उत्तर प्रदेश सरकार ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित ”राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के अन्तर्गत क्रियानिवत योजनाओं को उत्तर प्रदेश में व्यवसिथत, कार्यानिवत एवं अनुश्रवण करने के उद्देश्य से उच्च शिक्षा विभाग के अधीन राज्य परियोजना निदेशालय (स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्ट्रेट) के गठन का निर्णय लिया है।
यह जानकारी प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा, श्री नीरज कुमार गुप्ता ने दी है। उन्होंने बताया कि राज्य परियोजना निदेशालय राज्य स्तर पर ”राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान को क्रियानिवत करेगा तथा सांखियकीय आंकड़े एवं प्रबन्धकीय सूचना तंत्र (डंदंहमउमदज प्दवितउंजपवद ैलेजमउ) को व्यवसिथत करेगा एवं आवश्यकतानुसार लेखा परीक्षक परियोजना (च्तवरमबज ।नकपजवते) का भी कार्य करेगा।
प्रमुख सचिव ने जानकारी दी है कि उच्च शिक्षा निदेशालय, तकनीकी शिक्षा निदेशालय, उच्च शिक्षा परिषद एवं तकनीकी शिक्षा परिषद के अधिष्ठानों से आवश्यक पदों को पृथक करते हुए राज्य परियोजना निदेशालय में समायोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस निदेशालय में कार्यरत कार्मिक अपने-अपने पैतृक विभागों से ही वेतन आहरित करते रहेंगे। अत: निदेशालय के लिए वर्तमान में अलग से पदों का सृजन नहीं किया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com