माननीय इस्पात मंत्री श्री बेनी प्रसाद वर्मा ने कोयली जंगलए गोण्डा में आज एक स्टील प्रोसेसिंग इकाई की नीव रखी। यह फैकट्री इस्पात क्षेत्र की सार्वजनिक कम्पनी आरआईएनएल द्वारा लगाई जा रही है। इस फैकट्री से सालाना 1ए00ए000 टन टीएमटी सरिये का उत्पादन होगाए जिससे क्षेत्र में इस्पात की उप्लब्ध्ता बढेगी और गोण्डा के युवकों को प्रत्यक्ष व परोक्ष रोज़गार मिलेगा। इस अवसर पर माननीय मंत्री जी त्प्स्द्वारा गरीबी रेखा से नीचे रेहने वाली 100 बालिकाओं को अपनाया गया। अगले दो साल तक इन बच्चियों की पूरी पढाई का खर्च आरआईएनएल द्वारा वहन किया जाएगा।
इस अवसर पर माननीय मंत्री जी अंत्योदय अन्न योजना के तहत आने वाले 1000 गरीब परिवारों को स्टील डेहरियों के वितरण की शुरूआत की। साथ ही प्प्-थ्ै द्वारा ंउचलामए जा रहे कौशल्ता विकास कार्यक्रम के प्रमाणपत्र बांटे गए। साथ ही एमएसएमई के कौशल्ता विकास कार्यक्रमवहतंउ का शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर सेल और आरआईएनएल द्वारा डीलर्शिप प्रमाणपत्रों का वितरण किया गया।
इस मौके पर गोण्डा की जनता को संबोधित करते हुए श्री बेनी प्रसाद वर्मा ने कहा कि इन जनोन्मुोखी कार्यों को शुरू करने से क्षेत्र के निवासियों के जीवन में सार्थक बदलाव आएगा और युवाओं के लिए रोज़गार के अवसर बढ़ेंगे। श्री वर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा चालित योजनाओं के तहतए गोण्डा में विभिन्न कार्य करवाए जा रहे हैं। इनमें प्रमुख हैं सडकों की राजमार्गों में तब्दीलीए नई सडकों का निर्माणए पानी की टंकियों का निर्माणए गोंडा में 800 गावों का विद्युतिकरणए रेल सेवाओं का विस्तारए शारीरिक रूप से विक्लांग लोगों को सहायता और लोन मेला।
बड़े स्तर पर शुरू किए गए इन विकास कार्यों के सकारात्मक प्रभाव पर गोंडा के लोगों ने भारी संख्या में पहुंच कर मुहर लगा दी।
यह सभी प्रयास आम लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने पर केंद्रित हैं। इसलिए ये सभी प्रयास कमज़ोर शिक्षा सूचकांकए चिकित्सार की आधारभूत सुविधाएं की असंतोषजनक स्थिति को बदलने और क्षेत्र के निवसियों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने पर केंद्रित हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com