हम यहां बात कर रहे है अपने स्वच्छ एवं सुन्दर सुलतानपुर की जहां के स्वच्छ वातावरण को यूं तो कई तरह से प्रदूषित किया जा रहा है लेकिन एक ऐसी बुराई है जो नगर के कुछ हिस्सो में बडी तेजी से फली फूली और अब धीरे धीरे पूरे शहर मे अपना पांच पसार रही है जी हां जुआ खेलने की लत ।
हमारे नगर का दुर्भाग्य ही है कि यह गंदा प्रतिबंधित गैरकानूनी खेल शहर के वक्षस्थल घंटाघर से सटे ठठेरी बाजार मे रविवार के दिन पूरे दिनभर खुलेआम खेला जाता है । पूरा शहर इस बात को जानता है और प्रशासन भी इस इस बात से वाकिफ है । नगर का पयागीपुर क्षेत्र भी इस जुए के खेल की चपेट में आ चुका है । यहां तो हर वर्ग के लोग इस जुए की लत के शिकार हो चुके है । बेरोजगार और गरीब ही नही धनाड््य और सरकारी पेशे से जुडे कई लोग प्रतिदिन जुए के खेल से अपनी तकदीर बनाते और बिगाडते है । इसके अतिरिक्त नगर के पंचरास्ता से जुडे कई मोहल्ले आजकल जुए का अडडा बने हुए है ।
जैसे कृष्णानगर मोहल्ला यहां यह बात ध्यान देने योग्य है कि जुए का यह खेल अब मात्र ताश के पत्त्तो तक ही सीमित न होकर लूडो और शतरंज जैसे खेलो की आड में खेला जाने लगा है । तमाम युवा तमाम परिवार इस जुए की लत से बरबाद हुए और हो रहे है और यदि इसे समय रहते न रोका गया तो भविष्य मे बरबाद होते रहेगें ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com