Archive | January, 2014

डा0 हर्ष ने इस बीमारी के इलाज की विभिन्न पद्वतियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

Posted on 31 January 2014 by admin

आज दिनांक 13 अक्टूबर 2011 को सतत शिक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत सेवा अस्पताल द्वारा अपने सीतापुर रोड सिथत परिसर में श्डंदंहमउमदज व थिपेजनसं पद ।छव्ष्ष् अर्थात Þभगन्दरß नामक बीमारी के विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी की अध्यक्षता डा0 नीरज बोरा जी ने की। इस संगोष्ठी में डा0 हर्ष गुप्ता प्रमुख वक्ता थे। डा0 हर्ष ने संगोष्ठी में आये डाक्टरों को उक्त बीमारी के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यह बीमारी अक्सर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में सफार्इ का ध्यान न रखने की वजह से होती है। डा0 हर्ष ने बताया कि यह बीमारी मलद्वार के अन्दर व बाहर फोड़ों के अधूरे इलाज के कारण होती है। डा0 हर्ष ने बताया कि यदि इसका इलाज शुरू से ही सही तरीके से कर दिया जाये तो भगन्दर होने की संभावना कम हो जाती है।
डा0 हर्ष ने इस बीमारी के इलाज की विभिन्न पद्वतियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। शल्य चिकित्सा की नर्इ तकनीक दूरबीन विधि व लेसर द्वारा सर्जरी के बारे में बताया इसमें मरीज को कम समय में स्वस्थ्य किया जा सकता है। डा0 हर्ष ने टी0बी0, अल्सरेटिक मोलाइरिस द्वारा उत्पन्न हुए फिस्टुला के इलाज की भी चर्चा की।
लगभग 90 डाक्टरों ने इस संगोष्ठी में अपनी उपसिथत दर्ज कराकर इसे सफल बनाया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आज दिनाक 30-1-2014 को दोपहर 2:00 बजे भा.ज.पा कार्यालय नवीन मार्केट, मे भारतीय जनता पार्टी, सामाजिक न्याय मोर्चा की एक बैठक आयोजित की गयी।

Posted on 31 January 2014 by admin

आज दिनाक 30-1-2014 को दोपहर 2:00 बजे भा.ज.पा कार्यालय नवीन मार्केट, मे भारतीय जनता पार्टी, सामाजिक न्याय मोर्चा की एक बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक मे नव गठित मोर्चा के समस्त पदाधिकारी एंव कार्यकर्ता उपसिथत हुये। बैठक मे सभी पदाधिकारियो एंव कार्यकर्ताओ का मार्गदर्शन संगठन मंत्री सामाजिक न्याय मोर्चा श्री प्रकाश पाल जी ने किया। इस अवसर पर भा.ज.पा कानपुर महानगर अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र मैथानी जी ने श्री प्रकाश पाल जी का स्वागत करते हुये उनको माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजनाथ सिंह जी के द्वारा राष्ट्रय समन्वयक सामाजिक न्याय मोर्चा बनाये जाने पर माला पहनाकर उनका सम्मान किया। भा.ज.पा कानपुर महामंत्री श्री सुनील बजाज, मार्चा प्रकोष्ठ प्रभारी श्री अनिल दीक्षित, जिलामंत्री दीपक सिंह, ने भी श्री रमेश चन्द्र लोधी को माला पहनाकर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर सामाजिक न्याय मोर्चा प्रदेश महामंत्री श्री रमेश चन्द्र लोधी जी का भी स्वागत व सम्मान किया गया। श्री रमेश चन्द्र लोधी जी ने सभी पदाधिकारियो को सम्बोधित करते हुये कार्यकर्ताओ को श्री नरेन्द्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प दिलवाया और आगामी दिनो मे सभी जिलो मे सामाजिक न्याय मोर्चा के सम्मेलन करवाने पर भी बल दिया, जिसके द्वारा समाज के पिछडे व अति पिछडे वर्ग को भा.ज.पा से जोडने के कार्य मे तेजी आ सके।
बैठक मे भा.ज.पा कानपुर महानगर जिलाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र मैथानी जी ने भा.ज.पा सामाजिक न्याय मोर्चा के सभी मनोनीत मण्डल अध्यक्षो एंव महामंत्रियो को माला पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया।
बैठक मे प्रमुख रूप से उपसिथत लोगो मे सर्वश्री जयप्रकाश कुशवाहा(क्षेत्रीय अध्यक्ष सामाजिक न्याय मोर्चा), राकेश तिवारी, भूपेन्द्र त्रिपाठी, राकेश चौरसिया, अरविन्द सचान(जिलाध्यक्ष) सन्तोष जायसवाल, अजय प्रताप वर्मा, मुकेश सविता, पवन कुमार सविता, उमेश कुशवाहा, शोभा श्रीवास्तव, शिवदेवी पाल, ऊर्षा देवी, रवि प्रकाश ंिसह, आदि थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अपराधियों, अराजकतावादियों तथा दंगार्इयों को सपा सरकार अपनी सरकार लगती है- डा0 मनोज मिश्र।

Posted on 31 January 2014 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश की राजधानी में अपराधों की जबर्दश्त वृद्धि के लिए सपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा0 मनोज मिश्र ने कहा कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिन दहाड़े हत्याओं और लूटपाट के लिए सपा के लोग जिम्मेदार है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब प्रदेश की राजधानी का हाल ऐसा है तो पूरे प्रदेश में जंगलराज की कल्पना की जा सकती है। लगातार दो दिनों से हो रही ताबड़तोड़ हत्याओं से प्रदेश की जनता भयभीत है।
डा0 मिश्र ने कहा कि सपा सरकार में कानून-व्यवस्था की हालत बद से बदतर हो गर्इ है। दिन दहाड़े लूट, हत्या और बलात्कार से प्रदेश की जनता भयभीत है। सपा सरकार में डकैत और डकैतों की अखबारों और जनता में चर्चा, सरकार की एक अन्य उपलबिध है। जेलों में अपराधियों द्वारा जेल अधिकारियों पर हमले हो रहे है। खुले आम वसूली हो रही है। तथा कानून के राज की सपार्इयों द्वारा धजिजयां उड़ार्इ जा रही है। प्रदेश के व्यापारियों से सपार्इ खुले आम वसूली कर रहे है। पुलिस के लोग इस वसूली में सपार्इयों का सहयोग कर रही है।
डा0 मिश्र ने बताया कि राजधानी में 7 दिनों में 6 हत्याएं, कानून व्यवस्था का हाल बताने के लिए काफी है। इन्हीं सात दिनों में 2 जगह लूट पाट से प्रदेश की राजधानी दहल उठी। अपराधियों और दंगार्इयों के लिए सपा सरकार सबसे मुकीद रहती है। अपराधियों, दहशतगर्दो तथा अराजकता वादियों को संरक्षण पाकर ये लोग दिल खोलकर कानून व्यवस्था से खेलते है। प्रदेश के हालात बद से बदतर होते जा रहे है और सपा सरकार हाथ पर हाथ धरे लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगे है। डा0 मिश्र ने सपा सरकार को चेताते हुए कहा कि इस ध्वस्त कानून व्यवस्था की कीमत सपा सरकार को चुकानी होगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कुम्भ-2013 : उ0प्र0 सरकार का गौरवपूर्ण आयोजन

Posted on 31 January 2014 by admin

विश्व के विशालतम मानव समागम का धोतक कुम्भ मेला धर्म, संस्कृति व पर्यटन के दृषिटकोण से एक अति महत्वपूर्ण आयोजन है। इस वर्ष इलाहाबाद में आयोजित होने वाले कुम्भ-3013 का  शुभारम्भ 14 जनवरी, 2013 को तथा समापन 10 मार्च 2013 को हुआ। इस मेले में देश-विदेश के करोड़ों श्रद्धालु एवं पर्यटक समिमलित हुए। इन श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों के लिए उत्कृष्ट अवस्थापना एवं अन्य सुविधाओं का विकास किया गया तथा लगभग रू 1200,00 करोड़ की धनराशि व्यय हुयी।
कुम्भ मेला इलाहाबाद-2013 प्रदेश सरकार के लिए एक गौरवपूर्ण आयोजन रहा। प्रदेश सरकार इसके सफल आयोजन के लिए कृत संकल्प थी तथा इस महत्वपूर्ण आयोजन के लिए नियमित रूप से उच्च स्तर पर अनुश्रवण किया जाता रहा।
कुम्भ मेला 2013 के लिए कुल 1936.56 हे0 भूमि की व्यवस्था की गयी  जो पिछले कुम्भ की तुलना में 441.25 हे0 अधिक थी। कुम्भ क्षेत्र को 14 सेक्टरों में विभक्त किया गया जबकि कुम्भ मेला, 2001 में 11 सेक्टर मेें विभाजित था। इस बार मेला क्षेत्र में 99 पार्किंग स्थल विकासित किये गये जबकि पिछली बार 35 पाकिर्ंग स्थल विकासित किये गये थे। कुम्भ मेला-2013 में सुरक्षा के दृषिटकोण से सी0सी0टी0वी0 कैमरों एवं वैरिएबल साइनेज बोर्ड तथा अन्य अत्याधुनिक तकनीकी उपाय किये गये पाण्टून पुलों की संख्या पिछले कुम्भ की तुलना में 13 से बढाकर 18 कर दी गयी। झूसी में रेलवे ओवर बि्रज व अलोपीबाग में एक फ्लार्इ ओवर का निर्माण कराया गया। कुम्भ मेला के दृषिटगत इलाहाबाद शहर की महत्वपूर्ण सड़कों का चौड़ीकरण एवं जीर्णोद्धार कराया गया। साथ ही अन्य अवस्थापना सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण व नगर का सौन्दर्यीकरण कराया गया। इसके अतिरिक्त 04 स्थायी घाटों का निर्माण कुम्भ मेला क्षेत्र में स्नानार्थियों के लिये कराया गया। प्रदेश सरकार द्वारा उ0प्र0 राज्य सड़क परिवहन निगम की लगभग 6000 बसों की व्यवस्था कुम्भ मेला में की गयी। इसके अलावा कुम्भ मेला के दृषिटगत पर्याप्त संख्या में विशेष रेल गाडि़यों का संचालन कराया गया। स्वच्छता के दृषिटगत लगभग 600 गैर परम्परागत शौचालयों का निर्माण कराया गया तथा संगम क्षेत्र में स्वच्छ जलापूर्ति हेतु गंगा एवं यमुना नदी में गिरने वाले औधोगिक अपशिष्टों के दृषिटगत मेला अवधि तक औधोगिक इकार्इयों को बन्द रखा गया। इलाहाबाद में नवस्थापित 06 एस0टी0पी0 के माध्यम से नालों से निकलने वाले दूषित जल को शोधित किया गया। कुम्भ मेला क्षेत्र में पालीथीन बैग को प्रतिबनिधत किया गया गया। स्नानार्थियों के लिए संगम तट पर गंगा नदी में पर्याप्त जल की आपूर्ति की व्यवस्था की गर्इ। संचार व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए कुम्भ मेला क्षेत्र में अत्याधुनिक तकनीकी व्यवस्था की गयी। कुम्भ मेला में अत्याधुनिक मीडिया सेन्टर की स्थापना भी की गयी।
इस विशाल आयोजन की सफलता का अध्ययन विश्व प्रसिद्ध अमरीकी विश्वविधालय हारवर्ड द्वारा किया गया। इतने बड़े आयोजन के सफल प्रबंधन से हत-प्रद होकर इस विश्वविधालय ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव को अपने यहां आमंत्रित किया जहां पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस गौरवमयी सफलता पर एक प्रस्तुतीकरण किया गया और साथ ही इस मेले को लेकर वहां के शोध कर्ताओं की पृछाओं का उत्तर मुख्यमंत्री नेस्वयं देकर उन्हें संतुष्ट किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अलीगढ़ में बढ़ रहा है एडस का प्रकोप

Posted on 31 January 2014 by admin

अलीगढ़। लाइलाज बीमारी एडस के प्रति लोगोें को जागरूक करने के बावजूद इसके रोगियों की संख्या कम होने के बजाय लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले साल के मुकाबले वर्ष 2009 में एचआर्इवी पीडि़तों की संख्या दोगुने से भी अधिक पहुंच गर्इ।
एचआर्इवी ने इस साल सैकड़ा पार करते हुए 110 लोगों को अपनी गिरफ्त में लिया है। चार एडस पीडि़त इस दुनिया को अलविदा भी कह चुके है। वर्ष 2009 का अंतिम महीना दिसंबर भी एचआर्इवी के मामले में पीछे नहीं रहा। विभाग के आंकड़े इसक दास्तां बयां कर रहे हैं। इस महीने जिला अस्पताल के स्वैचिछक जांच एवं परामर्श केंद्र में हुर्इ जांच में दस महिला एचआर्इवी से पीडि़त मिले। इनमें छह महिला तथा चार पुरूष हैं।
चार पुरूषों में दो ट्रक चालक और एक कारोबारी है। एक का एचआर्इवी संक्रमित ब्लड बढ़ने से सौगात में यह बीमारी मिली है।पूरे साल हुर्इ जांच में 110 लोगों को एचआर्इवी पाजिटिव पाया गया है। इनमें 84 पुरूष तथा 26 महिलाएं शामिल है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े गवाह है कि एडस से चार लोगों को मौत भी हुर्इ है, इनमें एक महिला तथा तीन पुरूष है। सबसे बड़ी बात यह है कि जितने भी पुरूष एचआर्इवी से पीडि़त है,उनमें अधिकतर की संख्या ट्रक चालक या फिर कारोबार के सिलसिले में जनपद से काफी समय तक बाहर रहने वाले लोगों की है। वर्ष 2008 में एचआर्इवी पीडि़तों की संख्या मात्र 47 थी, जिनमें 32 पुरूष तथा 15 महिलाएं शामिल थे। इनमें ही पांच बच्चे भी एचआर्इवी से पीडि़त शामिल है। इसके अलावा तीन लोगाें की एडस के चलते मौत भी हुर्इ थी।
एचआर्इवी पीडि़तों के आंगड़े
वर्ष        पीडि़त        महिला        पुरूष
2003    03        02        01
2004    17        09        08
2005    15        12        03
2006    14        10        04
2007    39        24        15
2008    47        32        15
2009    110        64        26

नोट:- 110 में 84 पुरूष व 26 महिलाएं शामिल
अधिकतर पुरूष ट्रक चालक या बाहर समय गुजारने वाले कारोबारी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कौन ढोये अधकचरी व्यवस्था

Posted on 31 January 2014 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार के बड़े बड़े दावे धराशाही होते नजर आ रहे है। इन सबके पीछे छिपी है वह नीति जिसके चलते अधिकारियों का टोटा नीतियों को अंजाम तक पहुंचाने में हो रहा है। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि उधार के परियोजना निदेशक से राज्य एडस नियन्त्रण सोसायटी अपना काम चला रही है। परियोजना निदेशक को इतनी भी फुर्सत नहीं की वह राज्य सोसायटी कार्यालय आ सके। पंचम तल पर तैनात अधिकारी एस.पी.गोयल के पास काम का इतना बोझ है कि चाहकर भी इस संवेदनशील विभाग के कार्यालय तक जाने की जहमत नहीं कर सकते है। दूर से नियंत्रण का परिणाम आज सामने है। उत्तर प्रदेश भयानक रूप से एडस रूपी जानलेवा बिमारी की गिरफ्त में आने को मजबूर है। राज्य की जेलों तक इस बिमारी ने अपनी दस्तक दे दी है। विचाराधीन कैदियों में 14 कैदी एडस के शिकार पाये गये है। स्वास्थ्य मंत्री अनन्त कुमार मिश्रा बड़े-बड़ें दावे भले ही करे लेकिन प्रदेश में चाहेते अधिकारियों को विश्वबैंक जैसी वित्तपोषित योजनाओं के संचालन के लिये तैनात किये जा रहे अधिकारियों से सिद्ध होता है कि सिर्फ अपने लेागों को अधिक से अधिक विभागों की जिम्मेदारी देने का नया शगल उत्तर प्रदेश में चल रह है। कुछ अधिकारी तैनाती की प्रतीक्षा कर रहे है तो कुछ अधिकारियाें के पास इतने विभाग है कि वे चाहकर भी विभागों की बैठकों में भाग नहीं ले सकते?
सरकारी योजनाएं किस तरह औंधे मुंह गिरती हैं, क्योें उनके बेहतर नतीजे नही निकलते उसका एक और ताजा उदाहरण एडस जाग सकता अभियान मेें दिख रहा है।  फतेहपुर जनपद इनदिनों एडस जैसये जानलेवा मर्च की गिरफ्त मेे आ चुका है। चाहे यह रोग मुम्बर्इ से या फिर अन्य प्रांतों में रहने वाले लोगाें के द्वारा यहां आया हो लेकिन स्वयं स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बताते हैं कि जिले में एडस की पहचान की लिए होने वाले एच.आर्इ.वी. परीक्षणों की संख्या काफी बढ़ी है। इनमें से 236 परीक्षण ऐसे पाए गए जिसमं एडस के लक्षण मिले हैं। इस मामले में सीनियर पैथालाजिस्ट डा. वी.के. शर्मा का कहना है कि यहां जिला अस्पताल में एच.आर्इ.वी. परीक्षण की पूरी सुविधा है ओर हर आने वाले मरीजों का परीक्षण करवाया जा रहा है। इसे गोपनीय भी रखा जाता है।  जिले में अब तक मिले 236 एडस आशंकित रोगियों में से कुल 44 ऐसे रोगी हे जो एडस से पीडि़त घेाषित कर दिया गया है।  इन 44 एडस रोगियों मं 14 महिलाएं हैं।  डा. शर्मा का कहना है कि एडस रोगियों में प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है। जो धीरे-धीरे समाप्त होकर मरीज को मौत की दहलीज पर लाकर खड़ा कर देती हैं ऐसी सिथति में एडस रोगी को यह चाहिए कि यदि उसे मामूली बुखार, मुंह में दाने या फिर अन्य कोर्इ संक्रामक रोग हो जाये तो उसका तुरन्त इलाज करा लें। यदि इलाज में देरी हो गयी तो संक्रामक बीमारी एडस रोगी की मौत के साथ समाप्त होती है। दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग यह भी मान रहा है जिले मेें एडस आशंकित रोगी तेजी से बढ़ रहे हैं। इसका कारण एडस से बचाव संबंधी उपायों की अनदेखी करना है। उत्तर प्रदेश मेें पूर्वान्चल के गरीबों को लीलने में लगा है एडस। अभी हाल ही में हुए एक सर्वे के अनुसार प्रदेश में एडस 3694 रोगी प्रदेश में पाये गये है उत्तर प्रदेश के पिछड़े इलाके एडस के कैरियर बनते जा रहे है क्योंकि बड़ी संख्या में यहां की युवा आबादी देश के दूसरे हिस्सों में रोजी रोटी की तलाश मे सूरत, बड़ौदा, अहमदाबाद, मुम्बर्इ, आदि हिस्सों मेें जाती है और दूसरे कार्य करती है और जब सब कुछ हो चुका होता है तो अनितम दौर मेें अपने घरों में वापस आती है वह अपने साथ बीमारी लेकर आते है जिसकी शिकार उनकी  पतिनयां भी होती है।
पूर्वान्चल के इन पिछड़ों जिलों की तस्वीर भयावह होती जा रही है। संतकबीरनगर में एक युवा दम्पति ने तो घर आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी जो सूरत में काम करता था पति को एडस था और पत्नी भी प्रभावित हो गयी थी। अन्तत: दोनों ने अपनी इहलीला छत में लटककर समाप्त कर ली थी। फैजाबाद के मया इलाके मेें आधे दर्जन लोग इससे पीडि़त है वहीं बीकापुर में बीते साल एक व्यकित की मौत हो चुकी है। पूर्वान्चल एडस के लिये कैरियर बनता जा रहा है अब तक जितने भी मामले सामने आये है उसमें ज्यादातर लोग बाहर दूसरे प्रदेशों से यह लेकर प्रदेश में पहुंचे। प्रदेश में सरकारी आंकड़ों को देखा जाये तो प्रदेश में बीते ढार्इ साल में 267 लोगोें की मौत एडस से हो गयी।
एडस रोगियों में फैजाबाद जिले में 46, अम्बेडकरनगर में 41, आजमगढ़ में 133, जौनपुर 188, गाजीपुर 98, बलिया में 93, इलाहाबाद में 192, बस्ती में 46, देवरिया में 100, लखनऊ में 387, कानपुर में 260, रायबरेली 42, मऊ में 53, कुशीनगर में 169, सुल्तानपुर में 55, कुशीनगर ममें 413, उन्नाव में 36, सोनभद्र में 30 सिद्धार्थनगर में 38, श्रावस्ती में 3, सीतापुर में 9, शाहजहांपुर में 10, संतरविदासनगर में 66, प्रतापगढ़ में 70, बलरामपुर 25, बाराबंकी 25, चन्दौली 39, इटावा 59, फतेहपुर 37, फिरोजाबाद 40, गोण्डा 49, गोरखपुर 63, कौशाम्बी 28, मिर्जापुर 62, रामपुर 21, मामले पाये गये है लेकिन ये वह संख्या है जो लेाग अस्पतालों में आये और उनका वे एचआर्इवी पाजीटिव पाये गये। प्रदेश में एडस मामले में प्रदेश मेें अब तक 267 मौतें हुयी। प्रदेश के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री अनन्त कुमार मिश्र के अनुसार जनवरी 2004 से 31 जुलार्इ 2007 तक 267 मौते हुयी है। इसे रोकने के लिए लक्षित इण्टरवेशन, एसटीडी नियंत्रण, कण्डोम प्रोत्साहन, रक्त सुरक्षा, लो कास्ट कम्युनिटी केयर, की भारत सरकार तथा राज्य सरकार की योजनाओं को चला रही है। एडस की नि:शुल्क दवाएं उपलब्ध कराने के लिए 6 एण्टी टि्रवायरल थेरेपी, केजीएमसी लखनऊ, मेडिकल कालेज मेरठ, बीएचयू वाराणसी, मेडिकल कालेज इलाहाबाद, मेडिकल कालेज अलीगढ़ तथा मेडिकल कालेज गोरखपुर में केन्द्रों की स्थापना की गयी है। पीलीभीत जनपद में अकेले इस जिले में पांच साल में 40 एडस रोगी हो चुके है। इसमें दर्जन भर दंपतित और एक बच्चा भी शामिल है। जिले में अक्तूबर में तीन एचआर्इवी और एडस रोगी मिले, जबकि इस साल नौ एडस रोगी अब तक मिल चुके है। 40 एडस रोगियों में करीब 15 की मौत अभी तक हो चुकी है। मुजफ्फरनगर जनपद मेें इस वर्ष में एडस रोगियों की संख्या दोगुनी हो गर्इ। एडस के मरीजों की इस बढ़ती संख्या से नगरवासियों में भय व्याप्त है। एचआर्इवी के 33 केस जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं।
देश में हयूमन इम्यूनो वायरस से पीडि़त मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ शामली मेें भी इस बीमारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। पिछले वर्ष की तुलना ममें इस वर्ष नगर मं एचआर्इवी मरीजों की संख्या दोगुनी हो गर्इ है। सात माह क अंदर एडस के 10 नए माले सामनेाअएं है। बढ़ रही मरीजों की संख्या से नगरवासी बीमारी से भयभीत है।
रोग के उपायों का प्रचार प्रसार केवल कागजों तक ही सिमट कर रह गया हैं आज भी गांवों में जब पूछा जाता है कि एडस क्या होता है। इसका टेस्ट करवाया या नहीं। जवाब मिलता है कि ये कौन सी बला होती है, जा बीमारी तो पहली बार सुनी भइया गिधौर के अनोखे लाल, ललपुरिया के अजमेर सिंह, भरतपुर के बेअंत ंिसह आदि भी इस बीमारी से इत्तेफाक तो रखते हैं, लेकिन कहा कि इस बावत कभी सरकार ने चेताने जैसे कोर्इ कार्यक्रम नहीं किए है। सच यह है कि परियेाजना निदेशक पूर्णकालिक न होने के कारण कर्इ तरह की समस्याऐं खड़ी हो गयी है। एक दिसम्बर को जारी होने वाला जागरूकता वाला विज्ञापन सिर्फ लखनऊ के अखबारों में सिमट कर रह गया है। एडस कन्ट्रोल सोसायटी के प्रचार मध्य का पैसा सिर्फ नकली और चहेते लोगों द्वारा प्रकाशित होने वाली स्मारिकाओं और कम प्रसार वाले समाचार पत्रों में छपवाकर सोसायटी के प्रचार अधिकारी बन्दरबाट में संलग्न है।जबकि दूसरी ओर सोसायटी के परियोजना निदेशक दावा करते है कि एच0आर्इ0वी0 एडृस के प्रसार को रोकने के लिये व्यापक प्रचार-प्रसार तथा जनसमान्य में एडस जागरूकता के स्तर को बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य एडस नियंत्रण सोसायटी द्वारा विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही है। एडस रोगियों की देखभाल के लिए सामाजिक एवं पारिवारिक सहयोग का वातावरण तैयार करने पर विशेष बल दिया जा रहा है। एडस रोगियों को उनके निवास के निटक आधुनिक उपचार की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश के 27 जनपदों में लिंक ए0आर0टी0 सेण्टर स्थापित किये गये है। वर्ष 2008 में प्रदेश में कुल 11,053 व्यकित एच0आर्इ0वी0 पाजिटिव तथा 3369 एडस रोगी प्रकाश में आये है।
यह जानकारी उत्तर प्रदेश राज्य एडस नियंत्रण सोसयटी के परियोजना निदेशक एस0पी0 गोयल ने दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2008-09 में 210 एकिकृत परामर्श एवं परीक्षण केन्द्र (आर्इ0सी0टी0सी0) स्थापित किये गये, इसमेें से 28 नये केन्द्र है। इन केन्द्रों के माध्यम से एच0आर्इ0वी0 एडस मरीजों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधायें प्रदान करने व उन्हें तथा उनके परिवारजनों को परामर्श की सेवायें उपलब्ध करायी गयी। इसमें से 2,40,034लोगों की जांच की गयी, जिसमें से 10,914 एच0आर्इ0वी0 पाजिटिव पाये गये। एडस के विषाणु यौन रोगियों में आम  आदमी की तुलना में आसानी से प्रवेश कर जाते है। उनके उपचार के लिए 79 एस0टी0डी0 क्लीनिक खोले गये है। उन्हाेंने बताया कि वर्ष 2008 मे 9,72,949 रोगियों का उपचार किया गया।
आजमगढ़ के प्रवासी श्रमिकों में एच0आर्इ0वी0 एडस के निवारण और ज्ञानवर्धन हेतु सपोर्ट फार र्इमप्लेमेन्टेशन सन लखनऊ संस्था यू0एस0 ऐड व पैक्ट द्वारा आजमगढ़ के दो ब्लाक फूलपुर व मिर्जापुर मेें एक कार्यक्रम चलाया जा रहा है। एच0आर्इ0वी0 एडस को रोकने के लिए यह एक अति आवश्यक कदम है।
प्रवासी श्रमिकाें में एच0आर्इ0वी0 एडस की जानकारी देने से इस संक्रमण पर काबू पाया जा सकता है। आजमगढ़ जनपद उधोग के मामले में बहुत पिछड़ा है। यहां आय का एकमात्र साधन कृषि हैं अत: यहां की बहुसंख्यक जनता मुम्बर्इ, दिल्ली, गुजरात, कलकत्ता आदि शहरों में जाकर नौकरी या व्यवसाय करके अपनी रोजी रोटी चलाते है। घर से दूर रहने के कारण यह अक्सर वेश्याओं के सम्र्पक में आ जाते है। जानकारी के अभाव में सुरक्षा उपाय ना करने के कारण इनमें एच0आर्इ0वी0 वायरस के संक्रमण की सम्भावना बहुत अधिक होती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव, श्री जावेद उस्मानी ने निर्देश दिए

Posted on 31 January 2014 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव, श्री जावेद उस्मानी ने निर्देश दिए हैैंै कि प्रदेश में बन्द 9 सहकारी कतार्इ मिलों को पुन: चालू कराने हेतु एक विस्तृत प्रस्ताव यथाशीघ्र तैयार कर सक्षम स्तर से अनुमोदन प्राप्त किया जाय। उन्होंने कहा कि इन सहकारी मिलों के चालू हो जाने से लगभग 10 हजार युवाओं को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार का अवसर प्राप्त होगा तथा औधोगिक वातावरण बनने के साथ-साथ सम्बनिधत क्षेत्र का विकास भी होगा। उन्होंने कहा कि इन मिलों को यूटिलिटी चार्जेज पर संचालित कराने से लगभग 10 से 12 करोड़ रूपये की प्रति वर्ष आय होगी तथा यू0पी0 पावर कार्पोरेशन को लगभग 45 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि इन मिलों को संचालन से पूर्व अवशेष देयकों का भुगतान कराने हेतु सम्बनिधत मिलों की अनुपयोगी भूमि का उपयोग कराये जाने हेतु परीक्षण कर प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाय। जिन सहकारी बन्द कतार्इ मिलों को चलाये जाने हेतु प्रस्ताव विचाराधीन है उनमें अमरोहा, बहेडी (बरेली), मऊआइमा (इलाहाबाद), बहादुरगंज (गाजीपुर), फतेहपुर, कमिपल (फरर्ूक्खाबाद), नगीना (बिजनौर), मगहर (संतकबीर नगर) तथा बुलन्दशहर कतार्इ मिलें समिमलित हैं।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन सिथत अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में उत्तर प्रदेश सहकारी कतार्इ मिल संघ द्वारा संचालित सहकारी कतार्इ मिलों को चलाये जाने हेतु आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इन कतार्इ मिलों को चलाये जाने हेतु यूजर पार्टी द्वारा फैक्ट्री लाइसेन्स अपने पक्ष में प्राप्त किया जायेगा जिससे वेतन, पी0एफ0 आदि की समस्त भुगतान की जिम्मेदारी यूजर पार्टी की होगी। उन्होंने कहा कि यूजर पार्टी को 10 वर्ष की अवधि के लिए कतार्इ मिल लीज पर दी जायेगी। यूजर पार्टी को सम्पतित पर ऋण प्राप्त करने का प्रावधान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि यूजर पार्टी को मिल ”जैसा है जहां है के आधार पर चलाने के लिए दिया जायेगा। यूजर पार्टी को मिल में कच्चे माल की उतरार्इ से लेकर माल की ढुलार्इ तक के समस्त व्यय स्वयं करने होगे। मिल में उपलब्ध अवस्थापना सुविधाओं की उपलब्धता के आधार पर ही मिल को संचालित कराना होगा। मिल के संचालन में होने वाला समस्त व्यय, प्लांट¬-मशीनरी का अनुरक्षण व्यय, उपयोगिता व्यय, वेतन, वैधानिक दायित्व और मिल में कार्यरत स्टाफ के देयों के भुगतान पर होने वाले व्यय का वहन यूजर पार्टी को ही करना होगा।
बैठक में औधोगिक विकास आयुक्त श्री आलोक रंजन, प्रमुख सचिव आवास  श्री सदाकान्त, प्रमुख सचिव वित्त श्री हिमांशु कुमार, प्रमुख सचिव श्रम श्री शैलेष कृष्ण, प्रबन्ध निदेशक उत्तर प्रदेश सहकारी कतार्इ मिल संघ श्री मो0 इफतखारूददीन सहित वरिष्ठ विभागीय अधिकारीगण उपसिथत थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा

Posted on 30 January 2014 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि समाजवादी पार्टी की सामाजिक न्याय अधिकार रथयात्रा 6 फरवरी से 10 फरवरी,2014 तक कन्नौज, मैनपुरी, औरैया, इटावा तथा फिरोजाबाद में सघन दौरा कर पिछड़ों, अति पिछड़ों के प्रति समाजवादी पार्टी की नीतियों का प्रचार-प्रसार करेगी और समाज के इन वर्गो को पार्टी के साथ जोड़ने का काम करेगी। सामाजिक न्याय अधिकार रथयात्रा अब तक बुंदेलखण्ड, रूहेलखण्ड तथा पूर्वांचल के कर्इ जनपदो तक समाजवादी पार्टी की सामाजिक न्याय की अवधारण जन-जन तक पहुचाने में सफल रही है। इस यात्रा को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने पार्टी की झण्डी दिखाकर गत वर्ष सितम्बर में प्रारम्भ किया था। इस सामाजिक न्याय अधिकार यात्रा का नेतृत्व श्री गायत्री प्रसाद प्रजापति, मंत्री तथा प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ कर रहे है। उनके साथ पिछड़े वर्ग के तमाम पदाधिकारी एवं नेता भी चलेगें। इस दौरान जगह-जगह सभाओं और प्रेसवार्ताओं का भी आयोजन होगा।
सामाजिक न्याय अधिकार रथयात्रा 6 फरवरी,2014 को प्रात: 10Û00 बजे लखनऊ से रवाना होगी और बांगरमऊ, बिल्हौर, ककवन, रसूलाबाद, वेला, तिर्वा होते हुए कन्नौज पहुचेगी। यहां रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन 7 फरवरी,2014 को रथयात्रा सभा व प्रेस कांफ्रेन्स करने के बाद गुरसहायगंज, छिबरामऊ, बेवर, भोगांव होते हुए मैनपुरी पहुचेगी।
8 फरवरी,2014 को मैनपुरी में सभा एवं प्रेसवार्ता के उपरांत सामाजिक न्याय अधिकार रथयात्रा करहल, किषनी, विधूना, दिबियापुर होते हुए औरैया, पहुचेगी। 9 फरवरी,2014 को औरैया में प्रात: सभा व प्रेसवार्ता करने के उपरांत रथयात्री दल अजीतमल, बकेवर, भरथना, ताखा होते हुए इटावा पहुचेगा जहां रात्रि विश्राम होगा। अंतिम चरण में 10 फरवरी को प्रात: सामाजिक न्याय अधिकार रथयात्रा इटावा में सभा प्रेसवार्ता करने के उपरांत जसवंतनगर, सिरसागंज, शिकोहाबाद और जसराना होते फिरोजाबाद पहुचेगी जहां इस यात्रा का समापन होगा।सामाजिक न्याय अधिकार रथयात्रा का स्थान-स्थान पर जोरदार स्वागत किए जाने और सभाओं तथा प्रेसवार्ता के जरिए सामाजिक न्याय की पार्टी नीति को प्रचारित किए जाने की का उददेश्य है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

महिला आयोग की बैठक सम्पन्न बेसहारा महिलाओं को मिले परित्यक्ता भत्ता -जरीना उस्मानी

Posted on 30 January 2014 by admin

महिला आयोग की अध्यक्ष जरीना उस्मानी ने कहा कि ऐसी महिलायें जिनके पति द्वारा बिना तलाक के दूसरा विवाह करके दोड़ दिया जाता है, उन्हें परित्यक्ता भत्ता दिया जाना चाहिये।
यह बात उन्होंने उत्तर प्रदेश महिला आयोग की 28 जनवरी को आयोजित विभागीय बैठक में कही। बैठक में परित्यक्ता भत्ता दिलाये जाने तथा प्रदेश के समस्त जनपदों में महिला थाना कार्यालयों की समुचित व्यवस्था कराये जाने की संस्तुति प्रदेश सरकार से किये जाने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही आयोग द्वारा विशाखा बनाम राजस्थान प्रकरण में उच्चतम न्यायालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के क्रम में वस्तुसिथति से अवगत कराये जाने हेतु प्रदेश के सभी जनपदों के जिलाधिकारियों तथा निदेशक, महिला कल्याण को पत्र लिखे जाने का निर्णय लिया गया है।
बैठक में महिलाओं के कल्याणार्थ विभिन्न जनपदों में द्वितीय चरण में 19 जनपदों में की गर्इ जनसुनवार्इ की समीक्षा की गर्इ तथा आगामी 2 वर्ष में आयोग द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक में बताया गया कि आयोग द्वारा 35 जनपदों में जनसुनवार्इ कार्यक्रम आयोजित किये जा चुके हैं, शेष जनपदों में शीघ्र जनसुनवार्इ कार्यक्रम किये जायेंगे। बैठक में उपसिथत सदस्यों ने आयोग द्वारा विभिन्न जनपदों में आयोजित कार्यक्रमों से बड़ी संख्या में महिलाओं के लाभानिवत होने का उल्लेख किया तथा भविष्य में ऐसे कार्यक्रम जारी रखने का सुझाव भी दिया गया।
बैठक में उपाध्यक्ष सुमन यादव, उपाध्यक्ष श्रीमती जानकीपाल एवं सदस्य जुबैदा चौधरी, डा0 श्वेता सिंह, श्रीमती राजदेवी चौधरी, श्रीमती रेहाना सिददीकी, श्रीमती शीला सिंह, डा0 सुमित्रा यादव, सुषमा यादव, अर्चना राठौर, गीता गुप्ता, बेनजीर, रीता गुप्ता, बासमती, सुमन सिंह, माला द्विवेदी, राजेश कुमारी यादव, असमा सिददीकी, शीला चतुर्वेदी, सुमन दिवाकर, नफीसा बानो, रूकइया बानो, आयोग की सदस्य, सचिव अनीता वर्मा सिंह, वित्त एवं लेखाधिकारी श्री रामचन्द्र मिश्र उपसिथत थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

नौ लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने अबतक कराया पंजीकरण

Posted on 30 January 2014 by admin

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण देने हेतु वृहद व लघु स्तर के 69 निजी प्रशिक्षण प्रदाताओं ( प्राइवेट ट्रेनिंग पाटर्नर-पी0टी0पी0 ) का चयन किया जा चुका है। ये प्रदातागण आगामी 15 फरवरी से प्रदेश के विभिन्न जिलों  तहसीलों में प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू कर देगें।
मिशन निदेशक श्री विकास गोठलवाल ने यह जानकारी आज यहां दी। उन्होंने कहा कि कौशल विकास मिशन के माध्यम से बेरोजगारों तथा अपने हुनर को बेहतर बनाने हेतु प्रशिक्षण प्रदान करने के तहत बड़ी संख्या में युवाओं द्वारा पंजीकरण कराया जा रहा। आज तक 9,49,592 अभ्यर्थियों द्वारा आनलाइन पंजीकरण कराया जा चुका है। उन्होंने कहा कि युवाओं में कौशल विकास मिशन की इस महत्वाकांक्षी और लाभदायी योजना के प्रति बेहद उत्साह है।
श्री गोठलवाल ने कहा कि इस योजना में प्रशिक्षणर्थियों को पूरी तरह नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लोगाें को एक निर्धारित ड्रेस भी प्रदान की जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के उपरान्त प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार हेतु भी सहायता उपलब्ध करायी जायेगी।
मिशन निदेशक ने कहा कि अभी तक 51 वृहद स्तर की तथा 18 लघु स्तर के निजी प्रशिक्षण प्रदाताओं का चयन का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। इन प्रदाताओं से प्रशिक्षण प्रदान करने सम्बंधी अनुबंध कार्य को भी पूर्ण किया जा चुका है। इनके अतिरिक्त अन्य वृहद तथा लघु स्तर के प्रशिक्षण प्रदाताओं के चयन का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि इन प्रशिक्षण प्रदाताओं में प्रमुख रूप से-कैप वर्कफोर्स डेवलपमेन्ट इन्स्टीटयूट, शेवीज इन्फो लिमिटेड, आर्इक्या हयूमन कैपिटल सल्यूशन लि0, सिन्को सर्व ग्लोबल सल्यूशन प्रा0 लि0, नीफा इंफो कम्प्यूटर सर्विवेज प्रा0लि0, इडूगुरू इंडिया प्रा0लि0, इम्पावर प्रगति वोकेशनल एण्ड स्टाफिंग प्रा0लि0, मोनांस इन्टरनेशनल लि0, रूमान टेकनालाजी, वी काल साफट सल्यूशंस लि0, के0एल0गर्ग मेमोरियल  चेरीटेबिल ट्रस्ट, दि एसोसियेटेड चैम्बर आफ कामर्स एण्ड इन्डस्ट्रीज आफ इंडिया(एसोचेम), एवरान सिकल डेवलपमेंट लि0, फयूचर शेप एजूकेशनल सोसाइटी, ग्रामीण विकास एवम सामाजिक सेवा संस्थान, बोनसन इन्स्टीटयूट आफ इन्फारमेशन टेकनालाजी, आर्इ0सी0ए0 इन्फोटेक प्रा0लि0, इनप्लांट एयरवेज टे्रनी प्रा0लि0, के0डी0 एस0 इन्फास्ट्रक्चर, लेबरनेट सर्विस इंंिडया प्रा0लि0, सेन्टर फार टेकनालाजी एण्ड इन्टरप्रिन्योरशिप डेवलपमेंट, श्री टेकनालाजी, रमेश चन्द्र चेरिटेबिल ट्रस्ट, आप्टामेज कारपोरेट, आर्यन एण्ड टेक प्रा0 लि0, जान्हवी जे0आर्इ0टी0एस0 सिकल सल्यूशंस, इंडियन इन्स्टीटयूट आफ नेचुरल रिसोर्सेज  मैनेजमेंट, ए फोर र्इ इंडिया प्रा0लि0, लोक भारती, एच0एस0 डब्ल्यू कम्प्यूटर एजूकेशन सोसाइटी, लारेंस एडूटेक प्रा0लि0, सोशल एक्शन फार वेलफेयर एण्ड कल्चर एडवासंमेंट सोसाइटी, फयूजान र्इ सिस्टम प्रा0 लि0, केयर एजूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसाइटी, -आदि जैसी ख्याति प्राप्त संस्थाएं राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में कौशल विकास मिशन के तहत आन लाइन पंजीकरण कराने वाले अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगी।
ये उक्त संस्थाएं प्रशिक्षणार्थियों को कृषि, हासिपटिलिटी, हेल्थकेयर, रिटेल, इन्फार्मेशन एण्ड कम्यूनिकेशन, बैंकिंग एण्ड एकाउणिटंग, इलेकिट्रकल, इलेक्ट्रानिक्स, रेफि्रजरेशन एण्ड एयर कन्डीशनिंग,  कंस्ट्रक्शन,आटोमोटिव, फूड प्रोसेसिंग एण्ड प्रिजर्वेशन, गारमेंट मेकिंग, ब्यूटी कल्चर,, हेयर ड्रेंसिंग, टवाय मेकिंग, मैनेजमेंट ट्रैवेल एण्ड टूरिज्म, फैशन डिजाइंनिंग, पबिलक एडमिनिसिटे्रशन, बिजनेस एण्ड कामर्स तथा मैटेरियल मैनेजमेंट आदि 34 सेक्टर्स के 283 पाठयक्रमों में प्रशिक्षण प्रदान करेंगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

January 2014
M T W T F S S
« Dec   Feb »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in