रामबरन महाविधालय में सात दिवदीय विशेष शिविर में दूसरे दिन गणतंत्र दिवस समारोह का रंगारंग आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अमित कुमार सिंह (उपजिलाधिकारी जयसिंहपुर) उपसिथत रहे तथा अध्यक्षता महाविधालय के प्रबन्धक अजय कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि के द्वारा महाविधालय परिसर में राष्ट्र गौरव तिरंगा फहराया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि के द्वारा मा सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन कर सांस्कृतिक कार्यक्रम की विधिवत शुभारम्भ किया गया तथा स्वयं सेवक छात्राओं प्रियंका वर्मा, सांक्षी सिंह, प्रीती सिंह, सहज सिंह आदि ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की। छात्र महेन्द्र व उनके साथियों ने राष्ट्रीय झांकी प्रस्तुत कर सभी उपसिथत जनमानस का मन मोह लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में बोलते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस में युवाओं की उपसिथति को देखकर एक सशक्त हिन्दुस्तान की अलक दिखायी देती है। अन्त में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रबन्धक अजय कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक छात्रछात्राओं व आने वाले कल के लिए देश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। इस कार्यक्रम के कार्यक्रमाधिकारी अजय त्रिपाठी व प्रेमशंकर सिंह ने भी सम्बोधित किया। अन्त मेें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा शशांक मौर्य, जयप्रकाश शुक्ला, साक्षी सिंह आदि को प्रशसित पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्रशासक संजय सिंह, अमर प्रताप सिंह, खुनखुन प्रसाद, अशोक पाण्डेय आदि उपसिथत रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com