Posted on 10 September 2013 by admin
राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चै0 अजित सिंह ने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से विफल होने एवं प्रदेश में फैले सांप्रदाियक दंगों को काबू करने में नाकाम रहने के कारण केन्द्रीय सरकार से मांग की है कि उत्तर प्रदेश में जल्द से जल्द राष्ट्रपति शासन लागू करे।
प्रदेश में समजवादी पार्टी के सत्ता में आने के समय से उत्तर प्रदेश में सौ से भी अधिक सांप्रदायिक दंगे हो चुके हैं। मुजफफरनगर में हुए दंगों ने प्रदेश सरकार की दुर्बल, बेअसर और लापारवाही को उजागर किया है अखिलेश यादव सरकार पिछले दरवाजे से दंगों को भड़का रही है। स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को अपनी जान गंवाने के डर से क्षेत्र को छोड़ना पड़ा। प्रदेश में शांति स्थापित करने के लिए भारतीय सेना को बुलाना पड़ा है।
यह विडंबना है कि श्री अखिलेश यादव की सरकार ने सांप्रदायिक दंगों के पीडि़तों को दो तरह के मुआवजे दिए हैं जो कि एक समान होने चाहिए। निवर्तमान वी0एच0पी0 की यात्रा को रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने 8000 सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया है लेकिन प्रदेश में व्याप्त तनाव व हिंसा को रोकने के लिए आवश्यक सुरक्षा का अंदाजा लगाने में वह पूर्णत विफल रही। हिंसक दंगों को भड़काने वाले भाषण देने वाले राजनेताओं के विरूद्व कार्यवाही करने में प्रदेश सरकार नाकाम रही।
समाजवादी पार्टी समाज और शांति एवं भाईचारे में रह रहे लोगों का जातीय आधार पर विभाजन कर रही है तथा अपनी अकर्मण्यता को छुपाने के लिए सांप्रादायिकता एवं जातीयता को बढ़ावा दे रही है।
चै0 अजित सिंह ने जनता से अपील की है कि वे अवांछनीय तत्वों द्वारा फैलायी जा रही अफवाहों से उत्तेजित न हों और सदियों पुराने चले आ रहे शांति और भाईचारे को बनाए रखें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 10 September 2013 by admin
राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष सत्यवीर त्यागी ने बताया कि आगामी 12 सितंबर को चै0 चरण सिंह पार्क कमिश्नरी, मेरठ में प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन को मुजफफरनगर, शामली व मेरठ की बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति को देते हुए विरोध प्रदर्शन को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है।
श्री सत्यवीर त्यागी ने मुजफफरनगर, शामली, मवाना व मेरठ में मृतकों को उचित व समान मुआवजा देने की मांग की है तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जनता से तथा राष्ट्रीय लोकदल ने सभी जिलाध्यक्षों व पार्टी पदाधिकारियों से अपील की है कि मृतकों के परिवारों को सांत्वना देने पहुंचें तथा सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।
राष्ट्रीय लोकदल मांग करता है कि डी0जी0पी0, एस0एस0पी0, मुजफफरनगर, व शामली और डी0एम0 व दोषी तथा उदासीन अधिकारियों को तुरन्त हटाया जाए व उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 10 September 2013 by admin
माननीय इस्पात मंत्री श्री बेनी प्रसाद वर्मा ने कोयली जंगलए गोण्डा में आज एक स्टील प्रोसेसिंग इकाई की नीव रखी। यह फैकट्री इस्पात क्षेत्र की सार्वजनिक कम्पनी आरआईएनएल द्वारा लगाई जा रही है। इस फैकट्री से सालाना 1ए00ए000 टन टीएमटी सरिये का उत्पादन होगाए जिससे क्षेत्र में इस्पात की उप्लब्ध्ता बढेगी और गोण्डा के युवकों को प्रत्यक्ष व परोक्ष रोज़गार मिलेगा। इस अवसर पर माननीय मंत्री जी त्प्स्द्वारा गरीबी रेखा से नीचे रेहने वाली 100 बालिकाओं को अपनाया गया। अगले दो साल तक इन बच्चियों की पूरी पढाई का खर्च आरआईएनएल द्वारा वहन किया जाएगा।
इस अवसर पर माननीय मंत्री जी अंत्योदय अन्न योजना के तहत आने वाले 1000 गरीब परिवारों को स्टील डेहरियों के वितरण की शुरूआत की। साथ ही प्प्-थ्ै द्वारा ंउचलामए जा रहे कौशल्ता विकास कार्यक्रम के प्रमाणपत्र बांटे गए। साथ ही एमएसएमई के कौशल्ता विकास कार्यक्रमवहतंउ का शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर सेल और आरआईएनएल द्वारा डीलर्शिप प्रमाणपत्रों का वितरण किया गया।
इस मौके पर गोण्डा की जनता को संबोधित करते हुए श्री बेनी प्रसाद वर्मा ने कहा कि इन जनोन्मुोखी कार्यों को शुरू करने से क्षेत्र के निवासियों के जीवन में सार्थक बदलाव आएगा और युवाओं के लिए रोज़गार के अवसर बढ़ेंगे। श्री वर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा चालित योजनाओं के तहतए गोण्डा में विभिन्न कार्य करवाए जा रहे हैं। इनमें प्रमुख हैं सडकों की राजमार्गों में तब्दीलीए नई सडकों का निर्माणए पानी की टंकियों का निर्माणए गोंडा में 800 गावों का विद्युतिकरणए रेल सेवाओं का विस्तारए शारीरिक रूप से विक्लांग लोगों को सहायता और लोन मेला।
बड़े स्तर पर शुरू किए गए इन विकास कार्यों के सकारात्मक प्रभाव पर गोंडा के लोगों ने भारी संख्या में पहुंच कर मुहर लगा दी।
यह सभी प्रयास आम लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने पर केंद्रित हैं। इसलिए ये सभी प्रयास कमज़ोर शिक्षा सूचकांकए चिकित्सार की आधारभूत सुविधाएं की असंतोषजनक स्थिति को बदलने और क्षेत्र के निवसियों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने पर केंद्रित हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 10 September 2013 by admin
गौरतलब हो कि जिले के वोटरो मे जो राबिन हुड की छवि अखिलेश की बनी थी उसके कार्यो को आम नौजवान पसंद कर रहा था उसे सत्त्ताधारी नेता आईना दिखा रहे है और अपराधियों के हिमायती बन आम जनता को सपा विरोधी बनाने पर आमादा है । भ्र्रष्ठ नौकरशाही, भ्र्रष्ठ पुलिसिया तंत्र की बैंकिंग कर जनता का उत्पीडन व जनता पर अपराध कराने मे जुटे है और मुगालते मे है कि जनता उन्हे या उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा घोषित प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिता देग्ी तो यह उनका दिवा स्वप्न है समय पर जनता जबाब जरुर देग्ी बस अफसोस जनता को इतना है कि एक निर्दोष होनहार मुख्यमंत्री को और उसके विकास के सपने को भारी झटका लगेगा मगर अब पानी सर से उपर जा पहुंचा है ।
सपा के लोग ही अपराधियों की पैरवी कर रहे है जबकि स्वयं जानते है कि ये अपराधी स्वयं अपने घर का वोट व सपोर्ट नही दिला सकते जिले में हर कोई सरकारी अमले, पुलिस के नक्कारे पन और उगाही से पीडित और परेशान है आये दिन धरना प्रर्दशन हो रहे है । अधिकारी जनता को सुनना देखना भी पसन्द नही कर रहे है । हर विभाग मे दलाली चल रही है । पैसा दो काम कराओं की सरकारी परम्परा बन चुकी है । चहुओर माफिया अपराधी सरेबाजार लूट कर रहे है ।
होमगार्डो का गिरोह पुलिस के दरोगाओं की मिली भगत से अपराध और वसूली करवा रहा है । इस सरकार मे चहुंओर मनमानी राज है । मुकदामे और प्रशासन के नाम पर अधिकारी कार्यालयों से फरार है । बंगलो पर दलाल अन्धेरी रात मे फैसेले कर फाईले निपटा रहे है । शाम छरू बजे के बाद एम्बुलेन्स छोड अधिकारियो के हूटर व उपस्थिति नही दिखती । सडको पर नसेडी, चैन स्नेचर कटटेबाज युवाओ की फौज झुण्ड बनाकर बाईक से गस्त करती है । शाम ढले महिलाओ लड़कियो का निकलना खतरे से खाली नही है । पढने वाली छात्राएं कोचिंग तक नही सकती है । स्टेडियम ने खेल नही सकती शरीफ बैंक से बिना सुरक्षा गार्ड पैसा नही निकाल सकते सेल्स मैन तगादा लाने नही जा पा रहे है ।
चहुंओर अपराधी बाईको से गस्त कर रहे है शरीफो व व्यापारियों को देखते ही टूट पड रहे है । पुलिस अगर अपराधी पकड़े भी तो उसे विधायक और नेता छुडा देते है । अपराधियों का मारपीट करना, धमकी देना पुलिस की नजर में अब अपराध नही है चूंकि उन मामलो मे बहाना है कि सुप्रीम कोर्ट ने रोका है कि सात साल सजा वाला केस नही है लिहाजा अब कोई भी अराजक तत्व किसी भी सभ्रान्त भद्रजन से भरे चैराहे पर मार पीट करे तो उसे पुलिस छुऐगी भी नही हां तहरीर मिलेगी तो वसूली जरुर होगी उस पर किसी कोर्ट की रोक नही है ।
पुलिस को इसीलिए तो अपने गृह जनपद मे मुलायम ने तैनात कराया है जिससे की अपना भला करो और अपने अपराधी रोस्तो का दुश्मन तो केवल वोट देने वाले शरीफ लोग है । महिलाए, छात्राएं, जवान, किसान, पत्रकार ही अब सपा के दुश्मन बन गये है । यही कारण है चहुओर दंगा, अपराध, भ्रष्टाचार बढता जा रहा है और सपा सरकार शरीफो को ललकार रही है । बस इन्तजार है २०१४ के लोकसभा चुनाव का जनता हिसाब जरुर करेगी ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 10 September 2013 by admin
हम यहां बात कर रहे है अपने स्वच्छ एवं सुन्दर सुलतानपुर की जहां के स्वच्छ वातावरण को यूं तो कई तरह से प्रदूषित किया जा रहा है लेकिन एक ऐसी बुराई है जो नगर के कुछ हिस्सो में बडी तेजी से फली फूली और अब धीरे धीरे पूरे शहर मे अपना पांच पसार रही है जी हां जुआ खेलने की लत ।
हमारे नगर का दुर्भाग्य ही है कि यह गंदा प्रतिबंधित गैरकानूनी खेल शहर के वक्षस्थल घंटाघर से सटे ठठेरी बाजार मे रविवार के दिन पूरे दिनभर खुलेआम खेला जाता है । पूरा शहर इस बात को जानता है और प्रशासन भी इस इस बात से वाकिफ है । नगर का पयागीपुर क्षेत्र भी इस जुए के खेल की चपेट में आ चुका है । यहां तो हर वर्ग के लोग इस जुए की लत के शिकार हो चुके है । बेरोजगार और गरीब ही नही धनाड््य और सरकारी पेशे से जुडे कई लोग प्रतिदिन जुए के खेल से अपनी तकदीर बनाते और बिगाडते है । इसके अतिरिक्त नगर के पंचरास्ता से जुडे कई मोहल्ले आजकल जुए का अडडा बने हुए है ।
जैसे कृष्णानगर मोहल्ला यहां यह बात ध्यान देने योग्य है कि जुए का यह खेल अब मात्र ताश के पत्त्तो तक ही सीमित न होकर लूडो और शतरंज जैसे खेलो की आड में खेला जाने लगा है । तमाम युवा तमाम परिवार इस जुए की लत से बरबाद हुए और हो रहे है और यदि इसे समय रहते न रोका गया तो भविष्य मे बरबाद होते रहेगें ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 10 September 2013 by admin
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने बैठक कर मुजफ्फरनगर के दंगे में इलेक्ट्रानिक चैनल के पत्रकार की हत्या की निन्दा की गयी तथा दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शान्ति की प्रार्थना की गयी। संगठन ने मृतक पत्रकार के परिजनों को ५० लाख रुपये की सहायता की मांग की है।
संगठन के जिला कार्यालय पर संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता सत्य प्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी, जिसमें मुजफ्फरनगर में हुई साम्प्रदायिक दंगे में इलेक्ट्रानिक चैनल के पत्रकार संजय वर्मा की हत्या की कटु निन्दा की गयी। श्री गुप्ता ने कहा कि पत्रकार दंगे व विवादों में जनता व प्रशासन, शासन तक सही जानकारी देने के लिए भरसक प्रयास करता है। जिसके लिए वह अपने जान की परवाह नहीं करता है।
दंगे में वे लोग जो गलत करते है वह अपनी गलतियों को छिपाने के लिए हमेशा ही पत्रकारों को रोकने का प्रयास करते रहे हैं। इस दंगे में भी यही हुआ है अपनी गलती छिपाने के लिए दंगाईयों ने पत्रकार की हत्या की है। प्रदेश अध्यक्ष विजय विद्रोही एवं प्रदेश महामंत्री अशोक कुमार मिश्र ने संगठन की ओर से इस मामले में प्रदेश सरकार से न्यायिक जांच करने तथा पत्रकार के हत्यारों पर कार्यवाही करने की मांग की है।
जिला महामंत्री दयाशंकर गुप्ता ने संगठन की ओर से प्रदेश सरकार से मृतक पत्रकार के परिजनों को पचास लाख रुपये की सहायता देने की मांग की है । संगठन के जिलाध्यक्ष डॉ़ आदित्य दूबे, कोषाध्यक्ष रामशंकर चैरसिया, मण्डल प्रभारी राकेश शर्मा, ओम प्रकाश मिश्र, नमोनारायण चैबे, सुरेश मौर्य, सर्वदेव तिवारी, सुरेश सिंह, संतोष यादव, कृष्ण कुमार मिश्र, मंगल प्रसाद, दर्शन साहू आदि लोगों ने घटना की निन्दा की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 10 September 2013 by admin
- कल्पना मित्रा ने बनाए इकोफ्रेन्डली गणेश
- गणेश पूजा से पाॅलीथीन और प्लास्टिक को रखा गया दूर -डा0 अर्चना
’’पर्यावरण मित्र’’ पूजा अनुष्ठान तथा धार्मिक आयोजन की मुहिम के अंर्तगत श्री साईं सेवाश्रम द्वारा कलकत्ता की मूर्तिकार कल्पना मित्रा द्वारा निर्मित इकोफ्रेन्डली प्रतिमा की स्थापना के साथ गणेशोत्सव श्री साईं सेवाश्रम में धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर सेवाश्रम के अध्यक्ष चन्द्रकुमार छाबड़ा के संयोजन में आयोजित पूजा में पंडित नीशीकान्त भट्टाचार्या द्वारा सनातन विधि-विधान से पूजा सम्पन्न कराई। पूर्व निर्धारित पूजा कार्यक्रम के अनुसार सर्वप्रथम कलश स्थापित कर गणेश जी का ध्यान आहवान, आसन ग्रहण, प्राण प्रतिष्ठा, चक्षुदान, वस्त्रार्पण, पुष्पमाला तथा गणपति को मिष्ठान अर्पित किए गये। पुष्पांजलि, भोगार्पण, आरती-हवन के साथ पूजा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
सेवाश्रम की महासचिव डा0 अर्चना ने बताया कि गणेशोत्सव पूरी तरह से इकोफ्रेन्डली मनाया गया। गणपति प्रतिमा को मिट्टी और पुआल तथा बांस की खपच्चियों से बनाया गया। मूर्ति निर्माण में रासायनिक रंगों का प्रयोग नहीं किया गया तथा गणपति का श्रृंगार भी इकोफ्रेन्डली साज से किया गया। साथ ही पूजा प्रसाद आदि में किसी भी प्रकार के पालीथीन और प्लास्टिक का प्रयोग नहीं किया गया।
कार्यक्रम में भाग लेने वालों में मुख्य रूप से श्रीमती पुष्पलता छाबड़ा, कल्याण भट्टाचार्या सुदिप्ता मुखर्जी, ऊषा भट्टाचार्या, अशोक कुमार बनर्जी, चन्दना बेनर्जी, आशीष मुखर्जी, श्रेया भट्टाचार्या तथा ओम प्रकाश सिंह आदि थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 10 September 2013 by admin
- घटना में मृत पत्रकार के परिजनों को 15 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की भी घोषणा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने मुजफ्फरनगर में 27 अगस्त, 2013 के बाद से हिंसक घटनाओं में मारे गए व्यक्तियों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने आज की घटना में मृत पत्रकार श्री राजेश वर्मा के परिजनों को 15 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा भी की है।
श्री यादव ने मुजफ्फरपुर नगर में हुई घटना को अत्यंत दुःखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी सहानुभूति एवं संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए उनकी चिकित्सा के बेहतर प्रबन्ध किए जाने के निर्देश दिए हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 10 September 2013 by admin
दरगाह हजरत ख्वाजा मोहम्मद नबीजा शाह उर्फ दादा मियाॅ में जश्न-ए- ख्वाजा फसाहत मनाया गया और हज यात्रियों को विदाई दी गई। जलसों की सदारत दरगाह के सज्जादानशीन शबाहत हसन शाह ने और सरपरस्ती शहर काजी मौलाना अबुल इरफान मियाॅ फिरंगी महली ने की। आज के इस प्रोग्राम में बड़ी तादाद में आए उलेमा और सज्जादगान मौजूद थे। खासतौर पर बाॅदा, जालौन, बस्ती, कानपुर, गोंडा, फैजाबाद, आजमगढ़, वाराणसी आदि के लोगों ने शिरकत की। इस मौके पर लोकनिर्माण मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव और राज्यमंत्री हाजी रियाज अहमद ने हज यात्रियों को शाल उढ़ाकर विदा किया।
मौलाना तस्लीम रजा (बरेली) मो0 जाहिद रजा(नैनीताल) मौ0 इरफान, मौ0 इदरीस बस्तवी, मौ0 इनुल हक, मौ0 सारूम सिद्दीकी, मौ0 आलम रजा (कानपुर), ने भी जल्से को खिताब किया। आज के इस प्रोग्राम का आयोजन दरगाह के व्यवस्थापक फरहत मियाॅ ने किया। अंत में अपील की गयी कि सभी लोग शांति व भाईचारा बनाए रखे। फरहत मियाॅ ने भरोसा दिलाया कि सबके जानमाल की हिफाजत होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 10 September 2013 by admin
भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से पूछा कि आखिर वे राज्य में कितने दंगों और बेगुनाहों की मौतों का इंतजार करेंगे। प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने राज्य में दिनों दिन बढ़ रहे दंगों और निर्दोष जनता की मौतों के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अकर्मणयता को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की प्रशासनिक अक्षमता आमजन पर कहर बन कर टूट रही है। राज्य में दंगों को रोक पाने में मुख्यमंत्री नाकाम साबित हुए है। बेहतर होता राज्य की जनता के हित में मुख्यमंत्री अपना पद त्याग देते। भाजपा प्रवक्ता ने कहा केन्द्र सरकार को अपने संवैधानिक दायित्वों के प्रति सजगता दिखाते हुए अखिलेश सरकार को बर्खास्त करते हुए राष्ट्रपति शासन लगाने का काम करना चाहिए। प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि अखिलेश सरकार द्वारा की जा रही वोट बैंक की सियासत ने उत्तर प्रदेश को दंगों की आग में झोंकने का काम किया है। श्री पाठक ने कहा मुजफ्फर नगर मे हुई हिंसा और दंगे की न्यायिक जांच यदि हाईकोर्ट के सीटिंग न्यायाधीश से करा दी जाये तो पूरे मामले में सत्ताधारी दल समाजवादी पार्टी की भूमिका का सच जनता के सामने आ जायेगा। राज्य में लगातार हो रहे दंगों के लिए विपक्षी दलों पर साजिश का आरोप लगाकर खुद की जिम्मेदारियों से अखिलेश सरकार लगातार बचती रही है। अब उनकी प्रशासनिक अक्षमता मुजफ्फरनगर और उसके आस पास के इलाकों में दंगों के रूप में सामने आई है। श्री पाठक ने मुजफ्फरनगर दंगों को लेकर भाजपा विधानमण्डल दल के नेता हुकुम सिंह सहित पार्टी विधायक संगीत सोम, सुरेश राणा, कुँवर भारतेन्दु सिंह पर फर्जी तरीके से मुकदमें दर्ज किये जाने की निन्दा की। उन्होने कहा कि अखिलेश सरकार भाजपा नेताओं पर मुकदमे कायम करवा कर दंगे के असल आरोपियों को बचाने की कवायद में जुट गई है। वास्तव में भाजपा विधायकों पर मुकदमें का फैसला भी अखिलेश सरकार की सियासी पैतरेबाजी और एक वर्ग विशेष को खुश करने की रणनीति के तहत उठाया गया कदम हैं। उन्होने कहा भाजपा विधायकों और कार्यकर्ताओं पर दुर्भावनापूर्ण ढ़ंग से फर्जी मुकदमें कायम किये जा रहे है। दंगों का राजनीतिकरण कर चुनावी लाभ लेने के प्रयास में जुटी अखिलेश सरकार भाजपा नेताओं के खिलाफ द्वेषभावनापूर्ण कार्रवाई कर रही है। भाजपा प्रवक्ता ने चेताया कि यदि फर्जी मुकदमें लगाकर भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी का प्रयास किया गया तो पार्टी चुप नही बैठेगी। भाजपा प्रवक्ता ने मुजफ्फरनगर दंगे को रोकने में असफल रही अखिलेश सरकार को नाकामियों से उबारने के लिए आगे आये सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव की भूमिका पर भी सवाल उठाये। उन्होने कहा यह साबित हो गया राज्य सत्ता संचालन के कार्य में मुख्यमंत्री असफल हुए है। तभी तो सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव खुद मुख्य सचिव से लेकर अन्य आला अफसरों को तलब कर बैठक कर रहे है। उन्हे आवश्यक दिशा निर्देश भी दे रहे है। ऐसे में बेहतर होता कि सपा प्रमुख अपना पुत्र मोह का त्याग कर खुद ही राज्य की कमान अपने हाथों में ले लेते।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com