भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने बैठक कर मुजफ्फरनगर के दंगे में इलेक्ट्रानिक चैनल के पत्रकार की हत्या की निन्दा की गयी तथा दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शान्ति की प्रार्थना की गयी। संगठन ने मृतक पत्रकार के परिजनों को ५० लाख रुपये की सहायता की मांग की है।
संगठन के जिला कार्यालय पर संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता सत्य प्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी, जिसमें मुजफ्फरनगर में हुई साम्प्रदायिक दंगे में इलेक्ट्रानिक चैनल के पत्रकार संजय वर्मा की हत्या की कटु निन्दा की गयी। श्री गुप्ता ने कहा कि पत्रकार दंगे व विवादों में जनता व प्रशासन, शासन तक सही जानकारी देने के लिए भरसक प्रयास करता है। जिसके लिए वह अपने जान की परवाह नहीं करता है।
दंगे में वे लोग जो गलत करते है वह अपनी गलतियों को छिपाने के लिए हमेशा ही पत्रकारों को रोकने का प्रयास करते रहे हैं। इस दंगे में भी यही हुआ है अपनी गलती छिपाने के लिए दंगाईयों ने पत्रकार की हत्या की है। प्रदेश अध्यक्ष विजय विद्रोही एवं प्रदेश महामंत्री अशोक कुमार मिश्र ने संगठन की ओर से इस मामले में प्रदेश सरकार से न्यायिक जांच करने तथा पत्रकार के हत्यारों पर कार्यवाही करने की मांग की है।
जिला महामंत्री दयाशंकर गुप्ता ने संगठन की ओर से प्रदेश सरकार से मृतक पत्रकार के परिजनों को पचास लाख रुपये की सहायता देने की मांग की है । संगठन के जिलाध्यक्ष डॉ़ आदित्य दूबे, कोषाध्यक्ष रामशंकर चैरसिया, मण्डल प्रभारी राकेश शर्मा, ओम प्रकाश मिश्र, नमोनारायण चैबे, सुरेश मौर्य, सर्वदेव तिवारी, सुरेश सिंह, संतोष यादव, कृष्ण कुमार मिश्र, मंगल प्रसाद, दर्शन साहू आदि लोगों ने घटना की निन्दा की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com