प्रदेश के प्रादेशिक को-आपरेटीव फेडरेशन (पी0सी0एफ0) के सभापति श्री आदित्य यादव ने बताया कि प्रदेश के सहकारिता मंत्री, की प्रेरणा से इफको द्वारा सहकारी समितियों के माध्यम से बिक्री होने वाली डीएपी एवं एनपीके उर्वरकों की बिक्री दरें कम कर दी है। डी0 ए0 पी की पुरानी दरें रू0 1130.50 प्रति बोरी के स्थान पर नर्इ दर रू0 1100.00 प्रति बोरी एवं एनपीके 12:32:16 पुरानी दरे रू0 1053.50 प्रति बोरी के स्थान पर नर्इ दरे रू0 1030.00 प्रति बोरी की दर की गर्इ है। नर्इ दरें आज 15 अक्टूबर से प्रभावी हो गयी है। विशेष बात यह है कि प्रदेश की सहकारी समितियों पर दिनांक 15 अक्टूबर 2013 को उपलब्ध संभार (स्टाक) भी घटी हुर्इ दरों पर बेची जायेगी। इस प्रकार दशहरा, दीवाली एवं रबी की फसलों की बुआर्इ के शीर्ष समय में 30 नवम्बर 2013 के लिए किसानों को विशेष रियायत प्रदान की गयी है। श्री यादव ने किसान भाइयों से अपील की है कि इस रियायत का भरपूर लाभ उठाये। यदि किसी किसान को सहकारी समितियों से उर्वरक इससे अधिक दर पर उपलब्ध करायी जाय तो इसकी शिकायत संबंधित जिले के सहायक निबंधक, सहकारी समितियां अथवा पी0सी0एफ0 के अधिकारियों से की जाय साथ ही किसान टोल फ्री नम्बर 18001805551 पर भी शिकायत की जा सकती हैं।
श्री आदित्य यादव ने कहा कि पी0सी0एफ0 द्वारा प्रदेश में इस वर्ष खरीफ 2013 में किसानों को उर्वरक आपूर्ति करने का एक रिकार्ड कायम किया है। अनेक प्रतिकूल परिसिथतियों के बावजूद भी 2.14 लाख मै0 टन उर्वरकों की गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष अधिक आपूर्ति की गयी है। इस प्रकार पी0सी0एफ द्वारा प्रदेश में उर्वरकों की आपूर्ति में अपनी भागीदारी बढ़ायी गयी है।
श्री यादव ने कहा कि प्रदेश के किसानों की आवश्यकता के अनुसार पर्याप्त मात्रा में सभी प्रकार के उर्वरक अगि्रम रूप से उपलब्ध है। सभी संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये गये है कि किसानों को उनकी आवश्यकता के अनुसार निर्धारित मूल्य पर बिना किसी रोक-टोक के उर्वरक, तथा बीज उपलब्ध कराये। इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोर्इ शिथिलताक्षम्य नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा किसानों के लिए कुल 5.48 लाख मे0 टन फास्फेटिक तथा 2.00 लाख मे0टन यूरिया की उपलब्धता सुनिशिचत की गर्इ है तथा इफको से 4.00 लाख मे0टन फास्फेटिक तथा 2.00 लाख टन यूरिया शीघ्र प्राप्त होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com