राज्य स्तर पर स्थापित है 0522-2286641 एवं 2286795 हेल्प लाइन
पंचायती राज विभाग के तहत (उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के क्षेत्र के बाहर) समूह ‘ग के ग्राम पंचायत अधिकारियों के रिक्त पदों पर भर्ती के संबंध में जन सामान्य से प्राप्त होने वाली शिकायतों एवं जिज्ञासाओं के समाधान हेतु हेल्प लाइन स्थापित की गयी है। यह जानकारी देते हुए पंचायती राज मंत्री श्री बलराम यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारियों के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन प्रकाशित कराये गये हैं। बड़ी संख्या में आवेदन पत्र भी प्राप्त हो रहे हैं। इस संबंध में जन सामान्य की जिज्ञासायें तथा शिकायतें भी प्राप्त हो रही हैं, जिसकी जानकारी देने हेतु निदेशक पंचायती राज के यहां दूरभाष नम्बर 0522-2286641 तथा संयुक्त निदेशक पंचायती राज के यहां दूरभाष नं0 0522-2286795 हेल्प लाइन स्थापित कर दी गयी है।
श्री यादव ने बताया कि जनपद स्तर पर हेल्प लाइन स्थापित करने के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी एवं मण्डल स्तर पर मण्डलीय उपनिदेशक पंचायती राज के निर्देश दिये गये हैं कि वे शीघ्र हेल्प लाइन स्थापित कर उसके नम्बर जारी करें। उन्होंने बताया कि इसके लिए राज्य, मण्डल एवं जिला स्तर पर एक रजिस्टर भी रखा जायेगा, जिसमें प्राप्त शिकायतों का पूर्ण विवरण अंकित किया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com