दिन आल इणिडया एससीएसटीओबीसी विधार्थी परिषद शाखा सुलतानपुर में प्रदेश के कार्यकर्ताओं ने गाव-गाव जाकर मीटिंग लगायी तथा लोगों को आरक्षण के बारे में समझाने का संकल्प लेते हुए सभी पदाधिकारियों ने अपनी टीम के साथ 26 जनवरी से मीटिंग का आरम्भ किया गया। जगह-जगह ब्लाक का गठन किया गया। पीथापुर जो कि दूबेपुर ब्लाक का गठन किया गया। दि आल इणिडया एससीएसटीओबीसी विधार्थी परिषद संगठन के पदाधिकारियों द्वारा ब्लाक में गठन किया गया। जिसमें ब्लाक प्रभारी प्रदीप बौद्ध, ब्लाक अध्यक्ष अनिल बौद्ध, उपाध्यक्ष यशवन्त बौद्ध, अजय प्रताप कोरी सचिव, पंकज गौतम महासचिव, शिलप्रिय गौतम, मीडिया प्रभारी रोहित भारती तथा प्रचार मंत्री जियालाल को पदों पर सम्मानित किया गया, और प्रदेश प्रभारी उदय प्रताप कोरी ने पूरे गाव का भ्रमण करते हुए लोगों को आरक्षण के बारे में समझाते हुए कहा कि आरक्षण हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है, इसे हर कीमत पर बचाना होगा। इसी प्रकार उतुरी, देहली मुबारकपुर, पीथापुर, महेशरगंज, आरडीह में लोगों को जाकर सम्मोबिधत किया। गया। जहां प्रभारी के साथ-साथ दि आल इणिडया एससीएसटीओबीसी विधार्थी परिषद के पदाधिकारी मौजूद रहे। सूर्य प्रताप (प्रदेश सचिव), शशि प्रकाश क्रांति, अरविन्द दूबे, सन्तोष बौद्ध, हैरी, रमेश, पवन, हरिकेश, पिन्टू, कुलदीप आदि मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com