या कर दी गयी। दोनों पैर बधे हुए थे और पैर से जूता तक नही निकला था। परिजनों की मानें तो मुकेश की किसी भी व्यकित से दुश्मनी या रंजिश नही थी। वह सर्राफा की दुकान भी चलाते थे, और सभी से कुशलतम व्यवहार करते थे। आखिर हत्या किस कारण हुयी इसका खुलासा अभी तक नही हो सका है। मौकेे पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी हुयी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

विषय आरक्षण के सम्बन्ध में 20 को धरना

Posted on 28 January 2014 by admin

दिन आल इणिडया एससीएसटीओबीसी विधार्थी परिषद शाखा सुलतानपुर में प्रदेश के कार्यकर्ताओं ने गाव-गाव जाकर मीटिंग लगायी तथा लोगों को आरक्षण के बारे में समझाने का संकल्प लेते हुए सभी पदाधिकारियों ने अपनी टीम के साथ 26 जनवरी से मीटिंग का आरम्भ किया गया। जगह-जगह ब्लाक का गठन किया गया। पीथापुर जो कि दूबेपुर ब्लाक का गठन किया गया। दि आल इणिडया एससीएसटीओबीसी विधार्थी परिषद संगठन के पदाधिकारियों द्वारा ब्लाक में गठन किया गया। जिसमें ब्लाक प्रभारी प्रदीप बौद्ध, ब्लाक अध्यक्ष अनिल बौद्ध, उपाध्यक्ष यशवन्त बौद्ध, अजय प्रताप कोरी सचिव, पंकज गौतम महासचिव, शिलप्रिय गौतम, मीडिया प्रभारी रोहित भारती तथा प्रचार मंत्री जियालाल को पदों पर सम्मानित किया गया, और प्रदेश प्रभारी उदय प्रताप कोरी ने पूरे गाव का भ्रमण करते हुए लोगों को आरक्षण के बारे में समझाते हुए कहा कि आरक्षण हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है, इसे हर कीमत पर बचाना होगा। इसी प्रकार उतुरी, देहली मुबारकपुर, पीथापुर, महेशरगंज, आरडीह में लोगों को जाकर सम्मोबिधत किया। गया। जहां प्रभारी के साथ-साथ दि आल इणिडया एससीएसटीओबीसी विधार्थी परिषद के पदाधिकारी मौजूद रहे। सूर्य प्रताप (प्रदेश सचिव), शशि प्रकाश क्रांति, अरविन्द दूबे, सन्तोष बौद्ध, हैरी, रमेश, पवन, हरिकेश, पिन्टू, कुलदीप आदि मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ का छठवें दिन भी रहा धरना जारी

Posted on 28 January 2014 by admin

चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उ0प्र0 शाखा सुलतानपुर के बैनर तले आज छठें दिन भी दो घंटे का कार्य बहिष्कार कर आन्दोलन जारी रखा। कर्मचारियों के आन्दोलन से चिकित्सालय का कार्य अस्त व्यस्त रहा।
विगत छ: दिवस से कर्मचारी आन्दोलन कर रहे है, परन्तु विभाग के उच्चाधिकारियों के कानो पर जूं तक नहीं रेंग रही है। मृतक कर्मचारी का परिवार दर-दर की ठोकरें खा रहा है। कर्मचारियों की मांग है कि मृतक परिवार के आश्रित को नियुकित पत्र जब तक नहीं मिल जाता है तब तक आन्दोलन जारी रखा जायेगा। कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि विभागीय अधिकारी चाहते तो वार्ता के माध्यम से समस्याओं को निराकरण कर देते और मृतक शिवराम के परिवार को उसके सारे देयकों का भुगतान कर समस्याओं का निदान कर आन्दोलन समाप्त करा देते। चुन्नीलाल ने कहा कि जब तक हमारे साथी का समायोजन एवं मृतक कर्मचारी के आश्रित को सेवा में नहीं लेगें तो मजबूतर होकर हमें मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय पर 29 जनवरी 2014 से भूख हड़ताल पर बैठना पड़ेगा। जिसके सम्पूर्ण जिम्मेदारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की होगी। मंत्री संजय मिश्रा ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक केवल जुबानी जमा खर्च कर रहे है। जब तक लिखित पत्राचार नहीं करते है तब तक आन्दोलन जारी रखा जायेगा। इस मौके पर मो0 नसीम, सुरेश नरायन तिवारी, शिवप्रसाद पाण्डेय, मो0 वसीम, गंगाराम, अजय मिश्रा, रघूनाथ काका, राम प्रसाद, सलीम, कमालुददीन, राजकुमारी, सीला, विवेक, राम रतन आदि ने सम्बोधित किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

शकील अहमद एक नेक इन्सान-कायस्थ समाज

Posted on 28 January 2014 by admin

कायस्थ समाज सुलतानपुर की बैठक आनन्द प्रकाश कुंवर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुर्इ। जिसमें आनन्द कुमार सक्सेना, अनिल श्रीवास्तव, महामंत्री चित्रगुप्त सभा ने भाग लिया। लोकसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी शकील अहमद को पुन: प्रत्याशी घोषित किये जाने पर सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव व युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तथा सपा के इस निर्णय का स्वागत किया है। आनन्द प्रकाश ने आगे लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सपा पार्टी ने एक बार फिर जुझारू व कर्मठ नेता को मौका दिया है। आगे यह भी कहां कि कायस्थ सभा की कलम पूजन समारोह के दौरान चालीस हजार का नुकसान हुआ है, और कायस्थों की प्रतिष्ठा धूमिल हुयी है। उक्त बैठक में रजनीश, संजय कप्तान, विनोद कुमार श्रीवास्तव, अजय कुमार ने सम्बोधित किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

दिनांक 26 जनवरी, 2014 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर

Posted on 28 January 2014 by admin

दिनांक 26 जनवरी, 2014 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर श्री संत नेवाज नारायणी सेवा संस्थान के तत्वाधान में श्री संत नेवाज नारायणी पबिलक स्कूल के प्रांगण में आज संस्कृतिक व जादूगर के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने जहा विभिन्न प्रकार के नाटकों का मंचन कर दहेज एवं शराब मुक्त रहने की प्रेरणा देते हुए काफी मनोरंजन कार्यक्रमों की प्रस्तुतिकरण की गयी।
इस कार्यक्रम में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा पंजीकृत बंगाल मैजिक गु्रप लखनऊ द्वारा जादू का कार्यक्रम कर सभी ग्रामीणों को सरकार की नीतियों पर आधारित कार्यक्रमों की समस्त जानकारी देते हुए अपने जादू के माध्यम से सभी दर्शकों को मत्रमुग्ध किया।
संस्थान के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री आनन्द कुमार ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने में सहायता करना ही ऐसा क्षेत्र जहा से ग्रामों के विकास की कुंजी मिल सकती है।
कार्यक्रम में सिंहपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री सुरेश यादव, श्री गंगा सेवक सेवानेवृत्त शिक्षक, अम्ब्रीष कुमार, रामकृष्ण, विनोद कुमार, कृष्ण कान्त, उमाशंकर, हजारी लाल, जमुना प्रसाद, गुरुप्रसाद, जगदेव यादव के अलावा सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आज बागपत जनपद के हजारों लोगों ने नवाब कोकब हमीद तथा श्री सलीम चौधरी के नेतृत्व में

Posted on 28 January 2014 by admin

आज बागपत जनपद के हजारों लोगों ने नवाब कोकब हमीद तथा श्री सलीम चौधरी के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री चौ. अजित सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की। इस मौके पर रालोद के राष्ट्रीय महासचिव एवं मथुरा से लोकसभा सांसद श्री जयन्त चौधरी भी उपसिथत थे।

इस मौके पर चौ. अजित सिंह ने मुजफ्फरनगर दंगों पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह दंगा राजनीतिक दंगा था। ये भाजपा और सपा की साजिश थी। जो पंचायतें प्रशासन के खिलाफ होनी थीं, उन्हें हिन्दू-मुसिलम रूप दिया गया। रालोद अध्यक्ष ने कहा कि हमें सदभाव स्थापित करने की आवश्यकता है।

सांसद श्री जयन्त चौधरी ने इस मौके पर उत्तर प्रदेश की हालत पर चिंता जताते हुए कहा कि प्रदेश के हालात पूरी तरह से खराब हो चुके हैं। उन्होंने सपा और भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये दोनों पार्टियां समाज को तोड़ने का कार्य कर रही हैं। ये मौकापरस्त राजनीति करने वाले दल हैं। उन्होने कहा कि देश और समाज मेहनत से आगे बढ़ता है, लड़ार्इ-झगड़े से नहीं। रालोद महासचिव ने कहा कि राज्य में सड़क, बिजली और पानी की सिथति बदहाल है। जहां सड़क, बिजली पानी न हो ऐसी सरकार को उखाड़ फेंक देना चाहिए और ऐसी सोच बदल देनी चाहिए। रालोद महासचिव ने लोगों से 30 जनवरी को आगरा में होने वाली संकल्प रैली में एकत्रित होने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि गरीब, किसान और नौजवान इस आयोजन में सहयोग करें और समाज को शांति का संदेश दें। युवा सांसद ने कहा कि गरीब, किसान और नौजवान एक होकर इस देश को नर्इ दिशा दें।

इस मौके पर रालोद के विधान परिषद के सदस्य श्री मुश्ताक चौधरी, श्री अनीश कुरैशी, रालोद महासचिव श्री ऐहतेशाम रहीम खान, श्री अशिवनी तोमर, डा. महक सिंह तथा मुसिलम समुदाय के धर्मगुरुओं समेत हजारों लोग मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अल्पसंख्यक बाहुल्य समग्र ग्रामों का चयन जनपद के प्रभारी मंत्री द्वारा किया जायेगा

Posted on 28 January 2014 by admin

प्रमुख सचिव, समग्र ग्राम विकास, उत्तर प्रदेश शासन, श्री एस0पी0 गोयल ने प्रदेश के समस्त मण्डलायुक्तोंजिलाधिकारियों को पत्र के माध्यम से निर्देश दिये हैं कि वर्ष 2014-15 हेतु डा0 राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजनान्तर्गत राजस्व ग्रामों के चयन हेतु पूर्व में तैयार तीन गुना ग्रामों की कट आफ सूची (2012-13 एवं 2013-14 में चयनित हुए ग्रामों को हटाते हुये) जनपद के प्रभारी मंत्री को उपलब्ध करायी जाये, जिसमें 25 प्रतिशत या उससे अधिक अल्पसंख्यक आबादी वाले ग्रामों का स्पष्ट उल्लेख हो, ताकि जनपद के प्रभारी मंत्री द्वारा जनपद हेतु निर्धारित संख्या के अनुसार अल्पसंख्यक बाहुल्य समग्र ग्रामों का चयन सुगमता से किया जा सके।
प्रमुख सचिव ने यह भी निर्देश दिये हैं कि 2014-15 हेतु समग्र ग्रामों का चयन जनपद के प्रभारी मंत्री द्वारा करने के उपरान्त चयनित समग्र ग्रामों की सूची 10 फरवरी, 2014 तक शासन को उपलब्ध करा दी जाये। उन्होंने कहा कि यदि 2014-15 हेतु वास्तविक चयन के उपरान्त जनपदों में अल्पसंख्यक बाहुल्य समग्र ग्राम निर्धारित संख्या में चयनित नहीं हो पाते हैं तो उस सिथति में जिलाधिकारी शासन को अवगत करायेंगे। इस दशा में अवशेष लक्ष्य को अन्य जनपदों जहां पर अल्पसंख्यक समुदाय की 25 प्रतिशत या उससे अधिक आबादी वाले ग्राम लक्ष्यपूर्ण होने के बाद भी उपलब्ध होंं, में शासन द्वारा आवंटित किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2014-15 हेतु लक्षित 2100 समग्र ग्रामों में अल्पसंख्यक समुदाय की जनसंख्या के अनुपात में मात्राकृत करते हुए 428 ग्रामों को जनपदवार फांट कर लक्ष्य निर्धारित करते हुए समग्र ग्रामों का चयन करने का निर्णय लिया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उच्च शिक्षा विभाग के अधीन राज्य परियोजना निदेशालय गठित

Posted on 28 January 2014 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित ”राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के अन्तर्गत क्रियानिवत योजनाओं को उत्तर प्रदेश में व्यवसिथत, कार्यानिवत एवं अनुश्रवण करने के उद्देश्य से उच्च शिक्षा विभाग के अधीन राज्य परियोजना निदेशालय (स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्ट्रेट) के गठन का निर्णय लिया है।
यह जानकारी प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा, श्री नीरज कुमार गुप्ता ने दी है। उन्होंने बताया कि राज्य परियोजना निदेशालय राज्य स्तर पर ”राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान को क्रियानिवत करेगा तथा सांखियकीय आंकड़े एवं प्रबन्धकीय सूचना तंत्र (डंदंहमउमदज प्दवितउंजपवद ैलेजमउ) को व्यवसिथत करेगा एवं आवश्यकतानुसार लेखा परीक्षक परियोजना (च्तवरमबज ।नकपजवते) का भी कार्य करेगा।
प्रमुख सचिव ने जानकारी दी है कि उच्च शिक्षा निदेशालय, तकनीकी शिक्षा निदेशालय, उच्च शिक्षा परिषद एवं तकनीकी शिक्षा परिषद के अधिष्ठानों से आवश्यक पदों को पृथक करते हुए राज्य परियोजना निदेशालय में समायोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस निदेशालय में कार्यरत कार्मिक अपने-अपने पैतृक विभागों से ही वेतन आहरित करते रहेंगे। अत: निदेशालय के लिए वर्तमान में अलग से पदों का सृजन नहीं किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

ग्रीष्म कालीन लौकी, तरोर्इ, टमाटर, मिर्च, बैंगन की बुवार्इ एवं प्याज की रोपार्इ करें

Posted on 28 January 2014 by admin

उत्तर प्रदेश के कृषक गीष्म कालीन सबिजयों की फसल को लने के लिए टमाटर, मिर्च तथा बैंगन के बीजों की बुवार्इ पौधाशालाओं में तुरन्त पूरी करें। प्याज की पूसा लाल गोल, कल्याणपुर गोल, एग्रीफाउण्ड लार्इट रेड एवं अन्य उपयुक्त किस्मों को पौध की रोपार्इ करें।
फसल सतर्कता समूह के कृषि वैज्ञानिकों से प्राप्त जाकनारी के अनुसार लौकी, तरोर्इ, करेला एवं खीरा की अगेती फसल लेने के लिए इनकी पालीथीन बैग में पौध तैयार करने के लिए बुवार्इ करें। लौकी की बुवार्इ का समय फरवरी से प्रारम्भ है इसके लिए लौकी के स्वर्ण पूर्णा, स्वर्ण श्वेता, स्वर्ण अगेती तथा प्वाइनसेट के बीजों की व्यवस्था करें।
कृषि वैज्ञानिक ने बताया कि भिण्डी की ग्रीष्म ऋतु की फसल की बुवार्इ फरवरी में करें, इसके लिए खेती की तैयारी की जाये, भिण्डी की वी0आर0ओ0-6, वी0आर0ओ0-5, परमनीक्रांति के बीजों की व्यवस्था करें। खरबूजा की बुवार्इ का समय फरवरी से आरम्भ है कृषक खरबूजा की सूगर बेबी, दुर्गापुर केसर, अर्कामानिक, दुर्गापुर मीठा, संकर केस्मों में आर्का ज्येाति के बीजों की व्यवस्था करें। लहसुन में आवश्यकतानुसार सिंचार्इ एवं निकार्इ-गुड़ार्इ की जानी चाहिये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

January 2014
M T W T F S S
« Dec   Feb »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in