Posted on 16 October 2013 by admin
राज्य स्तर पर स्थापित है 0522-2286641 एवं 2286795 हेल्प लाइन
पंचायती राज विभाग के तहत (उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के क्षेत्र के बाहर) समूह ‘ग के ग्राम पंचायत अधिकारियों के रिक्त पदों पर भर्ती के संबंध में जन सामान्य से प्राप्त होने वाली शिकायतों एवं जिज्ञासाओं के समाधान हेतु हेल्प लाइन स्थापित की गयी है। यह जानकारी देते हुए पंचायती राज मंत्री श्री बलराम यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारियों के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन प्रकाशित कराये गये हैं। बड़ी संख्या में आवेदन पत्र भी प्राप्त हो रहे हैं। इस संबंध में जन सामान्य की जिज्ञासायें तथा शिकायतें भी प्राप्त हो रही हैं, जिसकी जानकारी देने हेतु निदेशक पंचायती राज के यहां दूरभाष नम्बर 0522-2286641 तथा संयुक्त निदेशक पंचायती राज के यहां दूरभाष नं0 0522-2286795 हेल्प लाइन स्थापित कर दी गयी है।
श्री यादव ने बताया कि जनपद स्तर पर हेल्प लाइन स्थापित करने के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी एवं मण्डल स्तर पर मण्डलीय उपनिदेशक पंचायती राज के निर्देश दिये गये हैं कि वे शीघ्र हेल्प लाइन स्थापित कर उसके नम्बर जारी करें। उन्होंने बताया कि इसके लिए राज्य, मण्डल एवं जिला स्तर पर एक रजिस्टर भी रखा जायेगा, जिसमें प्राप्त शिकायतों का पूर्ण विवरण अंकित किया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 16 October 2013 by admin
आपसी सौहार्द एवं भार्इचारे के साथ मनायें पर्व गले मिलकर दूर करें आपसी रंजिश
उत्तर प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अहमद हसन ने र्इद-उल-अज़हा के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों विशेषकर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को बधार्इ दी है। उन्होंने अपने बधार्इ संदेश में कहा है कि यह त्यौहार पूरी इन्सानी बिरादरी को प्रेम, त्याग, बलिदान एवं कुर्बानी का पैगाम देता है। आज के दिन हमें निजी स्वार्थों एवं खुदगर्जी को छोड़कर अपने पड़ोसियों सगे सम्बनिधयों, गरीबों, यतीमों व महरूमों की जरूरतों को पूरा करने की कोशिश करना चाहिए। यह दिन हजरत इब्राहीम एवं हज़रत इस्माइल के महान त्याग व बलिदान की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि हमें उनके त्याग एवं बलिदान से सब़क लेना चाहिए। एक दूसरे से गले मिलकर इस आपसी रंजिश एवं गिले शिकवे को दूर कर एक साथ मिलकर त्यौहार को मनाना चाहिए। सभी प्रदेशवासी भार्इचारा, अमन, शांति एवं कौमी एकजहती का माहौल बनाये रखें।
इस अवसर पर परिवहन राज्य मंत्री श्री महबूब अली, बेसिक शिक्षा एवं बाल विकास पुष्टाहार मंत्री श्री रामगोविन्द चौधरी, ग्राम्य विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री अरविन्द सिंह गोप, बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री श्री वसीम अहमद, कैलाश चौरसिया, योगेश प्रताप सिंह, जन्तु उधान राज्य मंत्री डा0 शिव प्रताप यादव आदि ने भी प्रदेशवासियों को बधार्इ दी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 16 October 2013 by admin
पूर्व राष्ट्रपति डा0 ए0 पी0 जे0 अब्दुल कलाम के जन्म दिवस के अवसर पर आज विज्ञान भवन में उत्तर प्रदेश नव प्रवर्तन दिवस का आयोजन किया गया। विज्ञान एवं प्रौधोगिकी परिषद, उ0 प्र0, द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लगभग 50 विधालयों के विधार्थियों ने ओरिगामी पर प्रशिक्षण व प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम में उपसिथत लगभग 200 विधार्थियों ने अपने ज्ञान को आर्थिक रूप से लाभप्रद बनाने की आवश्यकता को बेहतर ढंग से समझा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा0 एम0 एस0 सोढ़ा, पूर्व कुलपति लखनऊ विश्वविधालय ने अपने सम्बोधन में गैलैक्सी, प्लाज्मा, ब्रहमाण्ड, करोना, ऊर्जा, तापमान आदि के बारे में विस्ताार पूर्वक बताया और अपने प्राचीन वैज्ञानिकों के अन्वेषणों व अनुसंसाधनों को रोचक ढंग से प्रस्तुत कर के उपसिथत बच्चों, शिक्षकों शोधार्थियों सहित सभी वैज्ञानिकों को उत्प्रेरित किया।
विज्ञान एवं प्रौधोगिकी विभाग, उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव एवं परिषद के महानिदेशक, डा0 हरशरण दास ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में बच्चों को अपना एक रोल माडल बनाकर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। डा0 दास ने ध्यान केनिद्रत कराया कि नवअन्वेषण के लिए दैनिक जीवन की जरूरते समय और शुद्धता के साथ पूरी होने चाहिए। भारत की वर्तमान विज्ञान एवं प्रौधोगिकी पालसी में इनोवेशन को महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है। नोबल पुरस्कार के लिए भारत में महान विभूतियों की अत्यन्त जरूरत है जो वर्तमान में नहीं है। हमें बिना किसी का पिछलग्गू बने निरन्तर नये आविष्कार, अन्वेषण और शोध करते हुए आगे बढ़ते रहना चाहिए। इस के लिए अपने पर्यावरण को बिना कोर्इ क्षति पहुचाएं अपनी जरूरतों को पूरा करने का प्रयास करना चाहिए। डा0 दास ने प्रायमरी स्तर से लेकर उच्च शिक्षा के विज्ञान शिक्षकों से अपेक्षा की कि अपनी शिक्षण पद्धति में और अधिक सुधार लाकर व्यवहारिक ढंग से नवअन्वेषणों को बढ़ावा दें।
परिषद के निदेशक एवं सचिव डा0 एम0 के0 जे0 सिददीकी ने कहा कि भारत की समग्र प्रगति एवं विकास के लिए प्रदेश में उपलब्ध अथाह प्रतिभा विशेष रूप से बच्चों को इनोवेटिव बनाने की जरूरत है। सुदूर सम्वेदन उपयोग केन्द्र के निदेशक डा0 पी0 एन0 शाह, बी0 एस0 आर्इ0 पी0 के वैज्ञानिक डा0 सी0 एम0 नौटियाल तथा विज्ञान प्रसार नर्इ दिल्ली के वैज्ञानिक डा0 निमिष कपूर ने भी नवअन्वेषण के प्रति बच्चों को अभिप्रेरित किया।
कक्षा-09 से 12 तक विधार्थियों के लिए ओरिगामी पर प्रशिक्षण व इनोवेशन पर किवज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेता 26 छात्र-छात्राओं को प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सान्तवना पुरस्कार रूप में विज्ञान पुस्तकों से सम्मानित किया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 16 October 2013 by admin
उत्तर प्रदेष में आज दिन में पावर कारपोरेषन द्वारा 7514 मेगावाट विधुत की आपूर्ति की जा रही थी।
आज दिन में 2:00 बजे राज्य विधुत उत्पादन निगम के विधुत गृहों से 2292 मेगावाट विधुत का उत्पादन हो रहा था, जिसमें ओबरा से 311 मेगावाट, अनपरा से 1173 मेगावाट, हरदुआगंज से 209 मेगावाट तथा पारीछा से 599 मेगावाट विधुत का उत्पादन हो रहा था। इसके अलावा 178 मेगावाट जलीय विधुत का उत्पादन हो रहा था।
पावर कारपोरेषन द्वारा केन्द्रीय क्षेत्र से 3393 मेगावाट विधुत आयात की जा रही थी। इसके अलावा को-जनरेषन से 70 मेगावाट, रोजा से 964 मेगावाट, बजाज एनर्जी से 65 तथा लैन्को से 552 मेगावाट विधुत आयात की जा रही थी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 16 October 2013 by admin
प्रदेश के प्रादेशिक को-आपरेटीव फेडरेशन (पी0सी0एफ0) के सभापति श्री आदित्य यादव ने बताया कि प्रदेश के सहकारिता मंत्री, की प्रेरणा से इफको द्वारा सहकारी समितियों के माध्यम से बिक्री होने वाली डीएपी एवं एनपीके उर्वरकों की बिक्री दरें कम कर दी है। डी0 ए0 पी की पुरानी दरें रू0 1130.50 प्रति बोरी के स्थान पर नर्इ दर रू0 1100.00 प्रति बोरी एवं एनपीके 12:32:16 पुरानी दरे रू0 1053.50 प्रति बोरी के स्थान पर नर्इ दरे रू0 1030.00 प्रति बोरी की दर की गर्इ है। नर्इ दरें आज 15 अक्टूबर से प्रभावी हो गयी है। विशेष बात यह है कि प्रदेश की सहकारी समितियों पर दिनांक 15 अक्टूबर 2013 को उपलब्ध संभार (स्टाक) भी घटी हुर्इ दरों पर बेची जायेगी। इस प्रकार दशहरा, दीवाली एवं रबी की फसलों की बुआर्इ के शीर्ष समय में 30 नवम्बर 2013 के लिए किसानों को विशेष रियायत प्रदान की गयी है। श्री यादव ने किसान भाइयों से अपील की है कि इस रियायत का भरपूर लाभ उठाये। यदि किसी किसान को सहकारी समितियों से उर्वरक इससे अधिक दर पर उपलब्ध करायी जाय तो इसकी शिकायत संबंधित जिले के सहायक निबंधक, सहकारी समितियां अथवा पी0सी0एफ0 के अधिकारियों से की जाय साथ ही किसान टोल फ्री नम्बर 18001805551 पर भी शिकायत की जा सकती हैं।
श्री आदित्य यादव ने कहा कि पी0सी0एफ0 द्वारा प्रदेश में इस वर्ष खरीफ 2013 में किसानों को उर्वरक आपूर्ति करने का एक रिकार्ड कायम किया है। अनेक प्रतिकूल परिसिथतियों के बावजूद भी 2.14 लाख मै0 टन उर्वरकों की गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष अधिक आपूर्ति की गयी है। इस प्रकार पी0सी0एफ द्वारा प्रदेश में उर्वरकों की आपूर्ति में अपनी भागीदारी बढ़ायी गयी है।
श्री यादव ने कहा कि प्रदेश के किसानों की आवश्यकता के अनुसार पर्याप्त मात्रा में सभी प्रकार के उर्वरक अगि्रम रूप से उपलब्ध है। सभी संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये गये है कि किसानों को उनकी आवश्यकता के अनुसार निर्धारित मूल्य पर बिना किसी रोक-टोक के उर्वरक, तथा बीज उपलब्ध कराये। इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोर्इ शिथिलताक्षम्य नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा किसानों के लिए कुल 5.48 लाख मे0 टन फास्फेटिक तथा 2.00 लाख मे0टन यूरिया की उपलब्धता सुनिशिचत की गर्इ है तथा इफको से 4.00 लाख मे0टन फास्फेटिक तथा 2.00 लाख टन यूरिया शीघ्र प्राप्त होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 16 October 2013 by admin
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने र्इदुलजुहा को त्याग, बलिदान एवं समर्पण का पर्व बताते हुए मुसिलम भाइयों को बधार्इ दी है और उनके सुख समृद्धि की कामना की है। उन्होने कहा कि यह पर्व परस्पर सदभाव और सहयोग का भी संदेश देता है।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने बकरीद पर्व पर प्रदेशवासियों को बधार्इ देते हुए कहा है कि यह बलिदान का महान पर्व है और हमें यह दिन मिलजुलकर सौहार्द के साथ मनाना चाहिए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 16 October 2013 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने दतिया, मध्य प्रदेश के रतनगढ़ माता मनिदर दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
मुख्यमंत्री ने हादसे में दिवंगत हुए उत्तर प्रदेश के लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा भी की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 16 October 2013 by admin
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की जनता बधार्इ की पात्र है कि उसने सांप्रदायिक तत्वों की साजिशों को विफल करते हुए शांति व्यवस्था को बनाये रखा है। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की दृढ़ता का भी इसमें महत्वपूर्ण योगदान रहा है। अयोध्या में चौरासी कोस परिक्रमा के बाद संकल्प दिवस मनाने की योजना कानून व्यवस्था को चुनौती देने के लिए बनार्इ गर्इ। लेकिन जनता अपना भला-बुरा अच्छी तरह समझती है। उसे विश्वास है कि श्री अखिलेश यादव विकास के एजेण्डा से प्रदेश को प्रगति पथ पर ले जाना चाहते हैं जबकि आर0एस0एस0-भाजपा जैसे दल घड़ी की सुर्इ को पीछे करने के कुचक्र में लगे हैंं।
यह बिडंबना रही है कि कांग्रेस ने सबसे ज्यादा समय उत्तर प्रदेश और केन्द्र में शासन चलाया लेकिन राज्य बीमार और पिछड़ा बना रहा। भाजपा धार्मिक उन्माद की लहरों पर चढ़कर केन्द्र-राज्य में सत्ताशीर्ष तक पहुचने में सफल रही। इन दोनों दलों ने मिलकर प्रदेश में बाबरी मसिजद को मटियामेट कर दिया। इन्हीं दलों ने बसपा के भ्रष्टाचार को संरक्षण दिया। बसपा के पांच साल के शासनकाल में लूट का ऐसा तांडव चला कि देष विदेश तक उत्तर प्रदेश की बदनामी हुर्इ।
समाजवादी पार्टी धर्मनिरपेक्षता की प्रबल पक्षधर है। वह सामाजिक सदभाव और सौहार्द पर विष्वास करती है। मुख्यमंत्री जी बराबर इस बात पर जोर देते हैं कि प्रदेश के किसानों के साथ न्याय हो, नौजवानों को रोजगार मिले, महिलाओं को सुरक्षा मिले, अल्पसंख्यकों को उनके हक मिले और समाज के सभी वर्गो को सम्मान से जीवन जीने का अवसर मिलना चाहिए। तमाम योजनाएं इन्हीं उददेश्यों के लिए चलार्इ जा रही है।
भारत की आजादी के संघर्ष के दिनों में जो सपने देखे गऐ थे और जिन मूल्यों के लिए जददोजहद की जा रही थी, उनको भुलाने की साजिश है। आजादी की लड़ार्इ में हिन्दू-मुसलमान सभी ने मिलकर विदेशी ताकत को हटाने में भागीदारी निभार्इ थी। भार्इचारे की इस भावना के फलस्वरूप ही देश में एकता का स्वर देश के कोने-कोने में गूंजा था। स्वतंत्रता आंदोलन के इन्हीं मूल्यों को ताकत देने के लिए समाजवादी पार्टी संघर्षरत है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com